एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से हेयर आर्टिस्ट बनकर करियर में कैसे बने माहिर? 

लोगों को सजना संवरना खूब पसंद है। इसके साथ ही कुछ लोग अपनी सुंदरता बढ़ाने के साथ में दूसरे को खूबसूरत बनाते हैं। ऐसे में इस खूबसूरती को बढ़ाने में हमारे बालों का काफी योगदान है। ऐसे में अगर आप बालों को खूबसूरत दिखाना चाहते हैं या फिर सजना सवरने का शौक है तो इसमें करियर बना सकते हैं। इन बालों को खूबसूरत बनाने में सबसे ज्यादा योगदान हेयर ड्रेसर का होता है। एक हेयर ड्रेसर के रूप में, आप अपने ग्राहक के सामाजिक जीवन और उनके व्यक्तित्व के हिस्से को प्रभावित करते हैं। Hair courses से एक अच्छा लुक और एक नया अहसास उन्हें अपने पेशेवर और सामाजिक जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकता है।

Read more article: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में Professional Beautician कोर्स में दाखिला कैसे लें, जानें प्लेसमेंट, फीस की पूरी जानकारी

हेयर ड्रेसर के अंदर क्या होनी चाहिए विशेषताएं

अगर भी बालों को सवारना चाहते हैं और इनको खूबसूरत दिखाना चाहते हैं तो हेयर स्टाइलिस्ट का करियर चुन सकते हैं। हेयर स्टाइलिस्ट के क्षेत्र में आज करियर बनाने की कई संभावनाएं हैं। Hair and makeup courses आप रचनात्मक हों और प्रयोग करने में विश्वास रखते हों आप को चेहरे के आकार के अनुसार उन पर कैसा हेयरस्टाइल अच्छा लगेगा। 

हेयर ड्रेसर कोर्स के लिए एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी कैसी है ?

एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में हेयर कोर्स के लिए काफी अच्छी एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यहां हेयर के अलावा, मेकअप, ब्यूटीशियन आदि तरह के कोर्स को करवाया जाता है। एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी 2005 से भारत की सबसे सम्मानित अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य अकादमी है। इसकी उपस्थिति मुंबई, पुणे, नासिक और अहमदाबाद तक फैली हुई है।

कैसे लें एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में दाखिला ?

अगर आप हेयर स्टाइलिस्ट के लिए एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में दाखिला लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले एकेडमी में जाकर इसके फ़ीस की जानकारी ले ले और बाद एडमिशन लें। इसके साथ ही यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से एडमिशन लिया जा सकता है। 

Read more article: Nail Art Technician कोर्स एक नया कैरियर विकल्प , कहाँ से करें और फीस कितनी होगी ?

एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में कितनी है हेयर कोर्स की फ़ीस ?

एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में अगर हम हेयर कोर्स के फ़ीस की बात करें तो यहां फ़ीस 150000 के करीब है वहीँ  इसका टाइम ड्यूरेशन डेढ़ महीने तक का है। 

आइए अब हम आपको दिल्ली की बेस्ट हेयर एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। 

Read more article:सर्टिफिकेशन इन बीबी ग्लो क्रीम कोर्स और कैरियर की जानकारी |

दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर कोर्स कराने वाली एकेडमी

1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या नेल टेक्नीशियन की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

website:- https://www.meribindiya.com

2. टोनी एंड गाए एकेडमी,दिल्ली

टोनी एंड गाए गएकेडमी हेयर के लिए 2 नंबर पर आती हैं। इस एकेडमी में हेयर को करने की अवधी 2 महीनें की होती हैं। टोनी एंड गाए एकेडमी में हेयर कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार होती हैं, यहां एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। यहां से हेयर कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप नहीं करवाई जाती हैं। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स /जॉब्स करवाई जाती हैं। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती हैं।

website:- https://www.toniguy.com

3. लोरियल एकेडमी,दिल्ली

लोरियल एकेडमी हेयर कोर्स के लिए नंबर 3 पर आती हैं। लोरियल एकेडमी में हेयर कोर्स की अवधी 2 महीनें की होती हैं। इसी के साथ हेयर कोर्स की फीस 2 लाख 50 हजार होती हैं। लोरियल एकेडमी में हेयर कोर्स को करने के लिए एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं।। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप नहीं करवाई जाती हैं। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती हैं। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती हैं।

website:- https://www.lorealprofessionnel.in

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *