अमृतसर जिसे स्वर्ण शहर के नाम से भी जाना जाता है। यहां गोल्डन टेम्पल, जलियावाला बाग़ और बाघा बॉर्डर मौजूद है। भारत के अलग – अलग हिस्सों से पर्यटक यहां हर साल घूमने आते हैं।
Read more Article : सस्ते मेकअप कोर्स का सच – क्यों नहीं करना चाहिए ज्वाइन ?
एजुकेशन की दृष्टि से देखें तो भी अमृतसर काफी फेमस है। ऐसे में अगर आप भी अमृतसर से हैं और यहां ब्यूटी कोर्सेज के लिए एकेडमी की तलाश कर रहे हैं आज के इस ब्लॉग में हम आपको अमृतसर की टॉप 3 ब्यूटी एकेडमी की डिटेल्स प्रदान करेंगे।
अमृतसर में वैसे तो कई एकेडमियां खुली हुई है लेकिन नीचे हम टॉप 3 ऐसी एकेडमी की लिस्ट प्रदान करने जा रहे हैं जहाँ प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है साथ ही यह एकेडमियां कुछ स्टूडेंट जो जॉब प्लेसमेंट भी प्रदान करती है।
1. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी अमृतसर
2. वीएलसीसी एकेडमी अमृतसर
3. Headmasters Academy
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी अमृतसर ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए नंबर 1 पर आती है। इस एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी अमृतसर के एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। यहां ब्यूटी पार्लर के फूल कोर्सेज की फ़ीस 4 -5 लाख के करीब में है वहीं इसकी ड्यूरेशन 1 साल के करीब में है।
वहीं ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी अमृतसर में करवाए जाने वाले कोर्सेज की कोर्स कवालिटी ठीक – ठाक है लेकिन यहां से कोर्स करने वाले कुछ स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी दिया जाता है। ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी अमृतसर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए दिए हुए पते पर विजिट करें।
Address: Level-1, SRK Mall, Mall Rd, Above Passport Office,, Mall Rd, opp. Income Tax Office, Kennedy Avenue, Amritsar, Punjab 143001
वीएलसीसी एकेडमी अमृतसर ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए अमृतसर में नंबर 2 पर आती है। वीएलसीसी एकेडमी के अमृतसर वाली ब्रांच में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है साथ ही कुछ स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
Read more Article : 12th के बाद मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने? How to Become a Makeup Artist After 12th?
यहां ब्यूटी कोर्सेज के फ़ीस की बात करें तो ब्यूटी कोर्सेज की फ़ीस 4 -5 लाख रुपए वहीँ कोर्स ड्यूरेशन 1 साल है। यहां के कोर्स क्वालिटी की बात करें यो वीएलसीसी एकेडमी अमृतसर की कोर्स क्वालिटी भी ठीक – ठाक है। वीएलसीसी एकेडमी अमृतसर के एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
SCO 28, Second Floor, B Block, Taneja Towers, Distric Shopping Complex, Opposite Ajit Hospital, Ranjit Avenue, amritsar, punjab – 143001
Headmaster academy ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए अमृतसर की तीसरी सबसे बेस्ट एकेडमी है। यहां भी प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दिया जाता है। इस एकेडमी की अमृतसर समेत पंजाब में और भी कई ब्रांचे खुली हुई हैं। यहां ब्यूटी कोर्सेज की फ़ीस 30 हजार से लेकर 2 लाख तक है और ड्यूरेशन 1 मंथ से लेकर 1 साल तक है।
Headmaster academy अमृतसर से कोर्स करने वाले कुछ स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी दिया जाता है ज्यादातर यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से जॉब ढूँढना पड़ता है। यहां से कोर्स करने वाले स्टूडेंट का कहना है कि एक बैच में ज्यादा स्टूडेंट होने कि वजह से ट्रेनिंग कवालिटी ज्यादा अच्छी नहीं है। Headmaster academy अमृतसर के एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
Address: 4th floor, District Shopping Centre, SCO 32, Pal Plaza, Ranjit Avenue, Amritsar, Punjab 143001
अगर आप इंडिया की टॉप ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी से कोर्स करना चाहते है तो आइए आज के इस ब्लॉग में हम आपको इंडिया की टॉप 3 ऐसी ब्यूटी एकेडमी के बारे में भी बताते हैं जहाँ से स्टूडेंट कोर्स करके हाइली एक्सपर्ट प्रोफेशनल ब्यूटीशियन या मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप और ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए भारत की नंबर वन एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।
Read more Article : मेरीबिंदिया संस्थान से सीखें कम्पलीट हेयर ड्रेसिंग कोर्स और बने प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर – Become A Professional Hair Dresser With Meribindiya International Academy
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।
यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है।
इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है । मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करके स्टूडेंट United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, Maldives, dubai और भी कई देशों में जॉब कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।
VLCC Institute की मुंबई वाली ब्रांच ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए इंडिया में दूसरे नंबर पर आती है। देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और फ़ीस 5 लाख रुपए के लगभग लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।
अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
Address: No 101, First Floor, Madhavkunj Apartment, Aacharya Shanti Sagar Chawk, opposite Prabodhankar Thackeray Hall, Himmat Nagar, Borivali West, Mumbai, Maharashtra 400091
WEB: https://www.vlccinstitute.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
लेक्मे एकेडमी की मुंबई वाली ब्रांच ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए इंडिया में तीसरे नंबर पर आती है। देशभर में लेक्मे एकेडमी की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। लेक्मे एकेडमी के एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और फ़ीस 550000 लगेगा। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।
अगर आप लेक्मे एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
WEB: https://www.lakme-academy.com/
Aptech House, A-65, MIDC, Marol, Andheri (E), Mumbai – 400093. Maharashtra, India
उत्तर :- भारत में सबसे बेस्ट ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। इस एकेडमी की 2 ब्रांच है। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।
उत्तर :- जी हाँ ! मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही प्रदान किया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट का प्लेसमेंट देश – विदेश की बड़ी – बड़ी ब्यूटी कंपनी में होता है।
उत्तर :- अमृतसर की टॉप 3 ब्यूटी एकेडमी की लिस्ट नीचे है।
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी अमृतसर
2 . वीएलसीसी एकेडमी अमृतसर
3 . Headmasters Academy
उत्तर :- Headmasters Academy की अमृतसर समेत पंजाब में 40 से अधिक ब्रांच है। स्टूडेंट जिस भी ब्रांच में एडमिशन लेना चाहते हैं उस ब्रांच की जानकारी कान्सलर से या फिर गूगल पर सर्च करके ले सकते हैं।