इन पार्ट टाइम जॉब करके महिलाएं कमाएं लाखों रुपए

– इन-पार्ट-टाइम-जॉब-करके-महिलाएं-कमाएं-लाखों-रुपए-

दोस्तों आज के समय में महिला हो या फिर पुरुष हर कोई चाहता है कि फूल टाइम नौकरी के साथ – साथ उनके पास में पार्ट टाइम जॉब भी हो। जिससे अच्छी इनकम अर्जित कर सके। ऐसे में लोग घर बैठे जॉब की तलाश ज्यादा करते हैं। इसकी जरुरत भी सबसे ज्यादा महिलाओं को होती है। जहां कुछ समय पहले तक महिलाओं को कम आका जाता था। वहीं आज महिलाएं हर क्षेत्र नौकरी करती हुई दिखाई दे रही हैं।

इसका उदाहरण भी सबसे ज्यादा कोरोना के समय में देखने को मिला। ऐसे समय में बहुत सी महिलाओं ने घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके अच्छा पैसा कमाया। इसलिए आज के इस ब्लॉग में कुछ ऐसे जॉब की  जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसको महिलाएं पार्ट – टाइम के रूप में कर सकती हैं , इतना ही नहीं महिलाएं इन जॉब को करके अच्छा पैसा भी कमा रही है। 

1 . न्यूज़ चैनल में मेकअप आर्टिस्ट की जॉब

आज मेकअप की दुनिया तेजी से ग्रोथ कर रही है। ऐसे में इस क्षेत्र में करियर बनाना सबसे अच्छे विकल्प में से एक हो सकता है। आज के कुछ साल पहले तक लोग मेकअप की दुनिया से अनभिज्ञ थे लेकिन जैसे – जैसे समय बदला लग जागरूक हुए और इसे अपनाना शुरू कर दिए। ब्यूटी इंडस्ट्री में जिन लोगों ने करियर को बनाया है वह अच्छा पैसा कमा रहे है। ब्यूटी इंडस्ट्री में जॉब की भरमार है क्योंकि लोग खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।

ऐसे में इस क्षेत्र में करियर बनाकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। अगर कोई महिला पार्ट टाइम जॉब करना चाहती है तो पहले इसका कोर्स करके फिर पार्ट टाइम घर से जॉब कर सकती है। अगर मेकअप आर्टिस्ट के डिमांड की बात करे तो इसकी सबसे ज्यादा डिमांड न्यूज़ चैनलों में है। जब भी बड़े एंकर पर्दे पर आते हैं तो उनका पहले अच्छे से मेकअप किया जाता है। मेकअप से उनकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। ऐसे में महिलाएं न्यूज चैनलों में पार्ट टाइम मेकअप आर्टिस्ट के रूप में जॉब करके अच्छा पैसा कमा सकती है। 

Read more article: कॉर्पोरेट वेलनेस ट्रेनर कैसे बनें? कॉर्पोरेट वेलनेस के लिए बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

2.  क्लीनिक डाइटीशियन का जॉब करके 

आज के समय में क्लीनिक डाइटीशियन की मांग भी काफी ज्यादा है। बड़े – बड़े हॉस्पिटल में क्लीनिक डाइटीशियन बीमार लोगों को डाइट से जुड़ी चीजों की जानकारी प्रदान करते हैं। ऐसे में महिलाएं चाहें तो इसका कोर्स करके पार्ट टाइम जॉब कर सकती हैं। इसका कोर्स करने के लिए किसी एकेडमी में दाखिला लेना पड़ेगा जहां डाइटीशियन के बारे में बारीकी से जानकारी प्रदान की जाएगी।

डायटिशन बनने के लिए कोर्स में विषय के तौर पर माइक्रोबायॉलजी, स्टैटिस्टिक्स, साइकॉलजी और बायॉलजी का होना जरूरी है। पोस्ट ग्रैजुएशन डिग्री भी इस फील्ड में उपलब्ध है।

अगर देखा जाए तो लोग अपने फिटनेस को लेकर पिछले कुछ समय से काफी अलर्ट रहते हैं। ऐसे में उन्हें अपने डाइट पर ज्यादा ध्यान देना होता है। इसलिए डाइटीशियन की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई है।

इसके साथ ही जिस तरह से बीमारी बढ़ रही है लोग अपने डाइट पर और भी ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिए है। ऐसे समय में भी लोग डाइटीशियन के सुझाव पर ही कुछ खाना सही समझते हैं। ऐसे में महिलाएं चाहें तो इसका कोर्स करके फिटनस सेंटर, ब्यूटी सैलून, अस्पताल और हेल्थ सेंटर में पार्ट टाइम जॉब कर सकती है। 

3. स्पोर्ट न्यूट्रीशियन 

आज के समय में खिलाड़ी भी अपने डाइट को लेकर बहुत ज्यादा सजग रहते है। उनके खेल में अच्छे परफॉरमेंस के पीछे डाइट का बहुत बड़ा योगदान है। खिलाड़ियों के डाइट का जो सही जानकारी प्रदान करते हैं उन्हें ही स्पोर्ट डाइटीशियन कहते हैं।  ऐसे में महिलाएं चाहें तो स्पोर्ट डाइटीशियन का कोर्स करके इस क्षेत्र में करियर बना सकती हैं।

स्पोर्ट में स्पोर्ट न्यूट्रीशियन की बहुत अहम भूमिका होती है। अगर आपको हेल्थ जुड़ी कोई भी इशू यही तो न्यूट्रीशियन से सम्पर्क करना चाहिए। 

आइए अब हम जानकारी प्रदान करते हैं कि इन जॉब के लिए आपको कहा से कोर्स करना पड़ेगा। भारत में इसके लिए सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है। 

महिलाओं के करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारा YouTube Channel “Women Career Option” को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी कुछ इस प्रकार से हैं। जहां से आप कोर्स करके अपने सपने साकार कर सकते हैं।

इंडिया की टॉप 3 बेस्ट ब्यूटी एकेडमी

1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या बेस्ट ब्यूटी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं।

Read more arrticle: जावेद हबीब से करें ब्यूटी और वेलनेस का कोर्स और बनाएं इन क्षेत्रों में करियर

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

2. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी

एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी इंडिया की टॉप नंबर 2 पर आती हैं। एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से आप बेस्ट ब्यूटी का कोर्स कर सकते हैं। यहां से कोर्स करने के बाद आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। बेस्ट ब्यूटी कोर्स को करने के लिए आपको 6 लाख रुपए पे करने होगें, और साथ ही हम आपको बता दे कि इस कोर्स को करने का समय 1 साल का रहेगा। बेस्ट ब्यूटी कोर्स की ट्रेनिगं लेने के लिए एक बैच में 20 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

WEB:- www.ltaschoolofbeauty.com

Read more article: माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स: कोर्स और करियर

3. शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी

शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी इंडिया की टॉप नंबर 3 पर आती हैं। शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से आप बेस्ट ब्यूटी का कोर्स कर सकते हैं। शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से बेस्ट ब्यूटी का कोर्स करने के लिए आपको 6 लाख रुपए देने होगें, और साथ ही इस कोर्स को करने का समय 1 साल का रहेगा। बेस्ट ब्यूटी कोर्स की ट्रेनिगं लेने के लिए एक बैच में 30 से 40 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

WEB: https://shahnaz.in/

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *