गवर्मेंट एनएसडीसी सर्टिफिकेट भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाला सर्टिफिकेट है। यह सर्टिफिकेट ब्यूटी कोर्सेज किये जाने के बाद प्रदान किया जाता है। आज भारत में ब्यूटी इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ कर रही है।
Read more Article : हेयर कोर्स करने के बाद दुबई में हेयर स्टाइलिस्ट कितना कर सकते हैं कमाई ?
ऐसे में स्टूडेंट ब्यूटी कोर्सेज करके एनएसडीसी सर्टिफिकेट ले सकते हैं। आइए आज के इस वीडियो में हम बताते हैं कि एनएसडीसी सर्टिफिकेट लेने के क्या – क्या फायदें है।
1. भारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड :-
गवर्मेंट एनएसडीसी सर्टिफिकेट भारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड सर्टिफिकेट होता है। इस सर्टिफिकेट के द्वारा भारत में साथ ही विदेशों में भी जॉब मिल सकता है।
इसके साथ ही एनएसडीसी सर्टिफिकेट विश्वाशनियता भी बढ़ता है। अगर आपकी मेकअप स्टूडियो या ब्यूटी की कंपनी है तो एनएसडीसी सर्टिफिकेट रहने से ग्राहकों में विश्वसनीयता बढ़ जताई है।
2. करियर के अवसर :-
अगर आपके पास में गवर्मेंट एनएसडीसी सर्टिफिकेट है तो आप सैलून, स्पा और वेलनेस सेंटर में आसान से जॉब पा सकते हैं। इसके साथ ही फ्रीलांसिंग या अपना ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकते हैं।
यह सर्टिफ़िकेट, ब्यूटी इंडस्ट्री में बेहतर प्रदर्शन करने और सफल करियर बनाने में मदद करता है.
3. प्लेसमेंट सहायता:-
गवर्मेंट एनएसडीसी सर्टिफाइड स्टूडेंट को कुछ कंपनियां जॉब प्रोवाइड करवाती है। उनमे से एक कंपनी है बिकम ब्यूटी एक्सपर्ट जो एनएसडीसी सर्टिफिकेट स्टूडेंट को देश और विदेश के अलग – अलग सैलून और ब्यूटी ब्रांड में जब प्रोवाइड करवाती है।
अगर आपने ब्यूटी कोर्स कर लिया है और आपके पास में गवर्मेंट सर्टिफिकेट नहीं है तो आप बिकम ब्यूटी एक्सपर्ट पर अप्प्लाई करके गवर्मेंट सर्टिफिकेट ले सकते हैं।
4. अधिक कमाई की संभावना:–
गवर्मेंट एनएसडीसी सर्टिफिकेट रहने पर एक प्रमाणिकता बनी रहती है और ब्यूटी इंडस्ट्री में इसके माध्यम से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। अगर अपने ब्यूटी का कोर्स किया है और फ्रीलांसिंग जॉब कर रहे हैं उस समय यह सर्टिफकेट दिखाने पर कमाई और अधिक बढ़ सकती है।
Read more Article : मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से करें Master in International Cosmetology course और पाएं 100% इंटरनेशनल जॉब
अगर आपके पास में एनएसडीसी सर्टिफिकेट है तो आप चार्ज भी अधिक ले सकते हैं और एनएसडीसी सर्टिफिकेट की वजह से कमाई भी अधिक होगी।
5. पूरी विश्व में वैलिड ;-
गवर्मेंट एनएसडीसी सर्टिफिकेट पुरे विश्व में वैलिड है। इसके माध्यम से आप दुनिया के किसी भी कोने में ब्यूटी, मेकअप, हेयरस्टइलिस्ट,नेल आर्टिस्ट आदि बनाकर जॉब कर सकते है साथ ही इंटरनेशनल सैलून और स्पा में भी प्लेसमेंट मिल जाता है।
6. गर्वमेंट योजनाओं का ले सकते हैं लाभ :-
अगर आप गवर्मेंट एनएसडीसी सर्टिफाइड है तो सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। अगर आप ब्यूटी बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं साथ ही ब्यूटी सैलून, मेकअप स्टूडियो खोलना चाहते हैं तो अच्छी सब्सिडी साथ ही कम ब्याज पर ले सकते हैं।
कैसे करें गवर्मेंट एनएसडीसी सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई :-
अगर अपने ब्यूटी से संबंधित कोई भी कोर्स कर लिया है और गवर्मेंट एनएसडीसी सर्टिफिकेट चाहते हैं तो become beauty expert की वेबसाइट पर सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना होगा। ऑनलाइन एक्जाम पास होने के बाद गवर्मेंट एनएसडीसी सर्टिफिकेट प्राप्त होगा जिसके बाद स्टूडेंट गर्वमेंट सर्टिफाइड ब्यूटी एक्सपर्ट बन जायेंगे।
ऐसे में फिर देर किस बात कि आज ही जाएँ become beauty expert के वेबसाइट (https://becomebeautyexpert.com/) पर जाएँ या फिर दिए गए नंबर ( +91 – 8383895094) पर सर्टिफिकेट के लिए become beauty expert की टीम से संपर्क करें।