दुबई में मेकअप स्टूडियो खोलते समय कौन – कौन सी बातों का रखें ध्यान ?

Dubai me makeup studio kholte samay kon kon si baaton ka rakhe dhyan

जब आप मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू करते हैं, तो आपके पास एक अच्छी तरह से सुसज्जित मेकअप स्टूडियो होना ज़रूरी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपके काम की गुणवत्ता पर आपके कार्यस्थल का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट है और दुबई में अपना मेकअप स्टूडियो खोलने का सोच रहे हैं तो इसके लिए भी पहले से प्रबंध करना जरुरी है।

Read more Article : पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करने के बाद पाएं, बड़ी-बड़ी कंपनियों में आसानी से जॉब

दुबई मेकअप इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा हब बनने जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपना वहां मेकअप स्टूडियो का सेटअप करने जा रहे हैं तो आइए आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताते हैं कि दुबई में मेकअप स्टूडियो खोलते समय कौन – कौन सी बातों का रखें ध्यान ? 

दुबई में मेकअप स्टूडियो खोलते समय ध्यान रखने योग्य बातें : – 

सही लोकेशन का चुनाव :- 

अगर आप नए हैं और दुबई में अपना मेकअप स्टूडियो खोलने जा रहे हैं तो सबसे पहले वहां के लोकेशन को समझना जरुरी है।  कई बार लोग नए देश में लोकेशन के चुनाव में गलती कर देते हैं जिसकी वजह से उनका बिजनेस लॉस में चला जाता है। ऐसे में आप चाहें तो एक बार स्टूडनेट बीजा लेकर कुछ समय के लिए वहां लोकेशन सर्च करने के लिए जा सकते हैं।

महिलाओं-के-लिए-3-सबसे-अच्छा-जॉब-जिसमें-है-काम-कम-और-पैसे-ज्यादा-
दुबई में मेकअप स्टूडियो खोलते समय कौन - कौन सी बातों का रखें ध्यान ? 2

इसके साथ ही आप चाहें तो दुबई में प्रॉपर्टी दिलाने वाली कंपनी की मदद ले सकते हैं। ऐसा करने से आपका समय और पैसा दोनों की बचत होगी और मेकअप स्टूडियो के लिए अच्छा लोकेशन भी मिल जायेगा। अपने स्टूडियो को एक ऐसी जगह बनाएँ जहाँ आप समय बिताना पसंद करें।

मेकअप स्टूडियो का किराया :- 

दुबई में मेकअप स्टूडियो खोलते समय यह ध्यान देना होगा कि उस रूम का किराया कितना है जिसमें आप मेकअप स्टूडियो खोल रहे हैं। इसके साथ ही रूम एग्रीमेंट की भी जानकारी रखनी होगी। दुबई में किसी भी बिजनेस के लिए  3 साल तक का एग्रीमेंट होता है। इस एग्रीमेंट को बाद में रिनुवल करवाया जा सकता है। 

मेकअप प्रोड्कट :- 

भारत के मुकाबले दुबई में मेकअप प्रोड्कट का अलग रेट होता है साथ ही वहां अलग – अलग कम्पनी के प्रोड्कट बिकती है। ऐसे में दुबई के मार्किट के हिसाब से आपके पास में ब्यूटी प्रोड्कट की जानकारी होना जरुरी है। मेकअप स्टूडियो में  ब्यूटी से सम्बंधित सभी तरह के प्रोड्कट का रहना जरुरी है।

मेकअप आर्टिस्ट की हायरिंग :- 

दुबई में मेकअप स्टूडियो खोलते समय आपको मेकअप आर्टिस्ट की भी जरूरत पड़ेगी। ऐसे में आप चाहें तो इंडिया से ही मेकअप आर्टिस्ट की हायरिंग कर सकते हैं। यहां हायरिंग करने से कई तरह के फायदें हैं जैसे :- इंडिया के लोग कम सैलरी में भी वहां मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं। इसके साथ ही इंडिया के स्टूडेंट के पास में मेकअप की जानकारी अच्छी होती है।

आप जब भी मेकअप आर्टिस्ट की हायरिंग करें तो यह ध्यान रहें कि मेकअप कोर्स किए हुए लोगों को ही हायर करें। इसके साथ उनके पास में  डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स या मास्टर इन मेकअप कोर्स का सर्टिफिकेट होना जरुरी है। यह भी ध्यान दें कि इंडिया की टॉप ब्यूटी एकेडमी का से ही स्टूडेंट का सेलेक्शन करें। आप मेकअप आर्टिस्ट की हायरिंग के लिए लिंक्डिन और जॉब दिलवाने वाली अन्य वेबसाइट का भी सहारा ले सकते है। यहां आपके काम योग्यता के हिसाब से मेकअप आर्टिस्ट मिल जायेंगे। 

इंडिया टॉप मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी 

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी :-

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 बार से बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल रहा है।  इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है एक ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है वहीं दूसरी ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो के सामने है।

Read more Article : एक प्रमाणित मेकअप आर्टिस्ट बनने के लाभ क्या हैं? | What are the benefits of becoming a certified makeup artist?

स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से एडमिशन ले सकते हैं। भारत के साथ – साथ मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नेपाल, भूटान,थाईलैंड आदि देशों से स्टूडेंट  ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए आते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी कोर्स करवाने के बाद 100% जॉब प्लेसमेंट प्रदान करती है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता नीचे दिया गया है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

website :- https://www.meribindiya.com/

नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

एस एम् ए मेकअप एकेडमी :- 

एस एम् ए मेकअप एकेडमी भी भारत की काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है।

एस एम् ए मेकअप एकेडमी के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही एस एम् ए मेकअप एकेडमी अपने स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटेर्नशिप भी प्रदान करती है। 

एस एम् ए मेकअप एकेडमी का पूरा पता :- 

O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

WEB :- https://smamakeupacademy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

Fat Mu Pro Makeup school

Fat Mu Pro Makeup school भी भारत में मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 3 मंथ है।

इस एकेडमी के एक बैच में 50 -60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। Fat Mu Pro Makeup school भी अपने स्टूडनेट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। 

Fat Mu Pro Makeup school का पूरा पता :- 

133, first floor, Gazebo House, Next to Natures Basket, Hill road, Bandra (W),Mumbai – 400050

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : ☎ 8383895094

मेकअप का रेट :- 

आपको दुबई में मेकअप स्टूडियो खोलने के बाद मेकअप का एक रेट भी सही तरीके से निर्धारित करना पड़ेगा। इसके लिए सबसे पहले दुबई में चल रहे मेकअप स्टूडियो के रेट पता करना होगा उसके मुताबिक फिर आपको अपने मेकअप स्टूडियो में मेकअप का रेट निर्धारित करना होगा। इसके साथ ही आप शुरुआत में अपने तरह कस्टमर को आकर्षित करने के लिए ऑफर भी चला सकते हैं। 

दुबई सरकार से लें मेकअप स्टूडियो का लाइसेंस :- 

दुबई में अगर आप मेकअप स्टूडियो खोल रहे हैं तो सबसे पहले वहां की सरकार से आपको परमिशन लेना होगा। यह परमिशन मिलने में 7 -10 दिन का समय लगता है।

Read more Article : जानिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के DIPLOMA IN INTERNATIONAL BEAUTY CULTURE COURSE के बारे में जिसमें मिलती है 100% इंटरनेशनल जॉब

आप इस परमिशन के लिए वहां के लीगल परमिट दिलाने वाली कम्पनी की मदद ले सकते हैं। ऐसा करने से आपका काफी समय बच जाएगा। 

इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE ) का सर्टिफिकेट :- 

अगर अपने मेकअप कोर्स  कर लिया है और दुबई में मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं या अपना मेकअप स्टीडियो बनाना चाहते तो इसके लिए पहले इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के द्वारा सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कम्लीट करने के बाद आप  become beauty expert की वेबसाइट पर सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।

एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट इंटरनेशनल सर्टिफाइड मेकअप आर्टिस्ट बन जायेंगे। ऐसे में फिर देर किस बात कि आज ही जाएँ become beauty expert के वेबसाइट ( https://becomebeautyexpert.com/)  पर जाएँ  या फिर स्क्रीन पर दिए गए नंबर ( +91 – 8383895094) पर सर्टिफिकेट के लिए become beauty expert की टीम से संपर्क करें। 

दुबई जाने के लिए वीजा है जरुरी :- 

इसके साथ ही अगर आप भारत से दुबई जा रहे हैं तो वीजा का होना जरुरी है। भारत सरकार स्टूडेंट के लिए वीजा प्रोवाइड करवाती है स्टूडेंट चाहें तो इस वीजा के माध्यम से वहां जाकर जॉब ढूंढ सकते हैं या फिर अपने मेकअप स्टूडियो के सेटअप के बारे में जानकारी ले सकते हैं। अगर आपको दुबई में मेकअप स्टूडियो खोलना है तो बिजनेस के लिए प्रोवाइड होने वाला बीजा लेना सही रहेगा।

Read more Article : वीएलसीसी सैलून में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में नौकरी कैसे प्राप्त करें । How to Get a Job as a Makeup Artist in a VLCC Salon

स्टूडेंट को यह वीजा कई एजेंसीज भी प्रदान करती हैं ऐसे में वीजा के लिए स्टूडेंट एजेंसीज से संपर्क कर सकती है। स्टूडेंट चाहें तो टूरिस्ट वीजा लेकर भी वहां अपने मेकअप स्टूडियो खोलने की जानकारी ले सकते है। इस टूरिस्ट वीजा की वैधता 3 महीना की होती है। इसके साथ ही दुबई में अब जॉब सीकर वीजा भी प्रदान किया जाता है यह वीजा 2 -4 महीने का होता है। दुबई में बिजेनस करने जाने वाले लोगों के लिए गोल्डन बीजा प्रदान किया जाता है। 

दुबई में मेकअप स्टूडियो को बनवाते समय रखें इन बातों का ध्यान :- 

सुसज्जित मेकअप स्टूडियो का महत्व

आप जिस माहौल में काम करते हैं उसका आपकी रचनात्मकता और उत्पादकता पर बहुत प्रभाव पड़ता है। एक अच्छी तरह से सुसज्जित मेकअप स्टूडियो एक पेशेवर और आरामदायक कार्य वातावरण प्रदान करता है, जिससे आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं। इससे न केवल आपकी नौकरी की संतुष्टि बढ़ेगी, बल्कि यह आपके ग्राहकों को आकर्षित और बनाए भी रखेगा।

मेकअप स्टूडियो न केवल कार्यात्मक होना चाहिए, बल्कि आरामदायक भी होना चाहिए। ऐसी चीज़ें जोड़ें जो आपके काम के आनंद और रचनात्मकता को बढ़ावा दें, जैसे कि  मेकअप कुर्सी , मुलायम तकिए या अच्छी खुशबू।  ऐसे में अगर आप दुबई में मेकअप स्टूडियो खोल रहे हैं तो इसका इंटीरियर अच्छा दिखाना चाहिए। आप दुबई के हिसाब से इंटीरियर का डिजाइन करवा सकते हैं। 

मेकअप स्टूडियो में सही लाइटिंग का चयन : – 

मेकअप स्टूडियो के लिए लाइटिंग सबसे ज़रूरी पहलुओं में से एक है। यह न केवल यह निर्धारित करता है कि आपका मेकअप कितना अच्छा दिखता है, बल्कि यह भी कि आप इसे कैसे लगाते हैं। मेकअप के लिए ऐसी लाइटिंग चुनें जो रूम के हिसाब से अच्छा दिखाई दें।  

ड्रेसिंग टेबल का चयन

अच्छी रोशनी के अलावा, सही ड्रेसिंग टेबल चुनना भी ज़रूरी है। अगर आपके मेकअप स्टूडियो में टेबल अच्छी हैं तो इससे कस्टमर आपकी तरफ आकर्षित होंगे और बार – बार आएंगे। हर कस्टमर को थोड़ा कम्फर्ट चाहिए होता है इसलिए मेकअप स्टुडियो का सेटअप करते समय टेबल के चयन पर भी ध्यान दें। 

मेकअप मिरर जोड़ें

आपके परफेक्ट मेकअप स्टूडियो में एक और ज़रूरी तत्व है  मेकअप मिरर । मिरर लाइटिंग और आपके ड्रेसिंग टेबल के बीच की कड़ी है और मेकअप को सही तरीके से लगाने में अहम भूमिका निभाता है। छाया को कम करने और एक स्पष्ट छवि बनाने के लिए एकीकृत प्रकाश व्यवस्था वाला मेकअप मिरर चुनें। इसके साथ ही मेकअप स्टूडियो में मिरर के अच्छे रहने से मेकअप आर्टिस्ट को मेकअप करते समय किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

नियमित सफाई और रखरखाव

एक साफ-सुथरा मेकअप स्टूडियो आपके काम की गुणवत्ता को बढ़ावा देता है। अपने मेकअप टूल्स को नियमित रूप से साफ करें और  अपने शीशे को दाग-धब्बे से मुक्त रखें ।अपने मेकअप टूल्स को साफ करना न केवल स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि आपका मेकअप बेहतर तरीके से करते होंगे।  

अपने मेकअप का स्टॉक बनाए रखें

इसके साथ ही आपने अगर अपना मेकअप स्टूडियो खोला है तो यह भी ध्यान रहें कि आपके पास में मेकअप से जुड़ा कौन से प्रोड्कट का स्टॉक है और कौन से नहीं। इसके साथ ही दुबई के मार्किट के हिसाब से कौन से नया प्रोड्कट आ रहे हैं इसके बारे में भी जानकारी रखना जरुरी है। 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *