बालों को हर कोई सुंदर दिखाना चाहता है फिर वह चाहें लड़का हो या फिर लड़की। हर कोई चाहता है कि उनके फेस के हिसाब से बाल भी सुंदर दिखाई दें। ऐसे में इस खूबसूरती को बढ़ाने में हेयर स्टाइलिस्ट का बहुत बड़ा योगदान है। आज के इस ब्लॉग में हम बताएंगे कि हेयर स्टाइलिंग कोर्स के लिए जावेद हबीब एकेडमी कैसी है। इसके साथ ही यहां की फ़ीस कितनी है यह एकेडमी प्लेसमेंट प्रदान करती है या नहीं इसके बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे।
ब्यूटी इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने के लिए आप प्रोफेशनल कोर्सेस कर सकते हैं। यदि आपको हेयर ड्रेसर बनना है, तो आप जाबेद हबीब एकेडमी से प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर कोर्स कर सकते है। आप बेसिक हेयर कोर्स से लेकर एंडवास हेयर कोर्स तक के कोर्सेस कर सकते है। बेसिक हेयर कोर्स में आप सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। एडवांस हेयर कोर्स में आप डिप्लोमा इन हेयर कोर्स कर सकते है। साथ ही आप हेयर कर्टिंग कोर्स, हेयर स्टाइलिंग आदि कोर्सेस कर सकते है।
अगर जावेद हबीब एकेडमी की बात करें तो इसको भारत सरकार के द्वारा मान्यता भी मिला हुआ है। आज देशभर में जावेद हबीब के कोई ब्रांच है। इस एकेडमी में बेसिक मेकअप से लेकर एडवांस लेवल तक का मेकअप कोर्स करवाया जाता है। अगर हम हेयर ड्रेसर कोर्स के फ़ीस की बात करें तो इसकी फ़ीस 1 लाख 40 हजार तक है। अगर हेयर ड्रेसर कोर्स के ड्यूरेशन की बात करें तो हेयर ड्रेसर का कोर्स दो महीने का होता है।
Client Consultation And Briefing
Basic Female Hair Cuts
Basic Men’s Grooming
Thermal Hair Styling
Soft Skills
Female Haircut Long, Medium, & Short
Men’s Haircut
आइए अब हम आपको दिल्ली की बेस्ट हेयर स्टाइलिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी के बारे में जानकरी प्रदान करते हैं।
दोस्तों आपके दिमाग में कभी न कभी यह विचार जरूर आया होगा कि आखिर बालों को कैसे अलग – अलग स्टाइल से काटते हैं। कैसे आपके छोटे बालों को खूबसूरत बना दिया जाता है। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। एक हेयर स्टाइलिस्ट केवल बालों की कटिंग नहीं करते हैं बल्कि जरुरत पड़ने पर उनका ट्रीटमेंट भी करते हैं। अगर आपका भी सपना हेयर स्टाइलिस्ट बनने का है तो किसी भी अच्छी एकेडमी में दाखिला लेकर बन सकते हैं। इसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है की कोर्स का सही तरीके से सेलेक्शन करें।
जावेद हबीब एकेडमी में हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स की फ़ीस 1 लाख 20 हजार वहीं जावेद हबीब एकेडमी में हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स की ड्यूरेशन 2 मंथ है। स्टूडेंट एडमिशन के समय फ़ीस और ड्यूरेशन की जानकारी ले सकते हैं।
जी नहीं ! जावेद हबीब एकेडमी से कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से जॉब ढूँढना पड़ता है। जावेद हबीब एकेडमी भले ही फेमस है लेकिन प्लेसमेंट रेट बहुत कम है।
अगर आप हेयर स्टाइलिस्ट बनने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसके कोर्स का चुनाव करना होगा। सही कोर्स का चुनाव आप तभी कर सकते हैं जब आपको एकेडमी के बारे में पता होगा कि किस एकेडमी में दाखिला लेना चाहते हैं। भारत में जितने भी एकेडमी है वह अपने हिसाब से कोर्स को तैयार करती है इसलिए दाखिला लेते समय ही यह पता कर लेना चाहिए कि कौन से एकेडमी का कोर्स सबसे बेस्ट है और कोर्स को खत्म होने में टाइम कितना लगता है।
अगर आप कोर्स का चुनाव कर रहे हैं तो डिप्लोमा इन हेयर इंटेंसिव, डिप्लोमा इन हेयर डिजाइनिंग, पीजी डिप्लोमा इन ब्यूटी हेयर एंड मेकअप, सर्टिफिकेट कोर्स इन हेयर ट्रीटमेंट, साइंटिफिक अप्रोच टू हेयर डिजाइनिंग, एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन हेयर डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट कोर्स इन हेयर डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट कोर्स इन हेयर ट्रीटमेंट, हेयर क्रैश कोर्स, हेयर पार्ट टाइम कोर्स में से कोई भी अपने इंटरेस्ट के अनुसार सेलेक्ट करके कर सकती हैं।
अगर आप हेयर ड्रेसर बनना चाहते तो इसके लिए सबसे पहले 12वीं पास होना जरुरी है। इसके साथ ही अगर आप अच्छा लिखते हैं तो आज के समय में किसी ब्यूटी एकेडमी के लिए आर्टिकल लिखकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों आप चाहे तो कोर्स करने के बाद खुद का सैलून भी खोल सकते हैं। अगर हेयर ड्रेसर कोर्स के लिए सबसे अच्छी एकेडमी की बात करें तो जावेद हबीब एकेडमी सबसे बेस्ट है। आइए अब आपको आगे हम इसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
Career Prospects
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या हेयर स्टाइलिंग कोर्स एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023,2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology Course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं। इन दोनों ही कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
Read more article: शहनाज़ हुसैन एकेडमी से ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स करके बनाएं करियर, आगे बढ़ने के मिलेंगे कई मौके
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप, international course के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
एनरिच एकेडमी स्टाइलिंग कोर्स के लिए नंबर 2 पर आती हैं। एनरिच एकेडमी में स्टाइलिंग कोर्स की अवधी 2 महीनें की होती हैं। इसी के साथ हेयर कोर्स की फीस 1 लाख 90 हजार होती हैं। एनरिच एकेडमी में स्टाइलिंग कोर्स को करने के लिए एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं।। एनरिच एकेडमी से स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप नहीं करवाई जाती हैं,और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती हैं। एनरिच एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती हैं।
website:- https://enrichacademy.net
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:☎ 8383895094
एनरिच एकेडमी दिल्ली ब्रांंच एड्रेस-Shop No 302/303, Floor No 3, Kamla Executive, Andheri East, Mumbai – 400059 (Near JV Nagar Metro Station)
एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी एकेडमी हेयर स्टाइलिंग कोर्स के लिए नंबर 3 पर आती हैं। एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी एकेडमी में हेयर स्टाइलिंग कोर्स की अवधी 2 महीनें की होती हैं। एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में हेयर स्टाइलिंग कोर्स की फीस 1 लाख 60 हजार होती हैं। एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी एकेडमी में हेयर स्टाइलिंग कोर्स को करने के लिए एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप नहीं करवाई जाती हैं। एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई नहीं कराई जाती हैं।
website:- https://www.ltaschoolofbeauty.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:☎ 8383895094
एलटीए स्कूल ऑप ब्यूटी एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- 4th Floor, 18/14 WAE Karol Bagh, Next to Hanuman Temple Metro Rail pillar 80, New Delhi, Delhi 110005
वीएलसीसी इंस्टिट्यूट हेयर स्टाइलिंग कोर्स के लिए नंबर 4 पर आती हैं। वीएलसीसी इंस्टिट्यूट हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने की अवधी 2 महिनें की होती हैं। वीएलसीसी इंस्टिट्यूट में हेयर स्टाइलिंग कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार होती हैं। वीएलसीसी इंस्टिट्यूट में हेयर स्टाइलिंग कोर्स को करने के लिए एक बैच में 40 से 50 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। वीएलसीसी इंस्टिट्यूट एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप नहीं करवाई जाती हैं। वीएलसीसी इंस्टिट्यूट में स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती हैं।
Read more article: VLCC नुट्रिशन कोर्स करके बनाएं करियर और कमाएं लाखों रूपए
website:- https://www.vlccinstitute.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:☎ 8383895094
वीएलसीसी इंस्टिट्यूट दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Second Floor, Wave Silver Tower, Plot No 1/5, Captain Vijyant Thapar Marg, above Bikanervala, D Block, Pocket D, Sector 18, Noida, Uttar Pradesh 201301
जावेद हबीब एकेडमी हेयर स्टाइलिंग कोर्स के लिए नंबर 5 पर आती हैं। जावेद हबीब एकेडमी में हेयर स्टाइलिंग कोर्स की अवधी 2 महीनें की होती हैं। इसी के साथ हेयर स्टाइलिंग कोर्स की फीस 1 लाख 40 हजार होती हैं। जावेद हबीब एकेडमी में हेयर स्टाइलिंग कोर्स को करने के लिए एक बैच में 50 से 60 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं।। यहां से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप नहीं करवाई जाती हैं, और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती हैं। हेयर स्टाइलिंग कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती हैं।
website:- https://jawedhabib.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:☎ 8383895094
जावेद हबीब एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- 65-A 1st Floor, near Nirman Vihar Metro Station, opposite Metro Pillar No. 57, Laxmi Nagar, Delhi, 110092
उत्तर :- Client Consultation And Briefing
Basic Female Hair Cuts
Basic Men’s Grooming
Thermal Hair Styling
Soft Skills
Female Haircut Long, Medium, & Short
Men’s Haircut .
उत्तर :- Career Prospects
Makeup Artist
Hair Stylist
Beauty Consultant
Beauty Influencer
Media & Film Industry
जी नहीं ! जावेद हबीब एकेडमी से कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से जॉब ढूँढना पड़ता है। जावेद हबीब एकेडमी भले ही फेमस है लेकिन प्लेसमेंट रेट बहुत कम है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं। इन दोनों ही कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।