अगर आप मेकअप आर्टिस्ट के क्षेत्र में जाने का सोच रही हैं और बेहतर करियर की तलाश में हैं तो आज का यह वीडियो आपके लिए खास होने वाला है। आज के इस वीडियो में हम बताने जा रहे हैं कि मेकअप आर्टिस्ट कैसे बन सकते हैं। इसके लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है और मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कितना पैसा खर्च होता है। इसके साथ ही अगर किसी महिला को लेक्मे एकेडमी में दाखिला लेना है तो कैसे ले सकते हैं। तो चलिए दोस्तों आज के इस वीडियो की शुरुआत करते हैं। अगर आपने अभी तक हमारे चैनल वीमेन करियर ऑप्शन को सब्स्क्राइब नहीं किया है तो कर लें और वेल आइकॉन को दबाना न भूलें।
आखिर कौन होते हैं मेअकप आर्टिस्ट?
दोस्तों, आज की दुनिया खूबसूरती पाने के पीछे दीवानी है। इस खूबसूरती को रंगो और कॉम्बिनेशन के ज्ञान से अलग रूप देने का काम ही मेकअप आर्टिस्ट का होता है। दोस्तों एक मेकअप आर्टिस्ट यह भी देखता है कि किस व्यक्ति पर कौन सा कलर अच्छा लगेगा। ऐसे में एक मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड काफी बढ़ गई है। बॉलीवुड हो चाहे हॉलीवुड या कोई भी इवेंट मेकअप आर्टिस्ट के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं। मेकअप व्यक्ति के रोल और करैक्टर को निखार देता है। जोकि कैमरा अपियरेन्स के लिए आवश्यक भी है। अगर आप गौर करें तो हम फिल्मों में जो किरदार की भूमिका के अनुसार उसके चेहरे पर इम्पैक्ट देख पाते है वो एक मेकअप आर्टिस्ट का ही कमाल होता है। आइए अब हम आपको बताते हैं कि मेअकप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है।
Read more article: अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए 5 टिप्स |
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ेगा ?
दोस्तों अगर आप मेकअप आर्टिस्ट बनने की सोच रहे हैं तो इसके लिए पहले कोर्स करना पड़ेगा। यह कोर्स ब्यूटी से जुड़ी एकेडमियों में करवाया जाता है। आज भारत में ऐसे तो कई सारी एकेडमियां खुल गई हैं लेकिन इसके लिए लेक्मे एकेडमी सबसे बेस्ट है। महिलाएं चाहें तो इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए एकेडमी के नजदीकी ब्रांच में जाकर ले सकते हैं।
लेक्मे एकेडमी का मेकअप कोर्स :-
लेक्मे एकेडमी में शार्ट टर्म कोर्स और सर्टिफिकेशन कोर्स करवाया जाता है। स्टूडेंट मेकअप से जुड़े हुए बेसिक से लेकर एडवांस लेवल के हाई-एंड प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है। लेक्मे एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। यहां एक बैच में 60 -70 स्टूडेंट को एक साथ में ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही लेक्मे एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्रोफेशनल ट्रेनर मौजूद हैं। अगर आप लेक्मे एकेडमी से मेकअप कोर्स करते हैं तो आपको बता दें कि यहां जितने स्टूडेंट है उतना मेकअप से जुड़ा हुआ स्टूमेंट भी नहीं है। ऐसे में स्टूडेंट को सीखते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मेकअप कोर्स
लेक्मे एकेडमी में आप FOUNDATION और ADVANCED COURSE कर सकते है। चलिए नीचे हम FOUNDATION COURSE के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
FOUNDATION COURSE :-
अगर आप लेक्मे एकेडमी से मेकअप कोर्स करते हैं तो यहां आपको ट्रेनिंग में FACIAL ANATOMY , CONTOURING TECHNIQUES, COLOUR CORRECTIONS, THE PERFECT BASE, COLOUR APPLICATION , PERSONAL GROOMING और BASIC & AVANCED MAKEUP LOOKS ये सब सीख सकते है।
ADVANCED COURSE :-
लेक्मे एकेडमी में करवाए जाने वाले ADVANCED COURSE में स्टूडेंट को ADVANCED CORRECTION & SCULPTING, ULIMATE AIR BRUSH MAKEUP, HIGH-DEFINITION MAKEUP, INDTRODUCTION TO PHOTOGRAPHY & CREATING STUNNING VISUALS , FILM, FASHION & GLAMOUR MAKEUP साथ ही CONCEPTUALIZATION, CREATION AND DEVELOPMENT OF AN IMPRESSIVE PORTFOIO, BRIDAL MAKEUP , FANTASY MAKEUP के बारे में सीख सकते है।
मेकअप कोर्स के अलावा आप यहां से लेक्मे कॉस्मेटोलॉजी, हेयर कोर्स, सेल्फ ग्रुमिंग कोर्स, स्किन केयर कोर्स, मैनीक्योर एंड पैडीक्योर, सैलून मेनेजमेंट कोर्स, शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते है।
कितनी है लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस :-
लेक्मे एकेडमी काफी फेमस एकेडमी है। भारत में इसकी कई ब्रांचे खुली हुई है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार के करीब में है। भारत के अन्य एकेडमी के मुकाबले यह फ़ीस काफी ज्यादा है। एडमिशन के समय स्टूडेंट फ़ीस से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।
कैसे ले लेक्मे एकेडमी में दाखिला :-
लेक्मे एकेडमी में दाखिला लेने के लिए इसके ब्रांच में जाना होगा। यहां आप अपनी एजुकेशन से जुडी दस्तावेज को जमा करके आसानी से दाखिला ले सकते हैं। आपको मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करने के लिए 10वीं या फिर 12वीं पास होना जरुरी है। भारत में लेक्मे एकेडमी की एक से अधिक ब्रांचे हैं ऐसे में एडमिशन के समय ब्रांच का चुनाव पहले से कर लें। ऐसा करने से एडमिशन में परेशानी नहीं होगी।
लेक्मे एकेडमी के पता :-
वेबसाइट :- https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
पता :- Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन :-
लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। इतना समय लेने के बावजूद भी यह एकेडमी कोर्स को पूरा नहीं करवा पाती है। ऐसे में अगर स्टूडेंट यहां दाखिला लेने जा रहे हैं तो बहुत ही सोच समझकर जाएं। इसके साथ ही भारत में लेक्मे एकेडमी का कई ब्रांच खुला हुआ है।
लेक्मे एकेडमी का प्लेसमेंट
लेक्मे एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते है, तो यहां से प्लेसमेंट्स या फिर जॉब नहीं लगवाई जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद की प्लेसमेंट/जॉब सर्च करनी पड़ती है। वैसे मेकअप कोर्स के बाद ज्यादतर एकेडमियां प्लेसमेंट नहीं करवाती है क्योंकि मेकअप आर्टिस्ट की कोई भी परमानेंट जॉब सैलून, ब्यूटी पार्लर्स में नहीं होती है। मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आप फ्रीलांसर वर्क आराम से कर सकते हैं।
आइएं कुछ एकेडमी के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं,जहां से आप मेकअप का कोर्स कर सकते हैं।
इंडिया की टॉप 5 मेकअप एकेडमी
1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
Read more article: आईलैश एक्सटेंशन्स कोर्स | लैश सर्टिफिकेशन कोर्स
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
2. अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी
अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी इंडिया की टॉप 2 नंबर पर आती हैं। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते हैं। अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी अवधि 1 महिनें की होती हैं, और अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस 25 हजार रुपये होती हैं, और साथ ही इस एकेडमी में एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
web :- https://anuragmakeupmantra.in
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुम्बई ब्रांच एड्रेस- Link Plaza Commercial Complex, Oshiwara, Andheri West, Mumbai, Maharashtra 400102
3. पर्ल एकेडमी
पर्ल एकेडमी इंडिया की टॉप 3 नंबर पर आती हैं। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते हैं। अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी अवधि 3 से 4 महिनें की होती हैं, और पर्ल एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस 20 हजार से लेकर 30 हजार रहेगी। और साथ ही इस एकेडमी में एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
WEB:-https://pearlacademy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
पर्ल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065
Read more article: Orane International Academy से ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद जॉब कैसे पाएं
4. एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 4 पर आती हैं। आप यहां से मेकअप का कोर्स करके अपना सपना साकार कर सकते हैं। मेकअप कोर्स को करने के लिए आपको 6 लाख रुपए आपको पे करने होगें,और साथ ही हम आपको बता दे कि इस मेकअप कोर्स की अवधि 1 महिनें की रहेगी,और साथ ही इस कोर्स के लिए एक बैच में 40 से 50 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
WEB:- https://smamakeupacademy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New
5. लेक्मे एकेडमी :-
लेक्मे एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 5 पर आती है। आज के इस ब्लॉग में हमने इसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान की है।
लेक्मे एकेडमी के पता :-
WEB: https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
पता :- Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024