women career options logo

जावेद हबीब इंस्टिट्यूट से करें मेकअप कोर्स और अपने करियर को दे नई उड़ान

जावेद-हबीब-इंस्टिट्यूट-से-करें-मेकअप-कोर्स-और-अपने-करियर-को-दे-नई-उड़ान
  • Whatsapp Channel

On this page

दोस्तों आप सभी ने देखा होगा कि एक मेकअप आर्टिस्ट कितनी ही खूबसूरती के साथ में लोगों को सुंदर बनाने का काम करता है। लेकिन क्या कभी सोचा आखिर यह मेकअप आर्टिस्ट बनते कैसे हैं। एक मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए हमें किस तरह का कोर्स करना पड़ता है। आज के इस ब्लॉग में हम इसके बारे में ही जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि जावेद हबीब इंस्टिट्यूट मेकअप कोर्स के लिए कैसा है। यहां मेकअप कोर्स के लिए कितनी फ़ीस लगती है और प्लेसमेंट प्रोवाइड करवाया जाता है कि नहीं इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी। 

https://www.meribindiya.com/blog/from-beginner-to-pro-transform-your-skills-with-mbia-top-makeup-course-academy

जावेद हबीब इंस्टिट्यूट

जावेद हबीब इंस्टिट्यूट भारत में सबसे जाने – माने इंस्टिट्यूट में से एक है। आज के समय में इस इंस्टिट्यूट की कई ब्रांचें खुल गई है। भारत के साथ – साथ विदेशों में भी इसकी ब्रांचें खुली हुई है। इस एकेडमी को सरकार के द्वारा प्रमाण पत्र भी मिला हुआ है। यह एकेडमी ग्लैमरस, सौंदर्य और ब्यूटी उद्योग में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कराती है। यहां से आप हेयर स्टाइल, हेयर केयर, स्किन केयर, मेकअप, आदि में बेसिक से लेकर एडवांस तक कोई भी कोर्सेस कर सकते है।  

आइए अब हम आपको जावेद हबीब में करवाए जाने वाले मेकअप कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं। 

Read more article: डिप्लोमा इन नेल टेक्निशियन कोर्स की जानकारी और कैरियर विकल्प।

जावेद हबीब एकेडमी में मेकअप के कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते है :-

  1. BRIDAL MAKEUP COURSE
  2. ADVANCE BRIDAL MAKEUP COURSE
  3. DIPLOMA IN PROFESSIONAL MAKEUP COURSE
  4. ADVANCE MAKEUP COURSE

1. BRIDAL MAKEUP COURSE :-

ब्राइडल मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को Introduction to Make-up , Tools of trade , Hygiene & sanitation Skin anatomy & physiology , Skin types & analysis , Terminology used in Make-up , Eye make-up variations Different occasion make-up के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है।

2. ADVANCE BRIDAL MAKEUP COURSE :-

इस कोर्स में स्टूडेंट को Introduction to Make-up , Skin Anatomy & Physiology , Skin Types & Analysis , Base Makeup Techniques , Face shapes , Different Occasion Makeup , Engagement, Bride, GroomThermal Stylings , Bun & roll variation , Saree Draping , Indo-Western Looks Varieties of Plates/ Braids के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है।

3. DIPLOMA IN PROFESSIONAL MAKEUP COURSE :-

डिप्लोमा इन प्रोफेशनल मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को Tools of Tade , Skin Anatomy & Physiology , Skin Types & Analysis , Theory & Practicals , Airbrush Make Up , Color & Lights Theory , Character Make Up
History of Ancient Makeu , Using Hair Extension , Sectioning Techniques ,Pinning Techniques Editorial Makeup के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है।

    4. एडवांस मेकअप कोर्स

    दोस्तों एडवांस मेकअप कोर्स में बेसिक मेकअप कोर्स के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स में मेकअप कैसे करें और लोगों के ऊपर कौन सा मेकअप अच्छा लगता है इसकी जानकारी प्रदान की जाएगी। अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो सबसे पहले जावेद हबीब इंस्टिट्यूट की ब्रांच की तलाश कर दाखिला ले सकते हैं।  एडवांस मेकअप कोर्स में फेनटसी मेकअप, ग्लेमर मेकअप, एडवांस एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। एडवांस मेकअप कोर्स करके आप किसी भी मॉडल को फैशन-शो के लिए तैयार कर सकते है। किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री के पर्सनल अस्टिस्टेंट बन सकते है।

    जाबेद हबीब एकेडमी में एडमिशन कैसे लें सकते हैं ?

    जाबेद हबीब एकेडमी से आप हेयर कोर्स करने की प्लानिंग बना रहे है, तो आप सबसे पहले ऑनलाइन ही इस एकेडमी को सर्च करें और इसके कोर्सेस, ब्रांच कर एक चीज़ के बारे में खुद से बेबसाइट पर सर्च करें। बेबसाइट वीजिट के बाद ही आप समझ पाएंगे कि कौन सी ब्रांच सबसे बेस्ट है और कौन से ब्रांच में किस तरह के कोर्स का स्ट्रक्चर है। 

    कोर्स की फ़ीस और समय 

    दोस्तों अगर मेकअप कोर्स के फ़ीस की बात करें तो जावेद हबीब में 90 हजार से 1 लाख तक है। वहीं अगर कोर्स के समय की बात करें तो मेकअप कोर्स का समय 3 महीने तक का है। 

    क्या जावेद हबीब में प्लेसमेंट दिया जाता है ?

    जावेद हबीब एकेडमी काफी पुरानी एकेडमी में से एक है। यहां भारत के अलावा विदेशों से भी आकर स्टूडेंट कोर्स करते हैं। इसके साथ ही जावेद हबीब की कई ब्रांचें भी खुल गई है। मेकअप कोर्स करने के बाद में इसके कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट प्रोवाइड करवाया जाता है। अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में राजौरी गार्डन वाली ब्रांच सबसे बेस्ट है। 

    आइए अब हम आपको मेकअप का कोर्स करवाने वाली दिल्ली की अन्य एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।

    Read more article: इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट कैसे बनें? |

    दिल्ली की टॉप 3 मेकअप एकेडमी

    1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।

    बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023,2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology Course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं। इन दोनों ही कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करके स्टूडेंट देश – विदेश की बड़ी ब्यूटी कंपनी में जॉब कर रहे हैं।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

    इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप international कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

    2. श्वेता गौर मेकअप एकेडमी,दिल्ली

    श्वेता गौर मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 2 पर आती हैं। श्वेता गौर मेकअप  एकेडमी से मेकअप कोर्स करके आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। इनके प्रोफेशनल मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 60 हजार रुपये हैं, और साथ ही मेकअप कोर्स की अवधि 1 महिने की हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 40 से 50 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन श्वेता गौर मेकअप एकेडमी में किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

    website:- https://shwetagaurmakeupacademy.com

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    श्वेता गौर मेकअप एकेडमी दिल्ली ब्रांंच एड्रेस- A Block, A-44, Veer Savarkar Marg, Block A, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    3. अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी,दिल्ली

    अतुल चौहान मेकओवर मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 3 पर आती हैं। अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी से मेकअप कोर्स करके आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। अतुल चौहान मेकओवर मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार रुपये हैं, और साथ ही मेकअप कोर्स की अवधि 1 महिने की हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 50 से 60 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी में किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई टर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

    website:-https://atulmakeoversacademy.com

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- 1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- जावेद हबीब एकेडमी के मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर :- जावेद हबीब एकेडमी के मेकअप कोर्सेज में निम्नलिखित चीजें सिखाई जाती है।
    Introduction to Make-up , Skin Anatomy & Physiology , Skin Types & Analysis , Base Makeup Techniques , Face shapes , Different Occasion Makeup , Engagement, Bride, GroomThermal Stylings , Bun & roll variation , Saree Draping , Indo-Western Looks Varieties of Plates/ Braids के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है।

    प्रश्न :- क्या जावेद हबीब एकेडमी से कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है 😕

    उत्तर :- जी नहीं ! जावेद हबीब एकेडमी से कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से जॉब ढूँढना पड़ता है। जावेद हबीब एकेडमी भले ही फेमस है लेकिन प्लेसमेंट रेट बहुत कम है।

    प्रश्न :- क्या मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है ?

    उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं। इन दोनों ही कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करके स्टूडेंट देश – विदेश की बड़ी ब्यूटी कंपनी में जॉब कर रहे हैं।

    प्रश्न :- भारत में सबसे बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर : – भारत में सबसे बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।

    प्रश्न :- मेकअप कोर्सेज करने के बाद कहाँ बनायें करियर ?

    उत्तर :- Fashion Industry Makeup Artist
    Film and Television Makeup Artist
    Bridal Makeup Specialist
    Special Effects Makeup Artist
    Beauty Consultant
    Freelance Makeup Artist
    Cosmetics Brand Trainer

    Comment Box

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

    1. Mera Naam Vihaan hai mai Bhopal se hu. Maine yeha se hair course kiya hai.
      Meribindiya International Academy se hair ka course krne ke baad bilkul hi khush hoon! Yeh ek aisi Academy hai jo aapko not only academic roop se, balki life ke har aspect mein bhi bahut saari valuable skills aur experiences provide karta hai. Yahaan par Trainer and faculty members ka level exceptional hai, aur yeh academy aapke career ko shape karne mein help karta hai.

    women career options logo
    © 2025 Women Career Options. All Rights Reserved.