दुबई में मेकअप इंडस्ट्री में जॉब कैसे पाए दुबई में नौकरी चाहिए तो कैसी मिलेगी?

Dubai me makeup industry me job kaise payein

Dubai एक विकसित देश है, जिसके कारण यहाँ पर नौकरी पाने की हर व्यक्ति की चाहत होती है। अगर आप भी दुबई में मेकअप आर्टिस्ट की जॉब करना चाहते है, तो आज हम आपको दुबई में जाॅब प्राप्त करने के बारे में विस्तारपूर्वक तरीके से बताऐगें। दुबई के मेकअप इंडस्ट्री में जॉब करने के बहुत से फायदें हैं।

Read more Article : मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में Permanent Makeup कोर्स में दाखिला कैसे लें ? जानिए प्लेसमेंट, फीस की जानकारी 

इन फायदें कि बात करें तो दुबई में जॉब करने पर सैलरी अच्छी मिलती है। इसके साथ ही विश्वश्नीयता बढ़ जाती है और आप दुबई के मेकअप स्टूडियो में जॉब करके करियर भी बना सकते हैं। चलिए अब हम आपको बताते हैं कि दुबई में मेकअप इंडस्ट्री में जॉब कैसे पाए दुबई में नौकरी चाहिए तो कैसी मिलेगी?

दुबई के मेकअप इंडस्ट्री में जॉब करने के लिए योग्यता और क्वालीफिकेशन

मेकअप इंडस्ट्री में काम करने के लिए शिक्षा और योग्यता :- 

अगर आप दुबई के मेकअप स्टूडियो में जॉब करना चाहते हैं तो आपको 10वीं या फिर 12वीं पास होना जरुरी है। इसके साथ ही आपके पास में मेकअप कोर्स का या फिर ब्यूटीशियन का साथ या नेल आर्टिस्ट का सर्टिफिकेट होना जरुरी है। दुबई जैसे देश में बिना किसी कोर्स किये हुए लोगों के लिए जॉब मिलने में दिक्क्त होती है।

MAKEUP-ARTIST-STUDY
दुबई में मेकअप इंडस्ट्री में जॉब कैसे पाए दुबई में नौकरी चाहिए तो कैसी मिलेगी? 2

स्टूडेंट भारत की टॉप एकेडमी से मेकअप आर्टिस्ट, ब्यूटीशियन, नेल आर्टिस्ट का जॉब करके दुबई के बड़े मेकअप स्टूडियो में जॉब कर सकते हैं। दुबई के बड़े मेकअप स्टूडियो में सबसे ज्यादा ब्यूटीशियन कोर्स किये हुए स्टूडेंट को प्रिफरेंस दिया जाता है। 

मेकअप के क्षेत्र में अनुभव :-

मेकअप इंडस्ट्री में अगर आपको जॉब करना है तो अनुभव जरुरी है। ऐसे में अगर आप दुबई के मेकअप इंडस्ट्री में जॉब करना चाहते हैं तो सबसे पहले अच्छा खासा एक्सपीरिएंस लेने के बाद ही अप्लाई करें।

मेकअप का अनुभव रहने से आपको सैलरी अच्छी मिलेगी साथ ही जॉब मिलने में भी आसानी होगी। जैसे – जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेगा सैलरी भी उस हिसाब से बढ़ती जाएगी। 

भाषा & कम्युनिकेशन कौशल– 

दुबई में भाषा को लेकर बहुत ज्यादा दिक्क्त नहीं है। अगर आपको अंग्रेजी समझ में आती है तो बढ़िया है। दुबई ऐसा देश है जहाँ भारतीय ज्यादा रहते हैं ऐसे में हिंदी आने वाले लोगों को वहां जॉब करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। 

Read more Article : जानिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के DIPLOMA IN INTERNATIONAL BEAUTY CULTURE COURSE के बारे में जिसमें मिलती है 100% इंटरनेशनल जॉब

जॉब पर्सन की आयु–  अगर आप दुबई के मेकअप इंडस्ट्री  में जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी जरूरी है। तकरीबन सभी कामों के लिए आजकल युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इसलिए आप अगर एक युवा हैं तो जॉब मिलने में आपको आसानी होगी। इसके साथ ही आपके पास में सभी तरह के डाक्यूमेंट का होना भी जरुरी है। 

दुबई में मेकअप इंडस्ट्री में कैसे पाएं जॉब :- 

 become beauty expert की लें मदद 

अगर आप भारत से दुबई ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए जा रहे हैं तो इसमें become beauty expert  आपकी मदद कर सकता है। become beauty expert  कि तरफ से आपको दुबई में जॉब,वीजा, साथ ही रहने की व्यस्व्था प्रदान की जाएगी। अगर आप भी देना चाहते हैं अपने सपनों को उड़ान और बनाना चाहते हैं दुबई में करियर तो आज ही करें विकम ब्यूटी एक्सपर्ट की टीम से संपर्क।

इसके लिए आपको  become beauty expert के वेबसाइट ( https://becomebeautyexpert.com/) जाएँ  या फिर स्क्रीन पर दिए गए नंबर ( +91 – 8383895094) पर  become beauty expert की टीम से संपर्क करें। become beauty expert  दुबई के ब्यूटी इंडस्ट्री में जॉब प्रोवाइड करवाने वाली सबसे बेस्ट कंपनी है।  इसके साथ ही स्टूडेंट लिंकडिन पर भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

दुबई में मेकअप इंडस्ट्री में जॉब के लिए कोर्स :- 

Diploma in Makeup and Hair Styling course :-

Master in Makeup and Hairstyling Course :- 

मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 

स्टूडेंट दुबई के मेकअप स्टूडियो में या फिर मेकअप इंडस्ट्री में जॉब करने के लिए Diploma in Makeup and Hair Styling course साथ ही Master in Makeup and Hairstyling Course  या फिर मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही स्टीडेंट अगर नेल एक्सटेंशन कोर्स या फिर आईलिश एक्सटेंशन कोर्स कर लेते हैं तो उन्हें और फायदें हो सकते है साथ ही सैलरी भी बढ़ जाएगी।

Read more Article : कीर्ति डीेएस मेकओवर स्टूडियों: मेकअप रिव्यू एंड चार्जेस। Kirti DS Makeover: Makeup Review and Charges

मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स सबसे ज्यादा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का फेमस है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को दुबई की ब्यूटी कंपनी जॉब में बहुत ज्यादा प्रिफरेंस देती है। यह सभी कोर्सेज 2 महीने से लेकर 12 महीने तक के होते हैं। 

कोर्स के बाद लें इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट :- 

अगर अपने मेकअप कोर्स कर लिया है और दुबई में करियर बनाना चाहते हैं या अपना मेकअप स्टूडियो खोलना चाहते तो इसके लिए पहले इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के द्वारा सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा।

मेकअप का कोर्स कम्लीट करने के बाद आप  become beauty expert की वेबसाइट पर सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना होगा। एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट इंटरनेशनल सर्टिफाइड मेकअप आर्टिस्ट बन जायेंगे।

ऐसे में फिर देर किस बात कि आज ही जाएँ become beauty expert के वेबसाइट (https://becomebeautyexpert.com/) पर जाएँ  या फिर दिए गए नंबर (+91-8383895094) पर सर्टिफिकेट के लिए become beauty expert की टीम से संपर्क करें। 

कहाँ से करें मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स :- 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी :- 

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कोर्स करवाने वाली एकेडमी की बात करें तो बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है।  मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 बार से बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल रहा है। यहां प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है।

इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है एक ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है वहीं दूसरी ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो के सामने है। स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से एडमिशन ले सकते हैं।

Read more Article : परमानेंट मेकअप कोर्स क्या है? मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस क्या है? | What is Permanent Makeup Course? What is the fees of Maribindiya International Academy?

भारत के साथ – साथ मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नेपाल, भूटान,थाईलैंड आदि देशों से स्टूडेंट  ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए आते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी कोर्स करवाने के बाद 100% जॉब प्लेसमेंट प्रदान करती है।

इसके साथ ही मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कस्तमोलॉजी कोर्स भारत का बेस्ट कोर्स माना जाता है। दुबई में सबसे ज्यादा मास्टर इन कस्तमोलॉजी कोर्स किये हुए स्टूडेंट की डिमांड रहती है। ऐसे में यहां के स्टूडेंट को दुबई में सबसे ज्यादा प्रिफरेंस दिया जाता है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता नीचे दिया गया है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

website :- https://www.meribindiya.com/

नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *