एक ब्यूटीशियन की डिमांड आज के समय में सबसे ज्यादा है फिर चाहें शादी का फंक्शन हो या फिर कोई पार्टी। महिलाएं खुद को सुंदर दिखाने के लिए ब्यूटीशियन का सहारा लेती है। क्योंकि ब्यूटीशियन लड़कियों की इच्छा के अनुरूप उन्हें सजाते संवारते है, जिससे वह सुंदर दिखाई दें और पार्टी में भी सबकी निगाहें उनके ऊपर हो।
Read more Article : दुबई में ब्यूटीशियन कैसे बनें ? दुबई में ब्यूटीशियन बनकर कितना कर सकते हैं कमाई ?
ऐसे में ब्यूटीशियन बनकर करियर भी बनाया जा सकता है। आइए आज के इस ब्लॉग में बताते है कि ब्यूटीशियन कोर्स के बाद कहां बनाएं करियर ? यहां जानिए ब्यूटीशियन के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन।
ब्यूटीशियन का मुख्य काम लोगों को सुंदर बनाना है वह मेकअप के द्वारा लोगों को एक अलग तरह लुक प्रदान करते हैं। एक ब्यूटीशियन ज्यादातर किसी ब्यूटी पार्लर में या फिर सैलून में या ब्यूटी एकेडमी में मिलते हैं। आज के समय में बहुत से ऐसे ब्यूटीशियन है जो होम सर्विस भी प्रदान करते हैं।
इसके साथ ही टीवी में दिखने वाले कलाकरों का मेकअप भी एक ब्यूटीशियन की करते हैं। यह तो रही एक ब्यूटीशियन की बात आइए अब हम आपको इसके कोर्स के बारे में बताते हैं कि कौन सा कोर्स करके एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बना जा सकता है।
एक ब्यूटीशियन बनने के लिए सबसे पहले इसका कोर्स करना पड़ता है। भारत की अलग – अलग एकेडमी अपने हिसाब से कोर्स करवाती है। ऐसे में एक स्टूडेंट को प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनने के लिए नीचे दिए गए कोर्स को करना पड़ेगा। स्टूडेंट एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनने के लिए नीचे दिए गए दो कोर्स कर सकते हैं।
1. पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
2. मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
आइए अब हम इन कोर्सेज के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स एक ब्यूटीशियन बनने के लिए सबसे बेस्ट कोर्स है। इस कोर्स में स्टूडेंट को बेसिक टू एडवांस मेकअप,बेसिक टू एडवांस स्किन साथ ही स्पा थेरेपी,बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइलिंग साथ ही हेयर ड्रेसिंग, बेसिक टू एडवांस नेल कोर्स,और नेल एक्सटेंशन कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स की ड्यूरेशन 12 मंथ है। यह कोर्स पूरी तरह से प्रोफेशनल बनाता है।
मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनने के लिए सबसे बेस्ट कोर्स में से एक है। यह कोर्स करके स्टूडेंट ब्यूटी इंडस्ट्री में हाई पेइंग जॉब कर सकते हैं। इस कोर्स को बेसिक से लेकर एडवांस तक की जानकारी प्रदान की जाती है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 15 महीने का है।
इसके साथ ही मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में ही प्रोस्थेटिक मेकअप की भी ट्रेनिंग दी जाती है। स्टूडेंट अगर फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह कोर्स उनके लिए बेस्ट है। भारत में मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली केवल एक एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। जो प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाती है।
एक ब्यूटीशियन बनने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। अगर आप 12वीं पास है तो इंडिया की टॉप ब्यूटी एकेडमी में दाखिला लेकर इसका कोर्स कर सकते हैं। अलग – अलग ब्यूटी एकेडमी अपने हिसाब से ब्यूटीशियन कोर्स का फ़ीस लेती है। अगर अनुमानतः देखें तो ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 2 लाख से लेकर 8 लाख तक लगती है।
आजकल ब्यूटीशियन की मांग बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही है क्योंकि इस फील्ड में आप बहुत पैसे कमा सकती हैं। इसके अलावा फैशन इंडस्ट्री से जुड़े होने की वजह से यहाँ ग्लेमर और शोहरत भी जल्दी मिलती है। इस फील्ड में बहुत ज्यादा स्कोप है क्यूंकि टीवी , फिल्म , फैशन इंडस्ट्री और लगभग हर क्षेत्र में ब्यूटिशियन को काम मिल सकता है।
इसके अलावा अगर आप जॉब नहीं करना चाहते तो अपना खुद का पार्लर भी खोल सकते हैं। अगर आप चाहे तो अपना खुद का कोई भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकते हैं इसके अलावा आप किसी ब्यूटी पार्लर में काम कर सकते हैं। इसके अलावा एक ब्यूटीशियन नीचे दिए गए क्षेत्र में भी करियर बना सकता है।
ब्यूटीशियन कोर्स में मेकअप हेयर, स्किन नेल्स और स्पा आदि चीजों की ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में स्टूडेंट चाहें तो एक प्रोफेशनल ब्यूटी ट्रेनर बनकर भी अपना करियर बना सकते हैं। आज के समय में बहुत सी ब्यूटी एकेडमी खुल रही हैं जिन्हें एक प्रोफेशनल ब्यूटी ट्रेनर की जरुरत होती है। एक ट्रेनर की जॉब बहुत ही प्रोफेशनल और रिस्पेक्ट वाली जॉब है साथ ही इसमें नाम और पैसा दोनों हैं ऐसे में कोर्स के बाद स्टूडेंट अपना करियर ट्रेनर के रूप में बना सकते हैं।
आज के समय में ब्यूटी पार्लर में ब्यूटीशियन की भी काफी डिमांड है। स्टूडेंट कोर्स करने के बाद चाहें तो अपना खुद का भी पार्लर बना खोल सकते हैं या फिर किसी ब्यूटी पार्लर में ब्यूटिशियन के रूप में काम कर सकते हैं। एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट ब्यूटी रिलेटेड सभी कामों में एक्सपर्ट होते हैं। ये हेयर, स्किन, मेकअप और नेल्स से जुड़े सारे में काम कर सकते हैं। बड़े-बड़े सैलून्स और ब्यूटी पार्लर में इनकी सबसे ज्यादा डिमांड होती है और साथ ही इनकी जॉब हाई पे स्केल वाली होती है।
कई मेकअप स्टूडियो और सैलून हैं जहाँ ब्यूटीशियन की काफी मांग रहती है। ऐसे में स्टूडेंट चाहें तो यहां भी अपना करियर बना सकते हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट के पास में अगर अच्छा पैसा है तो अपना खुद का मेकअप स्टूडियो या फिर सैलून भी खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
ब्यूटीशियन के कोर्स में नेल और स्पा की भी संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है ऐसे में स्टूडेंट चाहें तो इसका कोर्स करके किसी भी नेल स्टूडियो में या फिर स्पा में भी ब्यूटीशियन के रूप में जॉब कर सकते हैं। ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद स्पा में मसाज स्पेशलिस्ट अथवा स्पा मैनेजर के तौर पर भी काम कर सकते हैं।
एक ब्यूटीशियन की विदेशों की बड़ी ब्यूटी कंपनी में भी काफी डिमांड है। इसके साथ ही ब्यूटीशियन की दुबई में सबसे ज्यादा डिमांड है। इंडिया से बहुत से स्टूडेंट कोर्स करके आज विदेशों में अपना पार्लर या फिर वहां की ब्यूटी कम्पनी में जॉब कर रहे हैं।
अगर आप ब्यूटीशियन का कोर्स करना चाहते हैं और इसके लिए किसी अच्छी एकेडमी की तलाश में है तो नीचे इंडिया की टॉप 3 एकेडमी के बारे में बताया गया है जहां से स्टूडेंट अपना करियर बना सकते हैं।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
Read more Article : मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी किस प्रकार का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स प्रदान करती है? | What type of cosmetology courses does Meribindiya International Academy offer?
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।
विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
website :- https://www.meribindiya.com/
नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027
वीएलसीसी एकेडमी भी भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट कोर्स करने के लिए आते हैं। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है। यहां एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है।
वीएलसीसी एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
वीएलसीसी एकेडमी का पता :-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Website: https: //www.vlccinstitute.com/
एड्रेस: Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
लेक्मे एकेडमी मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक फ़ीस देना पड़ता है।लेक्मे एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 50 -60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है।
लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
लेक्मे एकेडमी का पता :-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Website: https: //www.lakme-academy.com/
एड्रेस: Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi