Amritsar पंजाब का काफी पुराना और मशहूर शहर है। अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में फेमस है। इसके साथ ही पंजाब का अमृतसर अपने लजीज व्यंजन के लिए फेमस है। पंजाब का अमृतसर केवल टूरिज्म की वजह से नहीं बल्कि ब्यूटी और मेकअप इंडस्ट्री की वजह से भी अब काफी फेमस है। पंजाब के अमृतसर में कई बड़ी ब्यूटी एकेडमियां भी खुल गई है।
जहाँ पहले स्टूडेंट को मेकअप कोर्स के लिए दूर जाना पड़ता था वहीँ अब स्टूडेंट अपने ही शहर में कोर्स कर सकते हैं। अगर आप भी मेकअप कोर्स के लिए अमृतसर में मेकअप एकेडमी की तलाश कर रहे हैं तो आज के इस ब्लॉग में Amritsar की टॉप 3 मेकअप एकेडमी की जानकारी ले सकते हैं। इन एकेडमी का चुनाव ट्रेनिंग क्वालिटी, जॉब प्लेसमेंट और स्टूडेंट रिव्यू के आधार पर किया गया है। आइए अब हम आपको Amritsar की टॉप 3 मेकअप एकेडमी कौन – कौन सी है जानकारी प्रदान करते हैं।
Read more Article : Malerkotla की टॉप 3 ब्यूटी एकेडमी कौन सी है ?
1. Headmasters Academy Amritsar
2. Orane International School of Beauty & Wellness Amritsar
3. LAKME ACADEMY AMRITSAR
आइए अब हम इन एकेडमियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।
Headmasters Academy की अमृतसर वाली ब्रांच मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 1 पर आती है। हेडमास्टर एकेडमी के अमृतसर वाली ब्रांच में प्रोफेशनल मेकअप ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। यहाँ एक बैच में 40 -45 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। Headmasters Academy की अमृतसर वाली ब्रांच मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है और ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां से कोर्स करने वाले स्टूडेंट ने भी रिव्यू ठीक – ठाक दिया है।
Headmasters Academy अमृतसर वाली ब्रांच में भी मेकअप कोर्स करने वाले स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब तलाश करनी पड़ती है। अगर आप Headmasters Academy अमृतसर वाली ब्रांच में एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए पते पर विजिट कर सकते है।
4th floor, District Shopping Centre, SCO 32, Pal Plaza, Ranjit Avenue, Amritsar, Punjab 143001
Orane International School of Beauty & Wellness की अमृतसर वाली ब्रांच पंजाब में मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 1 पर आती है। इस ब्रांच में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। Orane International School of Beauty & Wellness की अमृतसर वाली ब्रांच के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। यहां करवाए जाने वाले फुल मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है और ड्यूरेशन 5 Months है। Orane International School of Beauty & Wellness के अमृतसर वाली ब्रांच से कोर्स करने वाले स्टूडेंट ने रिव्यू ठीक – ठाक दिया है।
यहाँ से कोर्स करने वाले स्टूडेंट का कहना है कि ट्रेनर बहुत ही सपोर्टिव है स्टूडेंट को बारीकी से चीजों को समझाते हैं। Orane International School of Beauty & Wellness अमृतसर वाली ब्रांच के मेकअप कोर्स में स्टूडेंट बेसिक से लेकर एडवांस और मास्टर लेवल की जानकारी दी जाती है। Orane International School of Beauty & Wellness के अमृतसर वाली ब्रांच से मेकअप कोर्स करने वाले स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है। स्टूडेंट अगर Orane International School of Beauty & Wellness के अमृतसर वाली ब्रांच में एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पते पर विजिट कर सकते हैं।
Level-1, SRK Mall, Mall Rd, Above Passport Office,, Mall Rd, opp. Income Tax Office, Kennedy Avenue, Amritsar, Punjab 143001
Lakme Academy की अमृतसर वाली ब्रांच मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। Lakme Academy की अमृतसर वाली ब्रांच में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। लेक्मे एकेडमी अमृतसर के एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन 2 मंथ है और फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। Lakme Academy अमृतसर से मेकअप कोर्स करने वाले स्टूडेंट का कहना है कि यहां के ट्रेनर थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों माध्यम से ट्रेनिंग प्रदान करते है। लेक्मे एकेडमी के अमृतसर वाली ब्रांच से मेकअप कोर्स करने वाले स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। स्टूडेंट लेक्मे एकेडमी के अमृतसर वाली ब्रांच में एडमिशन के लिए नीचे दिए गए पते पर विजिट कर सकते हैं।
B-1, B block, Amritsar, Punjab 143001
Read more Article : ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में क्या-क्या कमियां हैं?
अगर आप मेकअप कोर्स में एक्सपर्ट बनाना चाहते हैं तो हम आपको रिकमंड करेंगे कि आप इंडिया की टॉप मेकअप एकेडमी से कोर्स करें। इंडिया की टॉप एकेडमी में आपको हाइली एक्सपर्ट ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक एक्सपर्ट बनकर निकलते हैं और जिसकी वजह से देश – विदेश के बड़े – बड़े ब्यूटी ब्रांड और मेकअप स्टूडियो आपको जॉब प्रोवाइड करते हैं। अगर आप इंडिया की टॉप मेकअप कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी से मेकअप कोर्स करना चाहते है तो आज हमने इंडिया की टॉप 3 फूल मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है। यह पुरे इंडिया की टॉप 3 ऐसी मेकअप एकेडमीयां है जहाँ से स्टूडेंट कोर्स करके हाइली एक्सपर्ट प्रोफेशनल ब्यूटीशियन या मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप और ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए भारत की नंबर वन एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।
यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है।
इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है । मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करके स्टूडेंट United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, Maldives, dubai और भी कई देशों में जॉब कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।
पर्ल एकेडमी की मुंबई वाली ब्रांच मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में दूसरे नंबर पर आती है। पर्ल एकेडमी के मुंबई वाले ब्रांच में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।
Pearl Academy के Mumbai वाली ब्रांच के एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिग दिया जाता है। पर्ल एकेडमी के मुंबई वाली ब्रांच में मेकअप कोर्स की फ़ीस 4 लाख 20 हजार है और ड्यूरेशन 11 महीने है।
पर्ल एकेडमी की मुंबई वाली ब्रांच के मेकअप कोर्स में किसी भी स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है यहां से कोर्स करने वाले स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है। अगर आप पर्ल एकेडमी के मुंबई वाली ब्रांच में एडमिशन लेना चाहते हैं तो पूरा पता नीचे दिया गया है।
Indo Saigon Industrial Estate, SM centre, 201, Andheri – Kurla Rd, opposite Metro Station Marol Naka, Gamdevi, Marol, Andheri East, Mumbai, Maharashtra 400059
Anurag Makeup Mantra एकेडमी Mumbai मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में तीसरे नंबर पर आती है। Anurag Makeup Mantra एकेडमी के Mumbai वाली ब्रांच के एक बैच में 100 -200 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही Anurag Makeup Mantra एकेडमी Mumbai में हाई -प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।
Anurag Makeup Mantra एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार और ड्यूरेशन 1 मंथ है। Anurag Makeup Mantra एकेडमी के मेकअप कोर्स में किसी भी स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है। अगर आप Anurag Makeup Mantra Mumbai में एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए पते पर एडमिशन ले सकते हैं।
Link Plaza Commercial Complex, Oshiwara, Andheri West, Mumbai, Maharashtra 400102.