लोरियल का नाम हम सभी ने सुना है कभी न कभी इसके प्रोडक्ट्स का प्रयोग हम सभी ने किया है। ऐसे में लोरियल न सिर्फ प्रोडक्ट्स को बनती है बल्कि मेकअप का कोर्स भी करवाती है। आज के इस ब्लॉग में हम लॉरियल एकेडमी में करवाए जाने वाले मेकअप कोर्स की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। अगर आप मेकअप इंडस्ट्री में आकर करियर बनाना चाहते हैं और अच्छा पैसा कामना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़िएगा।
लोरियल एकेडमी ब्यूटी इंडस्ट्री की काफी अच्छी एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांचें भारत के साथ – साथ विदेशों तक खुल गई है। इस एकेडमी को खुले हुए 25 साल से भी ज्यादा का समय हो रहा है। इन 25 सालों में लोरियल एकेडमी ने सिर्फ अपने प्रोडक्ट को मार्केट में उतारा है बल्कि एक बड़ी मेकअप एकेडमी के रूप में भी उभर कर आई है। इस एकेडमी में मेकअप, हेयर, नेल, आदि तरह के कोर्सेज करवाए जाते हैं। आज के इस ब्लॉग में हम लोरियल एकेडमी से बेसिक मेकअप कोर्स कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
Read more article: बेसिक मेकअप कोर्स: कोर्स विवरण, प्रवेश, पात्रता, नौकरियां और वेतन
इस कोर्स में आपको मेकअप के बारे में वो सारी बेसिक चीजें सीखाई जाती हैं जो कि एक बिगनर्स के लिये मेकअप आर्टिस्ट बनने का पहला कदम हो सकता है। इस कोर्स में आपको मेकअप के लिये फेस को प्रेप करना, कंसील करना, बेस लगाना इन सारी चीजों के बारे में बड़े ही बारिकी के साथ सीखाया जाता है। इसके अलावा आपको डे मेकअप, नाइट मेकअप और कुछ खास तरिके के अलग-अलग मौकों के हिसाब से किये जाने वाले मेकअप के बारे में भी सीखाया जाता है।
अगर आप बेसिक मेकअप कोर्स के लिए लोरियल एकेडमी में दाखिला लेना चाह रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले बेहतर ब्रांच की तलाश करनी पड़ेगी। ब्रांच की तलाश करने के बाद में आप जाकर वहां दाखिला ले सकते हैं। इसके साथ आप चाहें तो काउंसलर की मदद से भी दाखिला ले सकते हैं।
अगर आप इस एकेडमी से Basic course in Makeup करते है, तो इस कोर्स को करने में 1 महीने का समय लगता है। अगर Professional course in Makeup करते है, तो इस कोर्स को करने में 2 महीने का समय लगता है। वहीं, अगर आप हेयर कोर्स करते है, तो इस कोर्स को करने में 2 महीने का समय लगता है।
Read more article: पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करने के बाद पाएं, बड़ी-बड़ी कंपनियों में आसानी से जॉब
क्या लॉरियल एकेडमी सर्च करनी पड़ेगी। इसके साथ ही यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद प्लेसमेंट नहीं प्रोवाइड करवाती है।
अगर आपने लॉरियल एकेडमी से मेकअप कोर्स किया है और विदेशों में जॉब पाना चाहते हैं तो इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मार्कशीट होना जरुरी है। इसके लिए आपको IBE के द्वारा प्रदान की जाने वाली मार्कशीट लेनी पड़ेगी।
इंडिया की टॉप एकेडमी के बारे में हमने आपको नीचे बताया हैं। जहां से आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
पर्ल एकेडमी दिल्ली में स्थित हैं। यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर में टॉप 2 नंबर पर आती हैं। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते हैं। अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी अवधि 3 से 4 महीनें की होती हैं, और पर्ल एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस 2 लाख से 3 लाख रुपये होती हैं, और साथ ही इस एकेडमी में एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
Website:-https://www.pearlacademy.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
पर्ल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065
Read more article : पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करने के बाद पाएं, बड़ी-बड़ी कंपनियों में आसानी से जॉब
पारुल गर्ल मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 3 पर आती हैं। यह इंडिया की लाजवाब मेकअप एकेडमी हैं। पारुल गर्ल मेकअप एकेडमी में प्रोफेशनल मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार हैं, और साथ ही इसके कोर्स की अवधि 1 महिनें की होती हैं। यहां पर एक बैच में 30 से 40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन यह एकेडमी किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
Website:-https://www.parulgargmakeup.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
पारुल गर्ल मेकअप एकेडमी इंंडिया ब्रांच एड्रेस- Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए टॉप नंबर 4 पर आती हैं। मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करके आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। इनके प्रोफेशनल मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 70 हजार रुपये हैं, और साथ ही मेकअप कोर्स की अवधि 1 महीनें की हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 40 से 50 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
Website:- https://meenakshiduttmakeovers.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- 33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026
लोरियल एकेडमी के बेसिक मेकअप कोर्स बेसिक चीजें सिखाई जाती हैं,जैसें कि लुक्स, चेहरे की शेप, आंखों की शेप, कलर करेक्शन, क्रीम्स के बारे में, हेयर स्टाइलिंग, नेलआर्ट, साड़ी ड्रेपिंग जैसी जानकारी दी जाती हैं।
लोरियल एकेडमी से बेसिक मेकअप के लिए 10वी 12वी पास होना चाहिए।
लोरियल एकेडमी से विदेशों में अप्लाई करने के लिए आपको लोरियल एकेडमी से बेसिक मेकअप के साथ-साथ एडवांस मेकअप कोर्स आपको करना पड़ेगा और उसके बाद अंतर्राष्ट्रीय सर्टिफिकेशन लेना होगा। इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपके पास 2 से 3 साल का एक्सपीरियंस हैं,तो आपके लिए जॉब आसानी से प्राप्त हो जाती हैं।
लोरियल एकेडमी में विदेशों में मेकअप आर्टिस्ट की मांग अधिक रहती हैं, यहां पर जाकर आप एक अच्छी सैलरी और एक प्रोफेशनल तरीके से जॉब कर सकते हैं। यदि आपको विदेशों में मेकअप आर्टिस्ट की जॉब करना चाहते हो तो आप अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी एकेडमी से सर्टिफिकेट ले सकते हैं।
लोरियल एकेडमी में अनेक प्रकार की जॉब के ऑप्शन ओपन हो जाते हैं, जैसे कि मेकअप आर्टिस्ट, ब्यूटी,हेयर स्टाइलिंग,हेयरड्रेसर इत्यादि।
लोरियल एकेडमी से हेयर कोर्स करने के बाद आप किसी सैलून,पार्टी,समारोह इत्यादि इन सब पर वर्क करके आप एक अच्छी सैलरी हासिल कर सकते हैं।
लोरियल एकेडमी से अगर आप हेयर कोर्स करते हैं, तो आपको बेसिक चीजें की ट्रनिंग दी जाती हैं। जैसें कि हेयर को किस प्रकार से आकार में लेकर आना हैं, हेयर की कटिंग, हेयर की शेप, हेयर को कलर करना, हेयर केमिकल एंड हेयर स्टाइलिंग इत्यादि, यह सब सिखाया जाता हैं।
Step 1. लोरियल एकेडमी से पहले आप हेयरड्रेसिंग कोर्स करेगें।
Step 2. हेयर कोर्स करने के बाद आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट में जाकर सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Step 3. इसके बाद आपको हेयर कोर्स के लिए IBE में ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।
Step 4. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड हो जाएगा।
Step 5. इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही विदेशों से जॉब करने के लिए आपको ऑफर भी आते हैं।