दोस्तों आप सभी ने देखा होगा कि एक मेकअप आर्टिस्ट कितनी ही खूबसूरती के साथ में लोगों को सुंदर बनाने का काम करता है। लेकिन क्या कभी सोचा आखिर यह मेकअप आर्टिस्ट बनते कैसे हैं। एक मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए हमें किस तरह का कोर्स करना पड़ता है। आज के इस ब्लॉग में हम इसके बारे में ही जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि जावेद हबीब इंस्टिट्यूट मेकअप कोर्स के लिए कैसा है। यहां मेकअप कोर्स के लिए कितनी फ़ीस लगती है और प्लेसमेंट प्रोवाइड करवाया जाता है कि नहीं इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी।
जावेद हबीब इंस्टिट्यूट
जावेद हबीब इंस्टिट्यूट भारत में सबसे जाने – माने इंस्टिट्यूट में से एक है। आज के समय में इस इंस्टिट्यूट की कई ब्रांचें खुल गई है। भारत के साथ – साथ विदेशों में भी इसकी ब्रांचें खुली हुई है। इस एकेडमी को सरकार के द्वारा प्रमाण पत्र भी मिला हुआ है। यह एकेडमी ग्लैमरस, सौंदर्य और ब्यूटी उद्योग में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कराती है। यहां से आप हेयर स्टाइल, हेयर केयर, स्किन केयर, मेकअप, आदि में बेसिक से लेकर एडवांस तक कोई भी कोर्सेस कर सकते है।
आइए अब हम आपको जावेद हबीब में करवाए जाने वाले मेकअप कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।
Read more article: डिप्लोमा इन नेल टेक्निशियन कोर्स की जानकारी और कैरियर विकल्प।
एडवांस मेकअप कोर्स
दोस्तों एडवांस मेकअप कोर्स में बेसिक मेकअप कोर्स के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स में मेकअप कैसे करें और लोगों के ऊपर कौन सा मेकअप अच्छा लगता है इसकी जानकारी प्रदान की जाएगी। अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो सबसे पहले जावेद हबीब इंस्टिट्यूट की ब्रांच की तलाश कर दाखिला ले सकते हैं। एडवांस मेकअप कोर्स में फेनटसी मेकअप, ग्लेमर मेकअप, एडवांस एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। एडवांस मेकअप कोर्स करके आप किसी भी मॉडल को फैशन-शो के लिए तैयार कर सकते है। किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री के पर्सनल अस्टिस्टेंट बन सकते है।
जाबेद हबीब एकेडमी में एडमिशन कैसे लें सकते हैं ?
जाबेद हबीब एकेडमी से आप हेयर कोर्स करने की प्लानिंग बना रहे है, तो आप सबसे पहले ऑनलाइन ही इस एकेडमी को सर्च करें और इसके कोर्सेस, ब्रांच कर एक चीज़ के बारे में खुद से बेबसाइट पर सर्च करें। बेबसाइट वीजिट के बाद ही आप समझ पाएंगे कि कौन सी ब्रांच सबसे बेस्ट है और कौन से ब्रांच में किस तरह के कोर्स का स्ट्रक्चर है।
कोर्स की फ़ीस और समय
दोस्तों अगर मेकअप कोर्स के फ़ीस की बात करें तो जावेद हबीब में 90 हजार से 1 लाख तक है। वहीं अगर कोर्स के समय की बात करें तो मेकअप कोर्स का समय 3 महीने तक का है।
क्या जावेद हबीब में प्लेसमेंट दिया जाता है ?
जावेद हबीब एकेडमी काफी पुरानी एकेडमी में से एक है। यहां भारत के अलावा विदेशों से भी आकर स्टूडेंट कोर्स करते हैं। इसके साथ ही जावेद हबीब की कई ब्रांचें भी खुल गई है। मेकअप कोर्स करने के बाद में इसके कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट प्रोवाइड करवाया जाता है। अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में राजौरी गार्डन वाली ब्रांच सबसे बेस्ट है।
आइए अब हम आपको मेकअप का कोर्स करवाने वाली दिल्ली की अन्य एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
Read more article: इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट कैसे बनें? |
दिल्ली की टॉप 3 मेकअप एकेडमी
1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
website:- https://www.meribindiya.com
Read more article: Orane International School में कितनी है मेकअप कोर्स की फ़ीस? जानिए प्लेसमेंट और फ़ीस की जानकारी
2. श्वेता गौर मेकअप एकेडमी,दिल्ली
श्वेता गौर मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 2 पर आती हैं। श्वेता गौर मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करके आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। इनके प्रोफेशनल मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 60 हजार रुपये हैं, और साथ ही मेकअप कोर्स की अवधि 1 महिने की हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 40 से 50 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन श्वेता गौर मेकअप एकेडमी में किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
website:- https://shwetagaurmakeupacademy.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
श्वेता गौर मेकअप एकेडमी दिल्ली ब्रांंच एड्रेस- A Block, A-44, Veer Savarkar Marg, Block A, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
3. अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी,दिल्ली
अतुल चौहान मेकओवर मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 3 पर आती हैं। अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी से मेकअप कोर्स करके आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। अतुल चौहान मेकओवर मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार रुपये हैं, और साथ ही मेकअप कोर्स की अवधि 1 महिने की हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 50 से 60 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी में किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई टर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
website:-https://atulmakeoversacademy.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- 1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055
एक प्रतिक्रिया
Mera Naam Vihaan hai mai Bhopal se hu. Maine yeha se hair course kiya hai.
Meribindiya International Academy se hair ka course krne ke baad bilkul hi khush hoon! Yeh ek aisi Academy hai jo aapko not only academic roop se, balki life ke har aspect mein bhi bahut saari valuable skills aur experiences provide karta hai. Yahaan par Trainer and faculty members ka level exceptional hai, aur yeh academy aapke career ko shape karne mein help karta hai.