आज के समय में महिला हो या पुरुष हर कोई सफलता की सीढ़ियों को पाना चाहता है। इसके लिए बहुत से लोग है जो अपने बच्चों को पढ़ने के लिए विदेशों तक भेज देते हैं। इसके साथ ही हाई एजुकेशन के लिए अच्छा पैसा खर्च करते है। लेकिन कई बार गलत प्लानिंग की वजह से कुछ लोग कामयाबी को हासिल नहीं कर पाते हैं। करियर बनाने में सबसे ज्यादा दिक्क्त महिलाओं को होती है।
महिलाओं को ऑफिस के काम के साथ – साथ घर का भी काम करना पड़ता है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं कि कैसे महिलाएं अपना करियर योजना बनाकर अच्छा पैसा कमा सकती है।
क्या है करियर प्लानिंग?
जब भी स्टूडेंट अपना एजुकेशन पूरा कर लेते हैं तो वह अपना करियर किसी ऐसे फिल्ड में चुनते हैं जिसके बारे में उन्हें पहले से अच्छे से जानकारी होती है। दोस्तों अगर किसी कंपनी की बात करें तो वहा पे करियर बनाने के लिए कोई अलग से रास्ता नहीं होता है बल्कि हमारे कालेजों में जो भी चीजें पढ़ाई जाती हैं उन्हीं के आधार पर चलना होता है।
कोरोना काल के बाद से देखें तो अपने करियर को लेकर लोग और भी ज्यादा सजग हो गए है। इसके साथ ही मार्किट में भी बहुत ही ज्यादा बदलाव हुआ है। ऐसे में करियर की बेहतर तरीके से प्लानिंग बहुत ही ज्यादा जरुरी है।
अगर बेहतर तरीके से अपना करियर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा।
1. खुद को समझना है जरुरी
महिलाएं अगर अपना करियर प्लानिंग कर रही हैं तो सबसे पहले उन्हें खुद के बारे में समझना होगा। ऐसे में बेहतर करियर बनने के लिए समय निकलना होगा और एक सूची तैयार करना होगा जिस पर वह काम करना चाहती हो। इसके साथ महिलाओं को उन कामों की भी सूची बनानी चाहिए जिसपर वह काम नहीं करना चाहती हैं। ऐसा करने से खुद के अंदर की कमियों के बारे में पता करके उन्हें खत्म किया जा सकता है।
2 . वर्तमान जॉब की समीक्षा है जरुरी
महिलाएं अपने सफल करियर के लिए एक गोल भी सेट कर सकती हैं। गोल को सेट करने से पहले उन्हें अपने वर्तमान में चल रहे जॉब की समीक्षा करना होगा। दोस्तों अक्सर हम सभी अपने भविष्य के वित्तीय प्लान के लिए फाइनेंशियल प्लानर के पास में जाते हैं। ऐसे में हमेशा अपने मौजूदा रोल और भविष्य के बारे में विचार करते रहना चाहिए। ऐसा करना महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है क्योंकि महिलाओ को अपने घर के साथ में ऑफिस का काम करना पड़ता है।
3. लंबे करियर अवधि पर करें फोकस
अच्छे करियर ग्रोथ के लिए हमेशा लंबी अवधि के करियर प्लान को तैयार करना चाहिए। अगर महिला किसी कंपनी में काम करा रही है तो उसे हमेशा कंपनी में लीडरशिप की भूमिका निभाना चाहिए। ऐसा करने से वह काफी समय तक कंपनी में काम कर सकती है।
इसके साथ ही जिस पोजीशन पर आप है उससे जुड़े लोगों से कॉन्टेक्ट बनाना चाहिए। ऐसा करने से कभी भी भविष्य में दिक्क्त नहीं होगी और उनसे हमेशा कुछ न कुछ सीखना चाहिए।
4. बॉस के निर्देश का पालन करें
बॉस की बात को मानना सबसे ज्यादा जरुरी है। ऐसे में महिला जिस कंपनी में काम कर रही है उसे हमेशा अपने बॉस से अच्छे संबंध बना कर रखना चाहिए। इसके साथ ही टीम लीडर को भी हमेशा फॉलो करते रहना चाहिए कि वह किस तरह से काम कर रहे हैं। ऐसा करने से आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा और आप आगे चलकर उस भूमिका का निर्वहन भी अच्छे से कर सकते हैं।
5. कोई ऐसा कोर्स करें जिसकी डिमांड ज्यादा हो
समय के साथ हमेशा नई चीजें सीखते रहना चाहिए। ऐसा करने से आपका भी नॉलेज बढ़ेगा और समय आने पर कंपनी को भी इससे मदद मिलेगी। आज के समय में देखें तो सबसे ज्यादा डिमांड मेकअप से जुड़े कोर्स की है। अगर कोई महिला इस कोर्स को कर लेती है तो उसका करियर ग्रोथ आसानी से हो सकता है।
आइए अब हम आपको बताते हैं कि बेस्ट ब्यूटी कोर्स को करने के लिए सबसे अच्छी एकेडमी कौन सी हैं।
इंडिया की टॉप 4 बेस्ट ब्यूटी एकेडमी
1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या बेस्ट ब्यूटी बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
2. ओरेन इंस्टीटयूट
ओरेन इंस्टीटयूट से इंडिया की नंबर 2 पर आती हैं। ओरेन इंस्टीटयूट में बेस्ट ब्यूटी का कोर्स 1 साल का समय का होता हैं,और साथ ही बेस्ट ब्यूटी कोर्स की फीस की बात करे तो इसकी फीस 4 लाख 50 हजार रहेगी। ओरेन इंस्टीटयूट में एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन यह एकेडमी किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
WEB: https://orane.com/
3. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी
एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी इंडिया की टॉप नंबर 3 पर आती हैं। एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से आप बेस्ट ब्यूटी का कोर्स कर सकते हैं। यहां से कोर्स करने के बाद आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। बेस्ट ब्यूटी कोर्स को करने के लिए आपको 6 लाख रुपए पे करने होगें, और साथ ही हम आपको बता दे कि इस कोर्स को करने का समय 1 साल का रहेगा। बेस्ट ब्यूटी कोर्स की ट्रेनिगं लेने के लिए एक बैच में 30 से 40 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
WEB:- www.ltaschoolofbeauty.com
4. शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी
शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी इंडिया की टॉप नंबर 4 पर आती हैं। शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से आप बेस्ट ब्यूटी का कोर्स कर सकते हैं। शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी से बेस्ट ब्यूटी का कोर्स करने के लिए आपको 6 लाख रुपए देने होगें, और साथ ही इस कोर्स को करने का समय 1 साल का रहेगा। बेस्ट ब्यूटी कोर्स की ट्रेनिगं लेने के लिए एक बैच में 40 से 50 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
WEB: https://shahnaz.in/