आज के समय में हेयर स्टाइलिस्ट बनाना एक बेहतरीन करियर ऑप्शन में से एक है। एक हेयर स्टाइलिस्ट की डिमांड भारत के साथ – साथ विदेशों में काफी ज्यादा है। खासकर दुबई जैसे देश में हेयर स्टाइलिस्ट की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में स्टूडेंट चाहें तो भारत के साथ – साथ अपना करियर दुबई में भी बना सकते हैं।
अगर आपको भी एक हेयर स्टाइलिस्ट बनने का शौक है और इस काम को अपना पेशा बनाना चाहते हैं तो आपको एक हेयर स्टाइलिस्ट बनने से कोई नहीं रोक सकता है। इसके लिए आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिलेगी। आज के इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि आखिर दुबई में हेयर स्टाइलिस्ट कैसे बनें ? यहां जानिए दुबई में हेयर स्टाइलिस्ट बनने और सैलून खोलने की प्रकिया।
दुबई में हेयर स्टाइलिस्ट बनने की प्रकिया :-
अगर आप दुबई में हेयर स्टाइलिस्ट की जॉब करना चाहते हैं या फिर वहां अपना खुद का सैलून खोलना चाहते हैं तो इसके लिए वहां की कुछ प्रक्रिया अपनाना पड़ेगा। सबसे पहले दुबई में हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए 10वीं या फिर 12वीं पास होना जरुरी है। इसके साथ ही आपको वहां जाने के लिए सबसे पहले भारत की टॉप ब्यूटी या फिर हेयर एकेडमी से कोर्स करना पड़ेगा जिसके बाद वहां स्टूडेंट वीजा या फिर टूरिस्ट वीजा पर जाकर जॉब ढूंढ सकते हैं।
दुबई में हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए कोर्स :-
अगर आप दुबई में एक हेयर स्टाइलिस्ट बनकर जॉब करना चाहते हैं या फिर उसका कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए कोर्स को कर सकते है।
1 . Certificate in Basic to Advance Hair styling Course
2 Diploma in Hairdressing Course
3 . Diploma in Makeup and Hair Styling
4. Master in Hairdressing Course
आइए अब हम इन कोर्सेज के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
1. Certificate in Basic to Advance Hair styling Course :-
Certificate in Basic to Advance Hair styling Course एक हेयर स्टाइलिंग बनने के लिए सबसे बेस्ट कोर्स है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ होता है। सर्टिफिकेट के लेवल – 1 में Theory and Product knowledge, Section Name and Tools Knowledge , Advance Product knowledge Hair Care knowledge , Straight dry, OUT Curls and IN Curls Demo , Knowledge Of Face Shapes आदि चीजों के बारे में बताया जाता है। वहीं लेवल -2 में एडवांस हेयर स्टाइलिंग से जुड़ी चीजों के बारे में बताया जाता है। लेवल -2 में स्टूडेंट Vintage Curls (Hollywood curls), Braids, Doll Look, Corporate bun, Massey bun, Bridal buns 3 of type , Two side curls with Braids (Party Hairstyling) आदि के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है।
2 Diploma in Hairdressing Course :-
अगर आप दुबई में एक हेयर ड्रेसर या फिर हेयर स्टाइलिस्ट बनने का प्लान बना रहे हैं साथ ही चाहते हैं कि आपका खुद का सैलून हो तो इसके लिए डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स सबसे बेस्ट है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 4 मंथ है। स्टूडेंट Diploma in Hairdressing Course में बालों को काटने, कर्लिंग और स्टाइल करने जैसी बुनियादी तकनीकों और हाइलाइटिंग और एक्सटेंशन एप्लिकेशन जैसी चीजों के बारे में सीखते हैं। हेयरड्रेसिंग कोर्स में बालों की संरचना, उत्पाद चयन, ग्राहक परामर्श ,सैलून प्रबंधन सहित कैसे सैलून को चलाएं उसका स्टार्टप करें आदि के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है।
3 . Diploma in Makeup and Hair Styling :-
डिपोल्मा इन मेकअप एन्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करके भी स्टूडेंट दुबई में हेयर स्टाइलिस्ट बन सकते हैं। इस कोर्स का ड्यूरेशन 4 मंथ है। वहीँ इस कोर्स में बेसिक मेकअप के साथ – साथ हेयर स्टाइलिंग की भी जानकारी दी जाती है। स्टूडेंट Diploma in Makeup and Hair Styling course में What is Makeup , Scope Of the Makeup , Makeup theory, Brush types & uses, Skin care & hygiene, Different types of Makeup techniqueDifferent types of product knowledge, Skin tone knowledge, Different face shapes & Structures , Feature enhancement techniques आदि के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है।
वहीं एडवांस मेकअप में Advance Makeup Technique , International Product knowledge , Skin tone knowledge , Advance Correction & Derm , Theory of HD Makeup and Airbrush के बारे में बताया जाता है। इसके साथ ही हेयर स्टाइलिंग में Theory and Product knowledge , Section Name and Tools Knowledge , Advance Product knowledge , Hair Care knowledge Straight dry, OUT Curls and IN Curls Demo , Knowledge Of Face Shapes Vintage Curls (Hollywood curls) , Braids Doll Look , Corporate bun , Massey bun , Bridal buns 3 of type , Two side curls with Braids (Party Hairstyling) ,Party Hairstyle side look के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है।
Read more article : HAIR COURSE कौन – कौन से होते हैं ? यहां जानिए हेयर कोर्स का संपूर्ण डिटेल
4 .Master in Hairdressing Course :-
एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए साथ ही दुबई के किसी बड़े सैलून में या फिर मेकअप स्टूडियो में काम करने के लिए स्टूडेंट चाहें तो Master in Hairdressing Course कर सकते हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट को बेसिक टू एडवांस हेयर ड्रेसिंग कोर्स के बारे में संपूर्ण ट्रेनिंग ले सकते हैं। इस कोर्स की ड्यूरेशन 5 मंथ है।
स्टूडेंट इसमें Theory and Product knowledge , Section Name and Tools Knowledge , Advance Product knowledge Hair Care knowledge , Straight dry, OUT Curls and IN Curls Demo , Knowledge Of Face Shape Ironing Straight, Out Curls and Tong Curls Demo , Velcro साथ ही Vintage Curls (Hollywood curls) , Braids , Doll Look , Corporate bun , Massey bun Bridal buns 3 of type , Two side curls with Braids (Party Hairstyling) , Party Hairstyle side look , Flower bun (Rose bun) के बारे में भी बताया जाता है।
हेयर स्टाइलिंग कोर्स करवाने वाली इंडिया की टॉप एकेडमी : –
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी :-
प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी की बात करें तो बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 बार से बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल रहा है। यहां प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है एक ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है वहीं दूसरी ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो के सामने है।
स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से एडमिशन ले सकते हैं। भारत के साथ – साथ मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नेपाल, भूटान,थाईलैंड आदि देशों से स्टूडेंट ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए आते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी कोर्स करवाने के बाद 100% जॉब प्लेसमेंट प्रदान करती है।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
टोनी एंड गए एकेडमी
टोनी एंड गए एकेडमी में भारत के साथ – साथ विदेशों से भी स्टूडेंट आकर हेयर का कोर्स करते हैं। टोनी एंड गए एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद में कुछ ही स्टूडेंट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है|
टोनी एंड गाए एकेडमी का पता :-
web:- https://www.toniguy.com/
M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
लोरियल एकेडमी
लोरियल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां से अगर आप हेयर का कोर्स करते हैं तो प्रोफेशनली हेयर ड्रेसर बनकर ही निकलते हैं। इस एकेडमी से हेयर कोर्स करने में 2 महीने का समय लगता है और 2 लाख 50 हजार तक फ़ीस देना पड़ता है। लोरियल एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
लोरियल एकेडमी का पता :-
Address: J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
web:- https://www.lorealprofessionnel.in/
IBE का लें सर्टिफिकेट :-
अगर अपने हेयर स्टाइलिंग का कोर्स कर लिया है और दुबई में हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए पहले इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के द्वारा सर्टिफिकेट लेना जरुरी है। हेयर स्टाइलिंग का कोर्स कम्लीट करने के बाद आप become beauty expert की वेबसाइट पर सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना होगा। एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट गर्वमेंट या इंटरनेशनल सर्टिफाइड हेयर स्टाइलिस्ट बन जायेंगे। ऐसे में फिर देर किस बात कि आज ही जाएँ become beauty expert के वेबसाइट ( https://becomebeautyexpert.com/) पर जाएँ या फिर स्क्रीन पर दिए गए नंबर ( +91 – 8383895094) पर सर्टिफिकेट के लिए become beauty expert की टीम से संपर्क करें।
दुबई में कैसे और कहां बनाएं करियर :-
दुबई के फेमस सैलून में :-
स्टूडेंट अपना करियर दुबई के किसी बड़े सैलून में हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में बना सकते हैं। दुबई में स्टूडेंट चाहें तो वहां के सैलून में काम कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। स्टूडेंट को यह ध्यान रखना होगा कि कोर्स करने के बाद कुछ समय तक इंडिया में ही ट्रेनिंग या फिर इंटर्नशिप करें उसके बाद वहां जॉब के लिए अप्लाई करें। इसके साथ ही इंडिया से ट्रेनिंग लेकर जाने पर वहां जॉब मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।
दुबई में खुद का खोलें सैलून :-
स्टूडेंट चाहें तो हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद दुबई में लाइसेंस लेकर अपना सैलून भी खोल सकते हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट को यह ध्यान रखना होगा कि केवल हेयर स्टाइलिंग कोर्स से कस्टमर कम आएंगे ऐसे में अगर वह नेल एक्सटेशन या फिर आईलैश एक्सटेंशन का भी कोर्स कर लेते हैं तो इनकम भी अच्छी होगी और कस्टमर आने के चांस भी बढ़ जाते हैं।
दुबई के मेकअप स्टूडियो में :- स्टूडेंट चाहें तो दुबई के मेकअप स्टूडियो में भी जॉब कर सकते हैं। मेकअप स्टूडियो में भी हेयर स्टाइलिस्ट की काफी डिमांड रहती है ऐसे में स्टडेंट वहां मेकअप स्टूडियो खोलकर या फिर वहां के बड़ीमेकअप स्टूडियो में काम कर सकते है।
कैसे करें दुबई में मेकअप स्टूडियो या फिर सैलून का स्टार्टप :-
अगर आप दुबई में अपना मेकअप स्टुडिओ या फिर सैलून खोलने का सोच रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास में परमिशन का होना जरुरी है। इसके साथ ही आपके पास में ब्यूटी बिजनेस का लाइसेंस भी होना चाहिए। आप अपने सैलून के बिजनेस के लिए वहां की गर्वमेंट ओर्गनइजेश से परमिशन ले सकते हैं। यह परमिशन मिलने में थोड़ा टाइम लगता है ऐसे में वहां जाने से पहले इसके अप्लाई करने के तरीके के बारे में अच्छे से जान लें।
कैसे पाएं दुबई में जानें के लिए वीजा
इसके साथ ही अगर आप भारत से दुबई जा रहे हैं तो वीजा का होना जरुरी है। भारत सरकार स्टूडेंट के लिए वीजा प्रोवाइड करवाती है स्टूडेंट चाहें तो इस वीजा के माध्यम से वहां जाकर जॉब ढूंढ सकते हैं। अगर दुबई में हेयर स्टाइलिस्ट की जॉब मिल जाती है तो अपने वीजा को रिन्यू भी करवा सकते है।
स्टूडेंट को यह वीजा कई एजेंसीज भी प्रदान करती हैं ऐसे में वीजा के लिए स्टूडेंट एजेंसीज से संपर्क कर सकती है। इसके साथ ही टूरिस्ट वीजा लेकर भी स्टूडेंट वहां हेयर स्टाइलिस्ट से जुड़ी जॉब आसानी से ढूंढ सकते हैं। इस टूरिस्ट वीजा की वैधता 3 महीना की होती है। इसके साथ ही दुबई में अब जॉब सीकर वीजा भी प्रदान किया जाता है यह वीजा 2 -4 महीने का होता है।
कैसे ढूंढे दुबई में हेयर स्टाइलिस्ट की जॉब :-
अगर आप दुबई में हेयर स्टाइलिस्ट का जॉब ढूंढ रहें हैं तो इसके लिए लिंक्डइन की मदद ले सकते हैं। यहां पर हेयर स्टाइलिस्ट से जुड़े जॉब की जानकारी रहती है अपने एक्स्पीरियस और एजुकेशन साथ ही डक्यूमेंट के हिसाब से अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही दुबई में गर्ल टैलेस्ट्स नाम के ऐप पर भी आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं या ढूढ़ सकते है।
दुबई में कितना कर सकते हैं हेयर स्टाइलिस्ट कमाई :-
अगर स्टूडेंट दुबई में एक हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में काम करते हैं तो महीने के 2 -3 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं। भारत के मुकाबले हेयर को वहां के लोग ज्यादा खूबसूरत दिखाना चाहते हैं ऐसे में स्टूडेंट दुबई में जाकर हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में करियर बना सकते हैं साथ ही अपना सैलून खोल सकते हैं। अगर आप दुबई में अपना सैलून खोलते है और हेयर स्टाइलिंग के साथ – साथ मेकअप या फिर आईलैश एक्सटेंशन या नेल एक्सटेंशन की जानकारी है तो भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।