अगर आप ब्यूटीशियन बनाना चाहते हैं और उसके लिए अच्छी एकेडमी की तलाश में है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत की टॉप 2 एकेडमी के बारे में बताएंगे। जहां से आप कोर्स करके बेहतरीन ब्यूटीशियन बन सकते है। इन दोनों एकेडमियों के नाम है लेक्मे एकेडमी एंड वीएलसीसी इंस्टिट्यूट।
Read more Article: मिनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी में कोर्स करवाए जानें के बाद में प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है ? जानिए संपूर्ण जानकारी
आज हम इस आर्टिकल में दोनों एकेडमियों को कंपेयर करेंगे और जानेंगे कि लेक्मे एकेडमी और वीएलसीसी इंस्टिट्यूट मैं से कौन सी एकेडमी बेस्ट हैं? हम दोनों एकेडमियों को कंपेयर करेंगे उनकी फीस, कोर्स और जॉब प्लेसमेंट के बारे में। चलिए अब हम वीडियो की शुरुआत करते हैं और इन दोनों ही एकेडमी का कंपेयर करते हैं।
आइए सबसे पहले हम आपको लेक्मे एकेडमी और वीएलसीसी एकेडमी दोनों ही एकेडमी के बारे में बताते हैं।
लेक्मे एकेडमी और वीएलसीसी एकेडमी दोनों ही एकेडमियां इंडिया की बहुत फेमस एकेडमी हैं। यह दोनों ही एकेडमियां इंडिया की टॉप एकेडमी में आती हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की नंबर वन ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।
यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है।
इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है । मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करने वाले स्टूडेंट को United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, the Maldives dubai आदि देशों में जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांच है। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।
वीएलसीसी एकेडमी ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए इंडिया में नंबर 2 पर आती है। वीएलसीसी एकेडमी भारत की काफी फेमस ब्यूटी एंड वेलनेस कंपनियों में से एक है। वीएलसीसी का फुल फॉर्म वंदना लूथरा कर्ल्स एंड कर्व्स है। आज वीएलसीसी एकेडमी की भी कई ब्रांचे भारत के अलग-अलग शहरों में खुली हुई है।
वीएलसीसी एकेडमी में मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स, नेल कोर्स ब्यूटीशियन कोर्स आदि कोर्स के लिए काफी फेमस एकेडमी है। वीएलसीसी एकेडमी के एक बैच में 40 -45 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
लेक्मे एकेडमी ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए इंडिया में नंबर 3 पर आती है। लेक्मे एकेडमी भारत की काफी पुरानी एकेडमी में से एक है। आज भारत के सभी शहरों में लेक्मे एकेडमी की ब्रांच आपको देखने को मिल जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं लेक्मे एकेडमी के कॉस्टमेटिक प्रोड्कट भी मार्केट में बिकते हुए मिल जाते हैं।
Read more Article : ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए करें यह 5 कोर्स और हर महीने लाखों रुपये कमाएं |
लेक्मे एकेडमी से स्टूडेंट मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स नेल आर्ट आदि कई चीज़ों के बारे में ट्रेनिंग ले सकते है। ब्यूटीशियन कोर्स के लिए भी लेक्मे एकेडमी काफी फेमस है। अगर आप ब्यूटीशियन बनना चाहते है, तो आपके लिए लेक्मे एकेडमी सबसे बेस्ट है।
लेक्मे एकेडमी के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही लेक्मे एकेडमी के कुछ ब्रांच में स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है।
आइए अब हम आपको वीएलसीसी एकेडमी और लेक्मे एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज की जानकारी प्रदान करते हैं।
1 . Aesthetics & Skin Course ,
2 . Makeup Course ,
3 . Hair Course ,
4 . Nails Course,
5 . Nutrition Course
6 . Spa, Therapies Course
अगर वीएलसीसी एकेडमी के फुल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के ड्यूरेशन की बात करें तो 1 साल है जबकि फ़ीस 6 लाख के करीब में है। वहीँ लैक्मे एकेडमी के फुल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें तो इसकी भी ड्यूरेशन 1 साल की है। वहीं कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 450000 के करीब में है।
Read more Article : दिल्ली के सबसे अच्छे अंतराष्ट्रीय ब्यूटी पार्लर कोर्स | Best Academy For International Beauty Parlour Course In Delhi NCR
वीएलसीसी एकेडमी और लेक्मे एकेडमी दोनों ही एकेडमी में किसी भी स्टूडेंट को कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां कोर्स करने वाले स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के ब्यूटीशियन बैच में 40 से 45 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वालिटी काफी अच्छी है, तो ज्यादातर ब्रांच की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की भारत में कई ब्रांच है। इस वजह से मोस्टली ब्रांचेज में ट्रेनिंग कवलिटी खारब होने की वजह से प्लेसमेंट अच्छी नहीं है और कुछ – कुछ ब्रांच में बिल्कुल भी प्लेसमेंट नहीं है।
- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं लगवाई जाती है और जॉब सिर्फ कुछ स्टूडेंट को ही प्रोवाइड करवाई जाती है। ज्यादातर स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
Read more Article : पारूल गर्ग मेकअप स्टूडियो: मेकअप रिव्यू एंंड चार्जेस । Parul Garg Makeup Studio: Makeup Review and charges
VLCC Institute की देश में कई शाखाएं हैं। बता दें, इसके 95 से ज्यादा इंस्टीट्यूट है, जो कि 75 सिटि्स में है।
एड्रेस: Metro Station, A-15, Swasthya Vihar, Vikas Marg, Near Preet Vihar, Opp. Metro Pillar Number 79, C Block, Preet Vihar, Delhi, 110092, India, Delhi 110092.
लेक्मे एकेडमी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। भारत के अलग-अलग शहरों में 50 से अधिक एकेडमी हैं।
lakme academy ki delhi ki ek branch ka address aapko screen par show ho raha hoga
पता: Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi