womencareeroptions logo

नेल आर्टिस्ट की कमाई बढ़ती नहीं? ये तरीका आपकी इनकम तुरंत 2 गुना कर देगा!

Nail artist kaise kare apni income do guna
  • Whatsapp Channel

On this page

नाखूनों को सुंदर महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद है। पहले जहां महिलाएं केवल अपने चेहरे को खूबसूरत दिखाती थी और मेकअप करवाती थी वहीं अब अलग – अलग तरीके से वह नेल को भी सुंदर दिखाना चाहती है। महिलाएं चाहें तो खुद से भी नेल आर्ट करके अपने नाखूनों को सुंदर बना सकती है या फिर किसी नेल आर्टिस्ट के पास में जा सकती है। ब्यूटी इंडस्ट्री के ग्रोथ के साथ में नेल आर्टिस्ट की डिमांड भी बढ़ गई है।

Read more Article : महिलाएं नेल आर्ट में बनाएं करियर और कमाएं 30 से 40 हजार रुपए 

एक नेल आर्टिस्ट आज महीने का 40 -50 हजार रुपए आराम से कमा लेते हैं। अगर आप एक नेल आर्टिस्ट हैं या फिर नेल आर्टिस्ट का कोर्स करके अच्छा इनकम करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए हैं। आज के इस ब्लॉग में हम बताने जा रहे हैं कि नेल आर्टिस्ट कैसे करें अपने इनकम दो दोगुना,यहां जानिए सबसे बेस्ट तरीका। 

नेल आर्ट क्या है और इससे कमाई कैसे होती है?

जो हमारे नाख़ून को अलग – अलग आर्ट के द्वारा सुंदर बनाने का काम करे उसे नेल आर्टिस्ट कहते हैं। आसान भाषा में नेल आर्टिस्ट के बारे में बताए तो नाखूनों की कलाकारी करने का काम एक नेल आर्टिस्ट का होता है। वहीं एक नेल आर्टिस्ट बनने के लिए नेल आर्ट कोर्स करना पड़ता है। नेल आर्ट कोर्स (Nail Art Course) में नाखूनों पर अलग-अलग प्रकार के सुन्दर डिज़ाइन बनाना सिखाया जाता है। नेल पेंट लगाने की सही विधि, विभिन्न प्रकार के 3D डिज़ाइन बनाना जैसे हुनर को सिखाया जाता है। इसके साथ ही इस हुनर को दिखाने वाला व्यक्ति ही नेल आर्टिस्ट होता है।

आज के समय में नेल आर्टिस्ट की डिमांड भारत के साथ – साथ विदेशों में भी खूब ज्यादा है। नेल आर्टिस्ट की कमाई कई चीजों पर निर्भर करती है जैसे नेल आर्टिस्ट ने कौन सा कोर्स किया है और उसके पास में एक्स्पीरियस कितना है। अगर स्टूडेंट को नेल एक्सटेंशन , जेल पॉलिश , और रीफिल सर्विस आती है तो महीने का आसानी से 30 -40 हजार रुपये कमा सकते है। यह सर्विसेज केवल 2 -3 हफ्ते चलती है उसके बाद कलाइंट को फिर से करवाना पड़ता है। ऐसे में दोबारा क्लाइंट आने से कमाई बढ़ जाती है।

कब कर सकते हैं नेल आर्टिस्ट का कोर्स :- 

नेल आर्टिस्ट बनने के लिए किसी भी तरह के खास योग्यता का होना जरुरी नहीं है। अगर आपने 10वीं पास किया है या कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं तो यह कोर्स कर सकते है। इसके साथ ही नेल कोर्स लड़के और लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं।

kaise khole khud ka nail studio
नेल आर्टिस्ट की कमाई बढ़ती नहीं? ये तरीका आपकी इनकम तुरंत 2 गुना कर देगा! 2

इस कोर्स को करने की कोई निर्धारित उम्र सिमा नहीं है किसी भी उम्र के लोग यह कोर्स कर सकते हैं। आइए अब हम नेल आर्टिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है उसकी जानकारी प्रदान करते हैं। 

नेल आर्टिस्ट बनने के लिए कोर्स :- 

प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट बनाने वाले कोर्स : – 

प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट को 2 तरह का कोर्स करना पड़ेगा। इन कोर्सेज की जानकारी नीचे प्रदान की गई है। 

1. डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स। 

2. मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स।  

आइए अब हम इन कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं। 

1. डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स :- 

अगर आप भी एक नेल आर्टिस्ट या नेल टेक्नीशियन बनना चाहते हैं तो डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स कर सकते हैं। यह एक प्रोफेशनल नेल टेक्नीशियन बनने के लिए सबसे बेस्ट कोर्स है।

डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स में स्टूडेंट को ब्रश नेल आर्ट, 3डी-नेल आर्ट, ग्लिटर्स नेल आर्ट, डीप कंडिशनिंग ट्रीटमेंट, स्टोन नेल आर्ट, डॉटिंग नेल आर्ट नेल रीमूवल औप नेल रीफिलिंग के बारे में साथ ही नेल पेंट्स में परमानेंट नेल पेट्स, परमानेंट नेल पेट्स विद पेंट्स इसके साथ ही नेल टेक्नीशियन की भी ट्रेनिंग दी जाती है।

इस कोर्स की ड्यूरेशन 30 दिन है। वहीं इस कोर्स की फ़ीस 30 -40 हजार के करीब में हैं। डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स करके स्टूडेंट अपना करियर किसी सैलून में, या पार्लर में या फिर किसी नेल एकेडमी में नेल ट्रेनर के रूप में बना सकते है 

2. मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स :- 

 मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स भी एक प्रोफेशनल नेल टेक्नीशियन बनने के लिए सबसे बेस्ट है। इस कोर्स में स्टूडेंट को मैनीक्योर, पेडीक्योर, जेल और ऐक्रेलिक नेल एप्लीकेशन, नेल आर्ट और एडवांस्ड नेल ट्रीटमेंट की जानकारी प्रदान की जाएगी।

इसके साथ ही मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स में स्टूडेंट को नेल टेक्नीशियन और नेल आर्ट साथ ही नेल एनाटॉमी, हाइजीन प्रैक्टिस और नेल फैशन की ट्रेनिंग भी दी जाती है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 45 दिन है। वहीं मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स की फ़ीस 50 -60 हजार के लगभग है। 

नेल आर्टिस्ट के कोर्स के बाद में करियर :- 

नेल आर्टिस्ट का कोर्स करने के बाद स्टूडेंट चाहें तो किसी भी सैलून में या मेकअप स्टूडियो में या फ्रीलांसर नेल आर्टिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं। आज के समय में नेल आर्टिस्ट की डिमांड काफी ज्यादा है। 

एक नेल आर्टिस्ट चाहें तो अपना खुद का नेल स्टूडियो भी खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके साथ ही ब्यूटी इंडस्ट्री के ग्रोथ के साथ में इसके कोर्स करवाने के लिए एकेडमी भी लगातार खुल रही है। ऐसे में एक नेल आर्टिस्ट यहां भी जॉब करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

आइए अब हम बताते हैं कि कैसे एक नेल आर्टिस्ट अपने इनकम को बढ़ा सकते हैं। 

कैसे बढ़ाएं नेल आर्टिस्ट अपना इनकम :- 

एक नेल आर्टिस्ट की शुरुआत में इनकम बहुत कम होती है ऐसे में अपने इनकम को बढ़ाने के लिए उनके पास में एक्स्पीरियस का होना जरुरी है। इसके साथ ही एक्स्पीरियस के साथ में नेल आर्टिस्ट अगर थोड़ा समय निकालकर कोई और कोर्स कर लेते हैं तो उनकी सैलरी या फिर इनके ब्यूटी बिजनेस में भी काफी ग्रोथ हो सकता है। आइए अब हम नेल आर्टिस्ट के इनकम को बढ़ाने वाले कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। 

स्टूडेंट नेल आर्ट में अपनी इनकम बढ़ाने के लिए नेल आर्ट कोर्स के साथ चाहें तो मेकअप कोर्स या हेयर कोर्स कर सकते है। इन दोनों ही कोर्सेज को करने के बाद एक नेल आर्टिस्ट नेल के साथ – साथ मेकअप कोर्स और हेयर कोर्स की सर्विसेस देकर अच्छा पैसे कमा सकते है।

Read more Article : वीएलसीसी सैलून में नेल टेक्नीशियन के रूप में नौकरी कैसे प्राप्त करें । How to Get a Job as a Nail Technician in a VLCC Salon

नेल आर्टिस्ट अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए चाहें तो मेकअप का डिपोल्मा कोर्स कर सकते है। यह दोनों कोर्स नेल आर्टिस्ट बनने के साथ – साथ एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट भी बना देगा। इसके साथ ही मेकअप के मास्टर कोर्स में हेयर ड्रेसिंग की भी जानकारी दी जाती है। 

ऐसे में आपके पास में नेल आर्ट के साथ – साथ मेकअप की जानकारी होगी साथ ही हेयर ड्रेसिंग की भी जानकारी मिल जाएगी। जो कमाई के लिए सबसे परफेक्ट है। इन कोर्स को करने के लिए 4 -5 महीने का समय लगेगा। 

आइए अब हम नेल कोर्स करवाने वाली इंडिया की टॉप 3 एकेडमी के बारे में बताते हैं। स्टूडेंट इन एकेडमी में भी आसानी से दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं। अगर आप नेल कोर्स में एक्सपर्ट बनाना चाहते हैं तो हम आपको रिकमंड करेंगे कि आप दिल्ली की टॉप नेल एकेडमी से कोर्स करें। इंडिया की टॉप एकेडमी में आपको हाइली एक्सपर्ट ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक एक्सपर्ट बनकर निकलते हैं और जिसकी वजह से देश – विदेश के बड़े – बड़े ब्यूटी ब्रांड और मेकअप स्टूडियो, नेल स्टूडियो ,सैलून आपको जॉब प्रोवाइड करते हैं। अगर आप दिल्ली की टॉप नेल कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी से नेल कोर्स करना चाहते है तो आज हमने दिल्ली की टॉप 3 फूल नेल कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है। यह पुरे दिल्ली की टॉप 3 ऐसी मेकअप एकेडमीयां है जहाँ से स्टूडेंट कोर्स करके हाइली एक्सपर्ट प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट बन सकते हैं।

दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 नेल एक्सटेंशन एकेडमी

Meribindiya International Academy

Lakme Academy

VLCC Academy

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

Read more Article : जानिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नेल कोर्स की कितनी है फ़ीस और प्लेसमेंट की जानकारी | Know the Fees and Placement Information for Nail Course at Meribindiya International Academy

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024,2025 ) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।

विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किये स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग, इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है।

स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।  मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है। 

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

WEB :- https://www.meribindiya.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2. लेक्मे एकेडमी

लेक्में एकेडमी पूरे देशभर में स्थित है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। यहां से आप नेल एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। यहां आपको नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 हफ्ते का समय लगेगा और 50 हजार तक का खर्चा आता है।

बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब की तलाश करनी पड़ती है। अगर आप लेक्मे एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

लेक्मे एकेडमी का पता :- 

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर☎ : 8383895094

WEB :- https://www.lakme-academy.com/

3. वीएलसीसी एकेडमी

वीएलसीसी एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट आदि कई कोर्सेस कर सकते है। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 1 हफ्ते का समय लगेगा और 50 हजार रुपए लगेंगे।

वीएलसीसी एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

वीएलसीसी एकेडमी का पूरा पता :-

Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB :- https://www.vlccinstitute.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर☎ : 8383895094

दोस्तों अगर नेल कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं, तो बिना देरी किए ऊपर दी गई किसी भी एकेडमी में जाकर वीजिट करें और जल्दी-से-जल्दी अपने करियर में आगे बढ़े।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करें ?

उत्तर :- प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स या मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स कर सकते है। यह दोनों ही कोर्स नेल आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे बेस्ट है।

प्रश्न :- नेल आर्टिस्ट कैसे करें अपनी सैलरी दोगुनी ?

उत्तर :- नेल आर्टिस्ट को अपनी सैलरी बढ़ाने में काफी समय लग जाता है ऐसे में वह कुछ टिप्स को अपनाकर सैलरी बढ़वा सकते है। इसके लिए स्टूडेंट चाहें तो नेल आर्टिस्ट की जॉब के साथ – साथ मेकअप कोर्स या हेयर कोर्स भी सिख सकते है। यह दोनों ही कोर्स करने के बाद ज्यादा क्लाइंट आएंगे और इनकम भी अच्छी होगी।

प्रश्न :- नेल आर्ट कोर्स करके कहाँ कर सकते है जॉब ?

उत्तर :- Nail Technician Instructor
Nail Technician
Nail Salon Owner
Professional Nail Consultant
Spa Manicurist

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खासियत क्या है ?

उत्तर :- भारत के अन्य किसी भी इंटरनेशनल अकादमी से मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस कम है, जहाँ आपको क्वालिटी एजुकेशन में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी | फाइनेंसियल कमजोर विद्यार्थियों को आसानी से लोन लेने में मदद मिलती है | अच्छा परफॉर्म करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप भी दी जाती है | आपके मनचाहे ब्यूटी कोर्स पूरी होने के बाद मेरीबिंदीया इंटर्नशिप भी करवाती है ताकि आप जॉब करने के पहले ही एक एक्सपीरियंस आर्टिस्ट बन पाए | मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी 100% जॉब प्लेसमेंट प्रोवाइड कराती है|

Comment Box

प्रातिक्रिया दे
    womencareeroptions logo
    © 2025 Women Career Options. All Rights Reserved.

    Apply Now