लैक्मे एकेडमी से करें हेयर ड्रेसर का कोर्स और ब्यूटी इंडस्ट्री में बनाएं अपना करियर

जिस तरह से चेहरा हमारी खूबसूरती को बढ़ता है। उसी प्रकार से बाल भी है जो खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है। आज के समय में तेजी से ग्रोथ कर रही ब्यूटी इंडस्ट्री में हर कोई अपना करियर बनाना चाहता है। ऐसे में हेयर आर्टिस्ट के क्षेत्र में करियर बनाकर महिलाएं चाहें तो अच्छा पैसा कमा सकती हैं। पिछले कुछ समय से देश के साथ विदेशों में भी लोगों को सुंदर हेयर स्टाइल रखना पसंद आ रहा है।

ऐसे में अगर कोई महिला हेयर ड्रेसर के क्षेत्र में जाना चाह रही है और अपना करियर बनाना चाहती है तो उनके लिए लेक्मे एकेडमी सबसे बेस्ट है। आज हम बताने जा  रहे हैं कि हेयर ड्रेसर से कोर्स के लिए महिलाएं कैसे लेक्मे एकेडमी में दाखिला ले सकती हैं। यह कोर्स कितने महीने का होता है और कितनी फ़ीस देनी पड़ती है। 

Read more article: सर्टिफिकेट इन आईब्रो माइक्रोब्लैडिंग कोर्स और कैरियर के विकल्प

बेसिक जानकारी जरुरी

अगर कोई स्टूडेंट या फिर महिला हेयर स्टाइलिंग का कोर्स करना चाह रही है तो उन्हें पहले इसके बारे में बेसिक जानकारी रखनी जरुरी है। बिना बेसिक कोर्स किए वह चाहे एडवांस सिख लें तो उसको कुछ भी समझ में नहीं आएगा। इसलिए जरुरी है कि जब भी कोई महिला लेक्मे में हेयर ड्रेसर के कोर्स के लिए जाए तो पहले बेसिक कोर्स करें।

हेयर ड्रेसर में केवल बालों को संवारना नहीं होता है बल्कि उनको खूबसूरत दिखाने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट किये जाते है। अगर इसके कोर्स की बात करें तो इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही चीजों को पढ़ाया जाता है। इसके साथ ही कोर्स में हेयर ट्रीटमेंट, हेयर कटिंग, कलरिंग, कंडिशनिंग, इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग करके अलग-अलग हयर स्टाइल बनाना, बालों के प्रकार को जानकर उसके हिसाब से ट्रीटमेंट करना सीखाया जाता है।

अगर कोई स्टूडेंट या महिला इसमें करियर बनाना चाह रही है तो 12वीं के बाद में बना सकती है। वहीं कुछ सैलून और संस्थान 8वीं तथा 10वीं पास के बाद भी हेयर स्टाइलिंग कोर्स में एडमिशन देते हैं। अगर लेक्मे एकेडमी की बात करें तो यहां स्टूडेंट 10वीं या 12वीं के आड़ कोर्स कर सकते हैं। 

लेक्मे एकेडमी में कैसे लें हेयर ड्रेसर के लिए एडमिशन 

लेक्मे एकेडमी में अगर कोई महिला हेयर ड्रेसर कोर्स के लिए दाखिला लेना चाह रही है तो उन्हें इसके लिए सबसे पहले ब्रांच को ढूँढना पड़ेगा।  इस एकेडमी की वैसे तो कई ब्रांचें हैं लेकिन दिल्ली के लाजपत नगर की ब्रांच सबसे बेस्ट है। यहां पर दाखिले के लिए किसी भी तरह के का इंट्रेंस एग्जाम नहीं देना पड़ता है। महिलाएं चाहें तो खुद से जाकर एडमिशन लें सकती है। 

लेक्मे एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के फायदे

लेक्मे एकेडमी भारत की सबसे पुरानी एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी में हेयर ड्रेसर का कोर्स इस तरह से तैयार किया गया है जिसमें बेसिक से बेसिक चीजों की जानकारी प्रदान की जाती है। इसके अलावा अगर पर्सनल लेवल पर देखें तो हेयर स्टाइल का कोर्स करके आप अपने बालों को खूबसूरत दिखा सकते हैं।

वहीं अगर प्रोफेशनली तौर पर देखें तो आज के टाइम पर यह हाई डिमांडेड कोर्स है। इसके साथ ही यह कोर्स हाई पे स्किल वाला जिसे करके महिलाएं अच्छा पैसा कमा सकती हैं। अगर आप अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो अपना खुद का सैलून भी खोल सकते हैं। 

लेक्मे एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने की फ़ीस 

अगर कोई स्टूडेंट लेक्मे एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग का कोर्स करता है तो उन्हें 50000 -70000 हजार के लगभग फ़ीस देनी पड़ती है। इस कोर्स की समय सीमा 3 महीने तक की होती है। यहां पर भारत के साथ – साथ विदेशो से भी आकर स्टूडेंट ट्रेनिंग लेते हैं। भारत के साथ – साथ विदेशों में भी इसकी कई ब्रांचें हैं। 

हेयर स्टाइलिस्ट की सैलरी 

हेयर स्टाइलिस्ट की डिमांड ज्यादा है इसलिए इनको अच्छी सैलरी भी मिलती है। कुछ लोग इसका कोर्स करके खुद का सैलून भी खोल लेते हैं। वहीं देश के बड़े सैलूनों में भी जॉब करके हेयर ड्रेसर महीने का 50 -60 हजार रूपए कमा सकते हैं। वहीं हेयर ड्रेसर चाहें तो फ्रीलांसर के रूप में जॉब करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में करियर

हेयर स्टाइलिस्ट की माँग विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी है। एक अंतर्राष्ट्रीय हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए आपको अच्छे अकादमी के साथ- साथ, आपको विदेशी आर्टिस्टों के parameters पर खरा उतरना होगा। तभी जाकर आप एक बेस्ट इंटरनेशनल हेयर आर्टिस्ट बन पाएंगे। एक इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट आर्टिस्ट (International Hairstylist Artist) के रूप में आप विभिन्न प्रकार की नौकरियां पा सकते हैं।

  • हेयर सलून मैनेजर
  • हेयर आर्टिस्ट
  • इंटरनेशनल हेयर कंसलटेंट
  • वेडिंग हेयर स्टाइलिस्ट
  • हेयर ड्रेसर

आइएं हेयरड्रेसिंग की कुछ एकेडमी की जानकारी हम आपको बताते हैं।

Read more article: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, ब्यूटी इंडस्ट्री में उभरता हुआ नया सितारा

इंडिया की टॉप 4 हेयरड्रेसिंग कोर्स एकेडमी

1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या हेयरड्रेसिंग की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

website:- https://www.meribindiya.com

2. लेक्मे एकेडमी

लेक्मे एकेडमी इंडिया की टॉप नंबर 2 पर आती हैं। यहां से आप हेयरड्रेसिंग कोर्स कर सकते हैं। हेयरड्रेसिंग कोर्स करने के बाद आप खुद की एक नई पहचान बना सकते हैं,और साथ ही अगर आप यहां से हेयरड्रेसिंग का कोर्स करते हैं, तो इसका समय 2 महिनें का समय रहेगा और साथ ही हेयरड्रेसिंग कोर्स की फीस की बात करे तो 1 लाख 50 हजार फीस रहेगी। लेक्मे एकेडमी में एक साथ 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन लेक्मे एकेडमी में किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

website:- https://www.lakme-academy.com

3. एनरिच एकेडमी

एनरिच एकेडमी इंडिया की टॉप नंबर 3 पर आती हैं। एनरिच एकेडमी में हेयरड्रेसिंग कोर्स को करने के लिए 2 महिनें का समय लगता हैं,और साथ ही अगर आप यहां से हेयरड्रेसिंग कोर्स करते हैं,तो इसकी फीस 1 लाख 90 हजार रुपए रहेगी। एनरिच एकेडमी में हेयरड्रेसिंग कोर्स करने के लिए एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन यहां पर किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

website:- https://enrichacademy.net

Read more article: जावेद हबीब इंस्टिट्यूट से करें मेकअप कोर्स और अपने करियर को दे नई उड़ान

4. एलटीए स्कूल ऑप ब्यूटी

एलटीए स्कूल ऑप ब्यूटी इंडिया की टॉप नंबर 4 पर आती हैं। आप यहां से हेयरड्रेसिंग का कोर्स कर सकते हैं। एलटीए स्कूल ऑप ब्यूटी से हेयरड्रेसिंग का कोर्स करने के लिए आपको 1 लाख 60 हजार रुपए पे करने होगें और साथ ही 2 महिनें का समय लगेगा। एलटीए स्कूल ऑप ब्यूटी में हेयरड्रेसिंग का कोर्स करने के लिए एक बैच में 40 से 50 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन एलटीए स्कूल ऑप ब्यूटी में किसी भी प्रकार का कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

website:- https://www.ltaschoolofbeauty.com

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *