अगर आप मेकअप कोर्स करने जा रहे हैं और अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी का चुनाव किया है तो आइए आज के इस ब्लॉग में हम आपको इस एकेडमी के कमियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। आज के समय में मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड बढ़ गई है ऐसे में स्टूडेंट के करियर ग्रोथ के लिए यह सबसे बेस्ट है। स्टूडेंट पैसा कमाने के लिए मेकअप कोर्स कर सकते हैं।
अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी
अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी मुंबई में स्थित है। इस एकेडमी के ऑनर अनुराग आर्यवर्द्धन है। अनुराग एक सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट है। अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी में एक साथ 200 -300 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। इस
Read more article: मेकअप कोर्स करने के बाद कैरियर के विकल्प |
एकेडमी में प्रोफेशनली मेकअप कोर्स के साथ हेयर स्टाइलिंग कोर्स करवाया जाता है। अनुराग खुद यहां पर बच्चों की क्लास अटेंड करते हैं। आइए अब हम आपको अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी के कमियों के बारे में जानकारी प्रदान करते है।
अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी के कोर्सेस
यहां से आप मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स कर सकते है।
प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिंग कोर्स
प्रोफेशनल मेकअप कोर्स
1.प्रोफेशनल मेकअप कोर्स
अनुराग मेकअप मंत्रा के मेकअप कोर्स में बेसिक से लेकर एडवांस कोर्स तक की ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार रुपए है। इस कोर्स की अवधि 20 दिन की है। कोर्स करते है, तो आपको 20 दिन अनुराग मेकअप एकेडमी में ही रहना होता है और यहां रूकने के 60 हजार रुपए अलग से लगते है। ऐसे में अगर मेकअप कोर्स और स्टे फीस दोनों की बात करें, तो 2 लाख 10 हजार रुपए लगते है। यह फीस आपको एडवांस में ही पे करनी होती है। कोर्स के बाद एकेडमी के ओर से सर्टिफिकेट कोर्स मिलता है। इस कोर्स के दौरान एक बैच में 150-200 स्टूडेंट्स होते है।
2. प्रोफेशनल हेयरस्टाइलिंग कोर्स
इस कोर्स में बेसिक से लेकर एडवांस तक हेयर स्टाइलिंग के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए है। इस कोर्स को पूरा होने में 15 दिन का समय लगता है। इस कोर्स को भी करने के लिए स्टूडेंट्स को एकेडमी में स्टे करना होता है और स्टे के लिए 60 हाजर पे करना रहता है। पूरे कोर्स की और स्टे की फीस की बात करें, तो 1 लाख 70 हजार रुपए लगते है। यह फीस आपको एडवांस में ही पे करनी होती है। कोर्स के बाद एकेडमी स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट प्राप्त करवाती है। इस कोर्स के दौरान एक बैच में 150-200 स्टूडेंट्स होते है।
अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी की कमियां
अगर अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी की कमियों की बात करें, तो वह इस प्रकार है…
1.अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी में कोर्सेस के टाइम काफी कम है। एक कोर्स 20 दिन का तो दूसरा कोर्स 15 दिन का है। इतने कम टाइम में स्टूडेंट्स क्या ही सीख पाते होंगे। इतने कम समय में तो स्टूडेंट्स ब्रश भी नहीं सही पकड़ पाते है।
2. अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी में एक क्लास में 150-200 तक स्टूडेंट्स होते है। एक क्लास में इतने सारे स्टूडेंट्स और 15 से 20 दिन की ही क्लास ऐसे में आगे के बच्चे ही कोर्स के बारे में सीख पाते होगे। पीछे सीट के बच्चों को तो कुछ समझ ही नहीं आता होगा।
3. अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी में कोर्सेस के दिन काफी कम है और 15-20 दिन रहने के लिए 60 हजार रुपए लगते है। यानि कि स्टे फीस भी काफी हाई है। ऐसे में आम स्टूडेंट्स इस एकेडमी से कोर्स करने के लिए 100 बार सोचेंगे।
4. अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी से मेकअप कोर्स करने में 1 लाख 80 हजार रुपए लगते है और हेयर कोर्स की फीस 1 लाख 70 हजार रुपए है। यह फीस कोर्स से पहले ही देनी होती है। फीस इतनी ज्यादा हाई है और कोर्सेस की अवधि काफी कम। इतने कम समय में स्टूडेंट्स हेयर के बारे में क्या ही सीख पाते होंगे।
5. अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी की फीस बहुत ज्यादा है। और अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट्स नहीं करवाता है। एक तरफ से इतनी मोटी रकम बढ़कर स्टूडेंट्स कोर्स करें और दूसरी तरफ उनके साथ प्लैसमेंट्स भी ना आए। उन्हें खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
6. अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है। ऐसे में बच्चों को ट्रेनिंग के समय काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
7.अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी में पर्याप्त स्टूमेंट नहीं है जिससे स्टूडेंट सिख सके। ऐसे में ट्रेनिंग खत्म हो जाती है और बच्चों को स्टूमेंट की जानकारी तक नहीं होती है।
कैसे लें अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी में एडमिशन –
अगर आप अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी में दाखिला लेना चाहते है तो इसके लिए एकेडमी में विजिट करना पड़ेगा। यहां पर ऑनलाइन तरीके से एडमिशन नहीं प्रदान किया जाता है। वहीं अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी में दाखिल लेने के लिए स्टूडेंट के पास में सभी तरह के एजुकेशन से रिलेटेड दस्तावेज होना चाहिए। इसके साथ ही स्टूडेंट का 10 वीं या फिर 12वीं पास होना जरुरी है। मेकअप कोर्स करने के लिए एजुकेशन और उम्र खास मायनें नहीं रखता है आप किसी भी उम्र में मेकअप का कोर्स कर सकते हैं।
अगर आप अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह की जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094 करें।
कितना है अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस :-
अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी एक फेमस एकेडमी है। ऐसे में यहां की फ़ीस भी काफी ज्यादा है। यहां प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके बाद ही अनुराग खुद कुछ क्लास अटेंड करते हैं। ऐसे में अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी के मेकअप कोर्स फ़ीस की बात करें तो 1 लाख 80 हजार है। इस फ़ीस में स्टूडेंट को किसी भी तरह का मेकअप कीट नहीं प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही मेकअप कीट के लिए अलग से पैसे देने पड़ते हैं। वहीं अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी में मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन भी कम है। यहां मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है।
आइए अब हम आपको इंडिया की टॉप 3 ऐसे मेकअप एकेडमी के बारे में बताते हैं जहां से आप कोर्सेज कर सकते है।
इंडिया की टॉप 3 मेकअप एकेडमी
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक
Read more article: मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी से करें मेकअप कोर्स और बनाएं ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर
करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
2. अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी
अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी नंबर 2 पर आती है। आज के इस ब्लॉग में हमने इसी एकेडमी के बारे में बात की है।
अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी का पता
Link Plaza Commercial Complex, Oshiwara, Andheri West, Mumbai, Maharashtra 400102
web :- https://anuragmakeupmantra.in
3. अतुल चौहान मेकअप एकेडमी
अतुल चौहान मेकअप एकेडमी, मेकअप कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस करीब एक लाख सत्तर हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी न प्लेसमेंट प्रदान करती है और न ही इंटर्नशिप। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।
अतुल चौहान मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
अतुल चौहान मेकअप एकेडमी का पता :- 1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055
website:- https://www.atulmakeovers.com
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी की क्या – क्या कमियां है इसके बारे में जानकारी हासिल। अगर आपको हमारा यह वीडियो अच्छा लगा हो तो इसको शेयर जरूर करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
प्रश्न :- क्या अनुराग मेकअप एकेडमी का मेकअप कोर्स अच्छा है ?
उत्तर :- जी हाँ ! अनुराग मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स अच्छा है ;लेकिन यहां प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग नहीं दिया जाता है।
प्रश्न :- अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस कितनी है ?
उत्तर :- अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है।
प्रश्न :- अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी की कमियां क्या – क्या है ?
उत्तर :- अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी की कमियों की जानकारी हमने ऊपर प्रदान की है।
प्रश्न :- अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी में प्लेसममेंट या इंटरनशिप प्रदान किया जाता है ?
उत्तर :- जी नहीं ! अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी में किसी भी तरह का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान किया जाता है।
प्रश्न :- अनुराग मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में कितने नंबर पर आती है ?
उत्तर :- अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है।