ब्यूटी इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ करती हुई इंडस्ट्री में से एक है। इस क्षेत्र में करियर बनाने के कई अवसर है। भारत में आज बहुत से स्टूडेंट इस क्षेत्र में करियर बना रहे हैं। ब्यूटी इंडस्ट्री एक ऐसा क्षेत्र है जहां अलग – अलग क्षेत्र में करियर ग्रोथ किया जा सकता है। इसमें हेयर,नेल, मेकअप, आईलैश एक्सटेंशन आदि शामिल है। वैसे तो भारत में हेयर कोर्स करवाने वाली कई एकेडमी आज के समय में मौजूद है लेकिन पारुल गर्ग एकेडमी उन्हीं में सबसे बेस्ट है। आज के इस ब्लॉग में हम बताने जा रहे हैं कि कैसे लें पारुल गर्ग एकेडमी में एडमिशन जानिए हेयर ड्रेसिंग कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।
आज के दौर में हर कोई खूबसूरत और गुड लुकिंग दिखना चाहता है। ऐसे में आजकल के दिनों में ब्यूटी ट्रीटमेंट और फैशन का चलन हर किसी में बढ़ता जा रहा है। मेकअप अब लोगों की एक आदत बन गई है जो कि पुरुषों और महिलाओं दोनों में दिखाई देती है। समय के साथ, मेकअप सैकड़ों लोगों द्वारा चुना गया करियर बन गया।
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी
पारूल गर्ग ने वकालत का पेशा छोड़ एक मेकअप आर्टिस्ट बनकर पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के नाम से खुद की एकेडमी की शुरुआत की है। इस एकेडमी में खास बात यह है कि कुछ क्लासेंस की पारूल गर्ग भी टेनिंग देती है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। यहां का हेयर ड्रेसिंग कोर्स भी काफी फेमस है। स्टूडेंट को यहां प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।
Read more article : जानिए कैसे मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपके करियर में मदद कर सकता है ?
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी का हेयर ड्रेसिंग कोर्स :
पारुल गर्ग एकेडमी में प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा हेयर ड्रेसिंग कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है। स्टूडेंट बारीकी से ट्रेनिंग ले सकें इसके लिए ट्रेनर उनका विशेष ध्यान देते हैं। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। अगर आप यहां से ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से ले सकते हैं। यहां के हेयर ड्रेसिंग कोर्स की ड्यूरेशन 2 मंथ है। वहीं इस कोर्स की फिस 1 लाख 20 हजार के करीब में है।
कैसे लें पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में दाखिला :
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में दाखिला के लिए इसके नजदीकी ब्रांच को सर्च करके जाना पड़ेगा। यहां आपका बेसिक टेस्ट होगा जिसके बाद आसानी से दाखिला मिल जायेगा। स्टूडेंट चाहें तो पारुल गर्ग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी दाखिला ले सकते हैं।
Read full article: Top Best Lakme Pre Bridal Salon Package
क्या पारुल गर्ग एकेडमी में हेयर कोर्स करवाने के बाद में प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है ?
पारुल गर्ग एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है। ऐसे में स्टूडेंट एडमिशन के समय ही इंटर्नशिप और प्लेसमेंट की जानकारी ले लें।
अगर आप हेयर कोर्स करना चाहते हैं तो आइए हम आपको दिल्ली की टॉप 3 एकेडमी के बारे में बताते हैं, जहां हेयर से सम्बंधित कोर्स करवाया जाता है।
WEB: मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी से करें मेकअप कोर्स और बनाएं ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर
दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर ड्रेसिंग कोर्स कराने वाली एकेडमी
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या हेयरड्रेसिंग एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी एकडमी अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं। बता दें, कि IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिया गया हैैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनलएकेडमी ISO,CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं| मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता हैं। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते हैं। इस एकेडमी की दो ब्रांच हैं, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित हैं।
पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं। इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर कोर्स, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप, बेस्ट न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी मानी गई हैं। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं। अगर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस-Shop No-1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा,नियर सेक्टर18मेट्रो स्टेशन,सेक्टर नोएडा
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने,नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली
Website :- www.meribindiya.com
2. लोरियल एकेडमी,दिल्ली
लॉरियल एकेडमी,दिल्ली-एनसीआर में टॉप 2 नंबर पर आती हैं। आप यहां से हेयरड्रेसिंग कोर्स कर सकते हैं। अगर आप यहां से हेयरड्रेसिंग कोर्स करते हैं, तो इसकी अवधि 2 महीनें की होती हैं, और साथ ही इसकी फीस की बात करे तो 2 लाख से 50 हजार रुपये होती हैं, और साथ ही इस एकेडमी में एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। यहां से हेयरड्रेसिंग कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं। अगर आप ऑनलाइन विजिट करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करे।
https://www.lorealprofessionnel.in
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर☎ : 8383895094
लोरियल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001
3. कपिल एकेडमी,दिल्ली
कपिल एकेडमी ,दिल्ली-एनसीआर में टॉप 3 नंबर पर आती हैं। आप यहां से हेयरड्रेसिंग कोर्स कर सकते हैं। अगर आप यहां से हेयरड्रेसिंग कोर्स करते हैं, तो इसकी अवधि 2 महीनें की होती हैं, और साथ ही इसकी फीस की बात करे तो 2 लाख रुपये होती हैं, और साथ ही इस एकेडमी में एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। यहां से हेयरड्रेसिंग कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं। अगर आप ऑनलाइन विजिट करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करे।
https://academy.kapilssalon.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर☎ : 8383895094
कपिल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi