लोरियल जो आज नाम ही नहीं बल्कि एक ब्रांड भी बन चूका है। जिसके प्रोड्कट तेजी से बाजारों में बिक रहे है। आपने भी कभी न कभी लॉरियल के प्रोड्कट का प्रयोग जरूर किया होगा। ऐसे में हम आपको बता दें कि लॉरियल न सिर्फ प्रोड्कट बनाता है बल्कि मेकअप और ब्यूटी के कोर्स भी करवाता है। आज भारत में इसकी कई एकेडमी खुली हुई हैं जहां इसके कोर्सेज को करवाया जाता है। भारत के साथ – साथ लोरियल एकेडमी की ब्रांच विदेशों में भी खुल गई है। आज के इस ब्लॉग में हम बताने जा रहे हैं लोरियल एकेडमी से कोर्स करके कैसे आप ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर ग्रोथ कर सकते हैं।
लॉरियल एकेडमी
लोरियल एकेडमी काफी पुरानी एकेडमी में से एक है। आज इस एकेडमी का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एकेडमी में गिना जाता है। ब्यूटीशियन से संबंधित कामों में इस एकेडमी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। अगर इस एकेडमी की बात करें तो 25 साल से भी ज्यादा का इस एकेडमी को खुले हुए हो गया है। सौंदर्य बाजार में लॉरियल ने अलग ही छाप छोड़ी है। लोरियल एकेडमी प्रोफेशनल स्तर से शिक्षा सहित कोर्सेस प्रदान करती है। लोरियल में कई कोर्सेस करवाए जाते है, लेकिन लोरियल हेयर कोर्स के लिए काफी फेमस है।
Read more article: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कैसे लें Nail Technician कोर्स में दाखिला ,जानें प्लेसमेंट और फीस की पूरी जानकारी
लोरियल एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेस
Basic course in Makeup
Professional course in Makeup
Beginners Diploma in Hair Dressing
आइए अब हम आपको सिलसिलेवार तरीके से इन कोर्सेज की जानकारी प्रदान करते हैं।
Basic Course in Makeup
अगर हम बेसिक मेकअप कोर्स की बात करें तो इसमें आपको Makeup theory, tools of makeup, day/evening makeup, engagement makeup, Bridal makeup, Groom makeup, Reception makeup, corrective makeup से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। अगर आप इस कोर्स को करने को इच्छुक है तो 12वीं पास स्टूडेंट कोर्स को कर सकते हैं। कोर्स को करने के बाद में आपको मार्कशीट और प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही इस कोर्स को करने के बाद जॉब खुद से ढूढ़ना पड़ता है।
https://www.meribindiya.com/blog/why-mbia-is-the-best-place-to-learn-indian-bridal-makeup
Professional Course in Makeup
Professional course in Makeup में आपको Makeup theory, tools of makeup, day/evening makeup, engagement makeup, Bridal makeup, Groom makeup, Reception makeup, corrective makeup, Different eye makeup, Ramp makeup, Portfolio makeup, Fantasy makeup, Black & white makeup, styling, saree draping के बारे में बताया जाता है। स्टूडेंट इस कोर्स को करके न सिर्फ पैसा कमा सकते हैं बल्कि अपना करियर भी बना सकते हैं। इस कोर्स के फ़ीस की जानकारी आप एकेडमी के वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।
Beginners Diploma in Hair Dressing
अगर आप बाल बनाने, संवारने का शौक रखते है, तो आप के लिए कोर्स एक दम परफेक्ट है। इस कोर्स में आपको Hair Science, Hair Care, Texture, Shampooing, Styling, Consultations, Classic cut, Classic colour, advanced hair cut, Advanced hair colour, Communications, Scalp Series, Men’s hair cut & Long hair styling के बारे में बताया जाएगा।
Read more article: हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद आपको अपने करियर में क्या लाभ मिल सकते हैं?
आइए अब हम आपको भारत की कुछ अन्य एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते है।
इंडिया की टॉप 3 बेस्ट ब्यूटी एकेडमी
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या बेस्ट ब्यूटी मेकअप की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी एकडमी अवार्ड से पुरस्कृत किया हैं। बता दें, कि IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिया गया हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनलएकेडमी ISO,CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी हैं| मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता हैं। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते हैं।
इस एकेडमी की दो ब्रांच हैं, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित हैं। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती हैं। इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर कोर्स, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप, बेस्ट न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी मानी गई हैं। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं। अगर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस-Shop No-1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा,नियर सेक्टर18मेट्रो स्टेशन,सेक्टर नोएडा
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने,नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली
Website:-https://www.meribindiya.com
Read more article: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर कोर्स और वीएलसीसी इंस्टिट्यूट का हेयर कोर्स से क्या अच्छा है?
2. वीएलसीसी इंस्टिट्यूट
वीएलसीसी एकेडमी बेस्ट ब्यूटी के लिए 2 नंबर पर आती हैं। वीएलसीसी इंस्टिट्यूट की कई शाखाएँ हैं,और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए सभी प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर्स हैं। आप यहां से बेस्ट ब्यूटी कोर्स की अवधी 1 साल का होता हैं,और साथ ही इस कोर्स की फीस 5 लाख रुपये रहेगी। यहां एक बैच में 20 से 30 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। यहां से बेस्ट ब्यूटी कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती हैं। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स /जॉब्स करवाई जाती हैं। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती हैं।
Website:-https://www.vlccinstitute.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
वीएलसीसी इंस्टिट्यूट दिल्ली ब्रांच एड्रेस – Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
3. लेक्मे एकेडमी
लेक्मे एकेडमी बेस्ट ब्यूटी कोर्स के लिए 3 नंबर पर आती हैं। आप यहां से ब्यूटी कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती हैं, और साथ ही इस कोर्स की फीस 5 लाख से 50 हजार रुपये रहेगी। यहां एक बैच में 30 से 40 बच्चों को ट्रेनिगं दी जाती हैं। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती हैं। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स /जॉब्स करवाई जाती हैं। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती हैं।
Website:-https://lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
लेक्मे एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस -Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
FAQ :
1. लोरियल एकेडमी कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध करवाती हैं।
– लोरियल एकेडमी मेकअप और हेयर कोर्स करवाती हैं।
2. लोरियल एकेडमी में एडमिशन कैसे लिया जा सकता है, और इसके लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
– लोरियल एकेडमी में एडमिशन लेने के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर फॉम फिल कर सकते हैं या आप ऑफलाइन तरीके से भी एकेडमी में जाकर विजिट कर सकते हैं। इस एकेडमी में एडमिशन लेने के लिए आपके पास 10वी 12 पास होना अनिवार्य हैं।
3. लोरियल एकेडमी में कितने स्टूडेंट को ट्रेनिगं दी जाती हैं?
– लोरियल एकेडमी में 30 से 35 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती हैं।
4. लोरियल एकेडमी से प्राप्त शिक्षा और सर्टिफिकेशन का महत्व कितना हैं?
– लोरियल एकेडमी से मेकअप और हेयर का कोर्स करने के बाद सभी स्टूडेंट को एक सर्टिफिकेट दिया जाता हैं, सर्टिफिकेट का महत्व इतना हैं, कि आप एक्सपीरियंस लेकर देश में कहीं भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
5. लोरियल एकेडमी से कोर्स करने के बाद करियर में ग्रोथ और उन्नति के क्या-क्या अवसर होते हैं?
- लोरियल एकेडमी से कोर्स करने के बाद आप खुद का सैलून ओपन कर सकते हैं।
- लोरियल एकेडमी से कोर्स करने के बाद आपके सामने अनेक प्रकार के ऑप्शन खुल जाते हैं, जैसे कि आप खुद की एकेडमी खोलकर बच्चो को ट्रेनिंग दे सकते हैं, और साथ ही देश के किसी भी सैलून में जाकर आप जॉब कर सकते हैं।
6. लोरियल एकेडमी से कोर्स करने के क्या – क्या लाभ हैं?
- लोरियल एकेडमी से कोर्स करने के अनेक लाभ हैं, जैसें कि आप सैलून को खोलकर लाखों रुपएं बड़े आराम से कमा सकते हैं।
- आप मेकअप या हेयर का कोर्स करके आप किसी भी स्टूडेंट को आसानी से ट्रेनिंग दे सकते हैं।
- लोरियल एकेडमी से मेकअप या हेयर का कोर्स करने के बाद आप किसी भी सैलून से आप 20 से 30 हजार रुपए की इनकम से जॉब स्टार्ट कर सकते हैं।
7. लोरियल एकेडमी की क्वांटिटी ट्रेनिंग कैसी हैं ?
– लोरियल एकेडमी से कोर्स करने के बाद छात्रों को अच्छा अनुभव होता हैं, ज्यादातर स्टूडेंट लोरियल एकेडमी से कोर्स करने के बारे में ऑनलाइन सर्च करते हैं, और ज्यादा से ज्यादा अपने करियर और ट्रेनिंग पर फोक्स करते हैं। लोरियल एकेडमी ट्रेनिंग क्वांटिटी के लिए अच्छी एकेडमी में आती हैं।
8. लोरियल एकेडमी से हेयर कोर्स करने के बाद विदेशों में जॉब कैसें पाए?
Step 1. लोरियल एकेडमी से पहले आप हेयरड्रेसिंग कोर्स करेगें।
Step 2. हेयर कोर्स करने के बाद आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट में जाकर सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Step 3. इसके बाद आपको हेयर कोर्स के लिए IBE में ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।
Step 4. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड हो जाएगा।
Step 5. इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही विदेशों से जॉब करने के लिए आपको ऑफर भी आते हैं।