womencareeroptions logo

ब्यूटी इंडस्ट्री में महिलाएं इन 4 एकेडमी से करें करियर की शुरुआत जो देती हैं सबसे अच्छा प्लेसमेंट

ब्यूटी इंडस्ट्री में महिलाएं इन 4 एकेडमी से करें करियर की शुरुआत जो देती हैं सबसे अच्छा प्लेसमेंट
  • Whatsapp Channel

On this page

सुंदर दिखना सबकी चाहत है हर कोई चाहता है कि स्मार्ट दिखें। ऐसे में लोग अपने चेहरे और बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए खूब पैसा खर्च करने को तैयार है। इसकी वजह से ही ब्यूटी इंडस्ट्री भी तेजी से ग्रोथ कर रहीं हैं। छोटे शहर हो या फिर बड़े शहर हर जगह पर ब्यूटी से जुड़े बिजनेस का विस्तार हो रहा है। बहुत से लोग इस इंडस्ट्री से जुड़कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

ऐसे में अगर आप भी इस इंडस्ट्री में करियर बनाने की सोच रहें हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ब्यूटी इंडस्ट्री की कौन सी ऐसी 4 एकेडमी हैं जहां से कोर्स करके महिलाएं अपना करियर ग्रोथ कर सकती हैं। इसके साथ ही इन एकेडमी के द्वारा प्रदान की जाने वाली प्लेसमेंट के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे। 

इंडिया की बेस्ट एकेडमी कुछ इस प्रकार से हैं।चलिए आज जानते हैं, इनके बारे में विस्तार से।

Read more article: मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी कोर्स एंड फीस

भारत की टॉप ब्यूटी एकेडमी – कोर्स, फीस और प्लेसमेंट

रैंकिंगएकेडमी का नामकोर्स की अवधिबैच साइज (छात्रों की संख्या)अनुमानित फीस (Beauty Course)प्लेसमेंट की स्थिति
#1मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमीकोर्स के अनुसार10-12 छात्र (छोटा बैच)कम फीस (High ROI)100% प्लेसमेंट और इंटर्नशिप
#2लक्मे एकेडमी (Lakmé)1 साल20-30 छात्र₹5,50,000जॉब सहायता (कोई गारंटी नहीं)
#3ओरेन इंस्टीट्यूट (Orane)1 साल30-40 छात्र₹4,50,000प्लेसमेंट सपोर्ट उपलब्ध
#4VLCC एकेडमीकोर्स के अनुसार40+ छात्र₹5,00,000इन-हाउस जॉब अवसर

इंडिया की टॉप 3 बेस्ट ब्यूटी एकेडमी

1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या बेस्ट ब्यूटी बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कस्टमलोजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

2. लेक्मे एकेडमी

लेक्मे एकेडमी इंडिया की टॉप नंबर 2 पर आती हैं। यहां से आप बेस्ट ब्यूटी कोर्स कर सकते हैं। बेस्ट ब्यूटी कोर्स करने के बाद आप खुद की एक नई पहचान बना सकते हैं, और साथ ही अगर आप यहां से बेस्ट ब्यूटी कोर्स करते हैं, तो इसका समय 1 साल का समय रहेगा और साथ ही बेस्ट ब्यूटी कोर्स की फीस की बात करे तो 5 लाख 50 हजार फीस रहेगी। लेक्मे एकेडमी में एक साथ 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन लेक्मे एकेडमी में किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

WEB: https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर☎ : 8383895094

लेक्मे एकेडमी दिल्ली ब्रांच- Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर के अवसर और अनुमानित कमाई

जॉब प्रोफाइल (Job Roles)कार्य का स्थान (Work Location)अनुमानित शुरुआती वेतन (Salary PM)करियर ग्रोथ (Career Scope)
कॉस्मेटोलॉजिस्टस्किन क्लीनिक / डर्मेटोलॉजिस्ट सेंटर₹35,000 – ₹55,000सीनियर कंसल्टेंट या अपना क्लीनिक
मेकअप आर्टिस्टब्राइडल / फैशन शो / फिल्म सिटी₹30,000 – ₹1,00,000+सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट
हेयर स्टाइलिस्टलक्जरी सैलून (Lakmé, Geetanjali)₹25,000 – ₹45,000हेयर एजुकेटर या आर्ट डायरेक्टर
नेल टेक्नीशियननेल स्टूडियो / फ्रीलांसिंग₹20,000 – ₹40,000खुद का नेल आर्ट बिजनेस
सैलून मैनेजरबड़े ब्यूटी ब्रांड्स / स्पा सेंटर₹40,000 – ₹65,000ऑपरेशंस हेड या फ्रेंचाइजी ओनर

3. ओरेन इंस्टीटयूट

ओरेन इंस्टीटयूट से इंडिया की नंबर 3 पर आती हैं। ओरेन इंस्टीटयूट में बेस्ट ब्यूटी का कोर्स 1 साल का समय का होता हैं,और साथ ही बेस्ट ब्यूटी कोर्स की फीस की बात करे तो इसकी फीस 4 लाख 50 हजार रहेगी। ओरेन इंस्टीटयूट में एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन यह एकेडमी किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।

WEB: https://orane.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर☎ : 8383895094

ओरेन इंस्टीटयूट दिल्ली ब्रांच एड्रेस- A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

Web: वीएलसीसी एकेडमी के न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स की डिटेल्स। Details of Vlcc Academy Nutrition and Dietetics Course

निष्कर्ष : ब्यूटी इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ करती हुई इंडस्ट्री है। ऐसे में महिलाओं के लिए इसमें तमाम करियर ऑप्शन हैं। आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि ब्यूटी इंडस्ट्री की ऐसी 4 कौन सी एकेडमी हैं जहां बेस्ट प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है। इन एकेडमी में महिलाएं एडमिशन लेकर करियर ग्रोथ भी कर सकती हैं। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. प्लेसमेंट के मामले में भारत की नंबर 1 ब्यूटी एकेडमी कौन सी है?

उत्तर: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy) भारत की नंबर 1 ब्यूटी एकेडमी है। इसे लगातार 5 वर्षों से ‘इंडिया बेस्ट ब्यूटी स्कूल’ का अवॉर्ड मिला है और यहाँ से कोर्स करने वाले छात्रों को 100% प्लेसमेंट सहायता मिलती है।

2. लक्मे एकेडमी (Lakmé Academy) में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फीस कितनी है?

उत्तर: लक्मे एकेडमी में 1 साल के प्रोफेशनल ब्यूटी/कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फीस लगभग ₹5,50,000 है। यह एकेडमी अपने ब्रांड नाम और ग्लोबल स्टैंडर्ड की ट्रेनिंग के लिए जानी जाती है।

3. क्या ओरेन इंस्टीट्यूट (Orane International) कोर्स के बाद जॉब की गारंटी देता है?

उत्तर: ओरेन इंस्टीट्यूट छात्रों को प्लेसमेंट सपोर्ट और ट्रेनिंग प्रदान करता है, लेकिन आर्टिकल के अनुसार यहाँ जॉब की कोई निश्चित गारंटी नहीं दी गई है। छात्रों को कोर्स के बाद खुद भी जॉब के लिए प्रयास करना पड़ सकता है।

4. मेरीबिंदिया एकेडमी में ट्रेनिंग की क्या खासियत है जो इसे दूसरों से अलग बनाती है?

उत्तर: मेरीबिंदिया एकेडमी की सबसे बड़ी खासियत इसका छोटा बैच साइज (10-12 छात्र) है। इससे ट्रेनर्स हर छात्र पर व्यक्तिगत ध्यान (Personal Attention) दे पाते हैं, जिससे ट्रेनिंग की क्वालिटी बहुत बढ़ जाती है। इसके अलावा, यहाँ से अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोर्स भी किए जा सकते हैं।

5. ब्यूटी इंडस्ट्री में कोर्स करने के बाद महिलाएं कहाँ-कहाँ नौकरी कर सकती हैं?

उत्तर: प्रोफेशनल कोर्स पूरा करने के बाद महिलाएं निम्नलिखित क्षेत्रों में अपना करियर बना सकती हैं:
टॉप ब्रांड्स के लक्जरी सैलून (जैसे Lakmé, Enrich, Geetanjali)।
स्किन क्लीनिक और डर्मेटोलॉजी सेंटर।
फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट या नेल टेक्नीशियन के रूप में।
खुद का ब्यूटी एकेडमी या सैलून खोलकर।

Comment Box

प्रातिक्रिया दे
    womencareeroptions logo
    © 2025 Women Career Options. All Rights Reserved.

    Apply Now