पठानकोठ पंजाब का काफी मशहूर शहर है। यहां रक्षा डिफेनस सिस्टम के आलावा गेटवे ऑफ़ हिमांचल आदि जगह घूमने उपलब्ध है। भारत के साथ – साथ विदेशों से भी टूरिस्ट यहां घूमने आते हैं। पठानकोट भले ही पंजाब का छोटा शहर है लेकिन यहां ब्यूटी और मेकअप इंडस्ट्री काफी तेजी से ग्रो कर रही है।
Read more Article : मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को मिला ग्लोबल एक्सीलेंस 2025 एवार्ड और बनी 6 बार की इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी।
पठानकोट में भी भारत की टॉप ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमियां खुल गई है। स्टूडेंट बड़े शहरों के अलावा अब पठानकोट से भी मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स, नेल कोर्स, स्किन कोर्स समेत फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स आदि कोर्सेज कर सकते हैं।
वैसे तो पठानकोट में ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली कई एकेडमियां है लेकिन आज के इस ब्लॉग में हम आपको पठानकोट की 3 बेस्ट ब्यूटी एकेडमी की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इन एकेडमियों का चुनाव ट्रेनिंग कवालिटी, प्लेसमेट और स्टूडेंट रिव्यू के आधार पर किया गया है।
1. VLCC School Of Beauty (Punjab -Pathankot)
2. Orane International School of Beauty & Wellness Pathankot
3. Clara International Beauty College Pathankot
आइए अब हम आपको इन एकेडमियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।
VLCC School Of Beauty पठानकोट की नंबर वन ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी है। VLCC School Of Beauty Pathankot में हाई प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। VLCC School Of Beauty पठानकोट के एक बैच में 25 -30 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। VLCC School Of Beauty पठानकोट में करवाए जाने वाले फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स की फ़ीस 7 -8 लाख के करीब में है वहीं इसका ड्यूरेशन 1 साल है।
VLCC School Of Beauty पठानकोट से कोर्स करने वाले स्टूडेंट ने कहा है कि यहां के ट्रेनर बहुत हेल्पफुल है स्टूडेंट के एक – एक डाउट को बड़ी आसानी से क्लियर करते हैं। VLCC School Of Beauty के पठानकोट वाली ब्रांच से स्टूडेंट फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स के अलावा और भी कई कोर्सेज कर सकते हैं जैसे – मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स, स्किन कोर्स, नेल कोर्स, स्पा थेरेपी कोर्स आदि।
VLCC School Of Beauty की पठानकोट वाली ब्रांच का वीएलसीसी पंजाब की अन्य ब्रांच के कंपेयर में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी ठीक – ठाक है और यहां से कोर्स करने वाले कुछ ही स्टूडेंट को खुद से जॉब ढूंढनी पड़ती है। अगर आप VLCC School Of Beauty के पठानकोट वाली में एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए पते पर विजीट कर सकते हैं।
First Floor, Fortune Tower, Dhangu Rd, opposite Power House, Jodhamal Colony, Pathankot, Punjab 145001
Orane International School of Beauty पठानकोट में ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। Orane International School of Beauty के पठानकोट वाली ब्रांच में प्रोफेशनल और हाई एक्स्पीरियसड़ ट्रेनर के मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स, नेल कोर्स, स्किन कोर्स समेत फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है।
अगर Orane International की पठानकोट वाली ब्रांच में करवाए जाने वाले फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स के फ़ीस की बात करें तो 5 लाख के करीब में है। इसका ड्यूरेशन 1 साल है।
Orane International School of Beauty Pathankot के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। Orane International academy की पठानकोट वाली ब्रांच का ओरेन की अन्य ब्रांच के कंपेयर में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी ठीक – ठाक है और यहां से कोर्स करने वाले कुछ ही स्टूडेंट को खुद से जॉब ढूंढनी पड़ती है। अगर आप Orane International की पठानकोट वाली ब्रांच में एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पते पर विजिट कर सकते हैं।
Address: First Floor, Above Punjab National Bank, Ramlila Ground Morh, Dalhousie Road, Pathankot, Punjab 145001
Clara International Beauty College Pathankot में ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। Clara International Beauty College में भी हाई प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। Clara International Beauty College Pathankot के एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
Read more Article : नेल मंत्रा के आईलैश एक्सटेंशन कोर्स में क्या कमियां है?
अगर Clara International Beauty College Pathankot में करवाए जाने वाले फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स के फ़ीस की बात करे तो 4 -5 लाख के करीब में है वहीं इसका ड्यूरेशन 10 -12 महीने है। Clara International Beauty College की पठानकोट वाली ब्रांच का Clara International की अन्य ब्रांच के कंपेयर में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी ठीक – ठाक है और यहां से कोर्स करने वाले कुछ ही स्टूडेंट को खुद से जॉब ढूंढनी पड़ती है।
यहां से कोर्स करने वाले स्टूडेंट का रिव्यू ठीक – ठाक ही रहा है। स्टूडेंट न कहाँ कि यहां के ट्रेनर प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों ही माध्यम से ट्रेनिंग प्रदान करते हैं। अगर आप Clara International एकेडमी की पठानकोट वाली ब्रांच में एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पते पर विजिट कर सकते हैं।
Clara International, Saili Rd, near Truck Union, opposite Auditorium, Pathankot, Punjab 145001
अगर आप ब्यूटी पार्लर कोर्स में एक्सपर्ट बनाना चाहते हैं तो हम आपको रिकमंड करेंगे कि आप इंडिया की टॉप ब्यूटी एकेडमी से कोर्स करें। इंडिया की टॉप एकेडमी में आपको हाइली एक्सपर्ट ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक एक्सपर्ट बनकर निकलते हैं और जिसकी वजह से देश – विदेश के बड़े – बड़े ब्यूटी ब्रांड आपको जॉब प्रोवाइड करते हैं।
अगर आप इंडिया की टॉप ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी से ब्यूटी पार्लर कोर्स करना चाहते है तो नीचे हमने इंडिया की टॉप 3 फूल ब्यूटी पार्लर कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है। यह पुरे इंडिया की टॉप 3 ऐसी ब्यूटी एकेडमीयां है जहाँ से स्टूडेंट कोर्स करके हाइली एक्सपर्ट प्रोफेशनल ब्यूटीशियन या मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप और ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए भारत की नंबर वन एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।
यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है।
इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है । मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करके स्टूडेंट United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, Maldives, dubai और भी कई देशों में जॉब कर सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। स्क्रीन पर आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिखाई दे रहा होगा।
VLCC Institute की मुंबई वाली ब्रांच ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए इंडिया में दूसरे नंबर पर आती है। देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है लेकिन वीएलसीसी के अन्य ब्रांच के मुकाबले VLCC Institute Mumbai में Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं।
VLCC Institute के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। यहां से फूल ब्यूटी पार्लर कोर्स करने में 1 साल का समय और फ़ीस 8 लाख रुपए के लगभग लगेगे।
VLCC Institute मुंबई ब्रांच का वीएलसीसी की अन्य ब्रांच के कंपेयर में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी ठीक – ठाक है और यहां से कोर्स करने वाले कुछ ही स्टूडेंट को खुद से जॉब ढूंढनी पड़ती है। VLCC Institute Mumbai के वाशी ब्रांच का पता नीचे दिया गया है।
2Nd Floor, C Wing, BSEL Tech Park, Office No 201, Plot No 39, 5 & 39/5A, opposite Station, Sector 30A, Vashi, Navi Mumbai, Maharashtra 400703
लेक्मे एकेडमी की मुंबई वाली ब्रांच ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए इंडिया में तीसरे नंबर पर आती है। देशभर में लेक्मे एकेडमी की कई शाखाएं है और लेकिन लेक्मे के अन्य ब्रांच के मुकाबले लेक्मे एकेडमी Mumbai में Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं।
Read more Article : स्किन कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? | What is the qualification required to do skin course?
लेक्मे एकेडमी मुंबई के एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। यहां से फूल ब्यूटी पार्लर कोर्स करने में 1 साल का समय और फ़ीस 550000 लगेगा। लेक्मे एकेडमी मुंबई ब्रांच का लेक्मे की अन्य ब्रांच के कंपेयर में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी ठीक – ठाक है और यहां से कोर्स करने वाले कुछ ही स्टूडेंट को खुद से जॉब ढूंढनी पड़ती है।
Aptech House, A-65, MIDC, Marol, Andheri (E), Mumbai – 400093. Maharashtra, India