अगर आपका भी सपना प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनकर महीने के लाखों रुपये कमाने का है और अगर आप ब्यूटीशियन बनना चाहते है, तो आज इस ब्लॉग के जरिए से इंडिया की 2 सबसे फेमस एकेडमियों के बारे में बात करेंगे, जहां से ब्यूटीशियन कोर्स करके प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बन सकते है।
Read more Article : पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कौन सबसे बेस्ट है ?
वह 2 बेहतरीन एकेडमियां है… वीएलसीसी इंस्टीट्यूट VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी… आज हम इन दोनों एकेडमी के कोर्स डिटेल्स,प्लेसमेंट और जॉब ऑपर्चुनटी, फैकल्टी और ट्रेनिंग क्वालिटी,स्टूडेंट रिव्यू और फीडबैक, साथ ही खासियत और कमियों के बारे में जानेगे।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की सबसे बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट के लिए बहुत सारे नेशनल और इंटरनेशनल संस्थाओं ने बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के ख़िताब से भी नवाजा है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की ऐसी इकलौती एकेडमी है जिसे लगातार 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाला मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ही स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपनी ट्रेनिंग कवालिटी हाई और मेनटेन रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ही ट्रेनिग देती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में भारत के अलग – अलग राज्यों के साथ – साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट कोर्स करने के लिए आते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, ब्यूटी कोर्स, आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए इंडिया की नंबर वन एकेडमी माना जाता है।
VLCC एकेडमी में ट्रेनिंग देने के लिए सभी प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर हैं, जो आपको ब्यूटी कोर्स के बारे में बारीकियों से समझाते हैं। यहां से आप मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स, नेल कोर्स, स्किन कोर्स और भी कई प्रकार के कोर्सेस कर सकते है ।
वीएलसीसी एकेडमी भी आज भारत की काफी फेमस ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी में से एक है। वीएलसीसी एकेडमी की भारत कई शहरों में ब्रांचे हैं। इसके साथ ही वीएलसीसी एकेडमी के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है।
स्टूडेंट इंटरनेशनल जॉब के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से Master in International Cosmetology course या फिर Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं।
इन दोनों इंटरनेशनल कोर्स में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। हाई ट्रेनिंग कवालिटी होने की वजह से मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातर 5 साल इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को मिला है।
वीएलसीसी एकेडमी से स्टूडेंट निम्नलिखित कोर्सेज कर सकते हैं।
1. Aesthetics & Skin Course
2 . Makeup Course
3 . Hair Course
4 . Nails Course
5 . Nutrition Course
6 Spa Therapies Course
चलिए सबसे पहले हम आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के प्लेसमेंट के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कुछ कोर्स में 100% नेशनल और 100% इंटरनेशनल जॉब दी जाती है। आइए अब हम आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के 100% नेशनल जॉब प्लेसमेंट वाले कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंटरनेशनल कोर्सेज करने वाले स्टूडेंट को United States, Canada, Europe, Australia, Dubai, Singapore, Maldives और भी कई देशों में जॉब प्रोवाइड करवाती है। देश और विदेश के बड़े – बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को जॉब में प्रिफरेंस देते हैं। आइए अब हम आपको वीएलसीसी एकेडमी के प्लेसमेंट और जॉब ऑपर्चुनिटी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
वीएलसीसी एकेडमी की भारत में कई ब्रांचे हैं ऐसे में इसके कुछ ही ब्रांच में कुछ स्टूडेंट को प्लेसमेंट दिया जाता है। यहां ज्यादातर स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
Read more Article : दिल्ली के सबसे अच्छे अंतराष्ट्रीय ब्यूटी पार्लर कोर्स | Best Academy For International Beauty Parlour Course In Delhi NCR
स्टूडेंट वीएलसीसी एकेडमी के जिस भी ब्रांच में एडमिशन ले रहे हो वहां प्लेसमेंट और इंटर्नशिप की जानकारी ले सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की ऐसी एकेडमी है जहाँ हाई एक्स्पीरियस ट्रेनर के द्वारा स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने ट्रेनिंग कवलिटी पर ज्यादा फोकस करती है इसलिए इसकी दो ही ब्रांचे हैं क्योंकि ज्यादा ब्रांच होने पर ट्रेनिंग कवालिटी मेंटेन हो हो पाती है।
इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ही ट्रेनिंग दिया जाता है जिससे एक – एक ट्रेनिंग पर पूरा फोकस कर सके। इस वजह आप एकेडमी से एक्सपर्ट बनकर निकलते है और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड जॉब के लिए प्रीफेंस देते हैं।
वीएलसीसी एकेडमी की भारत में कई ब्रांचे हैं और ज्यादातर ब्रांच में ऑनर का फॉक्स सिर्फ प्रॉफिट पर ही रहता है ट्रेनिंग कवालिटी और प्लेसमेंट पर नहीं। इसके कुछ ही ब्रांच की फैकल्टी प्रोफेशनल और एक्स्पीरियसड है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी की ट्रेनिंग कवलिटी ok ok hi है।
यहां एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है ऐसे में ट्रेनर का फोकस भी सभी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता। यहां का कोर्स भी अपडेट नहीं रहता है ऐसे में स्टूडेंट को ट्रेनिंग के समय पुरानी चीजों को ही सीखना पड़ता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल इंटरनेशनल के Student Reviews & Feedback की बात करें तो यहां के स्टूडेंट बताते हैं कि यहां बहुत ही अच्छे से ब्यूटी कोर्सेज करवाया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल से कोर्स करने के बाद स्टुडेंट का प्लेसमेट भारत के बड़े – बड़े ब्यूटी सैलून में , मेकअप स्टूडियो में, ब्यूटी एकेडमी में हुआ है। इतना ही नहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट के प्लेसमेंट और इंटर्नशिप पर भी विशेष रूप से ध्यान देती है। इसके साथ ही कोर्स के समय ट्रेनर भी एक – एक स्टूडेंट पर फोकस करते हैं जिससे यहां से स्टूडेंट पूरी तरह से प्रोफेशनली ब्यूटीशियन बन सके।
अगर वीएलसीसी एकेडमी के Student Reviews & Feedback की बात करें तो यहां के स्टूडेंट बताते हैं कि एक बैच में 40 -50 बच्चे होने के कारण सिखने का मौका बहुत कम मिलती है। स्टूडेंट की मानें तो यह एकेडमी प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी नहीं देती है। बहुत कम स्टूडेंट को ही प्लेसमेंट दिया जाता है ज्यादातर स्टूडेंट को खुद ही जॉब ढूंढनी पड़ती है
1 . मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ही ट्रेनिंग दिया जाता है इसलिए एडमिशन थोड़ा मुश्किल होता है।
2 . मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में केवल ही 2 ब्रांच होने की वजह से स्टूडेंट को दिल्ली या फिर नोएडा ही आना पड़ेगा।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीँ इसकी दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।
Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन माइक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज भी करवाया जाता है।
उत्तर : – वीएलसीसी एकेडमी में निम्नलिखित कोर्सेज करवाया जाता है।
Aesthetics & Skin Course
2 . Makeup Course
3 . Hair Course
4 . Nails Course
5 . Nutrition Course
6. Spa Therapies Course
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और वीएलसीसी एकेडमी में सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है क्योंकि यहां प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दिया जाता है साथ ही कोर्स करवाने के बाद यह एकेडमी 100% जॉब प्लेसमेंट भी प्रदान करती है।
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और वीएलसीसी एकेडमी में केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ही इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है। इंटरनेशनल कोर्सेज करने वाले स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट भी दिया जाता है।
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और वीएलसीसी एकेडमी में सबसे अच्छा प्लेसमेंट देने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करने के बाद बड़े – बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। इसके साथ ही यहां नेशनल और इंटरनेशनल दोनों ही कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।