Certificate in Facial Aesthetics Course करने के बाद करियर ग्रोथ | 

Certificate in Facial Aesthetics Course करने के बाद करियर ग्रोथ | 
  • Whatsapp Channel

On this page

भारत में पिछले कुछ सालों में ब्यूटी और स्किनकेयर इंडस्ट्री बहुत तेजी से ग्रो कर रही है। इसके साथ ही Facial Aesthetics Course किए स्टूडेंट की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में स्टूडेंट कम समय में और कम बजट में Certificate in Facial Aesthetics Course करके अपना करियर बना सकते है।

अगर आपको भी स्किन ट्रीटमेंट, फेस रीजुवनेशन और कॉस्मेटिक थेरेपी में इंट्रेस्ट है और इसके बारे में सीखना चाहते है तो यह  कोर्स आपके लिए सबसे बेस्ट है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहे है Certificate in Facial Aesthetics Course कोर्स की फुल डिटेल और कौन – कौन सी बेस्ट एकेडमी है और  कोर्स  करने के बाद कहाँ बनाएं करियर। 

Read more Article : Firozpur की टॉप मेकअप एकेडमी कौन सी है ?

Certificate in Facial Aesthetics Course :- 

Certificate in Facial Aesthetics Course उनके लिए बेस्ट है जिन्होंने पहले कही से ब्यूटीशियन कोर्स किया है और सैलरी बढ़वाना चाहते है या फिर अपने पार्लर में एक्सट्रा सर्विसेज देना चाहते है। इस कोर्स में स्टूडेंट को Chemical Peels जिसमें Lactic Peel , Party peel , Modified jessner , Glycolic for face and body , Salicylic TCA peels के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है |

इसके अलावा Microderm abrasion में Hands-on training on crystal या diamond tip microdermabrasion techniques के बारे में सिख सकती है। इसके साथ ही Other Treatments में Jet Peel और Laser Hair Stimulation के बारे में सिखाया जाता है। Certificate in Facial Aesthetics Course की ड्यूरेशन 1 विक है। 

Certificate in Facial Aesthetics Course के बाद करियर :- 

Certificate in Facial Aesthetics Course कोर्स 10वीं या फिर 12 वीं पास करने के बाद स्टूडेंट कर सकते है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट अपना करियर Facial Aesthetician , Skincare Specialist , Spa & Salon Facial Expert, Beauty Consultant , Skin Clinic Manager Beauty Trainer/Educator के रूप में बना सकते है।

इसके साथ ही अगर आप अपना खुदका सैलून या फिर पार्लर चला रहे है और एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते है तो उसके लिए भी यह कोर्स सबसे बेस्ट है। Certificate in Facial Aesthetics Course उन लोगों के लिए भी बेस्ट है जो पहले से कही ब्यूटीशियन की जॉब कर रहे है और अपना इंक्रीमेंट चाहते है। आज के समय में Certificate in Facial Aesthetics Course करके स्टूडेंट महीने के 30 -40 हजार रुपये आसानी से कमा रहे है। 

इंडिया की टॉप 3 Certificate in Facial Aesthetics Course करवाने वाली एकेडमी :-

अगर आप स्किन ट्रीटमेंट में एक्सपर्ट बनाना चाहते हैं तो हम आपको रिकमंड करेंगे कि आप इंडिया की टॉप स्किन ट्रीटमेंट कोर्स करवाने वाली एकेडमी से कोर्स करें। इंडिया की टॉप एकेडमी में आपको हाइली एक्सपर्ट ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक एक्सपर्ट बनकर निकलते हैं और जिसकी वजह से देश – विदेश के बड़े – बड़े ब्यूटी ब्रांड, सैलून आपको जॉब प्रोवाइड करते हैं।

अगर आप इंडिया की टॉप स्किन ट्रीटमेंट कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी से Certificate in Facial Aesthetics Course करना चाहते है तो आज हमने इंडिया की टॉप 3 Certificate in Facial Aesthetics Course  करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है। यह पुरे इंडिया की टॉप 3 ऐसी Certificate in Facial Aesthetics Course करवाने वाली एकेडमियां है जहाँ से स्टूडेंट कोर्स करके हाइली एक्सपर्ट प्रोफेशनल Skin Clinic Manager, Skincare Specialist, Spa & Salon Facial Expert आदि बन सकते है। 

Read more Article : लैश टिंट कोर्स करने के बाद करियर ग्रोथ , शुल्क, अवधि और प्लेसमेंट का विवरण ।

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप और ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए भारत की नंबर वन एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके।  मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।

यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है। 

इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है । मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करके स्टूडेंट United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, Maldives, dubai और भी कई देशों में जॉब कर सकते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता 

2. VLCC Institute Mumbai :- 

VLCC Institute की मुंबई वाली ब्रांच Certificate in Facial Aesthetics Course करवाने के लिए इंडिया में दूसरे नंबर पर आती है। देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है लेकिन वीएलसीसी के अन्य ब्रांच के मुकाबले VLCC Institute Mumbai में Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।

VLCC Institute की मुंबई वाली ब्रांच में फुल Certificate in Facial Aesthetics Course की फ़ीस 60 हजार से लेकर 2 लाख तक है। वहीं इसका ड्यूरेशन 10 -15 दिन तक है।  VLCC Institute मुंबई ब्रांच का वीएलसीसी की अन्य ब्रांच के कंपेयर में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी ठीक – ठाक है और  यहां से कोर्स करने वाले कुछ ही स्टूडेंट को खुद से जॉब ढूंढनी पड़ती है। VLCC Institute Mumbai के वाशी ब्रांच का पता नीचे दिया गया है। 

VLCC Institute Mumbai के वाशी ब्रांच का पता :- 

2Nd Floor, C Wing, BSEL Tech Park, Office No 201, Plot No 39, 5 & 39/5A, opposite Station, Sector 30A, Vashi, Navi Mumbai, Maharashtra 400703

Read more Article : नेल एक्सटेंशन कोर्स की फीस क्या है, जानिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कैसे लें एडमिशन? | What is the fee of Nail Extension course, know how to take admission in Meribindiya International Academy?

3. Aesthetic Institute Of India दिल्ली  :- 

Aesthetic Institute Of India इंडिया में  Certificate in Facial Aesthetics Course करवाने के लिए तीसरे नंबर पर आती है। Aesthetic Institute Of India में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।  Aesthetic Institute Of India  के एक बैच में 30  -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। 

यहां से फूल Aesthetic Institute Of India करने में 8  दिन  का समय और फ़ीस 50000 लगेगा। Aesthetic Institute Of India में  प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी ठीक – ठाक है और  यहां से कोर्स करने वाले कुछ ही स्टूडेंट को खुद से जॉब ढूंढनी पड़ती है।  नीचे आपको Aesthetic Institute Of India दिल्ली के मुंबई ब्रांच का पता दिखाई दे रहा होगा। 

Aesthetic Institute Of India दिल्ली का पता :- 

AE-192, near Prabhu Dayal school, AE Block, Poorbi Shalimar Bag, Shalimar Bagh, New Delhi, Delhi, 110088

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- Certificate in Facial Aesthetics Course कब कर सकते है ?

उत्तर :- Certificate in Facial Aesthetics Course स्टूडेंट किसी भी ब्यूटी कोर्स करने के बाद कर सकते है। अगर आप किसी सैलून में या पार्लर में काम करते है या फिर खुद का सैलून चलते है तो यह कोर्स कर सकते है।

प्रश्न :- Certificate in Facial Aesthetics Course कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- इस कोर्स में स्टूडेंट को Chemical Peels जिसमें Lactic Peel , Party peel , Modified jessner , Glycolic for face and body , Salicylic TCA peels के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है इसके अलावा Microderm abrasion में Hands-on training on crystal या diamond tip microdermabrasion techniques के बारे में सिख सकती है। इसके साथ ही Other Treatments में Jet Peel और Laser Hair Stimulation के बारे में सिखाया जाता है। Certificate in Facial Aesthetics Course की ड्यूरेशन 1 विक है।

प्रश्न :- Certificate in Facial Aesthetics Course कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर :- Diploma in Laser Aesthetics Course कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। इस एकेडमी की 2 ब्रांच है। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है।

Comment Box

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

    women career options logo
    © 2025 Women Career Options. All Rights Reserved.