women career options logo

कम पैसे में मेकअप स्टूडियो कैसे ओपन करे ?

कम पैसे में मेकअप स्टूडियो कैसे ओपन करे ?
  • Whatsapp Channel

On this page

आज हजारों स्टूडेंट मेकअप कोर्स करके अपना खुद का मेकअप स्टूडियो खोल रहे हैं और महीने के 1 -2 लाख रुपये तक कमा रहे हैं।

Read more Article : अपना मेकअप स्टूडियो कैसे ओपन करे ?

अगर आपने भी मेकअप कोर्स किया है और जॉब न करके खुद का मेकअप स्टूडियो खोलना चाह रहे हैं वह भी कम पैसे में तो आज हम आपको बतायंगे कि कम पैसे में मेकअप स्टूडियो कैसे ओपन करे ? कम पैसे में मेकअप स्टुडिओ को खोलते समय किन बातों का ध्यान रखना होगा।

कम पैसे में मेकअप स्टूडियो ओपन करने के लिए स्टूडेंट

1. किसी अच्छी एकेडमी से कोर्स करें :-

अगर आप अपना kaisa bhi मेकअप स्टूडियो खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको किसी अच्छी एकेडमी से मेकअप कोर्स करना पड़ेगा। मेकअप कोर्स जब भी करें इंडिया की टॉप मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमियों से ही करें जहाँ highly प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता हो ।

एक मेकअप स्टूडियो खोलने में कितना खर्च आता है ?
कम पैसे में मेकअप स्टूडियो कैसे ओपन करे ? 4

अगर हम भारत के टॉप मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमियों की बात करें तो सबसे पहले नंबर पर आती है इंडिया की 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब जितने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी।

अगर आप इंडिया की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी के बारे में जानना चाहते हैं तो आइए हम आपको इंडिया की टॉप 3 एकेडमी की लिस्ट प्रदान करते हैं। मेकअप स्टूडियो खोलने से पहले आप यहां से कोर्स कर सकते हैं।

इंडिया की टॉप 3 मेकअप कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी :-

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंडिया की नंबर वन ब्यूटी कोर्सेज और मेकअप कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके।

Read more Article : मेकअप स्टूडियों ट्रेनिंग सेंटर: कोर्स एंड फीस।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, Hair course, Nail course, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है।

इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड rahti है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है ।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करने वाले स्टूडेंट को United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, the Maldives dubai आदि देशों में जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की सिर्फ 2 ब्रांच है एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 में है और दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन में हैं। स्क्रीन पर आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिखाई दे रहा होगा।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता

Pearl Academy Mumbai :-

इंडिया की दूसरी सबसे बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी है पर्ल एकेडमी की मुंबई वाली ब्रांच।. पर्ल एकेडमी के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। अगर पर्ल एकेडमी में करवाए जाने वाले मेकअप कोर्स के फ़ीस की बात करें तो इसकी फ़ीस 4 लाख 20 के करीब में है वहीं ड्यूरेशन 11 मंथ है। पर्ल एकेडमी अपने कुछ स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी प्रदान करती है।

पर्ल एकेडमी दिल्ली का पता :-

Indo Saigon Industrial Estate, SM centre, 201, Andheri – Kurla Rd, opposite Metro Station Marol Naka, Gamdevi, Marol, Andheri East, Mumbai, Maharashtra 400059

Anurag Makeup Mantra Mumbai :-

अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई भारत की थर्ड सबसे बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी है। इस एकेडमी के एक बैच में 200 से भी ज्यादा स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है और वहीं मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई में भी किसी भी स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करना पड़ता है।

अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई का पता :-

Link Plaza Commercial Complex, Oshiwara, Andheri West, Mumbai, Maharashtra 400102

2. मेकअप स्टूडियो के लिए सही प्लानिंग से करें शुरुआत :-

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सही प्लानिंग का होना जरुरी है। ऐसे में अगर आप भी अपना मेकअप स्टूडियो खोलने जा रहे हैं तो सबसे पहले मजबूत प्लानिंग करें। मेकअप स्टूडियो खोलने से पहले देखें की आपका बजट क्या है ? अपने बजट में देखें कि आपको स्टूडियो के रेंट पर कितना खर्च करना है। स्टूडियो के इंटीरियर पर कितना खर्च करना है, मार्केटिंग पर कितना खर्च करना है और बजट के एकॉर्डिंग कितने इम्प्लॉयी रखने है। इन सब के बजट की प्लानिंग पहले ही कर लें।

3. कम बजट वाले Studio और लोकेशन का चुनाव :-

अगर आपका बजट कम है तो ज्यादा हाई – फाई जगह पर मेकअप स्टूडियो न खोलें। आप लोकेशन का चुनाव किसी छोटे मार्किट में कर सकते हैं। यह ध्यान रखे कि उस मार्केट में महिलाओं का आना जाना थोड़ा ज्यादा हो। इसके साथ ही रूम का किराया भी कम देना पड़ेगा।

Read more Article : एक प्रोफेशनल मेकअप कोर्स में सिखाई जाने वाली आवश्यक कौशल और तकनीकें | Essential Skills and Techniques Taught in a Professional Makeup Course

अगर आपका बजट बहुत कम है तो आप अपने घर के एक रूम को मेकअप स्टूडियो बना सकते हैं। इसके साथ ही वही से स्टार्ट भी कर सकते हैं। इससे आपको किसी को भी रेंट भी नहीं देना पड़ेगा। कुछ समय के बाद जब आपका बिजनेस अच्छा चलने लगे तो आप किसी अच्छी लोकेशन पर अपना स्टूडियो ओपन कर सकते हैं।

4. स्टूडियो का इंटीरियर :-

कम पैसे में मेकअप स्टूडियो खोलने के लिए स्टूडियो का साइज पहले छोटा रखें। जैसे – जैसे आपका मेकअप स्टूडियो चलने लगे उसको बढ़ा सकते है। स्टूडियो का साइज छोटा करने से रेंट, लाइट, फर्नीचर और इंटीरियर इन सभी चीजों का पैसा बचेगा। ऐसा करने से कम पैसे में आपका मेकअप स्टूडियो तैयार भी हो जायेगा और अपना बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं। स्टूडियो में फर्नीचर भी ज्यादा महंगा न खरीदें और सेटअप भी बेसिक तौर पर करवाए।

5. मेकअप प्रोडक्ट्स और टूल्स में ज्यादा पैसे न करें खर्च :-

अपने स्टूडियो के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स ओरजिनल और अच्छे कवालिटी के ही खरीदें लेकिन कम पैसे में शुरुआत के लिए एक साथ ज्यादा टाइप के मेकअप के प्रोड्कट न खरीदें। यह देखते रहें कि कस्टमर कि डिमांड क्या है, अगर कस्टमर डिमांड करें तब दूसरे टाइप के प्रोडक्ट लाए। इससे आपका पैसा भी बचेगा और कस्टर भी खुश हो जायेंगे।

6. स्टाफ की सैलरी :-

स्टार्टिंग में कोशिश करें की सारा काम आप खुद ही करें। इसलिए आपको अच्छे से वर्क आना बहुत जरुरी है। शुरुआत में स्टाफ न रखें या कुछ दिनों के लिए कम पैसे में स्टाफ को हायर करें लेकिन यह ध्यान रखें स्टाफ काम अच्छा करता हो। इससे सैलरी कम देनी पड़ेगी और कम पैसे में मेकअप स्टुडियो का स्टार्टप भी हो जाएगा।

7. मार्केटिंग के लिए सोशल मिडिया का लें सहारा :-

अपने मेकअप स्टूडियो के बिजनेस की मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का सहारा लें। आज के समय में सोशल मीडिया कम पैसे में मार्केटिंग करने का सबसे बड़ा और पावरफुल हथियार के रूप में है। आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए अपने वर्क की फोटोज और रील्स शेयर कर सकते हैं। साथ ही Google My Business पर अपनी दुकान रजिस्टर करें ताकि लोकल सर्च में आसानी से दिखे।

8. ऑफर चलाकर कस्टमर को करें अट्रैक्ट :-

कस्टमर को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने के लिए ऑफर चलाएं। बीच – बीच में कस्टमर को डिस्काउंट दे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके मेकअप स्टुडिओ में आये। कस्टमर का मेकअप हमेशा उनके ही हिसाब से करें। अगर अच्छा मेकअप करेंगे तो कस्टर दूसरे को भी आपके ही मेकअप स्टूडियो में भेजेंगे।

इस तरह से आप कम पैसे में अपना स्टूडियो या सैलून शुरू कर सकते है। जब फिर सही से चलने लगे और पैसे कमाने लगो तो अपना स्टूडियो या सैलून किसी अच्छी लोकेशन में बड़ा सा स्पेश लेके बना सकते हो।

Comment Box

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

    women career options logo
    © 2025 Women Career Options. All Rights Reserved.