ब्यूटीशियन कम पैसे में कैसे बनें ? कौन सा करें प्रोफेशनल कोर्स

how-to-become-beautician-in-less-money

अगर आप भी एक ब्यूटीशियन बनने का सपना देख रहे हैं और समझ नहीं आ रहा की कहां से शुरुआत करें तो यह ब्लॉग आपके लिए हैं। आज के इस ब्लॉग में हम बताने जा रहे हैं कि ब्यूटीशियन कम पैसे में कैसे बनें ? ब्यूटीशियन बनने के लिए कौन सा करें प्रोफेशनल कोर्स। आज के समय में ब्यूटीशियन की डिमांड भी काफी बढ़ गई है ऐसे में स्टूडेंट इस कोर्स को करके अपना करियर बना सकते हैं। 

एक ब्यूटीशियन का काम लोगों को ब्यूटी सर्विसेज प्रोवाइड करना है जिसके लिए ब्यूटीशियन को मेकअप, स्किन और हेयर से जुड़े सभी काम आने चाहिए। ऐसे में अगर आपका भी इंट्रेस्ट लोगों को सजाने सवारने और खूबसूरत दिखाने का है तो ब्यूटीशियन का कोर्स करके करियर बना सकते हैं। 

कब कर सकते हैं ब्यूटीशियन का कोर्स :- 

ब्यूटीशियन का कोर्स हाई – डिमांडेड कोर्स में से एक है। ऐसे में इस कोर्स को करने वाले स्टूडेंट भी काफी ज्यादा है। ब्यूटीशियन का कोर्स 10वीं या 12वीं पास स्टूडेंट कर सकते हैं। वहीं ब्यूटीशियन कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल से लेकर 15 महीने तक का होता है। वहीं अगर प्रोफेशनल ब्यूटीशियन कोर्स के फ़ीस की बात करें तो 3 लाख से लेकर 8 लाख तक है। भारत की अलग – अलग एकेडमी अपने हिसाब से फ़ीस लेती है। वहीं कुछ ही एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। 

ब्यूटीशियन कम पैसे में बनने के लिए कोर्स :- 

अगर आप एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनने की सोच रहे हैं वह भी कम पैसे में तो नीचे तीन ऐसे कोर्सेज की जानकारी दी गई है जिसे करके आसानी से प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बन सकते हैं। 

1. डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 

2. एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स  

3 मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 

आइए अब हम इन कोर्सेज के बारे में विस्तार से बताते हैं। यह सभी कोर्सेज हाई – डिमांडेड कोर्स की श्रेणी में आते हैं। यह कोर्स करके स्टूडेंट एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बन सकते हैं। 

1. डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स :- 

अगर आप भी एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनने की सोच रहे हैं तो  डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते हैं।  डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में स्टूडेंट को बेसिक मेकअप कोर्स, बेसिक स्किन कोर्स, एडवांस स्किन कोर्स स्पा थेरेपी करवाया जाता है। इसके साथ में स्टूडेंट बेसिक हेयरड्रेसिंग कोर्स और एडवांस हेयरड्रेसिंग कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स का ड्यूरेशन 9 महीना है। वहीं  डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस  2 लाख 50 हजार से 3 लाख के करीब में है। 

2. एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स  :- 

एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स भी ब्यूटीशियन बनने के लिए प्रोफेशनली कोर्स में आता है। इस कोर्स में स्टूडेंट को बेसिक मेकअप के साथ में एडवांस मेकअप, बेसिक स्किन के साथ में एडवांस स्किन,बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइलिंग की ट्रेनिंग दी जाती है। एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 11 महीने का होता है। वहीं एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 50 हजार से 4 लाख के बीच है। 

3. मास्टर इन  कॉस्मेटोलॉजी  कोर्स :- 

मास्टर इन ब्यूटीशियन कोर्स उन स्टूडेंट के लिए बेस्ट है जो प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट को बेसिक मेकअप के साथ में एडवांस मेकअप, बेसिक स्किन के साथ में एडवांस स्किन,बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइलिंग,, बेसिक टू एडवांस नेल कोर्स , माइक्रोब्लैडिंग कोर्स , आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन, हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है।  मास्टर इन  कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का ड्यूरेशन 15 महीना है। वहीं इस कोर्स की फ़ीस 4 लाख 50 हजार से 5 लाख के करीब में है।

कैसे बनें कम पैसे में ब्यूटीशियन :- 

अगर आपका सपना एक ब्यूटीशियन बनने का है और उसके लिए आपके पास में कम पैसे हैं तो स्टूडेंट यहां दी गई जानकारी को अपनाकर प्रोफेशनल ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट को सबसे पहले सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करना पड़ेगा। सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स  की फ़ीस भी अन्य कोर्सेज के मुकाबले कम है और स्टूडेंट आसानी से यह कोर्स भी कर सकते हैं। 

यह कोर्स करने के बाद स्टूडेंट कुछ समय तक किसी पार्लर में या किसी ब्यूटी एकेडमी में या फिर अपना खुद का पार्लर खोलकर पैसा कमा सकते हैं और फिर डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी  कोर्स, मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स, करने में उनको आसानी होगी। आइए अब सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी  कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। 

Suhani Gandhi Makeover and Academy its Courses Branches and Placement Details 1
ब्यूटीशियन कम पैसे में कैसे बनें ? कौन सा करें प्रोफेशनल कोर्स 4

सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स :- 

सर्टीफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स ऐसे स्टूडेंट को पहले करना चाहिए जो ब्यूटी इंडस्ट्री में न्यू है। ऐसे में स्टूडेंट कम फ़ीस में ब्यूटीशियन के बारे में अच्छे से जान सकते हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट को बेसिक मेकअप और बेसिक स्किन कोर्स, बेसिक हेयरस्टाइलिंग कोर्स की ट्रेनिंग ले सकते हैं। सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 7 महीने का होता है। वहीं इस कोर्स की फ़ीस  1 लाख 50 हजार से 2 लाख के करीब में है। ब्यूटीशियन बनने का सपना देखने वाले सभी स्टूडेंट सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते हैं।  

अगर आप भी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं और इसके लिए किसी बेस्ट एकेडमी की तालश में है तो चलिए नीचे हम इंडिया की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। स्टूडेंट इन एकेडमी में दाखिला लेकर आसानी से करियर बना सकते है। 

 इंडिया की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी 

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

2. वीएलसीसी इंस्टिट्यूट:-

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख है। वहीं वीएलसीसी इंस्टिट्यूट में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल है। इस कोर्स को करने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। वहीं वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के एक बैच में 50 -60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। स्टूडेंट वीएलसीसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए नीचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट का पता 

website:-https://vlccinstitutenoida.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट,दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

3. लेक्मे एकेडमी 

लेक्मे एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए इंडिया में 3 नंबर पर आती हैं। लेक्मे एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल है। वहीं कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 50 हजार है।  लेक्मे एकेडमी कोर्स करवाने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। लेक्मे एकेडमी के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को एक साथ में ट्रेनिंग दिया जाता है। लेक्मे एकेडमी में एडमिशन के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है। 

लेक्मे एकेडमी का पता :- 

website: https://www.lakme-academy.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

लेक्मे एकेडमी,दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

Read more article : A Guide to Professional Makeup Artist Certification Programs

अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :- 

प्रश्न :-  कम पैसे में ब्यूटीशियन कैसे बनें ? 

उत्तर :- कम पैसे में ब्यूटीशियन बनने के लिए ऊपर दिए गए आर्टिकल को पढ़ें यहां इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। 

प्रश्न :- ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस कितनी होती है ? 

उत्तर :- ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 3 लाख से लेकर 8 लाख तक होती है। 

प्रश्न :- ब्यूटीशियन कोर्स का ड्यूरेशन कितना होता है ? 

उत्तर :- ब्यूटीशियन कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल से लेकर 15 महीने तक होता है। 

प्रश्न :- ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद क्या इंटर्नशिप करना जरुरी है ? 

उत्तर :- जी हाँ ! ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को इंटर्नशिप करना चाहिए इससे उन्हें सिखने के लिए बहुत कुछ मिलेगा। 

प्रश्न :- भारत में ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ? 

उत्तर : भारत में वैसे तो बहुत सी एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए खुल गई है लेकिन मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है। 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *