women career options logo

Paradise Beauty Studio & Academy में कौन-कौन से कोर्सेज होते हैं? जानिए फीस, ड्यूरेशन और प्लेसमेंट डिटेल्स। 

Paradise Beauty Studio & Academy में कौन-कौन से कोर्सेज होते हैं? जानिए फीस, ड्यूरेशन और प्लेसमेंट डिटेल्स। 
  • Whatsapp Channel

On this page

अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने जा रहे हैं तो इसके लिए सही एकेडमी से प्रोफेशनल तरह से ट्रेनिंग लेना जरुरी है। स्टूडेंट के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है सही एकेडमी का चुनाव। ऐसे में अगर आप पंजाब से हैं और एक अच्छी ब्यूटी एकेडमी की तलाश में है तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए है। इस ब्लॉग में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि Paradise Beauty Studio & Academy में कौन-कौन से कोर्सेज होते हैं? जानिए फीस, ड्यूरेशन और प्लेसमेंट डिटेल्स।  

Paradise Beauty Studio & Academy :- 

 Paradise Beauty Studio & Academy पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर की काफी फेमस ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी है। इस एकेडमी की एक ही ब्रांच शहीद भगत सिंह नगर जिले के हमीरोवाल में स्थित है। यहां ब्यूटी पार्लर से जुड़े सभी कोर्सेज करवाए जाते हैं।

Read more Article : अमृतसर की टॉप 3 ब्यूटी एकेडमी, एडमिशन से पहले जानिए पूरी डिटेल ?

Paradise Beauty Studio & Academy के एक बैच में 30 – 35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। Paradise Beauty Studio & Academy में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। आइए अब हम आपको Paradise Beauty Studio & Academy में करवाए जाने वाले कोर्सेज और फ़ीस की जानकारी प्रदान करते हैं। 

Paradise Beauty Studio & Academy में करवाए जाने वाले कोर्सेज :- 

Paradise Beauty Studio & Academy में निम्नलिखित कोर्सेज करवाए जाते हैं। 

1. मेकअप कोर्स 

2. हेयर कोर्स 

3. नेल कोर्स 

4. स्किन कोर्स 

5. आईलैश कोर्स 

आइए अब हम आपको Paradise Beauty Studio & Academy में करवाए जाने वाले कोर्सेज की फ़ीस और ड्यूरेशन की जानकारी प्रदान करते हैं। 

Paradise Beauty Studio & Academy में करवाए जाने वाले कोर्सेज की फ़ीस और ड्यूरेशन :- 

 Paradise Beauty Studio & Academy में करवाए जाने वाले मेकअप कोर्स की फ़ीस 40 हजार से स्टार्ट है और ड्यूरेशन 2 मंथ है। वहीं हेयर कोर्स की फ़ीस 40 हजार se start hain और ड्यूरेशन 30 दिन है जबकि नेल कोर्स की फ़ीस 30 हजार से स्टार्ट है और ड्यूरेशन 10 दिन है।

वहीं स्किन कोर्स की फ़ीस 50 हजार से स्टार्ट है और ड्यूरेशन 3 मंथ है। जबकि आईलैश एक्सटेंशन कोर्स की फ़ीस 30 हजार और ड्यूरेशन 1 विक है। कोई ऑफर जानने के लिए स्टूडेंट एकेडमी में विजिट कर सकते हैं आइए अब हम आपको Paradise Beauty Studio & Academy के प्लसमेंट और इंटर्नशिप के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। 

Paradise Beauty Studio & Academy के प्लेसमेंट और इंटर्नशिप :- 

Paradise Beauty Studio & Academy शहीद भगत सिंह नगर ज़िले की काफी फेमस ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी है लेकिन यहां का प्लेसमेंट रेट बहुत ही खराब है यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है। आइए अब हम आपको Paradise Beauty Studio & Academy की खासियत के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। 

Paradise Beauty Studio & Academy की खासियत :- 

1. Paradise Beauty Studio & Academy बजट एकेडमी में आती है यहां ज्यादातर कोर्स लो कास्ट में सिखाए जाते हैं। 

2. Paradise Beauty Studio & Academy के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है जिससे स्टूडेंट को एडमिशन आसानी से मिल जाता है। 

3. Paradise Beauty Studio & Academy में कोर्स की ड्यूरेशन और फ़ीस दोनों ही कम है ऐसे में स्टूडेंट कम समय में और कम पैसे में एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बन सकते हैं। 

4. Paradise Beauty Studio & Academy में फूल ब्यूटी पार्लर कोर्स करवाया जाता है ऐसे में स्टूडेंट एक ही जगह सभी कोर्सेज कर सकते है। 

Paradise Beauty Studio & Academy की कमियां :- 

1. Paradise Beauty Studio & Academy में 35 -40 स्टूडेंट का बैच चलता है यहां स्टूडेंट को एडमिशन तो मिल जाता है लेकिन एक बैच में बहुत ज्यादा स्टूडेंट होने की वजह से  ट्रेनिंग के समय बच्चों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। न ही स्टूडेंट अच्छे से शिख पाते हैं और न ही ट्रेनर का फोकस सभी स्टूडेंट पर हो पता है। 

2. Paradise Beauty Studio & Academy का कोर्स स्ट्रक्चर काफी पुराना है और ट्रेनर भी लो स्किल है ऐसे में स्टूडेंट को यहां पुरानी चीजें ही सीखनी पड़ती है और ट्रेनिंग कवालिटी भी लो रहती है। 

3. Paradise Beauty Studio & Academy में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है। 

4. Paradise Beauty Studio & Academy की एक ही ब्रांच है जो पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले में है ऐसे में स्टूडेंट को कोर्स करने के लिए यही आना पड़ेगा। 

5. Paradise Beauty Studio & Academy में पूरी जानकारी कॉल पर नहीं दी जाती है ऐसे में स्टूडेंट को काफी परेशानी होती है और दूर के भी स्टूडेंट को एकेडमी में विजिट करने के लिए कहा जाता है। 

Paradise Beauty Studio & Academy का Faculty & Training Quality :- 

Paradise Beauty Studio & Academy में कुछ ट्रेनर तो एक्स्पीरिएंस्ड हैं और कुछ  ट्रेनर फ्रेशर है। एक्स्पीरिएंस्ड ट्रेनर तो अपने कोर्स की ट्रेनिंग अच्छे से दे देते हैं जबकि फ्रेशर ट्रेनर स्टूडेंट को अच्छे से समझा नहीं पाते हैं।

Read more Article : हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स के लिए क्या क्वॉलिफिकेशन होनी चाहिए ?

इसके साथ ही Paradise Beauty Studio & Academy की फैक्ल्टी स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप में भी बिल्कुल मदद नहीं करती है। यहां का कोर्स स्ट्रक्चर भी काफी पुराना है। ऐसे में स्टूडेंट कोर्स तो कर लेते हैं लेकिन उन्हें जॉब ढूंढने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

Paradise Beauty Studio & Academy का Student Reviews & Feedback :- 

Paradise Beauty Studio & Academy को स्टूडेंट ने ज्यादा अच्छा रिव्यू नहीं दिया है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को प्लेसमेंट नहीं दिया जाता है जिसके वजह से स्टूडेंट काफी नाराज़ दिखे। इसके साथ ही मॉडल का चार्ज, पोर्टफोलियो शूट का पैसा, फ़ीस के अलावा लिया जाता है जिससे कोर्स की फ़ीस और महंगी हो जाती है। स्टूडेंट कहना यह भी है कि एक बैच में खूब स्टूडेंट को भर लेते हैं जिससे ट्रेनिंग के समय स्टूडेंट और ट्रेनर दोनों को ही काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

अगर आप ब्यूटी ब्यूटी पार्लर कोर्स में एक्सपर्ट बनाना चाहते हैं  तो हम आपको रिकमंड करेंगे कि आप इंडिया की टॉप ब्यूटी एकेडमी से कोर्स करें। इंडिया की टॉप एकेडमी में आपको हाइली एक्सपर्ट ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक एक्सपर्ट बनकर निकलते हैं और जिसकी वजह से देश – विदेश के बड़े – बड़े ब्यूटी ब्रांड आपको जॉब प्रोवाइड करते हैं।

अगर आप इंडिया की टॉप ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी से ब्यूटी पार्लर कोर्स  करना चाहते है तो नीचे हमने इंडिया की टॉप 3 फूल ब्यूटी पार्लर कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है। यह पुरे इंडिया की टॉप 3 ऐसी ब्यूटी एकेडमीयां है जहाँ से स्टूडेंट कोर्स करके हाइली एक्सपर्ट प्रोफेशनल ब्यूटीशियन या मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। 

इंडिया की टॉप 3 ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप और ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए भारत की नंबर वन एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।

Read more Article : क्या उम्मीद करें: हेयरड्रेसर पाठ्यक्रम में वेतन प्रारंभ करना | What to expect: Starting salary on a Hairdresser course

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके।  मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।

यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है। 

इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है । मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करके स्टूडेंट United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, Maldives, dubai और भी कई देशों में जॉब कर सकते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता 

2. VLCC Institute Mumbai :- 

VLCC Institute की मुंबई वाली ब्रांच ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए इंडिया में दूसरे नंबर पर आती है। देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है लेकिन वीएलसीसी के अन्य ब्रांच के मुकाबले VLCC Institute Mumbai में Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं।

VLCC Institute के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। यहां से फूल ब्यूटी पार्लर कोर्स करने में 1 साल का समय और फ़ीस 5 लाख रुपए के लगभग लगेगे।  

VLCC Institute मुंबई ब्रांच का वीएलसीसी की अन्य ब्रांच के कंपेयर में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी ठीक – ठाक है और  यहां से कोर्स करने वाले कुछ ही स्टूडेंट को खुद से जॉब ढूंढनी पड़ती है। 

VLCC Institute Mumbai का पता :- 

Address: No 101, First Floor, Madhavkunj Apartment, Aacharya Shanti Sagar Chawk, opposite Prabodhankar Thackeray Hall, Himmat Nagar, Borivali West, Mumbai, Maharashtra 400091

WEB: www.vlccinstitute.com

 3 . लेक्मे एकेडमी Mumbai :- 

लेक्मे एकेडमी की मुंबई वाली ब्रांच ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए इंडिया में तीसरे नंबर पर आती है। देशभर में लेक्मे एकेडमी की कई शाखाएं है और लेकिन लेक्मे  के अन्य ब्रांच के मुकाबले लेक्मे एकेडमी Mumbai में Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। 

लेक्मे एकेडमी मुंबई के एक बैच में 30  -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।  यहां से फूल ब्यूटी पार्लर कोर्स करने में 1 साल का समय और फ़ीस 550000 लगेगा।  लेक्मे एकेडमी मुंबई ब्रांच का लेक्मे की अन्य ब्रांच के कंपेयर में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी ठीक – ठाक है और  यहां से कोर्स करने वाले कुछ ही स्टूडेंट को खुद से जॉब ढूंढनी पड़ती है। 

अगर आप लेक्मे एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

WEB: https://www.lakme-academy.com/

लेक्मे एकेडमी मुंबई का पता :- 

Aptech House, A-65, MIDC, Marol, Andheri (E), Mumbai – 400093. Maharashtra, India

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- Paradise Beauty Studio & Academy में कौन-कौन से कोर्सेज होते हैं?

उत्तर :- Paradise Beauty Studio & Academy से स्टूडेंट निम्नलिखित कोर्सेज कर सकते हैं।
मेकअप कोर्स
2 . हेयर कोर्स
3 . नेल कोर्स
4 स्किन कोर्स
5 . आईलैश कोर्स

प्रश्न :- Paradise Beauty Studio & Academy में क्या प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है ?

उत्तर :- Paradise Beauty Studio & Academy में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही नहीं प्रदान किया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करना पड़ता है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की कितनी ब्रांचे भारत में है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांचे भारत में मौजद है। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।

प्रश्न :- क्या मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही दिया जाता है। आज यहां से कोर्स करके स्टूडेंट देश – विदेश की बड़ी ब्यूटी कंपनी में जॉब कर रहे हैं।

Comment Box

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

    women career options logo
    © 2025 Women Career Options. All Rights Reserved.