पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कौन सबसे बेस्ट है ?
Prakash SINGH
अप्रैल 11th, 2025
On this page
अगर आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर बड़े ब्रांड के सैलूनों, मेकअप स्टूडियो में करियर बनाने का सपना देखते है और इसके लिए आप दिल्ली एनसीआर की सबसे अच्छी एकेडमी की तलाश में हैं तो आज के इस आर्टिकल में आपको दिल्ली-एनसीआर दो बेहतरीन मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे।
इन दो एकेडमियों के नाम है… पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी। इस आर्टिकल में हम दोनों मेकअप एकेडमी को कंपेयर करेंगे इनके कोर्स कवालिट,प्लेसमेंट और फ़ीस इत्यादि के बारे में।
चलिए सबसे पहले इन दोनों एकेडमी के बारे में जानते है
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की नंबर वन ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कौन सबसे बेस्ट है ? 4
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।
यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है। इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है ।
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी
पारूल गर्ग दिल्ली एनसीआर की काफी फेमस मेकअप आर्टिस्ट है। पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की स्थापना पारुल गर्ग ने की थी। पारुल गर्ग पेशे से वकील हैं लकिन उनका मन ब्यूटी इंडस्ट्री की तरफ ज्यादा लगता था ऐसे में उन्होंने वकील की जॉब छोड़कर मेकअप एकेडमी की शुरुआत की।
फिलहाल पारुल गर्ग एकेडमी की अभी एक ही ब्रांच गुरुग्राम में स्थित है। पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को टर्निंग दिया जाता है। आइए अब हम दोनों एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज के बारे में बताते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है।
इसके अलावा स्टूडेंट इंटरनेशनल जॉब के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से Master in International Cosmetology course या फिर Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं। इन दोनों इंटरनेशनल कोर्स में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में केवल मेकअप कोर्स करवाया जाता है। स्टूडेंट कोर्स के बारे में अधिक जानकारी एडमिशन के समय पर ले सकते हैं।
दोनों ही एकेडमी के प्लेसमेंट :-
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के प्लेसमेंट :-
चलिए सबसे पहले हम आपको Meribindiya International Academy Placement details प्रदान करते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने 100% प्लेसमेंट के लिए फेमस है।
आइए अब बात करते हैं कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कौन से कोर्स में नेशनल जॉब मिलती है और कौन से कोर्स में इंटरनेशनल जॉब मिलती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के 100% नेशनल जॉब प्लेसमेंट वाले कोर्स :-
मास्टर इन ब्यूटी कोर्स
डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स
मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स
मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएशन इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट वाले कोर्स :-
Master in International Cosmetology
Diploma in International Beauty Culture course
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंटरनेशनल कोर्सेज करने वाले स्टूडेंट को United States, Canada, Europe, Australia, Dubai, Singapore, Maldives और भी कई देशों में जॉब प्रोवाइड करवाती है।
Parul Garg makeup Academy का Placement Details :-
अगर स्टूडेंट पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से कोर्स करते हैं तो यहां किसी भी तरह का इंटर्नशीप/जॉब्स नहीं दीया जाता है। यहां स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करना पड़ता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की खासियत :-
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खासियत :-
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में केवल 12 -15 स्टूडेंट को ही ट्रेनिंग दिया जाता है। ऐसा करने से एक – एक स्टूडेंट पर फोकस रहता है और हाई ट्रेनिंग क्वॉलिटी मेनटेन भी रहती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन माइक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 3 मंथ है वहीं में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन सिर्फ 28 दिन है। meribindiya international academy कोर्स ड्यूरेशन ज्यादा होने से स्टूडेंट को सिखने का भरपूर मौका मिलता है। स्टूडेंट को ट्रेनिंग करने में भी कोई दिक्क्त नहीं होती।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है साथ ही 100% इंटरनेशनल इंटर्नशिप और जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंडिया की इकलौती एकेडमी है जिसमें इंटरनेशनल जॉब प्लसमेंट दिया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंटरनेशनल कोर्सेज करने वाले स्टूडेंट को United States, Canada, Europe, Australia, Dubai, Singapore, Maldives और भी कई देशों में जॉब प्रोवाइड करवाती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मेकअप कोर्स की फीस पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स से काफी कम है वहीँ ट्रेनिंग क्वॉलिटी की बात करें, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी ज्यादा हाई है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रैक्टिकल पार्ट पर पारुल गर्ग एकेडमी से ज्यादा फोकस किया जाता हैं। इस वजह आप एकेडमी से एक्सपर्ट बनकर निकलते है, इसलिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड जॉब के लिए प्रीफेंस देते हैं।
दिल्ली एनसीआर के मोस्टली मेकअप एकेडमी के मेकअप ट्रेनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट ही बनते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाला मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी हाई कवालिटी की ब्यूटी एजुकेशन के लिए एक बड़ा ब्रांड हैं। आप यहां से कोर्स करते है तो किसी बड़ी कंपनी या किसी बड़े सैलून में ही जॉब करोगे।
हाई कवालिटी टेर्निंग की वजह से मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फ़ीस को बहुत से बैंक फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में स्टूडेंट अपनी फ़ीस emi में भी दे सकते हैं।
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की खासियत :-
अगर पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी के खासियत की बात करें तो यहां पारुल गर्ग खुद ही क्लास लेती है।
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन काफी कम सिर्फ 28 दिन का है, ऐसे में स्टूडेंट्स जल्दी-जल्दी कोर्स को सीखकर अपने करियर में आगे बढ़ सकते है। 3 . पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। ऐसे में स्टूडेंट को यहाँ एडमिशन भी आसानी से मिल जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और पारुल गर्ग एकेडमी की खामियां :-
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खामियां
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ही ट्रेनिंग दिया जाता है इसलिए एडमिशन थोड़ा मुश्किल होता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रेक्टिकल पार्ट ज्यादा होने की वजह से इनका कोर्स का टाइम पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से थोड़े दिन ज्यादा का होता हैं। इस वजह से आपका कोर्स करने में पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से ज्यादा टाइम लगता हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में केवल ही 2 ब्रांच होने की वजह से स्टूडेंट को दिल्ली या फिर नोएडा ही आना पड़ेगा।
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की खामियां
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी भारत की ऐसी मेकअप एकेडमी है जिसका ड्यूरेशन सबसे कम होता है ऐसे में स्टूडेंट को यहां सिखने का बहुत कम मौका मिलता है। अगर बिगनर्स स्टूडेंट हैं तो उन्हें कोर्स करते समय और समस्या आती है।
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की एक ही ब्रांच है ऐसे में यहां 40 -50 बच्चो का बैच चलाया जाता है। इतने ज्यादा स्टूडेंट होने से ट्रेनर का फोकस भी सभी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता है।
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी से स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब नहीं लगवाई जाती है। आपको खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की फ़ीस भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से काफी ज्यादा है और इस एकेडमी के कोर्स कोई भी बैंक फाइनेंस नहीं करती। इसलिए आपको सारी फ़ीस एक साथ देनी होती है और यहां कोई emi सिस्टम नहीं है।
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में इंटरनेशनल कोर्स नहीं करवाया जाता है।
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की सिर्फ एक ही ब्रांच है ऐसे में स्टूडेंट को कोर्स करने के लिए गुरुग्राम ही आना पड़ेगा।
आइए अब हम आपको दोनों ही एकेडमी के एड्रेस के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।