जावेद हबीब एकेडमी में कौन-कौन सा कोर्स करवाया जाता है? जानिए सम्पूर्ण जानकारी

जावेद हबीब एकेडमी में कौन कौन सा कोर्स करवाया जाता है

जावेद हबीब भारत के महत्वपूर्ण हेयर स्टाइलिस्ट में से एक है। आज देश में इनकी हेयर स्टाइलिस्ट सिखाने वाली कई एकेडमियां मौजूद है। इन हेयर एकडमी से कोर्स करके निकले स्टूडेंट देश के साथ – साथ विदेशों की कई बड़ी कंपनी में काम कर रहे हैं। जावेद हबीब एकेडमी का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फ़ैल चूका है। एकेडमी खोलने से पहले जावेद हबीब को शायद ही कोई जानता होगा, लेकिन आज देश के बड़े – बड़े सेलेब्रटी इन्हीं की एकेडमी आकर अपने हेयर को स्टाइलिस्ट बनवाते हैं।

यह एकेडमी देश की बड़ी ब्रांड बन चूका है। आइए आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताते हैं कि इस एकेडमी में कौन – कौन सा कोर्स करवाया जाता है। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि इन कोर्सेज की फ़ीस कितनी लगती है। 

Read more article: यहां जानिए हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के फायदें |

जावेद हबीब एकेडमी की शुरुआत कब हुआ ?

जावेद हबीब एकेडमी की शुरुआत साल 1989 में हुई थी। जावेद के हाथों में इस तहर का जादू है कि इनके हेयर स्टाइलिस्ट खोलने के बिजनेस ने आसमान छू लिया। आज देश में कई ब्रांचे हैं जहां पर यह युवाओं को इस हुनर की ट्रेनिंग देते हैं। जावेद हबीब न केवल एक बेहतरीन हेयर स्टाइलिस्ट है बल्कि वह व्यवसायी , राजनीतिज्ञ , यू टयूबर , और सोशल मीडिया का प्रसिद्ध व्यक्तित्व भी है | उन्होंने अपने नाम से देश में सेलून की श्रंखला की शुरुआत की |

सन 1989 मे वो भारत लौट कर आये और यहाँ आकर वो यहाँ hair styling की दुनिया में छा गए | आज देश के 24 राज्यों में  Jawed Habib salon and Training institute  की 790 शाखाए हैं | इसके साथ ही पूरे देश में  Jawed Habib Teaching center के 41 केंद्र भी हैं|

आइए अब हम आपको बताते हैं कि जावेद हबीब एकेडमी में कौन – कौन से कोर्स को करवाया जाता है। 

जावेद हबीब एकेडमी के बेस्ट कोर्सेस

जावेद हबीब एकेडमी में वैसे तो कई तरह के कोर्सेज करवाया जाता है। यह एकेडमी सबसे ज्यादा हेयर का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। इस एकेडमी में हेयर के अलावा अन्य कोर्सेज की बात करे तो मेकअप और ब्यूटी का कोर्स भी करवाया जाता है। 

आइए अब हम आपको सबसे पहले हेयर कोर्सेज के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। 

जावेद हबीब में हेयर कोर्सेज 

जावेद हबीब के हाथों में जादू है ऐसा हम सभी जानते हैं।  उन्होंने जब से अपना सैलून खोला आज तक यह ग्रोथ कर रहा है। इस एकेडमी से आप हेयर कोर्स में डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट तक के कोर्सेस कर सकते है।  हेयर ड्रेसर के क्षेत्र में करियर बनाने का इस समय बहुत ही अच्छा अवसर है।  यह इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ कर रही है। अगर आप इस एकेडमी से हेयर ड्रेसर का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले जावेद हबीब एकेडमी के ब्रांच की तलाश करना पड़ेगा। ब्रांच में जाकर या फिर ऑनलाइन तरीके से दाखिला ले सकते हैं।

अगर बेसिक हेयर कोर्स की हम बात करें तो इसमें बेसिक कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्स करवाया जाता है वहीं  एडवांस हेयर कोर्स में आप डिप्लोमा इन हेयर कोर्स कर सकते है। साथ ही आप हेयर कर्टिंग कोर्स, हेयर स्टाइलिंग आदि कोर्सेस कर सकते है। यदि आप जाबेद हबीब एकेडमी से हेयर कोर्स करते हैं, तो इसकी ड्यूरेशन 1 हफ्ते से लेकर 24 हफ्ते तक की होती है। इस कोर्स की फीस लगभग 10 हजार से लेकर 1 लाख 40 हजार तक की होती है। 

Read more article: स्पा कोर्स करने के बाद करियर अवसर ।

Makeup Course

जावेद हबीब एकेडमी में हेयर कोर्स के अलावा मेकअप कोर्स भी करवाया जाता है। मेकअप कोर्स को किए हुए लोगों की डिमांड काफी ज्यादा है। देश के साथ – साथ इस कोर्स को लड़के विदेशों में भी लोग लाखों की नौकरी कर रहे हैं। अगर आप जावेद हबीब से मेकअप कोर्स कोर्स करने की सोच रहे हैं और फ़ीस की जानकारी चाहिए तो इसकी वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। 

Beauty course 

ब्यूटीशियन कोर्स कॉस्मेटोलॉजी कोर्स भी कहा जाता है। कॉस्मेटोलॉजी वर्ल्ड ग्रीक शब्द के kosmetikos से लेकर बनाया गया है। इस शब्द का मतलब होता है ‘ब्यूटी प्रोडेक्ट को यूज करने में परफेक्ट होना’। इसका पूरा प्रोसेस साइंस की तरह ही होता है। क्लाइंट पर इस प्रोसेस को एप्लाई करके उन्हें खूबसूरत और गुड लुकिंग बनाया जाता है। अलग-अलग ब्यूटी थेरेपी के जरिए फेस, हेयर्स आदि का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट ऐसे ब्यूटी सर्विस देते हैं, जिसमें हेयर स्टाइल, मेकअप और स्किन की केयर सहित विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जाता हैं।

आज हम आपको कुछ बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के बारे में संपूर्ण जानकारी देगें। जहां से आप एक बेस्ट करियर चुन सकते हैं।

इंडिया की टॉप 3 बेस्ट ब्यूटी एकेडमी

 1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या बेस्ट ब्यूटी एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

Read more article: शाहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज, फीस और प्लेसमेंट की पूरी जानकारी

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

website:- https://www.meribindiya.com

2. वीएलसीसी इंस्टिट्यूट

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट बेस्ट ब्यूटी एकेडमी कोर्स के लिए टॉप 2  नंबर पर आती हैं। बेस्ट ब्यूटी एकेडमी कोर्स को करने के लिए 1 साल का ड्यूरेशन होता हैं। बेस्ट ब्यूटी एकेडमी में कोर्स को करने के लिए 5 लाख का खर्चा आएगा। बेस्ट ब्यूटी एकेडमी में कोर्स को करने के लिए एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं। बेस्ट ब्यूटी एकेडमी में कोर्स को करने के बाद जॉब और प्लेसमेंट नहीं करवाई जाती हैं।

website:- https://www.vlccinstitute.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर ☎ : 8383895094

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट दिल्ली ब्रांस एड्रेस- Second Floor, Wave Silver Tower, Plot No 1/5, Captain Vijyant Thapar Marg, above Bikanervala, D Block, Pocket D, Sector 18, Noida, Uttar Pradesh 201301

3. लेक्मे एकेडमी

लेक्मे एकेडमी बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के लिए टॉप नंबर 3 पर आती हैं। लेक्मे एकेडमी में बेस्ट ब्यूटी एकेडमी में कोर्स करने का 1 साल का समय लगता हैं। बेस्ट ब्यूटी एकेडमी में कोर्स की फीस 5 लाख 50 हजार रुपए हैं। इसमें एक साथ 30 से 40 बच्चों को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेक्मे एकेडमी में बेस्ट ब्यूटी एकेडमी में कोर्स को करने के बाद जॉब और प्लेसमेंट नहीं करवाई जाती हैं।

website:- https://lakme-academy.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर ☎ : 8383895094

लेक्मे एकेडमी दिल्ली ब्रांस एड्रेस- Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *