womencareeroptions logo

Certification in Hair Course के बारे में संपूर्ण जानकारी। 

Certification in Hair Course के बारे में संपूर्ण जानकारी। 
  • Whatsapp Channel

On this page

अगर आपको भी हेयरस्टाइलिंग या हेयरड्रेसिंग के क्षेत्र में इंट्रेस्ट है और करियर बनाना चाहते है तो Certification in Hair Course सबसे बेस्ट विकल्प हो सकता है। जिस तरह से ब्यूटी और फैशन इंडस्ट्री लगातार ग्रोथ कर रही है इसके साथ ही स्किल्ड हेयर ड्रेसर या हेयर स्टाइलिस्ट की डिमांड भी काफी बढ़ गई है।

इस कोर्स के जरिए स्टूडेंट कई तरह के टिक्निक के बारे में सिख सकते है। आइए अब हम आपको Certification in Hair Course के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि Certification in Hair Course करने के बाद कहाँ -कहाँ कर सकते है जॉब। 

Read more Article : Master in Makeup and Hairstyling Course के बारे में सम्पूर्ण जानकारी। 

Certification in Hair Course :- 

Certification in Hair Course यह एक तरह का प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन कोर्स है। Certification in Hair Course में स्टूडेंट को  हेयर कटिंग, कलरिंग, रीबॉन्डिंग, केराटिन ट्रीटमेंट, स्मूदनिंग, हाइलाइट्स और स्कैल्प केयर के बारे में सिखाया जाता है।

Certification in Hair Course को ऐसे लोग कर सकते है जिनका पहले से सैलून चल रहा है आया फिर सैलून में काम कर रहे है और अपने स्किल्स को मजबूत करना चाहते है या फिर एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते है।

Certification in Hair Course की ड्यूरेशन 1 मंथ है। यह कोर्स स्टूडेंट थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही माध्यम से सिख सकते है। आइए अब हम आपको बताते है Certification in Hair Course में क्या – क्या सिखाया जाता है। 

Certification in Hair Course में क्या-क्या सिखाया जाता है :- 

Certification in Hair Course में निम्नलिखित चीजें सिखाई जाती है :- 

LEVEL-1 (Hair Course)

1. Client Management:

2. Client Handling.

3. Client Understanding 

4. Client Requirement 

5. Client Behavior 

Product Knowledge 

Product Knowledge 

Trichology Knowledge

Colour Theory

Machine Hair Style

(Blow dry, Ironing, Tong, Crimping)

Deep Conditioning Treatment

Hair SPA Treatment

Hair Shampoo Technique

Hair Treatment (Home made Remedies for Hair Fall & Dandruff, Silky Smooth Hair and Dehydrate Hair)

Basic High-lightening

Global Hair Color

Hair Dryer Setting

Hair Section

Knowledge of different types of Tong

LEVEL-2 (Hair cut )

Hair Trimming

Hair U-Cut

Hair V-Cut

Step Cut

Layers Cut

Hair Straight cut

Hair Texturing

Flicks Cut 

आइए अब हम आपको बताते है कि Certification in Hair Course के बाद कहाँ बना सकते है करियर। 

Read more Article : Top 10 Makeup Academy in India in 2025 जानिए संपूर्ण डिटेल।

Certification in Hair Course के बाद करियर :- 

Certification in Hair Course के बाद स्टूडेंट निम्नलिखित जगह करियर बना सकते है :- 

आज के समय में Certification in Hair Course किए स्टूडेंट की डिमांड भारत में काफी जायदा है। यह कोर्स करके स्टूडेंट आसानी से महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपये तक कमा सकते है।

Certification in Hair Course के बाद स्टूडेंट Personal Hair Stylist , Personal Hair Dresser , Celebrity Hair Stylist , Cruise Ship Stylist Film, Television and Media Hair Stylist.बन सकते है। यह कोर्स ऐसे स्टूडेंट भी कर सकते है जिसे ब्यूटी या हेयर इंडस्ट्री में काम करने का शौक है।

इसके लिए ज्यादा योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती है स्टूडेंट को 10वीं पास होना जरुरी है। यह कोर्स ऐसे लोग भी कर सकते है जो सैलून में काम कर रहे या जो अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं। 

अगर आप हेयर कोर्स में एक्सपर्ट बनाना चाहते हैं तो हम आपको रिकमंड करेंगे कि आप इंडिया की टॉप हेयर एकेडमी से कोर्स करें। इंडिया की टॉप एकेडमी में आपको हाइली एक्सपर्ट ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक एक्सपर्ट बनकर निकलते हैं और जिसकी वजह से देश – विदेश के बड़े – बड़े ब्यूटी ब्रांड, सैलून आपको जॉब प्रोवाइड करते हैं।

अगर आप इंडिया की टॉप ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी से हेयर कोर्स करना चाहते है तो आज हमने इंडिया की टॉप 3 हेयर कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है। यह पुरे इंडिया की टॉप 3 ऐसी हेयर एकेडमीयां है जहाँ से स्टूडेंट कोर्स करके हाइली एक्सपर्ट प्रोफेशनल हेयर आर्टिस्ट बन सकते हैं।

इंडिया की टॉप 3 हेयर कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी 

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप और ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए भारत की नंबर वन एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके।  मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।

यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है। 

इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है ।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करके स्टूडेंट United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, Maldives, dubai और भी कई देशों में जॉब कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता 

2. Toni and Guy Academy Mumbai :- 

Toni and Guy Academy की Mumbai वाली ब्रांच हेयर कोर्स करवाने के लिए इंडिया में 2 नंबर पर आती है। Toni and Guy Academy Mumbai में हाई प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। Toni and Guy Academy Mumbai में करवाए जाने वाले हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार और ड्यूरेशन 2 मंथ है।

Toni and Guy Academy Mumbai के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। Toni and Guy Academy की मुंबई वाली ब्रांच का Toni and Guy Academy  की अन्य ब्रांच के कंपेयर में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी ठीक – ठाक है और यहां से हेयर ड्रेसिंग कोर्स करने वाले कुछ ही स्टूडेंट को खुद से जॉब ढूंढनी पड़ती है। अगर आप Toni and Guy Academy Mumbai में एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए पते पर विजिट करें। 

Toni and Guy Academy Mumbai का पता :- 

Address: Hiranandani Gardens, Panchkutir Ganesh Nagar, Powai, Mumbai, Maharashtra 400076

Read more Article : स्किन कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? | What is the qualification required to do skin course?

Kapils Academy Mumbai :- 

kapils Academy की Mumbai वाली ब्रांच हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। kapils Academy Mumbai वाली ब्रांच में भी हाई प्रोफेशनल और एक्सपर्ट ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। kapils Academy Mumbai के एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।

Kapils Academy Mumbai में करवाए जाने वाले हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार और ड्यूरेशन 2 मंथ है।  kapils Academy Mumbai की मुंबई वाली ब्रांच का  kapils Academy की अन्य ब्रांच के कंपेयर में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी ठीक-ठाक है और यहां से हेयर ड्रेसिंग कोर्स करने वाले कुछ ही स्टूडेंट को खुद से जॉब ढूंढनी पड़ती है। अगर आप  kapils Academy Mumbai में एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए पते पर विजिट करें।  

Kapils Academy Mumbai का पता :- 

Address: CTS no 409/3, Kandivali Co op Industrial Estate Ltd, Plot no 2 – CD, 1st Floor, near Hindustan Naka, Charkop, Kandivali (W, Mumbai, Maharashtra 400067

Comment Box

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

    womencareeroptions logo
    © 2025 Women Career Options. All Rights Reserved.