मेकअप को अक्सर लड़कियों के साथ में जोड़कर देखा जाता है। जब भी मेकअप का नाम आता है तो सबसे पहले लड़की का फेस ही दिमाग में चलता है। लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि मेकअप के पीछे किसी लड़की या महिला का दिमाग नहीं बल्कि एक पुरुष का योगदान है। मैक्स फैक्टर वो शख्स थे जिन्होंने दुनिया को बताया था कि मेकअप क्या है और इसे कैसे प्रयोग किया जा सकता है। इसके बावजूद मेकअप इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा लड़कियां ही काम करने के लिए आती है।
जैसे – जैसे समय बदल रहा है एक बार फिर से मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए लड़के आगे आ रहे हैं। इसके साथ ही लड़कियां तो बहुत ही अच्छे से मेकअप से जुड़ी चीजों को सिख लेती हैं और समझ लेती हैं लेकिन लड़कों को मेकअप कोर्स सिखने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। आज के इस ब्लॉग में हम बताने जा रहे हैं कि मेकअप कोर्स करते समय लड़कों को क्या – क्या समस्या आती है ?
लड़कों को मेकअप कोर्स सिखने में क्या – क्या समस्या आती है :-
यहां हमने 7 ऐसी समस्या की जानकारी प्रदान की है जो हर लड़कों को मेकअप का कोर्स करते समय आती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।
1 . Stereotypes aur Social Pressure :
लड़कों को मेकअप का कोर्स करते समय जो सबसे बड़ा चैलेन्ज आता है वह है सामाजिक दबाव। अक्सर ज्यादातर लड़के यह सोचते हैं कि मेकअप का प्रोफेशन केवल लड़कियों के लिए बना हुआ है। यहां लड़कियां ही अपना करियर बना सकती है इसकी वजह से कोर्स करने से पहले ही लड़कों में हेजिटेशन सा बना रहता है। यह लड़कों के लिए सबसे बड़ी समस्या है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है लड़के चाहें तो मेकअप इंडस्ट्री में बहुत अच्छा काम कर सकते हैं।
2. सपोर्ट की कमी :-
मेकअप इंडस्ट्री में लड़के जब भी कोर्स करने के लिए आते हैं तो उन्हें न ही फैमली का सपोर्ट मिलता है न ही दोस्तों का। भारत में बहुत ही फैमली ऐसी है जो इसको सीरियस कैरियर ऑप्शन नहीं मानती है। फैमली और दोस्तों को लगता है कि यह फिल्ड लड़कियों का है वही इसमें बेहतर कर सकती है जो इस फिल्ड में लड़को को आने से रोकता है।
3 . फीमेल की ज्यादा है मांग :-
मेकअप इंडस्ट्री ऐसी इंडस्ट्री है जहाँ प्रोफेशनल फीमेल की मांग ज्यादा रहती है ऐसे में लड़कों के लिए जगह बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। मेकअप इंडस्ट्री जिस तरह से लगातार ग्रोथ कर रही है इसमें कम्पटीशन भी उतना ही ज्यादा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लड़कों को opportunities मिलने में भी दिक्क्त होती है। इस प्रोफेशन में नए लड़कों को काफी स्ट्रगल भी करना पड़ता है।
4. कम मेल रोल मॉडल :-
मेकअप इंडस्ट्री में ज्यादातर फीमेल रोल मॉडल ही मिलेंगी। इस फिल्ड में मेल रोल मॉडल बहुत ही कम है। ऐसे में लड़के अपने करियर को लेकर इस फिल्ड में असहज महसूस करते है। लड़को को मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने से पहले एक सही डारेक्शन और इम्प्रेशन के लिए सही तरीके से गाइडेंस की जरूरत होती है। यह भी एक वजह है जो मेकअप इंडस्ट्री में लड़कों को कोर्स करने से रोकता है।
5. खुद पर डाउट और लूज कॉन्फिडेंस : –
मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाते समय लड़कों के लिए सेल्फ डाउट सबसे बड़ी समस्या है। जब भी लड़के मेकअप कोर्स करने जाते हैं तो अक्सर यह सोचते हैं कि हमारे अगल – बगल की सोसायटी क्या कहेगी। इसके साथ ही उनके दिमाग में चलता है कि क्या वह इस फिल्ड में सक्सेस होंगे या नहीं। खुद पर डाउट और लूज कॉन्फिडेंस लड़कों को मेकअप कोर्स करने से रोकता है।
6. नेटवर्किंग बनाने में कमी :-
मेकअप इंडस्ट्री में वही सक्सेज हो सकता है जिसकी नेट्वर्किंग अच्छी होगी। मेकअप इंडस्ट्री में नेटवर्किंग काफी मायने रखती है। ऐसे में नए मेल मेकअप आर्टिस्ट के लिए नेट्वर्किंग तैयार करना और कॉन्टेक्ट बनाना भी बहुत बड़ा चैलेंज होता है। मेकअप कोर्स करते समय लड़कों के सामने यह भी बड़ी समस्या आती है।
7. ट्रेनिंग प्रोग्राम की कमी
भारत में मेल मेकअप आर्टिस्ट के लिए खास ट्रेनिंग प्रोग्राम की कमी है। यहां जो भी कोर्स है वह सभी के लिए सेम है। इसके साथ ही बहुत सी मेकअप एकेडमी है जो लड़कों को मेकअप का कोर्स नहीं सिखाती है इनमे से पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी एक है। इसके साथ ही मेकअप इंडस्ट्री में ज्यादातर लड़कियों का ही मेकअप करना होता है ऐसे में लड़कों को काम करने का मौका भी कम मिलता है।
अगर आप भी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं और उसके लिए किसी अच्छी एकेडमी की तलाश में है तो आइए नीचे हम आपको इंडिया की टॉप 4 मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
इंडिया की टॉप 4 मेकअप एकेडमी
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
website :- https://www.meribindiya.com/
नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027
2. एसएमए मेकअप एकेडमी
एसएमए मेकअप एकेडमी भी भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी में भारत के साथ – साथ अलग राज्यों से स्टूडेंट आकर कोर्स करते हैं। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में नंबर दो पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस ढाई लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। यहाँ कुछ ही बच्चों को इंटर्नशिप और प्लेसमनेट प्रदान किया जाता है। इस एकेडमी के एक बैच में 50 -60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
एसएमए मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
एसएमए मेकअप एकेडमी का पता
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Website: https://smamakeupacademy.com/
एड्रेस: O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New
3. फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी
फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से आप मेकअप का कोर्स करके प्रोफेशनली मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। इस एकेडमी से कोर्स करने में 4 महीने का समय लगता है और 1 लाख 60 हजार तक फ़ीस देना पड़ता है। फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी का पता
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Website: https//fatmupromakeupacademy.com
एड्रेस: 133, first floor, Gazebo House, Next to Natures Basket, Hill road, Bandra (W),Mumbai – 400050
4. अतुल चौहान मेकअप एकेडमी
अतुल चौहान मेकअप एकेडमी, मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस करीब एक लाख सत्तर हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी न प्लेसमेंट प्रदान करती है और न ही इंटर्नशिप। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।
अतुल चौहान मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
अतुल चौहान मेकअप एकेडमी का पता
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Website: https//atulchauhanmakeupacademy.com
एड्रेस: 1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055
अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-
प्रश्न :- क्या लड़के भी मेकअप इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते है ?
उत्तर :- जी हाँ। आज भारत में बहुत से मेल मेकअप आर्टिस्ट है जिन्होंने अपना करियर मेकअप इंडस्ट्री में बनाया है।
प्रश्न :- लड़को को मेकअप कोर्स सिखने में किस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है ?
उत्तर :- आज के इस ब्लॉग में हमने लड़को को मेकअप कोर्स सीखते समय कौन – कौन से समस्या का सामना करना पड़ता है इसके बारे में ही जानकारी प्रदान की है।
प्रश्न :- क्या मेकअप इंडस्ट्री में फीमेल मेकअप आर्टिस्ट की ज्यादा मांग है ?
उत्तर :- जी हाँ मेकअप इंडस्ट्री में फीमेल मेकअप आर्टिस्ट की ज्यादा मांग है। कई बार लड़कों को काम भी नहीं मिलता है।
प्रश्न :- क्या मेकअप इंडस्ट्री में नेट्वर्किंग बनाना जरुरी है ?
उत्तर :- जी हाँ ! मेकअप इंडस्ट्री में जितनी अच्छी नेटवर्किंग होगी उतना ही अच्छा काम मिलेगा।
प्रश्न :- खुद पर डाउट और लूज कॉन्फिडेंस क्या लड़कों को मेकअप आर्टिस्ट बनने से रोकता है ?
उत्तर :- जी हाँ ! कई बार लड़के खुद पर डाउट करते हैं कि उन्हें इस फिल्ड में आना चाहिए या नहीं वह कैसे इसमें करियर बनाएं। ऐसे चीजों की वजह से भी वह मेकअप आर्टिस्ट नहीं बन पाते हैं।