स्टूडेंट Makeup Industry main Career kaise banaye के बारे में इस वीडियो में जान सकते हैं। Makeup Industry main Career बनाने के लिए स्टूडेंट को 10वीं या फिर 12वीं पास होना जरुरी है। स्टूडेंट 10वीं या फिर 12वीं करने के बाद भारत की टॉप एकेडमियों से मेकअप का फुल कोर्स करके करियर बना सकते है। भारत में मेकअप कोर्स करवाने वाली सबसे पहले नंबर पर एकेडमी आती है मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी। अगर फुल मेकअप कोर्स के ड्यूरेशन की बात करें तो 2 -3 मंथ होता है।
उत्तर :- मेकअप कोर्स करने के लिए किसी खास योग्यता या उम्र होने की जरूरत नहीं है। अगर आपको मेकअप से जुड़ी चीजें समझ में आती है तो भारत की टॉप मेकअप एकेडमी में एडमिशन ले सकते है।
उत्तर :- मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए स्टूडेंट को मेकअप का प्रोफेशनल कोर्स करना पड़ेगा। यह कोर्स भारत की टॉप मेकअप एकेडमियों में 2 -3 महीने का होता है। कोर्स के बाद स्टूडेंट कुछ महीने की ट्रेनिंग लेकर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर मेकअप इंडस्ट्री में करियर बना सकते है।
उत्तर :- प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट इंडिया की नंबर वन मेकअप और ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स कर सकते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड काफी मेकअप स्टूडियो और ब्यूटी इंडस्ट्री में काफी ज्यादा है।
उत्तर :- मेकअप कोर्स करके स्टूडेंट Fashion Industry Makeup Artist , Film and Television Makeup Artist , Bridal Makeup Specialist
Special Effects Makeup Artist , Beauty Consultant , Freelance Makeup Artist , Cosmetics Brand Trainer के रूप में करियर बना सकते है।
