जावेद हबीब एकेडमी यह आज के समय में एकेडमी नहीं बल्कि एक ब्रांड बन चुका है। यहां से हेयर ड्रेसर का कोर्स करके निकले स्टूडेंट देश के साथ – साथ विदेशों में भी जॉब कर रहे हैं। अगर आप हेयर स्टाइलिस्ट बनने की सोच रहे हैं और इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो जावेद एकेडमी सबसे बेस्ट है। आज के इस ब्लॉग में हम बताएंगे कि क्या जावेद हबीब एकेडमी में कोर्स करवाने के बाद प्लेसमेंट प्रोवाइड करवाया जाता है।
अक्सर स्टूडेंट जब भी जावेद हबीब एकेडमी में दाखिला लेने के लिए जाते हैं तो उनका सबसे पहला प्रश्न यही होता है कि कोर्स करवाने के बाद में प्लेसमेंट प्रोवाइड करवाया जाता है की नहीं। इस ब्लॉग में इसके बारे में ही जानकारी प्रदान की गई है।
जावेद हबीब एकेडमी ब्यूटी के क्षेत्र में सबसे जानी – मानी एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी आईएसओ द्वारा प्रमाणित है। इस एकेडमी की देशभर में ब्रांचें फैली हुई है। मेट्रो सिटी हो या फिर छोटे शहर हर जगह पर जावेद हबीब एकडमी की ब्रांचें मौजूद है।
आपके जानकारी के लिए बता दें कि इतना ही नहीं जावेद हबीब के पूरे देशभर में कई सैलून भी है। वहीँ अगर एकेडमी की बात करें तो ग्लैमरस, सौंदर्य और ब्यूटी उद्योग में विश्व स्तरीय कोर्सेस करवाई जाती है। यहां से आप हेयर स्टाइल, हेयर केयर, स्किन केयर, मेकअप, आदि में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक कोई भी कोर्सेस कर सकते है।
Read more article: डिप्लोमा इन माइक्रोब्लैडिंग कोर्स और कैरियर संबंधित जानकारी |
जाबेद हबीब एकेडमी से आप हेयर कोर्स करने की प्लानिंग बना रहे है, तो आप सबसे पहले ऑनलाइन ही इस एकेडमी को सर्च करें और इसके कोर्सेस, ब्रांच कर एक चीज़ के बारे में खुद से बेबसाइट पर सर्च करें। बेबसाइट वीजिट के बाद ही आप समझ पाएंगे कि यह एकेडमी क्या है और आप यहां से क्या-क्या कर सकते है। और आपको हेयर, ब्यूटी, मेकअप में भी कौन-सा कोर्स करना है। इसके बाद आप अपने एरिया की नजदीकि जाबेद हबीब एकेडमी की ब्रांच में जाकर वीजिट करें।
https://www.meribindiya.com/blog/guide-to-nail-extension-courses
जावेद हबीब एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस एकेडमी में से एक है। आज भारत में जावेद हबीब के हेयर सैलून के अलावा कई एकेडमी खुली हुई है। इसके साथ ही जावेद हबीब एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। यहां एक बैच में 50 -60 स्टूडेंट को भर लेते हैं जिसकी वजह से स्टूडेंट को ज्यादा सिखने को भी नहीं मिलता है। जावेद हबीब एकेडमी में डिप्लोमा से लेकर सर्टिफिकट कोर्स तक करवाया जाता है।
नीचे हमने जावेद हबीब एकेडमी में करवाए जाने वाले हेयर कोर्स की जानकारी प्रदान की है।
1 HAIR SPECIALIST CHEMICAL COURSE
2 PRO BARBER COURSE
3 HAIR CREATIVE CHEMICAL COURSE
4 HAIR FOUNDATION COURSE
5 HAIR CRASH COURSE
आइए अब हम इन कोर्सेज के बारे में डिटेल में जानकारी प्रदान करते हैं।
जावेद जबीब एकेडमी से आप हेयर स्पेशलिस्ट कोर्स करके हेयर ड्रेसर बन सकते हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट को हेयर केमिकल से जुड़ी चीजों के बारे में ट्रेनिंग और जानकारी दी जाति है। ट्रेनर यहां पर हेयर केमिकल के बारे में बहुत ही बारीकी से स्टूडेंट को समझाते हैं। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक है।
स्टूडेंट प्रो बार्बर कोर्स भी जावेद हबीब एकेडमी से कर सकते हैं। यहां पर प्रो बार्बर कोर्स में स्टूडेंट को हेयर कट, हेयर ट्रीटमेंट, शेविंग सर्विंस की जानकारी दी जाती है। यह कोर्स 1 वीक का होता है।
हेयर क्रिएटिव केमिकल कोर्स भी जावेद हबीब एकेडमी में करवाया जाता है। ट्रेनर इस कोर्स में स्टूडेंट को हेयर ट्रीटमेंट, हेयर्स के प्रकार, केमिकल्स को कैसे यूज करना है, ब्रश आदि के बारे में सीखाया जाता है। हेयर क्रिएटिव केमिकल कोर्स की ड्यूरेशन 15 दिन है।
अगर आप हेयर का कोर्स कर रहे हैं तो जावेद हबीब एकेडमी से हेयर फाउंडेशन कोर्स भी कर सकते हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट को हेयर साइंस, बेसिक हेयर कट, शैंपू, हेयर स्पा, ट्रीटमेंट, हेयर स्टाइलिंग, हेयर कयर, हेयर ऑयलिंग, कलर बेसिक्स के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है साथ ही पढ़ाया भी जाता है। यह कोर्स 28 दिन का है।
जावेद हबीब एकेडमी के हेयर क्रैश कोर्स में स्टूडेंट को हेयर कटिंग, कलरिंग, ऑइलिंग, हेयर मसाज, हेयर कयर, ब्राइडल हेयर स्टाइलिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 6 हफ्ते की होती है।
जावेद हबीब की देश में कई ब्रांचें हैं। इसके हर ब्रांच में हाई प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। यहां पर हेयर ड्रेसर कोर्स के लिए काफी महंगी फ़ीस भी है। इसलिए यह एकेडमी प्लेसमेंट प्रोवाइड करवाती है। दोस्तों एक बात का ध्यान रखें कि जब भी एडमिशन के लिए जाएं तो यह पहले पता कर लें कि एकेडमी में प्लेसमेंट प्रोवाइड करवाया जाता है या नहीं।
जावेद हबीब एकेडमी की पूरे भारत में कई ब्रांचें मौजूद हैं। स्टूडेंट गूगल के माध्यम से इसकी जानकारी ले सकते हैं। चलिए इस लेख में हम दिल्ली-एनसीआर में स्थित जावेद हबीब एकेडमी की कुछ ब्रांच की डिटेल्स दे देते हैं।
Jawed Habib Academy, Rajouri Garden
Jawed Habib Academy, Madhu vihar
Jawed Habib Academy, Rohini
Jawed Habib Academy, Nirman Vihar
Jawed Habib Academy, Laxmi Nagar
Jawed Habib Academy, Lajpat Nagar
Jawed Habib Academy, Bhajanpura
Jawed Habib Academy, Pitampura
Jawed Habib Academy, Rajendra Place
Jawed Habib Academy, Sector 18, Noida
Jawed Habib Academy, Indirapuram, Ghaziabad
Jawed Habib Academy, Sector 14, Gurugram
Jawed Habib Academy, Gautam Nagar, Delhi
Jawed Habib Academy, Guatam Buddha Nagar, Noida
Jawed Habib Academy, Sector 5, Model Town, Ghaziabad
आइए अब हेयर कोर्स करवाने वाले दिल्ली के बेस्ट एकेडमी के बारे में जानकारी प्रोवाइड करवाते हैं।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या हेयर कोर्स एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
Read more article: भारत के 5 बेस्ट आईलैश एक्सटेंशन ट्रेनिंग ब्यूटी स्कूल
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
[elementor-template id=”10573″]
टोनी एंड गाए एकेडमी हेयर कोर्स के लिए 2 नंबर पर आती हैं। इस एकेडमी में हेयर कोर्स को करने की अवधी 2 महीनें की होती हैं। टोनी एंड गाए एकेडमी में हेयर कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार होती हैं, यहां एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप नहीं करवाई जाती हैं। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स /जॉब्स करवाई जाती हैं। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती हैं।
website:- https://www.toniguy.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094
टोनी एंड गाए एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048
लोरियल एकेडमी हेयर कोर्स के लिए नंबर 3 पर आती हैं। लोरियल एकेडमी में हेयर कोर्स की अवधी 2 महीनें की होती हैं। इसी के साथ हेयर कोर्स की फीस 2 लाख 50 हजार होती हैं। लोरियल एकेडमी में हेयर कोर्स को करने के लिए एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं।। यहां से हेयर कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप नहीं करवाई जाती हैं। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती हैं। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती हैं।
website:- https://www.lorealprofessionnel.in
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094
लोरियल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001
यह एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस ब्लॉग में हमने इसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान की है। आप ब्लॉग को पढ़कर हेयर कोर्स से जुड़ी जानकारी ले हैं।
जावेद हबीब एकेडमी का पता :-
65-A 1st Floor, near Nirman Vihar Metro Station, opposite Metro Pillar No. 57, Laxmi Nagar, Delhi, 110092
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
WEBSITE :- https://jawedhabib.com/academy/
जावेद हबीब में हेयर कोर्स पूरा करने के बाद बस कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट दी जाती हैं, और साथ ही इस एकेडमी में बाकी स्टूडेंट को खुद ही जॉब देखनी होती हैं।
जावेद हबीब में हेयर कोर्स करने के बाद आपको विदेश में जाने का कोई अवसर प्राप्त नहीं होता हैं, अगर आपका सपना विदेश में जाकर जॉब करने का हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको जावेद हबीब से हेयर का कोर्स करना होगा तभी आप IBE से सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
जावेद हबीब में हेयर कोर्स करने के लिए आपको 2 महीनें का समय लगता हैं, और साथ अगर आप इस कोर्स को करते हैं,तो आपको 1 लाख 40 हजार रूपए पे करने होगे।
जावेद हबीब में हेयर कोर्स करने के लिए कम-से-कम 10वी,12वी पास होना चाहिए। अगर आपके पास किसी भी कक्षा की कोई मान्यता प्राप्त मार्कशीट नहीं हैं,तब भी आप हेयर का कोर्स कर सकते हैं,और साथ ही एडमिशन ले सकते हैं।
जावेद हबीब में हेयर कोर्स करने करने के अनेक स्कोप हैं,जैसें कि आप किसी भी बड़े हेयर स्टाइलिस के साथ काम कर सकते हैं,आपको मूवी के सितारों के साथ रहकर आप उनके हेयर को न्यू लूक दे सकते हैं, और साथ ही आप उनके द्वारा काफी अच्छी सैलरी हासिल कर सकते हैं।
Step 1. जावेद हबीब एकेडमी से सबसे पहले आपको हेयर का कोर्स करना होगा।
Step 2 हेयर कोर्स करने के बाद आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट में जाकर सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Step 3. इसके बाद आपको हेयर कोर्स के लिए IBE में ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।
Step 4. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड हो जाएगा।
Step 5. इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही विदेशों से जॉब करने के लिए आपको ऑफर भी आते हैं।