प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे करें अपनी इनकम को दोगुना, जानिए यहां 3 सबसे बेस्ट तरीका

मेकअप आर्टिस्ट

अगर आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट है और अपनी इनकम को बढ़ाना चाहते हैं तो आज ऐसे 3 कोर्स की जानकारी प्रदान कर रहे हैं जिसको करके अपनी इनकम बढ़ा सकते है। यह तीनों ही शार्ट टर्म कोर्स है। जिसको करने के लिए ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा और बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। यह 3 शार्ट टर्म कोर्स ऐसे हैं जिसके लिए नए क्लाइंट बनाने की आवश्यकता नहीं है ।

आप चाहें तो अपने पुराने क्लाइंट को ही इससे जुड़ी सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ ही दोस्तों आप यह शार्ट टर्म कोर्स करके मेकअप इंडस्ट्री में भी करियर बना सकते हैं। चलिए आज के इस ब्लॉग में हम आपको जानकारी प्रदान करते हैं प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे करें अपनी इनकम को दोगुना, जानिए यहां 3 सबसे बेस्ट तरीका। 

मेकअप आर्टिस्ट
प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे करें अपनी इनकम को दोगुना, जानिए यहां 3 सबसे बेस्ट तरीका 4

आई लैश एक्सटेंशन कोर्स :- 

आज के दौर में हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए महिलाओं का आईब्रो से लेकर होंठों तक सब परफेक्ट चाहिए। ऐसे में बहुत सी महिलाएं हैं जो अपने आँखों को खूबसूरत दिखाने के लिए आई लैश एक्सटेंशन करवा रही है। यह आई लैश एक्सटेंशन करने का काम एक लैश टेक्नीशियन का होता है। आज के समय में लैश टेक्नीशिया बनकर बहुत से लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं। एक लैश टेक्नीशियन बनने के लिए सबसे पहले आई लैश एक्सटेंशन कोर्स करना पड़ेगा।

इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 विक है। आज के समय में आई लैश एक्सटेंशन बहुत ही हाई डिमांडिंग सर्विस है। इस सर्विस को आप अपने ब्राइडल, या पार्टी मेकअप क्लाइंट को या फिर उनके किसी जानने वाले को ऑफर कर सकते हैं। इसके साथ ही एक लैश टेक्नीशियन आई लैश एक्सटेंशन का 2 -3 हजार रुपये आराम से ले सकते है। फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के लिए आई लैश एक्सटेंशन कोर्स पैसा कमाने के लिए सबसे बेस्ट है। दोस्तों दूसरा कोर्स है हेयर एक्सटेंशन कोर्स।  

हेयर एक्सटेंशन कोर्स : –   

दोस्तों आज के समय में महिलाएं मेकअप, आईलैश के साथ – साथ बालों को भी खूबसूरत दिखाना चाहती हैं।  महिलाएं घने, लंबे व सुंदर बाल पाने के लिए हेयर एक्सटेंशन का सहारा ले रही हैं। ऐसे में हेयर एक्सटेंशन की डिमांड भी काफी बढ़ती जा रही है। ऐसे में हेयर एक्सटेंशन कोर्स करके हेयर स्टाइलिस्ट बनकर भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। अगर अपने मेकअप के साथ में हेयर एक्सेंटशन कोर्स किया है तो अपनी इनकम को डबल कर सकते हैं।

हेयर एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन 1 विक है। आज के समय में हेयर एक्सटेंशन काफी ट्रेंड में चल रहा है। हेयर एक्सटेंशन सर्विस भी आप चाहें तो अपने ब्राइडल को या फिर पार्टी मेकअप के क्लाइंट को देकर 2 -3 हजार रुपए अलग से कमा सकते हैं। फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट हेयर एक्सटेंशन का भी कोर्स करके अपने इनकम को दोगुना कर सकते हैं। दोस्तों तीसरा कोर्स है नेल एक्सटेंशन कोर्स। 

नेल एक्सटेंशन कोर्स :- 

अभी हमने ऊपर महिलाओं को खूबसरत दिखाने के लिए आईलिश एक्सटेंशन और हेयर एक्सटेंशन के बारे में जानकारी प्रदान किया। इसके साथ ही दोस्तों बहुत सी महिलाएं हैं जो अपने नाखूनों को भी सुंदर दिखाने के लिए भी अच्छा पैसा खर्च करती है। इस नेल को सुंदर बनाने का काम नेल टेक्निशियन का होता है लेकिन अगर फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट इसका कोर्स कर लेते है तो अपनी इनकम को आसानी से दोगुना कर सकते हैं।

ब्राइडल का लुक बिना नेल एक्सटेंशन के अच्छा नहीं लगता ऐसे में फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट अपने क्लाइंट को नेल एक्सटेंशन की सर्विस देकर 4 से 5 हजार रुपये आराम से कमा सकते हैं। स्टूडेंट के लिए यह कोर्स कम समय में करके पैसा कमाने का सबसे अच्छा विकल्प है। 

इन तीनों ही कोर्स का कॉम्बो भी करवाया जाता है इसका ड्यूरेशन 1 महीना होता है। यह तीनों सर्विस मेकअप आर्टिस्ट अपने क्लाइंट को देकर इनकम दोगुना कर सकती है। आइए अब हम आपको दिल्ली की टॉप 3 ब्यूटी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं जहां यह कोर्सेज करवाए जाते हैं। 

दिल्ली की टॉप 3 ब्यूटी एकेडमी 

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स , मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करवाया जाता है। 

2. लेक्मे एकेडमी :- 

लेक्मे एकेडमी भी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। लेक्मे एकेडमी के एक बैच में 50 -60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। लेक्मे एकेडमी कोर्स करवाने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट या इंटर्नशिप प्रदान करती है ज्यादातर स्टूडेंट को खुद से ही ढूँढना पड़ता है।

इसके साथ ही लेक्मे एकेडमी की कई ब्रांचें हैं इसके कुछ ही ब्रांच में प्रोफेशनल ट्रेनर मौजूद है। आप  लेक्मे एकेडमी के बारे में अधिक जानकारी के लिए दिए हुए नंबर पर कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094 करें। 

लेक्मे एकेडमी का पता  

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

लेक्मे एकेडमी का वेबसाइट :- https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

3. ओरेन इंस्टिट्यूट

ओरेन इंस्टिट्यूट ब्यूटी कोर्स के लिए दिल्ली में  3  नंबर पर आती हैं। ओरेन इंस्टिट्यूट की फीस 4 लाख होती 50 हजार हैं। यहां ब्यूटी कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। ओरेन इंस्टिट्यूट में 50 से 60 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन ओरेन इंस्टिट्यूट में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए कोई प्लेसमेंट नहीं दिया जाता हैं।  आप ओरेन इंस्टिट्यूट के बारे में अधिक जानकारी के लिए दिए हुए नंबर पर कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094 करें। 

ओरेन इंस्टिट्यूट का पता :- 

website:-https://orane.com

ओरेन इंस्टिट्यूट दिल्ली ब्राचं एड्रेस- A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

निष्कर्ष :- आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे करें अपनी इनकम को दोगुना, जानिए यहां 3 सबसे बेस्ट तरीका। अगर आप भी मेकअप इंडस्ट्री में है और करियर बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह कोर्स कर सकते हैं। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न : – 

प्रश्न :- कौन से मेकअप के शार्ट टर्म कोर्स हैं जिनको करके इनकम को बढ़ाया जा सकता है ?

उत्तर :-  मेकअप के 3 शार्ट टर्म कोर्स हैं जिनको करके इनकम बढ़ाया जा सकता है। इसमें नेल एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन,आईलैश एक्सटेंशन शामिल है।  

प्रश्न :- आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, नेल एक्सटेंशन कोर्स का ड्यूरेशन क्या है ? 

उत्तर :-  आईलैश एक्सटेंशन कोर्स और  हेयर एक्सटेंशन कोर्स का ड्यूरेशन 7 दिन है। वहीं नेल एक्सटेंशन कोर्स का ड्यूरेशन 1 महीने का है। 

प्रश्न :-  आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, नेल एक्सटेंशन कोर्स करके कितना इनकम बढ़ा सकते हैं ? 

उत्तर :-  आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, नेल एक्सटेंशन कोर्स करके मेकअप आर्टिस्ट 4 -5 हजार रुपए और इनकम बढ़ा सकते हैं। 

प्रश्न :- आज के समय में मेकअप कोर्स की क्या डिमांड है ? 

उत्तर :- आज के समय में मेकअप कोर्स हाई – डिमांडेड कोर्स में से एक है। 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *