मेकअप कोर्स आज के समय में करियर बनाने के लिए सबसे बेस्ट कोर्स है ऐसे में कई स्टूडेंट मेकअप आर्टिस्ट का सपना संजयो कोर्स कर रहे हैं और अपना करियर भी बना रहे हैं। मेकअप कोर्स के लिए एडमिशन लेते समय ज्यादातर स्टूडेंट के दिमाग में आता है कि जिस भी एकेडमी में सस्ती फ़ीस होगी वहां एडमिशन ले लेंगे और कोर्स कर लेंगे। भारत में कई एकेडमियां भी खुल गई है जो बहुत सस्ते में मेकअप कोर्स करवाती है और स्टूडेंट को एडमिशन लेने के लिए कई सस्ते ऑफर भी चलाती है।
Read more Article : मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और सान्या शिफा मेकअप एकेडमी में कौन सी बेस्ट है ? जानिए दोनों ही एकेडमी का पूरा डिटेल्स
जैसे एक कोर्स के साथ में एक कोर्स फ्री या 50% तक डिस्काउंट। भारत के बहुत से स्टूडेंट ऐसी एकेडमियों के जाल में फंस भी जाते हैं और कोर्स ज्वाइन कर लेते हैं। लेकिन क्या उन स्टूडेंट ने कभी ये सोचा है कि यह सस्ते कोर्स करना सही है ? क्या ये सस्ते मेकअप कोर्स वाली एकेडमी अच्छी क्वालिटी की ट्रेनिंग भी देती है ?
आखिर ये सस्ते मेकअप कोर्स वाली एकेडमियां स्टडेंट के साथ में कैसे गड़बड़ी करती है ? अगर आप इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो यह ब्लॉग उन स्टूडेंट के लिए ही है। आज के इस ब्लॉग में हम बताएंगे कि सस्ते मेकअप कोर्स का सच – क्यों नहीं करना चाहिए ज्वाइन ?
अगर आप किसी सस्ते मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी में एडमिशन लेते हैं तो वहां कोर्स स्लेबस आपको जो दिखाया जायेगा वो बहुत कम होता है। एक – एक पॉइंट को डिटेल में लिख दिया जाता है जिससे आपको लगेगा कि कोर्स तो बहुत ज्यादा है। एक फ्रेशर स्टूडेंट जब कम फ़ीस देकर एडमिशन ले लेता है तब उसे समझ में आता है कि कोर्स में बहुत ही कम चीजे सिखाई जाएँगी।
ऐसी एकेडमी का मकसद ही है कि एक बार स्टूडेंट को कम फ़ीस का लालच दे के एडमिशन करवाने का। कुछ एकेडमियां बाद में कोर्स अपग्रेट करने के लिए बोलती है जिसके लिए और पैसे देने होते हैं या किसी दूसरी एकेडमी से एडवांस कोर्स या फूल कोर्स करना पड़ता है। जिसकी वजह से ये कोर्स सस्ते की जगह बहुत कॉस्टली पड़ता है और टाइम भी ज्यादा वेस्ट होता है। सस्ते मेकअप कोर्स का syllabus बहुत कम होना होने के बाद एकेडमियों का हिडेन चार्ज।
सस्ते मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमियों में कई तरह के हिडेन चार्ज अलग से बाद में लिया जाता है जैसे :- मेकअप किट का चार्ज, मॉडल का चार्ज, फोटोग्राफर का चार्ज आदि। ऐसे में कोर्स फ़ीस के अलावा यह सभी चार्ज देने पर स्टूडेंट को कोर्स काफी महंगा पड़ता है। इसलिए कभी भी सस्ता मेकअप कोर्स का फ़ीस देखकर एडमिशन नहीं लेना चाहिए। एडमिशन के समय स्टूडेंट पूछ सकते हैं कि कही उनसे किसी भी तरह का हिडेन चार्ज तो नहीं लिया जा रहा है।
अगर स्टूडेंट सस्ता मेकअप कोर्स करते हैं या फिर ऐसी एकेडमी में एडमिशन लेते हैं जहाँ कोर्स की फ़ीस काफी कम है तो वहां unprofessional और low skilled वाले ट्रेनर ही ट्रेनिंग देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लो स्किल वाले ट्रेनर की सैलरी भी बहुत कम होती है। ऐसे में जब ट्रेनर को ही ज्यादा जानकारी नहीं रहती है तब वह स्टूडेंट को क्या सिखाएंगे।
सस्ते मेकअप कोर्स में कई बार ट्रेनर को बहुत से टॉपिक नहीं आते हैं इसलिए वो उन टॉपिक को ट्रेनिंग के समय कवर भी नहीं करते हैं। इसलिए कोर्स करने के बाद आपको पता चलता है कि आपको तो मेकअप करने अच्छे से आया ही नहीं और आपका पैसा और टाइम दोनों खराब हो गया। Course Training by unprofessional and low skilled Trainer के बाद सस्ते मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमियां ओवर क्राउडेड बैच में स्टूडेंट को ट्रेनिंग देती है।
सस्ते मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमियां पैसे कमाने के लिए एक बैच में ज्यादा स्टूडेंट को भर लेती है। ऐसे में एक बैच में काफी भीड़ हो जाती है और स्टूडेंट न तो ट्रेनर से कुछ पूछ पाते है और न ही ट्रेनर का फोकस सभी स्टूडेंट पर हो पाता है।
एक बैच में ज्यादा स्टूडेंट होने की वजह से स्टूडेंट को कुछ समझ में भी नहीं आता है। ऐसे में स्टूडेंट को सस्ता मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमियों से बचना चाहिए। ओवर क्राउडेड बैच के अलावा सस्ते मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमियां न जॉब प्लेसमेंट देती है और न ही इंटरनशिप देती है।
अगर स्टूडेंट किसी सस्ता मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी से कोर्स कर लेते हैं तो स्टूडेंट भी कोर्स करने के बाद लो क्वॉलिटी के ही निकलते हैं। ऐसी एकेडमी में ज्यादातर स्टूडेंट लो कवालिटी के होने की वजह से जॉब प्लेसमेंट और इंटर्नशिप देने के लिए कोई सैलून या ब्यूटी ब्रांड तैयार ही नहीं होते। इसलिए ऐसी एकेडमी का प्लेसमेंट रिकॉड बहुत खराब या बिलकुल ही नहीं होता है। स्टूडेंट को कोर्स करने के बाद खुद से ही जॉब सर्च करना पड़ता है।
सस्ते मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को अच्छे से सिखाया भी नहीं जाता है ऐसे में जल्दी उन्हें जॉब भी नहीं मिलती है। मोस्टली स्टूडेंट तो सस्ता मेकअप कोर्स करने की वजह से इतने लो स्किल रह जाते है कि उनका पैसा और टाइम दोनों बर्बाद हो जाते हैं। न जॉब प्लेसमेंट न ही इंटरनशिप के बाद सस्ते मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमियां स्टूडेंट का टाइम और पैसे भी बर्बाद कर देती है।
सस्ते मेकअप कोर्स करने से स्टूडेंट का समय और पैसा दोनों ही बर्बाद होता है। स्टूडेंट को कई तरह के हिडेन चार्ज भी देना पड़ता है साथ ही न ही अच्छे ट्रेनर होते हैं और न ही कोर्स अपडेट रहता है। इसके साथ ही स्टूडेंट को खुद से ही प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी ढूँढना पड़ता है।
ऐसे में हमेशा स्टूडेंट को सस्ते मेकअप कोर्स से बचना चाहिए। कई बार स्टूडेंट को कोर्स करने के बाद सिखने के लिए फिर से किसी दूसरी एकेडमी में एडमिशन लेकर कोर्स करना पड़ता है जिससे टाइम और पैसा ज्यादा ही बर्बाद हो जाता है।
अगर आप भी भारत की टॉप मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी से कोर्स करके मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं या फिर अपना मेकअप स्टूडियो खोलना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको इंडिया की टॉप 3 मेकअप एकेडमी की लिस्ट प्रदान करते है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंडिया की नंबर वन ब्यूटी कोर्सेज और मेकअप कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, Hair course, Nail course, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है। इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है । मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करने वाले स्टूडेंट को United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, the Maldives dubai आदि देशों में जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।
इंडिया की दूसरी सबसे बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी है पर्ल एकेडमी की मुंबई वाली ब्रांच।. पर्ल एकेडमी के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। अगर पर्ल एकेडमी में करवाए जाने वाले मेकअप कोर्स के फ़ीस की बात करें तो इसकी फ़ीस 4 लाख 20 के करीब में है वहीं ड्यूरेशन 11 मंथ है। पर्ल एकेडमी अपने कुछ स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी प्रदान करती है।
वेबसाइट: https://www.pearlacademy.com/
Indo Saigon Industrial Estate, SM centre, 201, Andheri – Kurla Rd, opposite Metro Station Marol Naka, Gamdevi, Marol, Andheri East, Mumbai, Maharashtra 400059
अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई भारत की थर्ड सबसे बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी है। इस एकेडमी के एक बैच में 200 से भी ज्यादा स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है और वहीं मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई में भी किसी भी स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मुंबई से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करना पड़ता है।
वेबसाइट: https://anuragmakeupmantra.in
Link Plaza Commercial Complex, Oshiwara, Andheri West, Mumbai, Maharashtra 40010
उत्तर :- मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को निम्नलिखित चीजें सिखाई जाती है।
Scope of the Makeup
Advance Makeup theory
Skin care & hygiene
Advance Makeup Technique
International Product knowledge
Skin tone knowledge
Advance Correction & Derm
Theory of HD Makeup and Airbrush
Makeup consultation
Brush types and uses
Bridal Makeup –Traditional
Matte Makeup
उत्तर : – जी हाँ ! मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है। इन दोनों ही कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है।
उत्तर :- भारत में सबसे बेस्ट ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है।
उत्तर :- सस्ते मेकअप कोर्स में प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं होते हैं। इसके साथ ही कोर्स अपडेट नहीं रहता है। सस्ते मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी नहीं प्रदान करती है। सस्ते मेकअप कोर्स में कोर्स का ड्यूरेशन भी बहुत कम होता है जिसकी वजह से नए स्टूडेंट को कुछ समझ में नहीं आता है।