womencareeroptions logo

India से Dubai: ब्यूटीशियन जॉब कैसे मिलेगी? Step-by-Step Process

दुबई में ब्यूटीशियन कैसे बनें ? दुबई में ब्यूटीशियन बनकर कितना कर सकते हैं कमाई ? 
  • Whatsapp Channel

On this page

दुबई एक ऐसा देश है जो ब्यूटी के लिए काफी फेमस है। ज्यादातर लोग लाइफ में कभी न कभी विदेश जाने का सपनाजरूर देखते हैं। कोई वहां बसना चाहता है, कोई नौकरी तो कोई पढ़ाई करने का मन बनाता है।  हर साल बड़ी संख्या में भारतीय नौकरी करने के लिए दुबई का रुख करते हैं। दुबई में नौकरी और बिजनेस करने के बहुत फायदे हैं। वहां का लेबर लॉ विदेशियों के हित में डिजाइन किया गया है।

Read more Article : मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में Professional Beautician कोर्स में दाखिला कैसे लें, जानें प्लेसमेंट, फीस की पूरी जानकारी

दुबई के अच्छी ब्यूटी कंपनी में नौकरी करने से आप कम समय में लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। ऐसे में अगर आपका भी सपना दुबई में ब्यूटीशियन बनने का है साथ ही यह जानना चाहते हैं कि दुबई में ब्यूटीशियन बनकर कितना कमाई कर सकते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए है। आज के इस ब्लॉग में हम बताएंगे कि दुबई में ब्यूटीशियन कैसे बनें ? दुबई में ब्यूटीशियन बनकर कितना कर सकते हैं कमाई ? 

दुबई में ब्यूटीशियन बनने के लिए आवश्यक योग्यता और प्रशिक्षण

दुबई में ब्यूटीशियन बनने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यता और प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी:

दुबई में ब्यूटीशियन बनने का सोच रहे हैं तो किसी भी स्कूल से 12वीं पास होना जरुरी है। इसके साथ ही ब्यूटीशियन कोर्स और सर्टिफिकेट होना भी जरुरी है। ऐसे में दुबई में एक ब्यूटीशियन बनने से पहले इसका कोर्स करना पड़ेगा।

VLCC Academy में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करके बनाएं अपना करियर
India से Dubai: ब्यूटीशियन जॉब कैसे मिलेगी? Step-by-Step Process 2

भारत में कई टॉप एकेडमी है जो कोर्स करवाती है साथ ही विदेशों में बिजनेस सेटअप भी करवाती है। ऐसे में स्टूडेंट इन एकेडमीज में दाखिला लेकर कोर्स कर सकते हैं और दुबई में ब्यूटीशियन बन सकते हैं।  

दुबई में ब्यूटिशियन बनने के लिए कोर्सेज :- 

  1. Diploma in International Beauty Culture Course

2. Master in International Cosmetology

आइए अब हम इन कोर्सेज के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। 

1. Diploma in International Beauty Culture Course

Diploma in International Beauty Culture Course भारत में केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है। इस कोर्स में स्टूडेंट को बेसिक टू एडवांस स्किन,स्पा थेरपी,हाइड्रा फेशियल,बीबी ग्लो,बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइलिंग,बेसिक टू एडवांस हेयर ड्रेसिंग,परमानेंट हेयर एक्सटेंशन, हेयर पेचेज,मेहदी आदि के बारे में सिखाया जाता है। यह कोर्स करके स्टूडेंट इंटरनेशनल ब्यूटीशियन या मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। डिप्लोमा इन इंटरनेशनल ब्यूटी कल्चर कोर्स ड्यूरेशन 15 महीने है।

2  Master in International Cosmetology course :- 

Master in International Cosmetology course एक प्रोफेशनल international ब्यूटीशियन बनने के लिए सबसे बेस्ट कोर्स में से एक है। यह कोर्स करके स्टूडेंट ब्यूटी इंडस्ट्री में हाई पेइंग जॉब कर सकते हैं। इसके साथ ही Master in International Cosmetology course किए हुए स्टूडेंट की डिमांड दुबई में काफी ज्यादा है। स्टूडेंट इस कोर्स को करके दुबई में ब्यूटीशियन बन सकते हैं। मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की ड्यूरेशन 25 महीने है। Master in International Cosmetology course केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है। यह कोर्स इंटरनेशनल ब्यूटीशियन बनने के लिए है इस कोर्स में स्टूडेंट को बेसिक टू एडवांस स्किन, स्पा थेरेपी, हाइड्रा फेशियल,बीबी ग्लो,  बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइलिंग, बेसिक टू एडवांस हेयर ड्रेसिंग,Parmanent Hair Extension, Hair Patches,एडवांस नेल कोर्स Nail Extension नेल आर्ट, Manicure and Pedicure,बेसिक टू एडवांस मेकअप, प्रोस्थेटिक मेकअप DIPLOMA IN MICROBLADING के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है। 

 इंडिया की टॉप ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी :- 

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है। अगर आप दुबई में ब्यूटिशियन बनने जा रहे हैं तो इस एकेडमी में दाखिला ले सकते हैँ। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के बाद 100% जॉब प्लेसमेंट प्रदान करती है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सर्टिफिकेट की भी काफी वैल्यू है।

Read more Article : ब्यूटी इंडस्ट्री में व्यवसाय के अवसर हैं ? जानिए कैसे बढ़ाएं अपना कारोबार | Are there business opportunities in the beauty industry? Know how to grow your business

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता नीचे दिया गया है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

website :- https://www.meribindiya.com/

नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

वीएलसीसी एकेडमी :-

वीएलसीसी एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। यहां कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब में है। वहीँ इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है।

यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। यहां एक बैच में 30 – 40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। इस एकेडमी के सर्टिफिकेट की डिमांड दुबई में काफी जयादा है। 

वीएलसीसी एकेडमी का पता :-

WEBhttps://www.vlccinstitute.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

ADD – Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

ओरेन एकेडमी,

ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह  एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है।

यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है। ओरेन एकेडमी के सर्टिफिकेट का वैल्यू दुबई में काफी ज्यादा है। 

ओरेन एकेडमी का पता :-

WEB – https://orane.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

आइए अब बताते हैं कि दुबई में ब्यूटीशियन बनने के लिए किन बातों का ध्यान देना होगा।  

दुबई में ब्यूटीशियन बनने की प्रक्रिया :- 

ब्यूटीशियन का करें कोर्स :-

अगर आप दुबई जाकर ब्यूटीशियन बनने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसका कोर्स करें। ब्यूटीशियन का कोर्स भारत के टॉप एकेडमी से कर सकते हैं। इस कोर्सेज को करवाने वाली एकेडमी की जानकारी ऊपर दिया गया है। 

IBE का लें सर्टिफिकेट :-

अगर अपने ब्यूटीशियन का कोर्स  कर लिया है और दुबई में ब्यूटीशियन के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए पहले इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के द्वारा सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। ब्यूटीशियन कोर्स कम्लीट करने के बाद आप  become beauty expert की वेबसाइट पर सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना होगा। एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट इंटरनेशनल सर्टिफाइड ब्यूटिशयन बन जायेंगे। ऐसे में फिर देर किस बात कि आज ही जाएँ become beauty expert के वेबसाइट ( https://becomebeautyexpert.com/)  पर जाएँ  या फिर स्क्रीन पर दिए गए नंबर ( +91 – 8383895094) पर सर्टिफिकेट के लिए become beauty expert की टीम से संपर्क करें। 

Read more Article : मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से करें Master in International Cosmetology course और पाएं 100% इंटरनेशनल जॉब

इसके अलावा हम स्टूडेंट को रिकमंड करेंगे कि वह इंडिया की टॉप नंबर वन ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्स कर सकते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है। इन दोनों कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। दुबई में ज्यादातर इंटरनेशनल क्लाइंट होते है ऐसे में स्टूडेंट को अंग्रेजी बोलने भी आना चाहिए। स्टूडेंट दुबई में ब्यूटीशियन बनने के लिए चाहें तो इंडिया की नंबर 1 ब्यूटी एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का Master in International Cosmetology कोर्स या Diploma in International Beauty Culture Course कर सकते है।

दुबई के बड़े ब्यूटी पार्लर या कंपनी में करें अप्लाई :- 

अगर आप दुबई में ब्यूटीशियन बनने का सोच रहे हैं तो दुबई के बड़े ब्यूटी पार्लर में या फिर ब्यूटी कंपनी में ब्यूटीशियन की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसके लिए पहले आपको दुबई की बड़ी ब्यूटी पार्लर या ब्यूटी कंपनी की लिस्ट निकालनी होगी जिसके बाद लिंक्डिन से जाकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बहुत सी ब्यूटी कम्पनी है जो लिंक्डिन के माध्यम से हायरिंग करती हैं ऐसे में स्टूडेंट वहां भी पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं। 

दुबई में ब्यूटीशियन कहाँ – कहाँ कर सकते है जॉब :-

दुबई के नेल स्टूडियो में या फिर स्पा में जॉब :- 

ब्यूटीशियन के कोर्स में नेल और स्पा की भी संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है ऐसे में स्टूडेंट चाहें तो इसका कोर्स करके दुबई में नेल स्टूडियो में या फिर स्पा में भी ब्यूटीशियन के रूप में जॉब कर सकते हैं।

ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद स्पा में मसाज स्पेशलिस्ट अथवा स्पा मैनेजर के तौर पर भी काम कर सकते हैं। दुबई के स्पा सेंटर में ब्यूटीशियन की काफी डिमांड रहती है। 

दुबई में ब्यूटी ट्रेनर के रूप में 

ब्यूटीशियन कोर्स में मेकअप  हेयर, स्किन नेल्स और स्पा आदि चीजों की ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में स्टूडेंट चाहें तो एक प्रोफेशनल ब्यूटी ट्रेनर बनकर भी दुबई में अपना करियर बना सकते हैं। दुबई में भी बहुत सी ब्यूटी एकेडमी खुल रही हैं जिन्हें एक प्रोफेशनल ब्यूटी ट्रेनर की जरुरत होती है।

Read more Article : मीनाक्षी दत्त मेकअप स्टूडियो: मेकअप रिव्यू एंड चार्जेस। Meenakshi Dutt Makeup Studio: Makeup Review and Charges

एक ट्रेनर की जॉब बहुत ही प्रोफेशनल और रिस्पेक्ट वाली जॉब है साथ ही इसमें नाम और पैसा दोनों हैं ऐसे में कोर्स के बाद स्टूडेंट अपना करियर ट्रेनर के रूप में बना सकते हैं। 

कितना आएगा दुबई में रहने का खर्च :- 

अगर आप दुबई में रहने की बात करें तो वहां रूम का किराया महीने का 50 से 60 हजार रुपये लगेगा। इसके साथ ही अगर आप नए हैं तो आपको दुबई के रूल के हिसाब से डिपॉजिट भी अलग से देना पड़ेगा। ऐसे में अगर आप दुबई में ब्यूटीशियन की जॉब के लिए जा रहे हैं तो शुरुआत में ज्यादा पैसा खर्च होगा। 

दुबई जानें के लिए वीजा है जरुरी :- 

 इसके साथ ही अगर आप भारत से दुबई जा रहे हैं तो वीजा का होना जरुरी है। भारत सरकार स्टूडेंट के लिए वीजा प्रोवाइड करवाती है स्टूडेंट चाहें तो इस वीजा के माध्यम से वहां जाकर जॉब ढूंढ सकते हैं। अगर दुबई में नेल आर्टिस्ट की जॉब मिल जाती है तो अपने वीजा को रिन्यू भी करवा सकते है। 

स्टूडेंट को यह वीजा कई एजेंसीज भी प्रदान करती हैं ऐसे में वीजा के लिए स्टूडेंट एजेंसीज से संपर्क कर सकती है। इसके साथ ही टूरिस्ट वीजा लेकर भी स्टूडेंट वहां हेयर स्टाइलिस्ट से जुड़ी जॉब आसानी से ढूंढ सकते हैं। इस टूरिस्ट वीजा की वैधता 3 महीना की होती है। इसके साथ ही दुबई में अब जॉब सीकर वीजा भी प्रदान किया जाता है यह वीजा 2 -4 महीने का होता है। 

कितना कर सकते हैं ब्यूटीशियन दुबई में कमाई :- 

एक ब्यूटीशियन भारत के मुकाबले दुबई में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। वहां की सरकार किसी भी तरह का टैक्स नहीं लेती है। अगर दुबई में ब्यूटीशियन के कमाई की बात करें तो वहाँ ब्यूटीशियन महीने का 2 -3 लाख आराम से काम सकते हैं। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- दुबई में ब्यूटीशियन बनने के लिए कौन सा कोर्स करें ?

उत्तर :- दुबई में ब्यूटीशियन बनने के लिए स्टूडेंट किसी भी एकेडमी से इंटरनेशनल ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकते है। कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को इंटरनेशनल सर्टिफिकेट भी लेना पड़ेगा। ऐसे में हम स्टूडेंट को रिकमंड करेंगे कि वह इंडिया की टॉप नंबर वन ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्स कर सकते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है। इन दोनों कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का Master in International Cosmetology कोर्स या Diploma in International Beauty Culture Course दुबई में जॉब के लिए सबसे बेस्ट है।

प्रश्न :- दुबई में ब्यूटीशियन बनने के लिए कितना पढ़ा – लिखा होना जरुरी है ?

उत्तर :- दुबई में ब्यूटीशियन बनने के लिए स्टूडेंट को 10वीं या फिर 12वीं पास होना जरुरी है। 10वीं या फिर 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट इंडिया की टॉप ब्यूटी एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्स करके जॉब पा सकते है।

प्रश्न :- दुबई में ब्यूटीशियन कहाँ – कहाँ कर सकते है जॉब ?

उत्तर :- दुबई में पिछले कुछ सालों में जॉब के अवसर बढे है क्योंकि दुबई में पिछले कुछ सालों में ब्यूटीशियन की डिमांड बढ़ गई है। एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन दुबई के हाई-एंड सैलून, स्पा सेंटर, ब्यूटी क्लीनिक, होटल & रिसॉर्ट्स के स्पा सेक्शन, वेडिंग मेकअप स्टूडियो, फोटोग्राफी स्टूडियो, और इंटरनेशनल ब्रांडेड सैलून चेन में आसानी से जॉब पा सकते हैं।

प्रश्न :- कितना आएगा दुबई में रहने का खर्च ? 

उत्तर :- अगर दुबई में रहने की बात करें तो वहां रूम का किराया महीने का 50 से 60 हजार रुपये लगेगा। इसके साथ ही अगर आप नए हैं तो आपको दुबई के रूल के हिसाब से डिपॉजिट भी अलग से देना पड़ेगा। ऐसे में अगर आप दुबई में ब्यूटीशियन की जॉब के लिए जा रहे हैं तो शुरुआत में ज्यादा पैसा खर्च होगा। इसके अलावा बहुत सी कंपनी रहने खाने पिने का अलग से देती है।

Comment Box

प्रातिक्रिया दे
    womencareeroptions logo
    © 2025 Women Career Options. All Rights Reserved.