कॉस्मेटिक चीजों की जरूरत हर किसी को है। आज के समय में महिला हो या फिर पुरुष हर कोई चाहता है कि वह सुंदर दिखे इसके लिए वह कॉस्टमेटिक चीजों का प्रयोग करते हैं। ऐसे में अगर एक तरह से देखें तो यह कॉस्टमेटिक चीजें हमारे घर का हिस्सा बन गयी हैं। कॉस्टमेटिक की दुकान भी गली – गली में खुल गई हैं। इन दुकानों में साज – सज्जा से जुड़ी सभी चीजें आसानी से मिल जाती हैं।
जिस तरह से ब्यूटी इंडस्ट्री बढ़ रही है उसी तरह से कॉस्टमेटिक सामान का व्यापर भी बढ़ रहा है। लोग ज्यादा से ज्यादा यह सोच रहे हैं कि कॉस्टमेटिक की दुकान खोलकर अच्छा पैसा कमाएं। इस बिजनेस में पिछले कुछ समय से महिलाओं की भागीदारी ज्यादा देखने को मिल रही है। आज के इस ब्लॉग में हम बताने जा रहे हैं कि कॉस्टमेटिक का शॉप कैसे खोल सकते हैं महिलाएं कितना पैसा कमा सकती हैं।
Read more article: बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइलिंग कोर्स और कैरियर के विकल्प
इस तरह से करें शुरुआत
अगर आप कॉस्टमेटिक का बिजनेस करने जा रहे हैं तो इसके लिए आपके पास शुरुआत में 50 -60 हजार रूपए होना जरुरी है। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि कॉस्टमेटिक का शॉप किसी अच्छे मार्केट में होना चाहिए। मार्केट में होने से लोग ज्यादा से ज्यादा आएंगे और उनकी निगाह में भी कॉस्टमेटिक की दुकान बनी रहेगी। वहीं सामान पर हमेशा विशेष तरह की छूट भी देते रहें।
अगर आप कॉस्टमेटिक की शॉप खोलने जा रहे हैं तो इन चीजों का ध्यान रखकर खोल सकते हैं। आइए नीचे हम आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं जिससे कॉस्टमेटिक का शॉप खोलने में मदद मिलेगी।
1. कॉस्मेटिक से जुड़े सामान की अच्छे से हो जानकारी
अगर आप कॉस्टमेटिक की दुकान खोलने का प्लान बना रहें हैं तो सबसे पहले इससे जुड़े प्रोडक्ट की जानकारी अच्छे से होना चाहिए। आपको यह ध्यान देना होगा कि कौन सा प्रोडक्ट किस काम में आता है। जब तक प्रोडक्ट से जुड़े चीजों की सही जानकारी आपके पास नहीं होगी ग्राहक को समान देने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
कई बार ग्राहक के हिसाब से सामन न मिलने पर वह दूकान पर आना बंद कर देते हैं। ऐसे में समय – समय पर ग्राहक के लिए ऑफर चलाकर उनको अपनी तरफ आकर्षित करना चाहिए। अगर कोई महिला एक्स्ट्रा इनकम करना चाहती है तो कॉस्टमेटिक सामान का बिजनेस सबसे अच्छा है।
2. सही लोकेशन का चुनाव
जब आप कॉस्टमेटिक चीज की जानकारी अच्छे से रख लेंगे तो आपको दुकान खोलने के लिए एक सही तरह के जगह का चुनाव करना पड़ेगा। दुकान के लिए लोकेशन ऐसी हो जहां पर ग्राहक को आने – जाने में किसी भी तरह के दिक्क्तों का सामना न करना पड़े।
लोकेशन के सही चुनाव के लिए 5 -10 दिन उस मार्किट में घूमें जहां आप दुकान खोलना चाह रहे हैं। इसके साथ ही अगल – बगल के लोगों से भी मार्किट के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। कॉस्टमेटिक का शॉप ज्यादा भीड़ – भाड़ वाली जगह पर खोलना चाहिए। इसके साथ ही कॉस्टमेटिक की दुकान किसी स्कूल और कॉलेज के पास भी खोल सकते हैं। इसके साथ ही देखें कि वहां पर रेसिडेंडियल एरिया कितने दूर पर है।
3 . ग्राहकों से बनाएं अच्छे संबंध
ग्राहकों से हमेशा अच्छे संबंध बनाकर रखना चाहिए। ग्राहक को भगवान की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में जब भी कोई कस्टमर सामान लेने आए तो उनसे विनम्रता से बात करनी चाहिए। आपके बातचीत करने के तरीके से अगर ग्राहक एक बार मंत्र मुग्ध हो गए तो बार – बार आएंगे। ऐसे में आपके अंदर लोगों को लुभाने की कला जरूर होनी चाहिए।
Read more article: फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने | How to Become a Freelance Makeup Artist
4 ट्रेंडिंग वाली चीजों को रखें
कई बार कुछ दुकानदार कॉस्टमेटिक की दुकानों पर पुराने सामानों को बेचते हैं। इसकी वजह से उनकी दुकान कम चलती है। ऐसे लोगों को हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि जो सामान ट्रेंडिंग में हो वही रखें। बाजार में आने वाले न्यू प्रोडक्ट की भी जानकारी हमेशा रखें।
महिलाओं के करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारा YouTube Channel “Women Career Option” को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।
इंडिया की बेस्ट एकेडमी कुछ इस प्रकार से हैं। जहां से आप एक बहेतर करियर बना सकते हैं।
इंडिया की टॉप 3 हेयर कोर्स एकेडमी
1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या हेयर कोर्स की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
2. टोनी एंड गाए
टोनी एंड गाए एकेडमी इंडिया की टॉप नंबर 2 पर आती हैं। यहां से आप हेयर कोर्स कर सकते हैं। हेयर कोर्स को करने में 2 महिंने का समय लगता हैं, और साथ ही हेयर कोर्स की फीस की बात करे तो इस कोर्स को करने के लिए आपको 1 लाख रुपए 80 हजार आपको पे करने होगें। टोनी एंड गाए एकेडमी में हेयर का कोर्स करने के लिए एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन टोनी एंड गाए एकेडमी में हेयर का कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
website:- https://www.toniguy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर☎ : 8383895094
टोनी एंड गाए दिल्ली ब्रांच एड्रेस- M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048
Read more article: लैक्मे एकेडमी में मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए तैयारी कैसे करें?
3.लोरियल एकेडमी
लोरियल एकेडमी इंडिया की टॉप नंबर 3 पर आती हैं। यहां से आप हेयर कोर्स कर सकते हैं। हेयर कोर्स करने के बाद आप खुद का सैलून भी ओपन कर सकते हैं, और साथ ही अगर आप यहां से हेयर कोर्स करते हैं, तो इसका समय 2 महिनें का समय रहेगा और साथ ही हेयर कोर्स की फीस की बात करे तो 2 लाख 50 हजार फीस रहेगी। लोरियल एकेडमी में एक साथ 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन लोरियल एकेडमी में किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
website:-https://www.lorealprofessionnel.in/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर☎ : 8383895094
लोरियल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001