शरीर के अन्य अंगों की तरह ही नाख़ून भी महत्वपूर्ण अंग है। महिलाएं और लड़कियां चेहरे की खूबसूरती के साथ – साथ अपने नेल को भी सुंदर दिखाना चाहती हैं। आज के दौर में नाख़ून भी स्टाइल और फैशन का सिंबल बन गए हैं।
पिछले कुछ समय से नाखूनों को सुंदर दिखाने का क्रेज भी बढ़ गया है। यह क्रेज इस तरह से बढ़ा है कि लोग इसे अब करियर के रूप में उतार रहे हैं। ऐसे में अगर कोई महिला इस नेल आर्ट को करियर के रूप में उतारना चाहती है तो इस क्षेत्र में उसके लिए बढियां करियर ऑप्शन है।
आइए आज के इस ब्लॉग में हम जानकारी प्रदान करते हैं कि महिलाएं कैसे अपना करियर नेल आर्ट के क्षेत्र में बना सकती है।
क्या होता है नेल आर्ट ?
जिस तरह से चेहरे की खूबसूरती के लिए लोग मेकअप का प्रयोग करते हैं। उसी प्रकार से हाथों की खूबसूरती में नाखूनों का अहम योगदान है। वहीं अगर हम की बात करें तो नेल आर्ट के द्वारा अलग – अलग तरीके से नाखूनों को सुंदर दिखाना ही नेल आर्ट की श्रेणी में आता है।
नेल आर्ट केवल आम महिलाओं तक ही नहीं सीमित है बल्कि बड़े – बड़े सेलेब्रेटीज में भी इसका क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। आज के टाइम पर थ्री डी नेल आर्ट की डिमांड भी काफी ज्यादा है। नेल आर्ट में अलग – अलग रंगों के सहारे नाखूनों को बेहतरीन बनाने के काम किया जाता है।
Read more article:बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइलिंग कोर्स और कैरियर के विकल्प
वहीं आपको यह जानकार भी हैरानी होगी की नेल आर्ट का चलन भी काफी पुराना है। कुछ सालों तक पुरुष ही केवल अपने नाखूनों को खूबसूरत दिखते थे लेकिन जैसे – जैसे समय बदला इसके चलन में भी बदलाव देखने को मिला।
पुराने समय में अमीरों के हाथ में अलग तरह का नेल रंग लगाया जाता था और गरीबों के हाथ में अलग लेकिन बदलते समय ने सबकुछ बदल दिया और आज नेल आर्ट का प्रयोग सभी कर रहे हैं।
महिलाएं कैसे बना सकती हैं करियर?
फैशन के क्षेत्र में लोगों का इंट्रेस्ट भी काफी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में नेल आर्ट के क्षेत्र में करियर बनाना काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है। नेल आर्ट सिखने के लिए आपके अंदर टैलैंट होना चाहिए। अगर पढाई की बात करें तो इसके लिए किसी खास पढाई या फिर डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आप एक प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो इसके लिए पहले कोर्स करना पड़ेगा।
नेल आर्ट का कोर्स करवाने के लिए आज बहुत सी एकेडमी मौजूद हैं। इन एकेडमी को की जानकारी नीचे प्रदान करने जा रहे हैं। एक नेल आर्टिस्ट 12वीं के बाद में आसानी से बना जा सकता है। स्टूडेंट चाहें तो नेल आर्ट में 2 से 6 महीने के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। अगर आपने अभी जल्द ही 12वीं पास किया है तो नेल आर्टिस्ट के रूप में करियर का चुनाव कर सकते हैं।
Web: क्या नेल आर्ट अच्छा करियर है? Is Nail Art a Good Career Option?
Nail Art Course में डिप्लोमा (Diploma In Nail Technician Course)
यहाँ हम आपको बताएंगे कि Nail Technician Diploma Course में आपको क्या क्या सिखाया जाता है और इसके लिए किस योग्यता की आवश्यकता है |
अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कोई कोर्स किया है तो आप Nail Technician Diploma Course कर सकते हैं | इस कोर्स में आपको ख़ास तौर पर नाखुनो की देखभाल करना , nail art , Nails को इन्फेक्शन से कैसे बचाएं , और Nail Theory को तथा इससे जुड़े अन्य तथ्यों को सिखाया जाता है | इस कोर्स की समय अवधि बहुत अधिक नहीं है पर आपको इतना समय मिल जाता है कि आप आसानी से आना कोर्स पूरा कर सकते हैं |
सिर्फ कुछ ही महीनो में आप एक बेहतरीन Nail Artist बन सकते हैं और इस क्षेत्र में नाम कमा सकते हैं |आप अपना स्वयं का काम शुरू कर सकते हैं या किसी सलून से जुड़ कर भी काम कर सकते हैं | जितना अधिक आप सीखेंगे और Creative Work करेंगे उतना ही आपको नाम और सम्मान ओरे साथ ही पैसा भी मिलेगा |
Nail Art Course की पूरी जानकारी –
Nail Art Course को पूरा करने का समय 1.5 से लेकर 2.5 माह तक हो सकता है पर इसका निर्धारण institute और उसके नियमों के अनुसार अलग अलग हो सकता है | Nail Art Course की समय अवधि सभी institue में अलग है जैसे Meribindiya International Academy Noida में यह कोर्स 210 घंटे का होता है |
अगर आप कोई जॉब करते हैं या institute में जाकर सीखने में असमर्थ हैं तो आप यह कोर्स Online भी कर सकते हैं | ज़्यादातर Nail Art Institute अब समय की मांग को देखते हुए Online Course भी उपलब्ध करवाते है जहाँ आप अपनी सुविधा अनुसार समय का चुनाव कर सकते हैं |
Nail Technician course में क्या सिखाया जाता है (What do you learn in Nail Art Technician course Nail Art Technician course )
Nail Art Course में केवल Nails को सजाना ही नहीं सिखाया जाता बल्कि Nails किम साफ सफाई और उनका सही से ख्याल रखना भी सिखाया जाता है | | Nail Art Technician Course में सिखाये जाने वाले कुछ प्रमुख टॉपिक है
- किस प्रकार एक सफल Nail Art Technician बन सकते हैं |
- Nail Art Technician क्षेत्र में नाम कैसे बना सकते हैं |
- Skin Allergies से बचाव
- Matching Colours का सही प्रयोग
- Nails को ट्रिम और शेप करना .
- Silk Nails
इसके साथ है सलून में किस तरह सुरक्षा रखनी चाहिर और अपने क्लाइंट को किस तरह ट्रीट करना चाहिए मतलब वो अस्भी बातें जो एक Professional Nail Art Technician बनने के लिए ज़रूरी है सिखाई जाती हैं | साथ ही आपको अपना व्यवसाय शुरू करने में सहायता भी मिल सकती है | इस कोर्स की फीस Institute के आधार पर अलग अलग हो सकती है आप अपनी इच्छा और बजट के अनुसार कोर्स और institute का चयन कर सकते है |
क्या हैं, नेल आर्ट कोर्स के बाद रोजगार की सम्भवनाएं
आज के समय में नेल आर्ट का कोर्स करने के बाद आसानी से जॉब कर सकते हैं। इसका कोर्स करने के बाद महिलाएं चाहें तो फुल टाइम या पार्ट टाइम दोनों ही तरीके से जॉब कर सकती हैं। बड़े सैलून और ब्यूटी पार्लर नेल आर्ट का कोर्स किए हुए स्टूडेंट को हायर करते हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में काफी स्कोप है।
महिलाएं चाहें तो खुद का नेल पार्लर या फिर सैलून खोलकर भी अच्छा पैसा कमा सकती है। इसके साथ ही शादी के फंक्शन में या फिर किसी त्यौहार के समय भी महिलाएं अपने नेल को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं। इन मौके पर नेल आर्टिस्ट की डिमांड काफी बढ़ जाती है इसलिए महिलाएं चाहें तो फ्रीलांस नेल आर्टिस्ट के रूप में भी इसका काम कर सकती हैं।
Read more article: हेयर सैलून की मार्केटिंग कैसे करें?
नेल आर्टिस्ट के महीने की कमाई
अगर एक नेल आर्टिस्ट के महीने की कमाई की बात करें तो वह 50 -60 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं। वहीं शादियों के समय में इनकी मांग बढ़ जाती है ऐसे में शादी के टाइम पर अच्छी कमाई हो जाती है। वहीं अगर सैलूनों की बात करें तो वहां भी नेल आर्टिस्ट को 30 -40 हजार रुपए तक सैलरी मिलती हैं।
आइएं कुछ एकेडमी की जानकारी इस आर्टिकल में देते हैं,जहां से आप नेल टेक्नीशियन का कोर्स को कर सकते हैं।
दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 नेल टेक्नीशियन कोर्स एकेडमी
1. मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकडमी (Meribindiya International Academy)
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या नेल टेक्नीशियन की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
website:- https://www.meribindiya.com
2. नेल मंत्रा,दिल्ली
नेल मंत्रा,दिल्ली की टॉप नंबर 2 पर आती हैं। यहां से आप नेल टेक्नीशियन कोर्स कर सकते हैं, और साथ ही आप विदेशों में जाकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं। नेल टेक्नीशियन कोर्स करने के लिए आपको 30 हजार रुपए देनें होगें, और साथ ही इस कोर्स को करने का समय 2 वीक का होता हैं। नेल टेक्नीशियन कोर्स को सिखने के लिए एक साथ 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। लेकिन नेल मंत्रा में किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
website:- https://www.nailmantra.com
Read more article:जावेद हबीब के सफलता की कहानी
3. भारती तनेजा इंस्टीटयूट,दिल्ली
भारती तनेजा इंस्टीटयूट,दिल्ली की टॉप नंबर 3 पर आती हैं। नेल टेक्नीशियन का कोर्स करने के बाद आप खुद की लाखों की इनकम हासिल कर सकते हैं,और साथ ही हम आपको बता दे कि यहां से इस कोर्स को करने के लिए 2 वीक का समय लगता हैं, और साथ ही 40 हजार रुपए आपको पे करने होगें। नेल टेक्नीशियन का कोर्स करने के लिए एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। लेकिन भारती तनेजा इंस्टीटयूट में किसी भी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कोई इंटर्नशिप/जॉब प्रोवाइड नहीं कराई जाती हैं।
website:- https://bhartitaneja.com
{ “@context”: “http://schema.org”, “@type”: “VideoObject”, “name”: “Nail Art क्या होता है ? Nail Course में कैसे बनाएं करियर”, “description”: “आखिर नेल आर्ट क्या होता है नेल कोर्स में कैसे बनाएं करियर नेल आर्ट एक आदर्श रूप से आपकी हैंड्स को चमकाने और आपके नेल्स को स्वर्णिमता से भरने का एक शानदार तरीका है। इस वीडियो में, हम जानेंगे कि नेल आर्ट क्या होता है, इसमें कैसे माहिर बना जा सकता है और इस प्रतिभाशाली कला के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको कौन-कौन से कोर्स करने चाहिए। हम इस वीडियो में चर्चा करेंगे: नेल आर्ट क्या है: नेल आर्ट की परिभाषा और इसका महत्व। नेल आर्ट का प्रकार: विभिन्न प्रकार के नेल आर्ट डिज़ाइन्स और तकनीकियाँ। नेल कोर्स कैसे करें: नेल आर्टिस्ट बनने के लिए कौन-कौन से कोर्सेज़ करें। करियर के अवसर: नेल आर्टिस्ट के रूप में सफलता प्राप्त करने के लिए आपके पास कौन-कौन से अवसर हैं। आइए साथ में इस सुंदर और रोमांचक कला की दुनिया में एक संजीवनी भूति का पता लगाएं और नेल आर्ट में अपना करियर बनाएं! ? nail art course nail technician course nail technician classes nail training course nail training for beginners nail art classes nail art training nail art training centre nail art training courses nail design course nail art design course nail technician class nail extension course nail extension classes nail extension course fees nail art course in delhi nail course in delhi nail art classes in delhi nail design course in delhi nail extension in delhi”, “thumbnailUrl”: “https://i.ytimg.com/vi/9u47UtO6dxY/default.jpg”, “uploadDate”: “2023-12-26T10:43:21Z”, “duration”: “PT4M48S”, “embedUrl”: “https://www.youtube.com/embed/9u47UtO6dxY”, “interactionCount”: “363” }