अगर आप आप आप नवीनतम मेकअप ट्रेंड बनाना चाहते हैं? क्या आपका भी मन लोगों को विभिन्न अवसरों के लिए तैयार होने और उन्हें स्टाइल करने में मदद करना चाहते हैं? तो फिर आपको निश्चित रूप से मेकअप आर्टिस्ट्री करियर चुनने पर विचार करना चाहिए । फैशन उद्योग बहुमुखी और गतिशील है। यह लोगों की रुचि और पसंद के आधार पर बहुत तेज गति से बदलता रहता है। यही बात मेकअप के लिए भी लागू होती है और यह काफी हद तक फैशन उद्योग पर निर्भर है।
अगर आप मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं ? मेरे पास आपके लिए कुछ अच्छी खबर है। आज के इस ब्लॉग में हम बताने जा रहे हैं कि आप मेकअप आर्टिस्ट कैसे बन सकते हैं। अब आप मेकअप कोर्स ऑनलाइन सीख सकते हैं । बहुत सी एकडमी है जो ऑनलाइन कोर्स करवाती हैं।
किस तरह का करें कोर्स?
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए भारी भरकम डिग्री लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस क्षेत्र में महरत हासिल करने के लिए बस कुछ कोर्स करने की जरूरत पड़ती है। दरअसल, मेकअप स्किन से जुड़ा हुआ मामला है। इसलिए इन कोर्स में मेकअप और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी जाती है। 12वीं के बाद छात्र मेकअप से जुड़े सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। ये सभी छह माह से एक साल तक के कोर्स हैं। इनकी खास बात यह कि इन कोर्स में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है।
Read more article: सेल्फ मेकअप कोर्स क्या है?
इन स्किल्स की जरूरत
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए डिग्री से ज्यादा स्किल की जरूरत पड़ती है। इसके लिए क्रिएटिव माइंड का होना बहुत जरूरी है। जिससे क्लाइंट की पर्सनैलिटी और मांग के अनुरूप मेकअप कर पाएं। जो आर्टिस्ट क्लाइंट की डिमांड और मौके के हिसाब से परफेक्ट मेकअप कर पाने में सक्षम होता है, उसे सफलता और अवसर मिलते रहते हैं। एक मेकअप आर्टिस्ट को हर स्टाइल और गेटअप के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड के बारे में हमेशा रिसर्च करना पड़ता है। साथ ही मेकअप टूल्स, प्रॉडक्टस के सही इस्तेमाल का भी पता होना चाहिए।
शहनाज हुसैन एकेडमी
शहनाज हुसैन एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी आज देश के साथ -साथ विदेशों तक फ़ैल गई है। इस एकेडमी की शुरुआत एक छोटे रूम से हुई थी लेकिन आज यह एकेडमी काफी तेजी से ग्रोथ कर रही है। शहनाज हुसैन एकेडमी में मेकअप, हेयर, ब्यूटीशियन आदि तरह के कोर्सेज करवाए जाते हैं। अगर आप इस एकेडमी में दाखिला लेने की सोच रहे हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से ले सकते हैं। इसके साथ ही दोस्तों दाखिला लेते समय यह ध्यान रखें कि एकेडमी में प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है या नहीं इसकी भी जानकारी होना जरुरी है।
आइए अब हम आपको भारत की बेस्ट मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं जहां मेकअप कोर्स करवाया जाता है।
Read more article: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में Hairdressing Course में दाखिला लें, जानें प्लेसमेंट, फीस की पूरी जानकारी
मेकअप कोर्स करने के लिए इंडिया की टॉप 4 एकेडमी
1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
2. अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी
अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी इंडिया की टॉप नंबर 2 पर आती हैं। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते हैं। अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी अवधि 1 महिनें की होती हैं, और अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस 25 हजार रुपये रहेगी , और साथ ही इस एकेडमी में एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
web :- https://anuragmakeupmantra.in
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094
अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुम्बई ब्रांच एड्रेस- Link Plaza Commercial Complex, Oshiwara, Andheri West, Mumbai, Maharashtra 400102
3. पर्ल एकेडमी
पर्ल एकेडमी इंडिया में टॉप 3 नंबर पर आती हैं। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते हैं। अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी अवधि 3 से 4 महिनें की होती हैं, और पर्ल एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस 25 हजार से 30 हजार रुपये होती हैं, और साथ ही इस एकेडमी में एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
WEB:-https://pearlacademy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094
पर्ल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065
4. एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 4 पर आती हैं। यह इंडिया की लाजवाब मेकअप एकेडमी हैं। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में प्रोफेशनल मेकअप कोर्स की फीस 60 लाख हैं, और साथ ही इसके कोर्स की अवधि 1 महिनें की होती हैं। यहां पर एक बैच में 40 से 50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन यह एकेडमी किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
WEB:- https://smamakeupacademy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New
महिलाओं के करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारा YouTube Channel “women career option” को अभी Subscribe करें। आप हमें , INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।
FAQ:
1. शहनाज हुसैन एकेडमी से मेकअप कोर्स करने के बाद कौन-कौन से करियर विकल्प उपलब्ध होते हैं?
शहनाज हुसैन एकेडमी से मेकअप कोर्स करने के बाद आपके सामने अनेक प्रकार के रास्ते खुलकर सामने आ जाते हैं। जैंसे कि सैलून ओपन करना, पार्लर खोलकर कस्टमर का मेकअप करना, विदेशों में जाने का सपने को पूरा करना इत्यादि। इस एकेडमी में एडमिशन लेकर अपने सपने को साकार करें।
2. मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए शहनाज हुसैन एकेडमी से सीखे गए कौशल को कैसे निखारें?
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको ज्यादा-से-ज्यादा अनुभव होना चाहिए, और अगर आपको किसी व्यक्ति का मेकअप करना हैं, तो सबसे पहले प्रैक्टिस करनी होगी, लेकिन प्रैक्टिस करने के लिए आपको आस-पास के लोगों का मेकअप करके देखना होगा कि आप किस प्रकार का मेकअप करते हैं, फिर आप अपने कस्टमर का मेकअप करेगें, ताकि आपका मेकअप उनको पंसद आए तभी आपकी तारिफें और काम को बढ़ावा मिलेगा।
3. शहनाज हुसैन एकेडमी से कोर्स करने के बाद अपना खुद का ब्यूटी सैलून कैसे खोलें?
अगर आपको खुद का सैलून ओपन करना हैं, तो उसके लिए सबसे पहले शहनाज हुसैन एकेडमी से मेकअप का कोर्स प्रॉपर तरीके से सिखना होगा फिर इसके बाद आपको कुछ पैसों का इंतजाम करके सैलून खोलना होगा, इसके बाद आपको सही एरिया को चुनना होगा,फिर सभी प्रकार के प्रोडक्ट को लेकर आना होगा,सही वातावरण,और साथ ही अपने सैलून की आपको मार्केटिंग भी करनी होगी जिससे कि आपका सैलून बाजार में चल सके।
4. शहनाज हुसैन एकेडमी से मेकअप आर्टिस्ट के रूप में सफल होने के लिए कौन-कौन सी रणनीतियाँ अपनाई जा सकती हैं?
- शहनाज हुसैन एकेडमी से मेकअप कोर्स करने के लिए आपको कंप्लीट मेकअप की जानकारी होनी चाहिए।
- सबसे पहले सफल होने के लिए बेसिक चीजों पर फोक्स करना होना जैसें कि मेकअप को किस प्रकार से इस्तमाल करना,फेस को किस तरह से सुन्दर व आर्कषण बनाना हैं। ऐसी काफी चीजें हैं, जिसमें आपको विशेष ध्यान देना हैं।
- मेकअप आर्टिस्ट के रुप में सफल होने के लिए आपको मार्केटिंग करनी होगी जिससे कि आपके कारोबार में वृद्धि हो सके।
5. शहनाज हुसैन एकेडमी के बाद फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के रूप में करियर कैसे शुरू करें?
शहनाज हुसैन एकेडमी से मेकअप कोर्स करने करने के बाद आपको आसानी से फ्रीलांसर का काम मिल जाता हैं। फ्रीलांस का काम करने के लिए आपको एक्सपीरियंस होना चाहिए। क्योंकि आप तभी एक फ्रीलांस का काम कर सकते हैं, और फ्रीलांसर की ज्यादातर डिमाड़ देश-विदेशों में बनी रहती हैं।
6. शहनाज हुसैन एकेडमी से मेकअप कोर्स करने के बाद विदेशों में जॉब कैसें पाए?
Step 1. शहनाज हुसैन एकेडमी से सबसे पहले आपको मेकअप का कोर्स करना होगा।
Step 2. मेकअप कोर्स करने के बाद आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट में जाकर सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Step 3. इसके बाद आपको मेकअप कोर्स के लिए IBE में ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।
Step 4. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड हो जाएगा।
Step 5. इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही विदेशों से जॉब करने के लिए आपको ऑफर भी आते हैं।