आज के समय में बहुत से लोग है जिनका सपना सेलेब्रेटी बनने का है। ऐसे में कुछ लोग सेलेब्रेट बन जाते हैं। जो भी लोग सलेब्रिटी बनने से चूक जाते है उन्हें काफी निराश होना पड़ता है। लेकिन अब ऐसे लोगों को भी निराश होने कि जरूरत नहीं है। आज के इस ब्लॉग में एक ऐसे कोर्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिसको करके फिल्म इंडस्ट्री में ही नाम और पैसा दोनों ही कमा सकता है।
Read more Article : लोरियल एकेडमी से बेसिक मेकअप कोर्स करने के बाद, पाएं विदेशों में जॉब
जी हाँ ! अगर आप सेलेब्रेटी बनने से चूक गए हैं तो सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर ग्रोथ कर सकते हैं। एक सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट की भी आज के समय में उतनी ही डिमांड है जितना टेलीविजन में काम करने वाले लोगों की।
अगर आपका भी सपना एक सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट बनने का है तो आइए आज के इस ब्लॉग में हम जानकारी प्रदान करते हैं कि कैसे बनें फैशन और सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट, जानिए कौन सा करें कोर्स ?
एक सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनना आज के समय में मेकअप इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा मांग वाली नौकरी है। ये सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट स्क्रीन स्टार्स, टेलीविज़न एक्टर्स और एक्ट्रेसेस, न्यूज़ एंकर्स, राजनेताओं और अन्य मशहूर हस्तियों के लिए मेकअप और ब्यूटी सेवाएँ प्रदान करते हैं। इसके अलावा, वे अक्सर फोटो शूट और ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगियों के लिए मॉडल के साथ काम करते हैं।
अगर आपने 10वीं या फिर 12वीं पास कर लिए हैं और किसी बेहतरीन करियर ऑप्शन की तलाश में हैं तो सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर बना सकते हैं।
आज के समय में भारत में बहुत सी मेकअप या ब्यूटी एकेडमीयां हैं जो सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट बनने का कोर्स करवाती है। सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट कोर्स हाई डिमांडेड कोर्स की श्रेणी में आता है।
यह कोर्स 1 महीने से लेकर 3 महीने तक का होता है। वहीं सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कोर्स फ़ीस 1 लाख 20 हजार से 2 लाख तक लगती है। आइए अब हम आपको बताते हैं कि सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट को कौन सा कोर्स करना चाहिए।
सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कोर्स :-
सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट Master in Makeup and Hairstyling Course कर सकते हैं। आइए अब हम Master in Makeup and Hairstyling Course के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स प्रोफेशनली मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे परफेक्ट कोर्स है। Master in Makeup and Hairstyling Course में स्टूडेंट को पार्टी मेकअप,एंगेजमेंट मेकअप के साथ – साथ प्रोस्थेटिक मेकअप की ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 5 महीने का है।
Master in Makeup and Hairstyling Course करने के बाद स्टूडेंट अपना करियर फ़िल्मी दुनिया में और थियेटर में प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में बना सकते हैं। यह कोर्स भारत में केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से Master in Makeup and Hairstyling Course किये हुए स्टूडेंट की डिमांड काफी ज्यादा रहती है। वहीं Master in Makeup and Hairstyling Course की ट्रेनिंग कवलिटी काफी हाई होने की वजह से साथ ही बेसिक टू एडवांस का कोर्स कवर होने की वजह से इस कोर्स की फ़ीस थोड़ा ज्यादा है।
ऐसे स्टूडेंट Master in Makeup and Hairstyling Course करने से पहले चाहें तो certification course in prosthetic makeup करके भी अपना करियर बना सकते हैं। आइए नीचे Prosthetic Makeup Course के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
certification course in prosthetic makeup उन स्टूडेंट के लिए सबसे बेस्ट है जिन्होंने बेसिक टू ब्राइडल कोर्स किया है। सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए अगर स्टूडेंट certification course in prosthetic makeup करते हैं तो वह एक्सपर्ट बन सकते हैं।
Read more Article : Meenakshi Dutt Makeover Academy VS Meribindiya International Academy
जिसके बाद Master in Makeup and Hairstyling Course करते समय उन्हें समझने में दिक्क्त नहीं होगी। इसके साथ ही यह कोर्स उन स्टूडेंट के लिए भी बेस्ट है जो कम पैसे में मेकअप आर्टिस्ट बनने का सपना देख रहे हैं। certification course in prosthetic makeup कोर्स करके स्टूडेंट एक्सपर्ट बन सकते हैं और पैसे कमाकर फिर प्रोफेशनल बनने के लिए Master in Makeup and Hairstyling Course कोर्स कर सकते हैं।
certification course in prosthetic makeup का प्रयोग भी ज्यादातर फिल्मों और थियेटर में ही होता है। Prosthetic Makeup Course के अंतर्गत स्टूडेंट को अलग – अलग तरह के रूप को आकार देने की ट्रेनिंग दिया जाता है। यह कोर्स दो सप्ताह का होता है।
अगर आपने भी सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट बनने का सपना देखा है और इसके लिए दिल्ली में किसी बेस्ट एकेडमी की तलाश में है तो आइए नीचे हम दिल्ली की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में बताते हैं। इन एकेडमी में आप आसानी से दाखिला लेकर करियर बना सकते हैं।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
Read more Article : बीबी ग्लो में प्रशिक्षित व्यक्तियों के लिए करियर की संभावनाओं और अवसरों का पता लगाएं।Explore career prospects and opportunities for individuals trained at BB Glow
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है।
यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है।
स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं।
देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स , मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करवाया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता नीचे दिया गया है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
website :- https://www.meribindiya.com/
नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली ब्रांच का पता- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027
Atul chauchan makeover Academy मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार वहीं ड्यूरेशन 2 मंथ का है।
इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। इस एकेडमी में कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। Atul chauchan makeover Academy से आप सर्टिफिकेशन इन मेकअप कोर्स कर सकते हैं।
आप Atul chauchan makeover Academy Delhi के बारे में अधिक जानकारी के लिए दिए हुए नंबर पर कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094 करें।
अतुल चौहान मेकअप एकेडमी के एड्रेस
1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नम्बर 3 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार + जीएसटी देना पड़ता है। वहीं पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 28 डे का है।
Read more Article : कैसे पारुल गर्ग एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनीं ? How Parul Garg Became a Successful Makeup Artist ?
यह एकेडमी कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में 50 -60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी से स्टूडेंट सर्टिफिकेशन इन मेकअप कोर्स कर सकते हैं।
आप पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी के बारे में अधिक जानकारी के लिए दिए हुए नंबर पर कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094 करें।
वेबसाइट :- https://www.parulgargmakeup.com/
पता :- Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002