बहुत सी महिलाएं हैं जो किसी कारण से घर से बाहर काम करने नहीं जा पाती हैं। ऐसे में उन्हें घर बैठे नौकरी की तलाश रहती है। इसके साथ ही वह चाहती हैं कि उनके पास ऐसी नौकरी हो जिससे अच्छा पैसा कमा सकें। वैसे तो घर बैठे काम करने के लिए महिलाओं के पास बहुत से ऑप्शन है लेकिन आज के इस ब्लॉग में हम कुछ ऐसे जॉब की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसके द्वारा वह अच्छा पैसा कमा सकती हैं। इन जॉब के लिए पहले तो उन्हें कुछ कोर्स करना होगा उसके बाद महीने की अर्निंग 50 से 60 हजार रुपए होने लगेगी।
Read more article: कैसे चुनें सही हेयर एक्सटेंशन कोर्स (Hair Extension), संपूर्ण जानकारी?
Read more article: मेकअप कोर्स चुनने के लिए टिप्स
मेकअप आर्टिस्ट
आज के समय में लोग खूबसूरत दिखने के लिए अपना मेकअप करवाते हैं। ऐसे में ब्यूटी पार्लर में, सैलूनों में, या फिर फिल्म इंडस्ट्री में मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती है। अगर किसी महिला के अंदर कुछ क्रिएटिव करने की चाहत है तो वह मेकअप आर्टिस्ट बन सकती है। एक मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए पहले महिला को इसका कोर्स करना होगा।
कोर्स करने के बाद खुद का ब्यूटी पार्लर या एकेडमी, सैलून खोलकर घर बैठे ही अच्छा पैसा कमा सकती है। भारत में मेकअप इंडस्ट्री लगातार आगे बढ़ रही है। महिलाओं के लिए यह क्षेत्र सबसे बेस्ट है। अगर मेकअप आर्टिस्ट बनकर इनकम की बात करें तो शुरुआत में यह आर्टिस्ट 50 -60 हजार तक ही कमाते हैं लेकिन जैसे – जैसे एक्सपीरियंस बढ़ता है उनकी इनकम भी बढ़ने लगती है।
Also Read: 12th के बाद मेकअपआर्टिस्ट कैसे बने? | Become a Makeup Artist After 12th? (becomebeautyexpert.com)
नेल टैक्नीशियन
नेल टेक्नीशियन का काम नाखूनों को सुंदर दिखाना है। एक नेल टेक्नीशियन अलग – अलग तरीके से लोगों के नाखूनों को खूबसूरत बनाता है। महिलाएं नेल टेक्नीशियन का कोर्स करके अच्छा पैसा कमा सकती हैं। इस कोर्स को करने के लिए ज्यादा समय की जरूरत नहीं है।
नेल टेक्नीशियन का कोर्स करने के बाद में महिलाएं चाहे तो किसी मेकअप सैलून में या फिर खुद का पार्लर खोलकर अच्छा पैसा कमा सकती हैं। शुरुआत में अगर बात करें तो नेल टेक्नीशियन 30 -40 हजार तक कमाते हैं लेकिन बाद में यह धीरे – धीरे अनुभव के आधार पर बढ़ता जाता है।
Also Read: प्रोफेशनल नेल आर्ट किस प्रकार से सीख सकते है? (becomebeautyexpert.com)
Read more article: बीएचआई मेकअप एंड हेयर एकेडमी कोर्स एंड फीस
आईलैश टेक्नीशियन
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के पीछे आँखों का बहुत योगदान होता है। ऐसे में लोग मेकअप , हेयर के साथ – साथ आंखों को भी खूबसूरत दिखाना चाहते हैं। इन आंखों को खूबसूरत दिखाने में सबसे ज्यादा योगदान आईलैश टेक्नीशियन का होता है।
महिलाएं Eyelash Technician Course करके अपना खुद का पार्लर खोल सकती हैं और घर बैठे अच्छा इनकम कर सकती हैं। आज के समय में आईलैश टेक्नीशियन की मांग काफी ज्यादा है। बड़े – बड़े ब्यूटी पार्लर, सैलूनों और फ़िल्मी दुनिया में भी आईलैश टेक्नीशियन का कोर्स करके महिलाएं जॉब कर सकती हैं।
माइक्रोब्लैडिंग ऑयब्रो
माइक्रोब्लैडिंग ऑयब्रो के तहत भौह को सुंदर दिखाने का काम किया जाता है। ऐसे परमानेंट आइब्रो भी कह सकते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। अगर कोई महिला घर से काम करना चाहती है और अच्छा पैसा कामना चाहती है तो इसका कोर्स करके अच्छा पैसा कमा सकती है। दुनियाभर में माइक्रोब्लैडिंग का कोर्स किए हुए लोगों की काफी डिमांड है। अगर शुरुआती कमाई की बात करें तो औसत 50,000 से 80,000 रुपए तक कमा सकती है।
महिलाओं के करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारा YouTube Channel “women career option” को अभी Subscribe करें। आप हमें , INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Read more article: महिलाओं के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्प, जिसके बाद पा सकती हैं अच्छी जॉब
दिल्ली की टॉप एकेडमी के बारे में आज आपको इस आर्टिकल के जरिएं हम आपको बताएंगे।
इंडिया की 3 हाइड्राफेशियल एकेडमी
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या हाइड्राफेशियल की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी एकडमी अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं। बता दें, कि IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिया गया हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनलएकेडमी ISO,CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं| मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता हैं। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते हैं। इस एकेडमी की दो ब्रांच हैं, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित हैं।
पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं। इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर कोर्स, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप, बेस्ट न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी मानी गई हैं। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं। अगर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
2. जोरेन स्टूडियो एकेडमी
जोरेन स्टूडियो एकेडमी इंडिया की टॉप नंबर 2 पर आती हैं। जोरेन स्टूडियो एकेडमी से आप हाइड्राफेशियल कोर्स कर सकते हैं। यहां से कोर्स करने के बाद आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। हाइड्राफेशियल कोर्स को करने के लिए आपको 55 हजार रुपए पे करने होगें, और साथ ही हम आपको बता दे कि इस कोर्स को करने का समय 1 वीक का रहेगा। हाइड्राफेशियल कोर्स की ट्रेनिगं लेने के लिए एक बैच में 20 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
website:- https://www.zorainsstudio.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर☎ : 8383895094
जोरेन स्टूडियो एकेडमी मुम्बई ब्रांच एड्रेस – Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071
3. रेणुका कृष्णा एकेडमी
रेणुका कृष्णा एकेडमी इंडिया की टॉप नंबर 3 पर आती हैं। रेणुका कृष्णा एकेडमी से आप हाइड्राफेशियल कोर्स कर सकते हैं। हाइड्राफेशियल कोर्स को करने के लिए आपको 45 हजार रुपए पे करने होगें, और साथ ही हम आपको बता दे कि इस कोर्स को करने का समय 1 वीक का रहेगा। हाइड्राफेशियल कोर्स की ट्रेनिगं लेने के लिए एक बैच में 30 से 40 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
website:- https://www.renukakrishna.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर☎ : 8383895094
रेणुका कृष्णा एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019