अगर आप इंटरनेशनल जॉब करना चाहते हैं तो VLCC Academy se Cosmetology Course karke आसानी से पा सकते हैं। वीएलसीसी एकेडमी भारत की ब्यूटी एंड वेलनेस कंपनियों में से एक है। वीएलसीसी एकेडमी की फुल फॉर्म वंदना लूथरा कर्ल्स एंड कर्व्स है। इस एकेडमी की स्थापना साल 1989 में हुई थी। भारत में वीएलसीसी एकेडमी की कई ब्रांचे हैं। इसके साथ ही वीएलसीसी एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्रोफेशनल ट्रेनर मौजूद है। वीएलसीसी एकेडमी के एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
उत्तर : – VLCC Academy से Cosmetology Course करके स्टूडेंट इंटरनेशनल जॉब के लिए इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट लेकर अप्लाई कर सकते है। इसके साथ ही आपके पास 1 साल का एक्स्पीरियस होना जरुरी है।
उत्तर :- वीएलसीसी एकेडमी के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में मेकअप, हेयर, नेल और बेसिक स्किन की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है वहीं वीएलसीसी एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब में है।
उत्तर :- वीएलसीसी एकेडमी में कोर्स करवाये जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने वाले स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूंढनी पड़ती है।
उत्तर :- भारत में इंटरनेशनल Cosmetology Course करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी की बात करें तो लगातार 6 बार का अवार्ड जितने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है।
