ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाकर आज तमाम स्टूडेंट महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं। पहले की अपेक्षा अब ब्यूटी इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ भी कर रही है आने वाले समय में इसके और भी ग्रोथ होने की उम्मीद है। जहाँ पहले स्टूडेंट कोर्स karke केवल पार्लर और सैलून में जॉब किया करते थे वहीँ अब स्किनकेयर, हेयर केयर, मेकअप studio, नेल studio, ग्रूमिंग, पर्सनल केयर aadi में भी करियर बना रहे हैं।
ऐसे में अगर आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने की सोच रहे हैं और लुधियाना में किसी अच्छी एकेडमी की तलाश में है तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए है। आज के इस ब्लॉग में हम लुधियाना कि फेमस मेकअप और नेल एकेडमी Delegant Salon & Academy Ludhiana के कोर्सेज फ़ीस, ड्यूरेशन, प्लेसमेंट और खासियत, कमियों साथ ही स्टूडेंट रिव्यू के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
Read more Article: Clara International Beauty College Jalandhar Review: Courses, Fees, Duration, Placement – सच्चाई जानिए!
Delegant Salon & Academy Ludhiana की फेमस मेकअप कोर्स और नेल कोर्स करवाने वाली एकेडमी है। Delegant Salon & Academy Ludhiana में एक्सपर्ट ट्रेनर के द्वारा मेकअप और नेल कोर्स की ट्रेनिंग दिया जाता है। इस एकेडमी की ऑनर Nisha Verma है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
Delegant Salon & Academy Ludhiana में स्टूडेंट को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही माध्यम से स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। Delegant Salon & Academy Ludhiana एकेडमी की शुरुआत 2020 में हुई थी। आइए अब हम आपको Delegant Salon & Academy Ludhiana में करवाए जाने वाले कोर्सेज की जानकारी प्रदान करते है।
Delegant Salon & Academy में निम्नलिखित कोर्सेज करवाए जाते हैं।
1. मेकअप कोर्स
2. नेल कोर्स
आइए अब हम आपको Delegant Salon & Academy में करवाए जाने वाले कोर्सेज की फ़ीस और ड्यूरेशन के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
Delegant Salon & Academy में करवाए जाने वाले मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन 1 मंथ और फ़ीस 1 लाख 50 हजार के करीब में है। वहीं नेल कोर्स का ड्यूरेशन 3 विक और फ़ीस 40 हजार के करीब में है। स्टूडेंट एडमिशन के समय फ़ीस और कोर्स ड्यूरेशन की सही जानकारी ले सकते हैं। यहां स्टूडेंट को मेकअप कीट का पैसा, मॉडल का चार्ज, पोर्टफोलियो शूट का पैसा अलग से देना पड़ता है।
Delegant Salon & Academy लुधियाना की काफी फेमस मेकअप और नेल कोर्स करवाने वाली एकेडमी है। ऐसे में स्टूडेंट को लगता है कि यहां से कोर्स करने पर प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही दिया जाता होगा लेकिन ऐसा नहीं है।
Delegant Salon & Academy से कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूंढनी पड़ती ही। कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को सिर्फ nsdc से अप्रूव्ड सर्टिफिकेट दिया जाता है। आइए अब हम आपको Delegant Salon & Academy की खासियत के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
| रैंक | लुधियाना में नंबर 1 |
| कोर्सेज | makeup, nail |
| प्लेसमेंट | कुछ स्टूडेंट का |
| ट्रेनिंग कवालिटी | ठीक – ठाक |
| अवार्ड | no |
Read more Article: Meribindiya International Academy Vs Lakme Academy: मेकअप कोर्स के लिए Best कौन है?
1. Delegant Salon & Academy लुधियाना की फेमस मेकअप कोर्स और नेल कोर्स करवाने वाली एकेडमी है।
2. Delegant Salon & Academy में प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिग दिया जाता है।
3 . Delegant Salon & Academy में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों ही माध्यम से स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
4 . Delegant Salon & Academy में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है जिससे स्टूडेंट का कॉन्टेक्ट अच्छा बन जाता है और जॉब के समय स्टूडेंट को आसानी होती है।
5 . Delegant Salon & Academy में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है, जिससे स्टूडेंट को एडमिशन भी आसानी से मिल जाता है।
6 . Nisha Verma यहां खुद क्लास लेती है जिनसे स्टूडेंट सीखकर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।
आइए अब हम आपको Delegant Salon & Academy की कमियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
1. Delegant Salon & Academy की केवल एक ही ब्रांच लुधियाना में है ऐसे में स्टूडेंट को कोर्स करने के लिए लुधियाना ही आना पड़ेगा।
2. Delegant Salon & Academy में किसी भी तरह का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है।
3. Delegant Salon & Academy में स्टूडेंट को मेकअप किट, मॉडल का चार्ज, प्रोर्टफोलियो शूट का पैसा अलग से लिया जाता है।
4 . Delegant Salon & Academy के 30 – 40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है ऐसे में ट्रेनर का फोकस सभी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता है और ट्रेनिंग में भी स्टूडेंट को दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
5 . Delegant Salon & Academy में केवल मेकअप कोर्स और नेल कोर्स करवाया जाता है ऐसे में स्टूडेंट इन दोंनो कोर्सेज के अलावा किसी और कोर्स के लिए दूसरी एकेडमी में एडमिशन लेना पड़ेगा।
आइए अब हम आपको Delegant Salon & Academy की स्टूडेंट रिव्यू और फीडबैक के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
| तुलना टेबल | मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी | Delegant Salon & Academy Ludhiana |
| रैंक | इंडिया में नंबर 1 | लुधियाना में नंबर 1 |
| अवॉर्ड | लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड। | कोई भी अवॉर्ड नहीं। |
| कोर्सेज | मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, Hair course, Nail course, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है। | मेकअप कोर्स, Nail course |
| प्लेसमेंट | 100% नेशनल और इंटरनेशनल प्लेसमेंट | कोई प्लेसमेंट नहीं। |
| बैच साइज | 12-15 student | 30-40 |
Delegant Salon & Academy की स्टूडेंट रिव्यू और फीडबैक की बात करें तो यह के स्टूडेंट का कहना है कि किसी भी तरह का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप न करवाए जाने से स्टूडेंट को जॉब ढूंढने में दिक्क्त होती है। अभी तक Delegant Salon & Academy से कोर्स करने वाले स्टूडेंट का प्लेसमेंट किसी बड़े सैलून या फिर मेकअप स्टूडियो में नहीं हुआ है।
Delegant Salon & Academy में फ़ीस एक साथ ही देना पड़ता है स्टूडेंट को कई बार एक साथ फ़ीस देने में दिक्क्त होती है और उन्हें कई बार एडमिशन नहीं मिल पाता है।
Delegant Salon & Academy में केवल मेकअप कोर्स के प्रोफेशनल ट्रेनर है। Delegant Salon & Academy की ऑनर Nisha Verma जो भी क्लासेज लेती है वह ही काफी अच्छी होती है और स्टूडेंट को बहुत कुछ सिखने को मिलना है इसके अलावा यहां अन्य कोर्सेज के प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है। यहां की ट्रेनिंग कवालिटी भी अच्छी है।
Delegant Salon & Academy में एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिग दिया जाता है यहां ज्यादा स्टूडेंट का बैच होने से ट्रेनर का फोकस सभी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता है साथ ही स्टूडेंट को सिखने को भी नहीं मिलता है जिसकी वजह से ट्रेनिंग कवालिटी भी ख़राब हो जाती है।
Address: 494, B-18-696/1B, Near Barista Caffee, Model Town, Ludhiana, Punjab 141002
Read more Article: न्यूट्रिशन एंड डायटीशियन कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए | What is the Qualification required to do Nutrition And Dietician Course?
अगर आप मेकअप कोर्स में एक्सपर्ट बनाना चाहते हैं तो हम आपको रिकमंड करेंगे कि आप इंडिया की टॉप मेकअप एकेडमी से कोर्स करें। इंडिया की टॉप एकेडमी में आपको हाइली एक्सपर्ट ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक एक्सपर्ट बनकर निकलते हैं और जिसकी वजह से देश – विदेश के बड़े – बड़े ब्यूटी ब्रांड और मेकअप स्टूडियो आपको जॉब प्रोवाइड करते हैं।
अगर आप इंडिया की टॉप मेकअप कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी से मेकअप कोर्स करना चाहते है तो आज हमने इंडिया की टॉप 3 फूल मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है। यह पुरे इंडिया की टॉप 3 ऐसी मेकअप एकेडमीयां है जहाँ से स्टूडेंट कोर्स करके हाइली एक्सपर्ट प्रोफेशनल ब्यूटीशियन या मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंडिया की नंबर वन ब्यूटी कोर्सेज और मेकअप कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, Hair course, Nail course, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है।
इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है ।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करने वाले स्टूडेंट को United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, the Maldives dubai आदि देशों में जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की सिर्फ 2 ब्रांच है एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 में है और दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन में हैं। स्क्रीन पर आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिखाई दे रहा होगा।
इंडिया की दूसरी सबसे बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी है पर्ल एकेडमी की मुंबई वाली ब्रांच।. पर्ल एकेडमी के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। अगर पर्ल एकेडमी में करवाए जाने वाले मेकअप कोर्स के फ़ीस की बात करें तो इसकी फ़ीस 4 लाख 20 के करीब में है वहीं ड्यूरेशन 11 मंथ है। पर्ल एकेडमी अपने कुछ स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी प्रदान करती है।
Indo Saigon Industrial Estate, SM centre, 201, Andheri – Kurla Rd, opposite Metro Station Marol Naka, Gamdevi, Marol, Andheri East, Mumbai, Maharashtra 400059
अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई भारत की थर्ड सबसे बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी है। इस एकेडमी के एक बैच में 200 से भी ज्यादा स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है और वहीं मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है।
अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई में भी किसी भी स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करना पड़ता है।
Link Plaza Commercial Complex, Oshiwara, Andheri West, Mumbai, Maharashtra 400102
उत्तर :- Delegant Salon & Academy में निम्नलिखित कोर्सेज करवाए जाते हैं।
मेकअप कोर्स
नेल कोर्स
उत्तर :- Delegant Salon & Academy में करवाए जाने वाले मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन 1 मंथ और फ़ीस 1 लाख 50 हजार के करीब में है।
उत्तर :- जी नहीं Delegant Salon & Academy में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है।
उत्तर :- भारत की सबसे बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। इस एकेडमी की 2 ब्रांच है। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है।
उत्तर :- Professional Makeup Artist
Hairstylist
Bridal Makeup Specialist
Fashion and Editorial Makeup Artist
Film and Television Makeup Artist
Beauty Consultant
