अगर आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर बड़े ब्रांड के सैलूनों, मेकअप स्टूडियो में करियर बनाने का सपना देखते है और इसके लिए आप दिल्ली एनसीआर की सबसे अच्छी एकेडमी की तलाश में हैं तो आज के इस आर्टिकल में आपको दिल्ली-एनसीआर दो बेहतरीन मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे।
Read more Article : मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में Makeup Course में दाखिला लें, जानें प्लेसमेंट, फीस और एडमिशन की पूरी जानकारी
इन दो एकेडमियों के नाम है… पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी। इस आर्टिकल में हम दोनों मेकअप एकेडमी को कंपेयर करेंगे इनके कोर्स कवालिट,प्लेसमेंट और फ़ीस इत्यादि के बारे में।
चलिए सबसे पहले इन दोनों एकेडमी के बारे में जानते है
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की नंबर वन ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।
यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है। इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है ।
पारूल गर्ग दिल्ली एनसीआर की काफी फेमस मेकअप आर्टिस्ट है। पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की स्थापना पारुल गर्ग ने की थी। पारुल गर्ग पेशे से वकील हैं लकिन उनका मन ब्यूटी इंडस्ट्री की तरफ ज्यादा लगता था ऐसे में उन्होंने वकील की जॉब छोड़कर मेकअप एकेडमी की शुरुआत की।
Read more Article : कीवेस्ट एकेडमी ऑफ ब्यूटी एंड मेकअप: कोर्स एंड फीस डिटेल्स ।
फिलहाल पारुल गर्ग एकेडमी की अभी एक ही ब्रांच गुरुग्राम में स्थित है। पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को टर्निंग दिया जाता है।
आइए अब हम दोनों एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज के बारे में बताते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है।
इसके अलावा स्टूडेंट इंटरनेशनल जॉब के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से Master in International Cosmetology course या फिर Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं। इन दोनों इंटरनेशनल कोर्स में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में केवल मेकअप कोर्स करवाया जाता है। स्टूडेंट कोर्स के बारे में अधिक जानकारी एडमिशन के समय पर ले सकते हैं।
The course covers:
– Skin preparation and priming
– Colour correction
– Concealing skin flaws like spots, pigmentation, dark circles etc
– Base/Foundation types and application
– Contouring and Highlighting – Cream and Powder
– Perfecting the base on all skin colours – light, medium and deep skin tones.
– Eye Makeup :
– Smokey Eyes – Types, intensity, black and coloured
– Parul Garg’s Signature Glittery Eye Makeup
– Bridal Eye Makeup
– Cut Crease
– Smudged and Wing Liner Application
– Eyebrow defining
– False Eye Lashes and their application
– Blush Application
– Lip Shapes, Lipstick applications
चलिए सबसे पहले हम आपको Meribindiya International Academy Placement details प्रदान करते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने 100% प्लेसमेंट के लिए फेमस है।
Read more Article : एक प्रमाणित मेकअप आर्टिस्ट बनने के लाभ क्या हैं? | What are the benefits of becoming a certified makeup artist?
आइए अब बात करते हैं कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कौन से कोर्स में नेशनल जॉब मिलती है और कौन से कोर्स में इंटरनेशनल जॉब मिलती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंटरनेशनल कोर्सेज करने वाले स्टूडेंट को United States, Canada, Europe, Australia, Dubai, Singapore, Maldives और भी कई देशों में जॉब प्रोवाइड करवाती है।
अगर स्टूडेंट पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से कोर्स करते हैं तो यहां किसी भी तरह का इंटर्नशीप/जॉब्स नहीं दीया जाता है। यहां स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करना पड़ता है।
Read more Article : पारूल गर्ग के सिग्नेचर लुक के पीछे का रहस्य। The Secrets Behind Parul Garg Signature Looks
आइए अब हम आपको दोनों ही एकेडमी के एड्रेस के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002
उत्तर :- पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी से स्टूडेंट प्रोफेशनल मेकअप कोर्स कर सकते है। इसकी फ़ीस 30 हजार के करीब में है।
उत्तर :- मेकअप कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। यहां है प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।
उत्तर : -मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है।
उत्तर :- जी नहीं ! पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान किया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है।
