मेकअप कोर्स करने के बाद दुबई में मेकअप आर्टिस्ट कितना कर सकते हैं कमाई ? 

विदेश में कामनें का सपना हर किसी का होता है। हम सभी चाहते हैं कि कोई ऐसे जॉब हो जिसे दुबई जैसे देश में करके अच्छा पैसा कमाया जा सके। अगर आप भी दुबई में कमाने का सोच रहे हैं तो मेकअप कोर्स सबसे बेस्ट है। आज के समय में भारत के साथ – साथ दुबई में भी मेकअप आर्टिस्ट की काफी डिमांड है।

Read more Article : How to get a makeup artist job in Singapore?

भारत से मेकअप कोर्स करके बहुत से स्टूडेंट वहां मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम कर रहे है। इसके साथ ही बहुत से ऐसे स्टूडेंट हैं जिन्होंने दुबई में ही अपना मेकअप स्टूडियो, सैलून भी खोल रखा है। मेकअप कोर्स करने के बाद दुबई में इंडियन स्टूडेंट कितना कर सकते हैं कमाई ? 

दुबई में मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कोर्स :- 

Diploma in Makeup and Hair Styling course :-

डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स दुबई में मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे बेस्ट कोर्स है। यह कोर्स करके स्टूडेंट न सिर्फ दुबई में मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं बल्कि अपना खुद का मेकअप स्टूडियो या फिर सैलून खोल सकते हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट को मेकअप और हेयर स्टाइलिंग की जानकारी दी जाती है। 

इसके साथ ही स्टूडेंट Diploma in Makeup and Hair Styling कोर्स में What is Makeup , Scope of the Makeup , Advance Makeup theory , Skin care & hygiene , Advance Makeup Technique , International Product knowledge , Skin tone knowledge , Advance Correction & Derm , Theory of HD Makeup and Airbrush , Makeup consultation , Bridal Makeup –Traditional , Mineral Makeup Bengali Makeup , Shimmer Makeup

इसके साथ ही हेयर स्टाइलिंग में Vintage Curls (Hollywood curls) , Braids , Doll Look Corporate bun , Massey bun , Bridal buns 3 of type , Two side curls with Braids (Party Hairstyling) , Party Hairstyle side look Flower bun (Rose bun) , Mermaid Hairstyle के बारे में सिख सकते हैं। इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 मंथ है। 

Master in Makeup and Hairstyling Course :- 

Master in Makeup and Hairstyling Course करने से स्टूडेंट को दुबई में मेकअप आर्टिस्ट की जॉब मिल ही जाएगी साथ ही वह प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट भी बन सकते हैं। आज के समय में सबसे ज्यादा Master in Makeup and Hairstyling Course किए हुए स्टूडेंट की ही डिमांड है।

Bina paiso k self makeup course kese kare
मेकअप कोर्स करने के बाद दुबई में मेकअप आर्टिस्ट कितना कर सकते हैं कमाई ?  2

इस कोर्स में स्टूडेंट बेसिक मेकअप से लेकर एडवांस मेकअप तक की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही स्टूडेंट Master in Makeup and Hairstyling Course में भी बेसिक हेयर स्टाइलिंग कोर्स की ट्रेनिंग ले सकते हैं। Master in Makeup and Hairstyling Course में ही प्रोस्थेटिक मेकअप की भी जानकारी दी जाती है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 5 महीना होता है। 

स्टूडेंट मेकअप के साथ में अगर हेयर एक्सटेंशन, नेल एक्सटेंशन, आईलैश एक्सटेंशन का कोर्स कर लेते हैं तो दुबई में और अच्छा कमा सकता हैं। इसके साथ ही मेकअप के साथ में इन तीनों ही कोर्स किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। 

मेकअप कोर्स के बाद स्टूडेंट दुबई में कहां बनाएं करियर : – 

अगर आपने मेकअप कोर्स किया हुआ हुआ है दुबई में करियर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।  

दुबई के मेकअप स्टूडियो में :- 

स्टूडेंट अपना करियर दबाई के मेकअप स्टूडियो में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में बना सकते हैं। दुबई में लोग खुद को सुंदर दिखने के लिए लाखों रुपये खर्च कर देते हैं। इसके साथ ही दुबई मेकअप और ब्यूटी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा हब है ऐसे में स्टूडेंट वहां के किसी बड़े मेकअप स्टूडियो में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में करियर बना सकते हैं। आज के समय में दुबई में मेकअप आर्टिस्ट की भारी डिमांड है। 

दुबई के सैलून में :- 

मेकअप आर्टिस्ट दुबई के सैलून में भी अपना करियर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में बना सकते है। आज के समय में दुबई के सैलूनों मेकअप आर्टिस्ट की भी काफी डिमांड है। दुबई में लोग मेकअप के साथ हेयर को भी स्टाइलिस्ट साथ ही सुंदर दिखाना चाहते हैं। ऐसे में स्टूडेंट चाहें तो मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स करने के बाद दुबई के सैलून में मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। 

फ्रीलांसर के रूप में :- 

स्टूडेंट चाहें तो दुबई में फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट या फिर हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में भी अपना करियर बना सकते है। दुबई में बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो सैलून या फिर मेकअप स्टूडियो में जाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में वह घर ही मेकअप करवाना पसंद करते हैं साथ ही वहां के फंक्शन में भी फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती है। स्टूडेंट चाहें तो मेकअप का कोर्स करके दुबई में फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में करियर बना सकते हैं। 

मेकअप एकेडमी खोलकर :- 

स्टूडेंट यहां से कोर्स करने के बाद चाहें तो दुबई में भी अपनी मेकअप एकेडमी खोलकर स्टूडेंट ट्रेनिंग दे सकते हैं। दुबई में भी लोग मेकअप कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं। इसलिए वहां अच्छे मेकअप ट्रेनर की भी काफी जरूरत है। 

इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE ) का सर्टिफिकेट :- 

अगर अपने मेकअप कोर्स  कर लिया है और दुबई में मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं या अपना मेकअप स्टीडियो बनाना चाहते तो इसके लिए पहले इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के द्वारा सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कम्लीट करने के बाद आप  become beauty expert की वेबसाइट पर सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।

Read more Article : मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मेकअप कोर्स और वीएलसीसी इंस्टिट्यूट का मेकअप कोर्स से क्या अच्छा है? । What is better than the Makeup course at Meribindiya International Academy and the Makeup course at VLCC Institute?

एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट इंटरनेशनल सर्टिफाइड मेकअप आर्टिस्ट बन जायेंगे। ऐसे में फिर देर किस बात कि आज ही जाएँ become beauty expert के वेबसाइट ( https://becomebeautyexpert.com/)  पर जाएँ  या फिर स्क्रीन पर दिए गए नंबर ( +91 – 8383895094) पर सर्टिफिकेट के लिए become beauty expert की टीम से संपर्क करें। 

दुबई में मेकअप आर्टिस्ट कितना कर सकते हैं कमाई :- 

दुबई में मेकअप आर्टिस्ट शुरुआत में 80 हजार से लेकर 1 लाख तक कमा सकते है। इसके साथ ही जैसे – जैसे एक्स्पीरियस बढ़ता जाता है साथ ही वहां के मेकअप इंडस्ट्री के बारे में जान जाते हैं महीने का 3-4 लाख रुपये कमा सकते हैं। शुरुआत में पहले जाकर वहां के मेकअप इंडस्ट्री के बारे में जानना होगा।

इसके साथ ही वहां मेकअप करने का कितना पैसा लिया जाता है साथ ही प्रोडक्ट के प्राइज के बारे में जानना होगा। अगर आप दुबई में अपना मेकअप स्टूडियो खोलते हैं तो 5 -7 लाख रुपये कमा सकते हैं। 

दुबई में कैसे ढूंढे जॉब :- 

अगर आप भारत से दुबई ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए जा रहे हैं तो इसमें become beauty expert  आपकी मदद कर सकता है। become beauty expert  कि तरफ से आपको दुबई में जॉब,वीजा, साथ ही रहने की व्यस्व्था प्रदान की जाएगी। अगर आप भी देना चाहते हैं अपने सपनों को उड़ान और बनाना चाहते हैं दुबई में करियर तो आज ही करें विकम ब्यूटी एक्सपर्ट की टीम से संपर्क।

इसके लिए आपको  become beauty expert के वेबसाइट ( https://becomebeautyexpert.com/) जाएँ  या फिर स्क्रीन पर दिए गए नंबर ( +91 – 8383895094) पर  become beauty expert की टीम से संपर्क करें।  become beauty expert दुबई के ब्यूटी इंडस्ट्री में जॉब प्रोवाइड करवाने वाली सबसे बेस्ट कंपनी है। 

दुबई जाने के लिए वीजा है जरुरी :- 

इसके साथ ही अगर आप भारत से दुबई जा रहे हैं तो वीजा का होना जरुरी है। भारत सरकार स्टूडेंट के लिए वीजा प्रोवाइड करवाती है स्टूडेंट चाहें तो इस वीजा के माध्यम से वहां जाकर जॉब ढूंढ सकते हैं या फिर अपने मेकअप स्टूडियो के सेटअप के बारे में जानकारी ले सकते हैं। अगर आपको दुबई में मेकअप स्टूडियो खोलना है तो बिजनेस के लिए प्रोवाइड होने वाला बीजा लेना सही रहेगा।

स्टूडेंट को यह वीजा कई एजेंसीज भी प्रदान करती हैं ऐसे में वीजा के लिए स्टूडेंट एजेंसीज से संपर्क कर सकती है। स्टूडेंट चाहें तो टूरिस्ट वीजा लेकर भी वहां अपने मेकअप स्टूडियो खोलने की जानकारी ले सकते है। इस टूरिस्ट वीजा की वैधता 3 महीना की होती है। इसके साथ ही दुबई में अब जॉब सीकर वीजा भी प्रदान किया जाता है यह वीजा 2 -4 महीने का होता है। दुबई में बिजेनस करने जाने वाले लोगों के लिए गोल्डन बीजा प्रदान किया जाता है। 

इंडिया टॉप मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी जिसके सर्टिफिकेट की वैल्यू है ज्यादा :- 

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी :-

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 बार से बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल रहा है।  इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।

Read more Article : परमानेंट मेकअप कोर्स क्या है? मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस क्या है? | What is Permanent Makeup Course? What is the fees of Maribindiya International Academy?

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है एक ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है वहीं दूसरी ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो के सामने है। स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से एडमिशन ले सकते हैं।

भारत के साथ – साथ मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नेपाल, भूटान,थाईलैंड आदि देशों से स्टूडेंट  ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए आते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी कोर्स करवाने के बाद 100% जॉब प्लेसमेंट प्रदान करती है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता नीचे दिया गया है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

website :- https://www.meribindiya.com/

नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

एस एम् ए मेकअप एकेडमी :- 

एस एम् ए मेकअप एकेडमी भी भारत की काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है।

Read more Article : कैसे पारुल गर्ग एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनीं ? How Parul Garg Became a Successful Makeup Artist ?

एस एम् ए मेकअप एकेडमी के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही एस एम् ए मेकअप एकेडमी अपने स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटेर्नशिप भी प्रदान करती है। 

एस एम् ए मेकअप एकेडमी का पूरा पता :- 

O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi

WEB :- https://smamakeupacademy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

Fat Mu Pro Makeup school

Fat Mu Pro Makeup school भी भारत में मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 3 मंथ है।

इस एकेडमी के एक बैच में 50 -60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। Fat Mu Pro Makeup school भी अपने स्टूडनेट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। 

Fat Mu Pro Makeup school का पूरा पता :- 

133, first floor, Gazebo House, Next to Natures Basket, Hill road, Bandra (W),Mumbai – 400050

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *