आज के समय में महिला हो या पुरुष हर कोई एक्स्ट्रा अर्निग करना चाहता है। महंगाई के इस दौर में बिना एक्स्ट्रा अर्निंग किए गुजारा नहीं हो सकता। ऐसे में बहुत सी महिलाएं हैं जो चाहती हैं कि उनका भी कुछ एक्सट्रा हो लेकिन उन्हें समझ में नहीं आता की वह करें तो कौन सा जॉब करें।
इसलिए आज हम महिलाओं के लिए कुछ ऐसे पार्ट टाइम जॉब लेकर आए हैं जिनके द्वारा वह अच्छा पैसा कमा सकती हैं। यह जॉब चाहे तो वह नौकरी करते हुए भी कर सकती हैं या फ़्रीलांसर टाइप से भी कर सकती हैं।
फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट का जॉब
फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट वह होते हैं जो बिल्कुल स्वतंत्र रूप से काम करते हैं। एक फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट न किसी तरह की जॉब करते हैं और न ही अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करते हैं। वह पूरी तरह से फ्री होते हैं और जितने चाहे उतने लोगों का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। महिलाएं भी चाहे तो इसे पार्ट टाइम जॉब के रूप में कर सकती हैं।
पार्ट टाइम जॉब करने के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है। अगर एक फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के अर्निंग की हम बात करें तो यह शादी के समय में 3 -4 लाख रुपए तक कमा लेते हैं।
Read more article: कॉर्पोरेट वेलनेस ट्रेनर कैसे बनें? कॉर्पोरेट वेलनेस के लिए बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?
नेल टेक्नीशियन की जॉब
नाखूनों को सुंदर दिखाना भी एक कला है। इसकी सुंदरता बढ़ाने में नेल टेक्नीशियन का अहम् योगदान है। प्रोफेशन तरीके से नेल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए पहले इसका कोर्स करना होगा। इस कोर्स में नाखूनों को सुंदर दिखाने के डिजाइन,इसकी सुंदरता बढ़ाने के तरीके के बारे में बताया जाता है। महिलाएं पार्ट टाइम जॉब के रूप में इस क्षेत्र में करियर बना सकती हैं।
नेल टेक्नीशियन के क्षेत्र में आज के समय में खूब पैसा है, लोग अपने नाखूनों को सुंदर दिखाने के पीछे पागल है। ऐसे में महिलाएं पार्ट टाइम यह काम करके अच्छा पैसा कमा सकती है। अगर नेल टेक्नीशियन का कोर्स करने के लिए बेस्ट एकेडमी की हम बात करें तो दिल्ली में सबसे बेस्ट है मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी जो राजौरी गार्डन में स्थित है। इसके अलावा ओरेन इनसीटयूट में भी नेल टेक्नीशियन का कोर्स करवाया जाता है।
ब्यूटी केयर ब्लॉगर
ब्यूटी केयर ब्लॉगर के क्षेत्र में भी महिलाएं अच्छे से करियर बना सकती हैं। इसके लिए उन्हें ब्यूटी इंडस्ट्री की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। महिलाएं इस जॉब को पार्ट टाइम भी कर सकती हैं। आज के समय में घर से ही बहुत ही महिलाएं अलग – अलग सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लॉगिंग करके अच्छा पैसा कमा रही हैं। पार्ट टाइम जॉब के रूप में ब्लॉगिंग करने का यह सबसे बढियां क्षेत्र हैं।
महिलाओं के करियर से जुड़ी जानकारी के लिए हमारा YouTube Channel “women career option” को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कहांं से बेस्ट ब्यूटी का कोर्स कर सकते हैं।
इंडिया की टॉप 3 स्किन कोर्स एकेडमी
1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या स्किन कोर्स बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
Read more article: VLCC इंस्टीट्यूट से स्पा कोर्स करने के बाद कैसे बनाये करियर को बेहतर
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
2. ओरेन इंस्टीटयूट
ओरेन इंस्टीटयूट से इंडिया की नंबर 2 पर आती हैं। ओरेन इंस्टीटयूट में स्किन कोर्स का कोर्स 1 साल का समय का होता हैं,और साथ ही स्किन कोर्स की फीस की बात करे तो इसकी फीस 4 लाख 50 हजार रहेगी। ओरेन इंस्टीटयूट में एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन यह एकेडमी किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
WEB: https://orane.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर☎ : 8383895094
ओरेन इंस्टीटयूट दिल्ली ब्रांच एड्रेस- A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
Read more article: अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
3. एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी
एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी इंडिया की टॉप नंबर 3 पर आती हैं। एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से आप स्किन कोर्स का कोर्स कर सकते हैं। यहां से कोर्स करने के बाद आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। स्किन कोर्स को करने के लिए आपको 6 लाख रुपए पे करने होगें, और साथ ही हम आपको बता दे कि इस कोर्स को करने का समय 1 साल का रहेगा। स्किन कोर्स की ट्रेनिगं लेने के लिए एक बैच में 30 से 40 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
WEB:- www.ltaschoolofbeauty.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर☎ : 8383895094
एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी दिल्ली ब्रांच एड्रेस- 4th Floor, 18/14 WAE Karol Bagh, Next to Hanuman Temple Metro Rail pillar 80, New Delhi, Delhi 110005