women career options logo

Lakme Academy का सच! क्या यहाँ जॉब मिलती है? Fees, Courses, Placements सबकी सच्चाई!”

Lakme Academy

On this page

लेक्मे एकेडमी ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली भारत की फेमस एकेडमी है। आप सभी ने लेक्मे एकेडमी का नाम सुना ही होगा, कुछ स्टूडेंट ने यहां से कोर्स भी किया होगा।

Read more Article : पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कौन सबसे बेस्ट है ?

ऐसे में Lakmé Academy का सच क्या है क्या आपको पता है ? क्या यहाँ कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को जॉब मिलती है? आखिर लेक्मे एकेडमी में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते हैं और उन कोर्सेज की फ़ीस कितनी है आज के इस ब्लॉग में हम इन सभी सवालों के जवाब जानेंगे।

लेक्मे एकेडमी :-

लेक्मे एकेडमी की गिनती भारत के फेमस एकेडमियों में होती है। भारत में लेक्मे एकेडमी की कई ब्रांचे खुली हुई हैं। Lakme makeup academy के एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।

Makeup k sath kare anya 2 course hogi double income
Lakme Academy का सच! क्या यहाँ जॉब मिलती है? Fees, Courses, Placements सबकी सच्चाई!" 4

इसके साथ ही Lakme makeup academy के कुछ ही ब्रांच में प्रोफेशनली ट्रेनर है। आइए अब हम आपको लेक्मे एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज की जानकारी प्रदान करते हैं।

लेक्मे एकेडमी के कोर्सेस

लेक्मे एकेडमी से स्टूडेंट बेसिक से लेकर एडवांस लेवल के हाई-एंड प्रोफेशनल कोर्सेज कर सकते हैं। लेक्मे एकेडमी में निम्नलिखित कोर्सेज करवाया जाता है।

  1. COSMETOLOGY
  2. SKIN
  3. HAIR
  4. MAKEUP
  5. NAIL ART
  6. MANICURE AND PEDICURE
  7. SALON MANAGEMENT
  8. SHORT TERM COURSES

LAKME ACADEMY में करवाए जाने वाले कोर्सेज के फ़ीस और ड्यूरेशन

लेक्मे एकेडमी में करवाए जाने वाले COSMETOLOGY कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने से लेकर 12 महीने तक है वहीं इसकी फ़ीस 4 लाख 50 हजार है। वहीँ स्किन कोर्स की अवधि 6 महीने की है और इसकी फ़ीस लगभग 1 लाख के करीब में है। अगर लेक्मे एकेडमी में करवाए जाने वाले हेयर कोर्स की बात करें तो इसकी ड्यूरेशन 3 मंथ से 6 मंथ है।

Read more Article : लेक्मे एकेडमी: कोर्स एंड फीस। Lakme Academy : Courses and Fees

इसकी फ़ीस 1 लाख 50 हजार के करीब है। लेक्मे एकेडमी में करवाए जाने वाले मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ है वहीं इसकी फ़ीस 1 लाख 20 हजार के करीब में है।

वहीं लेक्मे एकेडमी में करवाए जाने वाले नेल आर्ट कोर्स की बात करें तो इसका ड्यूरेशन इस कोर्स में 1 महीने का समय लगता है। इस कोर्स की फीस 50 हजार रुपए है। MANICURE AND PEDICURE कोर्स की ड्यूरेशन 1 मंथ है। सैलून मैनेजमनेट कोर्स की ड्यूरेशन 20 दिन है। शार्ट टर्म कोर्स के ड्यूरेशन की बात करें तो 2 दिन से लेकर 20 दिन तक है।

लेक्मे एकेडमी के जॉब प्लेसमेंट की जानकारी

अगर लेक्मे एकेडमी में इंटर्नशिप की बात करें तो यहां किसी भी स्टूडेंट को इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। स्टूडेंट को खुद से ही इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है। वहीं कुछ ब्रांच में कुछ स्टूडेंट को COSMETOLOGY course में प्लेसमेंट दिया जाता है।

लेक्मे एकेडमी की पूरे इंडिया में बहुत सारी फ्रैंचाइजी है और फ्रैंचाइजी ऑनर का मकसद केवल प्रॉफिट कमाना होता है इसलिए फ्रैंचाइजी ऑनर कभी भी ट्रेनिंग क्वालिटी और प्लेसमेंट पर फोकस ही नहीं करता है।

लेक्मे एकेडमी के ज्यादातर ब्रांच की ट्रेनिंग कवालिटी अच्छी नहीं है और प्लेस्मेंट भी बहुत ही कम स्टूडेंट को दिया जाता है। इंडिया के टॉप 3 ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी के बारे में बताते है।

इंडिया की टॉप 3 ब्यूटीशियन एकेडमी

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए भारत की नंबर वन एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।

Read more Article : अपना खुद का ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय कैसे शुरू करें? | How to start your own beauty parlor business?

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है।
.
इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है । मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करके स्टूडेंट United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, Maldives, dubai और भी कई देशों में जॉब कर सकते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।

2. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट

VLCC Institute ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए इंडिया में दूसरे नंबर पर आती है। देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।

यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

वीएलसीसी एकेडमी का पता :-

WEB: www.vlccinstitute.com

Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

ओरेन एकेडमी :-

ओरेन एकेडमी ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 4 लाख 50 हजार है। वहीं ब्यूटी कोर्सेज की ड्यूरेशन 1 साल है।

Read more Article : लैक्मे सैलून में ब्यूटीशियन की नौकरी कैसे पाएं: ब्यूटीशियन बनने के लिए कौन-सा कोर्स करें और ब्यूटीशियन की कितनी होगी सैलरी? | How to get Beautician job in Lakme salon: Which course need and what’s salary

अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है। ओरेन एकेडमी के एक बैच में 50 -60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।

ओरेन एकेडमी का पता :-

A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- लेक्मे एकेडमी में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते हैं ?

उत्तर :- 1. COSMETOLOGY
SKIN
HAIR
MAKEUP
NAIL ART
MANICURE AND PEDICURE
SALON MANAGEMENT
SHORT TERM COURSES

प्रश्न :- लेक्मे एकेडमी के एक बैच में कितने स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है और इसकी कितनी ब्रांचे हैं ?

उत्तर :- लेक्मे एकेडमी के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। वहीं पूरे भारत में लेक्मे एकेडमी की 70 से अधिक ब्रांचे हैं। भारत के सभी बड़े शहरों में लेक्मे एकेडमी की ब्रांच मिल जाएगी।

प्रश्न : – लेक्मे एकेडमी में क्या स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है ?

उत्तर :- लेक्मे एकेडमी के कुछ ब्रांच में कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही यहां स्टूडेंट को इंटर्नशिप नहीं दी जाती है। प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के बारे में ज्यादा जानकारी स्टूडेंट एडमिशन के समय पर ले सकते हैं।

प्रश्न :- भारत में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट देने वाली कौन सी ब्यूटी एकेडमी है ?

उत्तर :- भारत में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट देने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सभी कोर्सेज में 100% नेशनल और 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच कहाँ – कहाँ स्थित है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 और दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में 2 ब्रांच है। स्टूडेंट को कोर्स करने के लिए नोएडा और दिल्ली में ही आना पड़ेगा।

Comment Box

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

    women career options logo
    © 2025 Women Career Options. All Rights Reserved.