पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की स्थापना साल 2022 में हुई थी। इस एकेडमी की शुरुआत पारुल गर्ग ने की थी। पारुल गर्ग पेशे से वकील हैं लकिन उनका मन ब्यूटी इंडस्ट्री की तरफ ज्यादा लगता था। ऐसे में उन्होंने वकील की जॉब छोड़कर मेकअप एकेडमी की शुरुआत की। आज उनकी एकेडमी देश के साथ – साथ विदेशों में भी अपना नाम कमा रही है। फिलहाल पारुल गर्ग एकेडमी की अभी एक ही ब्रांच गुरुग्राम में स्थित है।
पारुल गर्ग एकेडमी में कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है। इस एकेडमी में स्टूडेंट को प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। यहां पर ब्यूटी इंडस्ट्री की एडवांस और नई तकनीक के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। आइए अब हम आपको पारुल गर्ग एकेडमी में करवाए जाने वाले मेकअप कोर्स की जानकारी प्रदान करते है।
पारुल गर्ग एकेडमी का मेकअप एकेडमी
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में निम्नलिखित कोर्स करवाया जाता है।
1. Professional Makeup & Hair Course
2. Professional Makeup Course
3. Online MasterClass by Parul Garg
4. Airbrush Makeup Course
5. Self Makeup Course
आइए अब हम आपको इन कोर्स के बारे में फूल डिटेल प्रदान करते हैं।
Read more article : फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें?
प्रोफेश्नल मेकअप & हेयर कोर्स
इस कोर्स में फेस मेकअप, आई मेकअप, लिप मेकअप, हेयर स्टाइल आदि के बारे में सीखाया जाता है। कोर्स के बाद एकेडमी की ओर सार्टिफिकेट दिया जाता है। यह कोर्स 1 महीने का होता है। इस कोर्स की फीस 85 हजार है।
प्रोफेशनल मेकअप कोर्स
इस कोर्स में Skin preparation and priming, Colour correction, Base/Foundation types and application, Contouring and Highlighting, Eye Makeup, Glittery eyes, Bridal Eye Makeup, Smudged and Wing Liner Application, Lower line & lid colour gradation, Intense Kohl, Eyebrow defining, False Eye Lashes and their application, Blush Application, Lip Shapes, Lipstick types and applications, HD Makeup आदि के बारे में स्टूडेंट्स को बारिकी से समझाया जाता है। इस कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से एक सार्टिफिटेक भी दिया जाता है। यह कोर्स 12 दिन का होता है और इस कोर्स की फीस लगभग 40 हजार रुपए है।
Read more article : मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में Hairdressing Course में दाखिला लें, जानें प्लेसमेंट, फीस की पूरी जानकारी
पारूल गर्ग द्वारा ऑनलाइन मास्टर क्लास
यह 5 दिन की ऑनलाइन क्लास होती है। इसमें ट्रेडिशनल नॉर्थ इंडियन ब्राइडल मेकअप, ट्रेडिशनल साउथ इंडियन/ महाराष्ट्रीन ब्राइडल मेकअप, मॉनरिंग/डे/सिख ब्राइडल मेकअप, ट्रेडिशनल मुस्लिम ब्राइडल मेकअप, ट्रेडिशनल बंगाली ब्राइडल मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है।
एयरब्रश मेकअप कोर्स
यह 3 दिन का कोर्स होता है, इसमें Airbrush Primer, Base, Foundation, Contouring, Airbrush Blush and highlighting, Cleaning and maintaining the machine आदि के बारे में बताया जाता है। कोर्स के बाद एक सार्टिफिटेक भी स्टूडेंट्स को प्रोवाइड करवाया जाता है। इस कोर्स की फीस लगभग 30 हजार रुपए है।
सेल्फ मेकअप कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन टाइप, Blush application, Brow application, Eyeliner Application, Lip makeup, Full Face Party Makeup- Day&Evening look आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 1 दिन का समय लगता है और इस कोर्स की फीस लगभग 5 हजार रुपए है।
Read more article: ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के आईब्रो माइक्रोब्लाडिंग कोर्स में क्या-क्या कमियां है?
कैसे लें पारुल गर्ग एकेडमी में एडमिशन ?
पारुल गर्ग एकेडमी में स्टूडेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से दाखिला ले सकते हैं। ऑनलाइन तरीके से दाखिला लेने के लिए आपको वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा। वहीं ऑफलाइन तरीके से दाखिला के लिए आपको एकेडमी में विजिट करना पड़ेगा। स्टूडेंट चाहें तो काउंसलर की मदद से भी दाखिला ले सकते हैं।
क्या पारुल गर्ग एकेडमी में कोर्स करवाने के बाद प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है ?
पारुल गर्ग एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही कुछ बच्चों को इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ऐसे में एडमिशन के समय स्टूडेंट प्लेसमेंट से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।
मेकअप कोर्स करने के बाद में कहाँ बनायें करियर ?
मेकअप कोर्स करने के बाद स्टूडेंट किसी ब्यूटी एकेडमी, फिल्म इंडस्ट्री, ब्यूटी सैलून,आदि जगहों पर अपना करियर बना सकते हैं। यह कोर्स है डिमांडेड कोर्स में से एक है। मेकअप कोर्स करने के बाद स्टूडेंट विदेशों में भी अपना करियर बना सकते हैं।
अगर आप भी मेकअप कोर्स करने जा रहे हैं तो आइए इंडिया की ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं, जहां यह कोर्स करवाया जाता हैं।
इंडिया की टॉप 3 मेकअप कोर्स एकेडमी
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी एकडमी अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं। बता दें, कि IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिया गया हैैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनलएकेडमी ISO,CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं| मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता हैं। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते हैं। इस एकेडमी की दो ब्रांच हैं, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित हैं।
पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं। इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर कोर्स, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप, बेस्ट न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी मानी गई हैं। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं। अगर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
2. पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी इंडिया की टॉप 2 नंबर पर आती हैं। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते हैं। अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी अवधि 1 महीनें की होती हैं, और पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस 1 लाख 80 हजार रुपये होती हैं, और साथ ही इस एकेडमी में एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।
WEB:- https://www.parulgargmakeup.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर ☎ : 8383895094
3. मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी इंडिया की टॉप 3 नंबर पर आती हैं। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते हैं। अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी अवधि 1 महीनें की होती हैं, और मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस 1 लाख 70 हजार रुपये होती हैं, और साथ ही इस एकेडमी में एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करें।
WEB: https://meenakshiduttmakeovers.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर ☎ : 8383895094
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस – 33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026