लेक्मे एकेडमी भारत की सबसे पुरानी एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी ब्यूटी इंडस्ट्री की सबसे बेस्ट एकेडमी में से एक है। अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो यहां से कोर्स करके अपना करियर ग्रोथ कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं ब्यूटी इंडस्ट्री के 2 ऐसे मेकअप कोर्स के बारे में जिसे लेक्मे एकेडमी से करके स्टूडेंट अच्छा पैसा कमा सकते हैं साथ ही अपने भविष्य को भी संवार सकते हैं। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि लेक्मे एकेडमी इन कोर्स को करवाने के लिए कितना फ़ीस लेती है और प्लेसमेंट होता है या नहीं।
अगर आपने अभी हालही में 12वीं पास किया है और करियर बनाने की सोच रहे हैं तो मेकअप इंडस्ट्री आपके करियर ग्रोथ के लिए सबसे बेस्ट है। मेकअप एक तरह की कला है जो हमारे चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है।
हम सभी अपने आपको सुंदर दिखाने और जवां दिखाने के लिए मेकअप का सहारा लेते ही लेते हैं। इसकी वजह से आज के टाइम पर मेकअप इंडस्ट्री में बड़े ही तेजी से बदलाव देखने को मिला है। पिछले कुछ सालों से स्टूडेंट Makeup Artist के रूप में Career बनाने के लिए ज्यादा आगे आ रहे हैं।
अगर देखा जाए तो मेकअप एकेडमी सिर्फ लड़कियों तक सीमित नहीं है बल्कि लडके भी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे अगर आप इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो लेक्मे एकेडमी सबसे बेस्ट रहेगी। इन क्षेत्र में ऐसे स्टूडेंट या लड़कियां जा सकती हैं जिन्होंने अभी हालही में 12वीं पास किया है। अगर लेक्मे एकेडमी की बात करें तो यहां कई कोर्सेज करवाया जाता है।
Read more article: सर्टिफिकेट इन आईलैश लिफ्टिंग कोर्स- डीटेल्स और कैरियर के विकल्प
लेक्मे एकेडमी में करवाए जाने वाले 2 मेकअप कोर्स।
मेकअप कोर्स में आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।
फाउंडेशन कोर्स
फाउंडेशन कोर्स किए हुए लोगों की डिमांड भी काफी ज्यादा है। यह कोर्स लेक्मे एकेडमी 1 महीने में करवाती है। अगर इसके अंदर करवाए जाने वाले कोर्स की बात करें तो इसमें Facial Anatomy, Contouring Techniques, Colour Corrections, The Perfect Base, Colour Application, Personal Grooming, Basic & Advanced Makeup Looks आदि के बारे में बताया जाता है। इसके फीस की भी जानकारी महिलाएं एकेडमी में जाकर ले सकती हैं।
एडवांस कोर्स
वहीं मेकअप में करवाए जाने वाले दूसरे कोर्स की बात करें तो इस कोर्स में Advanced Corrections & Sculpting, Ultimate Air Brush Makeup, High-Definition Makeup, Introduction to Photography & Creating Stunning Visuals, Film, Fashion & Glamour Makeup, Conceptualization, creation and development of an impressive portfolio, Bridal Makeup, Fantasy Makeup आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स को करने में लगभग 2 महीने का समय लगता है।
आइए हम आपको जानकारी प्रदान करते हैं कि मेकअप आर्टिस्ट कैसे बन सकते हैं।
अगर आप एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसका मेकअप कोर्स करना जरुरी है। दिल्ली में मेकअप कोर्स करवाने वाली कई एकेडमी मौजूद है। इन एकेडमी की जानकारी आप वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। आइए आज हम आपको प्रोफेशनल मेकअप कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
Professional Makeup Course कौन कौन से होते हैं –
दोस्तों Professional Makeup Course तीन तरह के होते हैं। इन कोर्सेज को करने के बाद आप आसानी से जॉब पा सकते हैं।
1 . बेसिक मेकअप कोर्स
2 . एडवांस्ड मेकअप कोर्स
3 . डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइल कोर्स
चलिए दोस्तों अब हम आपको विस्तार से बताते हैं कि सही तरह के मेकअप कोर्स का चयन कैसे कर सकते हैं। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि करियर के चुनाव में यह कैसे मदद कर सकता है।
बेसिक मेकअप कोर्स –
बेसिक मेकअप कोर्स को करके स्टूडेंट ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते हैं। बेसिक मेकअप कोर्स की अवधि 2 महीने की होती है। हर एकेडमी में अपने – अपने हिसाब से कोर्स को तैयार किया जाता है। बेसिक मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ी शुरुआती चीजों की जानकारी प्रदान की जाती है। अगर आप बिल्कुल नए हैं और ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने जा रहे हैं तो बेसिक मेकअप कोर्स सबसे बेस्ट है। अगर इस कोर्स की बात करें तो इसमें फेस को प्रेप करना, कंसील करना, बेस लगाना इन सारी चीजों के बारे में बड़े ही बारिकी के साथ सीखाया जाता है। इसके आलावा डे मेकअप, नाइट मेकअप की भी जानकारी इस कोर्स में दिया जाता है। स्टूडेंट अगर बढ़िया से इसकी ट्रेनिंग ले लें तो उन्हें मेकअप आर्टिस्ट बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
Read more article: आइए जानते है पर्ल एकेडमी के बारे में
वहीं अगर इस कोर्स के थ्योरी क्लासेज की बात करें तो उसमें स्किन के अलग-अलग प्रकारों के बारे में, स्किन कलर और कॉम्प्लेक्शन के बारे में बताया जाता है। इसके साथ ही स्किन के अंडरटोन के बारे में भी बताया जाता है। अगर आप मेकअप आर्टिस्ट बनने जा रहे हैं तो क्लाइंट के स्किन का भी ध्यान रखना बहुत जरुरी है।
एडवांस मेकअप कोर्स
एडवांस मेकअप कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड बहुत ज्यादा है। ऐसे में स्टूडेंट इस कोर्स को करके अपना करियर बना सकते हैं। दोस्तों इस कोर्स की अवधि 2 महीने की होती है। इस कोर्स को करने से पहले आपको सर्टीफिकेशन इन बेसिक मेकअप कोर्स को पूरा करना होता है। इसे पूरा करने के बाद ही आप एडवांस मेकअप कोर्स के लिये आवेदन कर सकते हैं। बात करें एडवांस मेकअप कोर्स कि तो इस कोर्स इसमें आपको मेकअप से जुड़ी वो सारी चीजें सीखाई जाती हैं जो कि एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये जरुरी होता है। एडवांस मेकअप कोर्स करने के बाद आप एक पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरु कर सकते हैं।
इस कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है ?
अगर हम इस कोर्स में पढ़ाएं जाने वाली चीजों की बात करें तो इसमें थ्योरी क्लासेस में स्टूडेंट्स को एडवांस स्किन करेक्शन और डर्मा थ्योरी के बारे में पढ़ाया जाता है। एचडी मेकअप का थ्योरी और डेमो दोनों ही कराया जाता है। अलग-अलग प्रकार के ब्राइडल मेकअप का थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही कराया जाता है। इसके साथ ही एयर ब्रश मेकअप की थ्योरी के साथ ही साथ डेमो क्लोसेस भी स्टूडेंस्ट को करायी जाती हैं। एडवांस मेकअप के कोर्स में स्टूडेट्स को कई तरिके के रिशेप्शन मेकअप भी सीखाये जाते हैं।
दोस्तों बहुत सी एकेडमी हैं जो इस कोर्स के अंतर्गत ही पोर्टोफोलियो शूट भी करवाती हैं। इस पुरे कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही तरह की चीजों को बारीकी से समझाया जाता है।
डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइल कोर्स
दोस्तों आज के समय में इस कोर्स को किए हुए लोगों की डिमांड काफी ज्यादा है। हेयर स्टिइलिंग कोर्स करने के बाद एक-दो नहीं बल्कि कई क्षेत्रों में अच्छे कैरियर ऑप्शन्स है। आप किसी भी सैलून में एक हेयर स्टाइलिश के तौर पर काम करके महिने के हजारों कमा सकते हैं, जो कि काम के अनुभव के साथ-साथ बढ़ता जाता है। इसके साथ ही आप किसी भी सैलून अथवा अकादमी में एक ट्रेनर के तौर पर नौकरी कर सकते हैं, जहाँ आप स्टूडेंट को हेयर स्टाइलिंग सीखा सकते हैं। इसके अलावा बॉलिवुड, टेलिवीजन इंडस्ट्री, मॉडलिंग और माडिया इंडस्ट्री में भी काम करना का मौका हासिल कर सकते हैं।
Master in makeup and Hairstyle course
आज के समय में इस कोर्स को किए हुए लोगों की डिमांड काफी ज्यादा है। इस कोर्स में सिखाया जाता है कि कलाकार को कैसे उनके हिसाब से तैयार किया जाता है। भारत में यह कोर्स केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है। यह एकेडमी भारत की इकलौती एकेडमी है जहां यह कोर्स करवाया जाता है।
Lakme Academy प्लेसमेंट देती है या नहीं ?
लेक्मे एकेडमी की देश में आज कई ब्रांचें हैं। इन ब्रांचों में मेकअप और ब्यूटी से जुड़े सभी तरह का कोर्सेज करवाया जाता है। ऐसे में मेकअप कोर्स के लिए दिल्ली की सबसे अच्छी ब्रांच की बात करें तो वह राजौरी गार्डन में स्थित है। स्टूडेंट एकेडमी के बारे में अधिक जानकारी जाकर ले सकते हैं। इन कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट देश के अलग – अलग ब्यूटी कंपनी में जॉब कर सकते हैं।
Read More: क्या लेक्मे एकेडमी प्लेसमेंट्स प्रोवाइड करवाती है?। Does Lakme Academy provide placements?
आइए अब हम आपको अन्य एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
इंडिया की टॉप 5 मेकअप एकेडमी
1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या बेस्ट ब्यूटी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
website:- https://www.meribindiya.com
Read more article: जावेद हबीब एकेडमी में हेयर ड्रेसर कोर्स के लिए कैसे लें दाखिला?
2. श्वेता गौर मेकअप एकेडमी
श्वेता गौर मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 2 पर आती हैं। श्वेता गौर मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करके आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। इनके प्रोफेशनल मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 60 हजार रुपये हैं, और साथ ही मेकअप कोर्स की अवधि 1 महिनें की हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन श्वेता गौर मेकअप एकेडमी में किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
website:- https://shwetagaurmakeupacademy.com
3. अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी
अतुल चौहान मेकओवर मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 3 पर आती हैं। अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी से मेकअप कोर्स करके आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। अतुल चौहान मेकओवर मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार रुपये हैं, और साथ ही मेकअप कोर्स की अवधि 1 महिनें की हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी में किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
website:- https://atulchauhanmakeovers.com
4. मनवीन मेकओवर एकेडमी
मनवीन मेकओवर एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 4 पर आती हैं। मनवीन मेकओवर एकेडमी से मेकअप कोर्स करके आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। मनवीन मेकओवर मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 70 हजार रुपये हैं, और साथ ही मेकअप कोर्स की अवधि 1 महिनें की हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 40 से 50 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी में किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
website:- https://www.mbmmakeupstudio.com
5. फैट म्यू प्रो मेकअप स्कूल
फैट म्यू प्रो मेकअप स्कूल मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 5 पर आती हैं। फैट म्यू प्रो मेकअप स्कूल एकेडमी से मेकअप कोर्स करके आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। मनवीन मेकओवर मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 60 हजार रुपये हैं, और साथ ही मेकअप कोर्स की अवधि 1 महिनें की हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 50 से 60 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन फैट म्यू प्रो मेकअप स्कूल में किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
website:- https://www.fatmupromakeupacademy.com
महिलाओं के करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारा YouTube Channel “women career option” को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।