मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में Makeup Course में दाखिला लें, जानें प्लेसमेंट, फीस और एडमिशन की पूरी जानकारी

मेकअप के द्वारा इंसान को खूबसूरत बनाने के काम किया जाता है। पहले जहां लोग खुद से ही अपना मेकअप कर लिया करते थे वहीं अब इसके लिए बड़े – बड़े ब्यूटी पार्लर, सैलून आदि जगह पर जाते हैं। ऐसे में इस इंडस्ट्री में करियर बनाने के कई चांस है। 10 वीं और 12 वीं पास स्टूडेंट इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।  फिल्‍म, मीडिया, सीरियल और शादी में भी बेहतरीन मेकअप आर्टिस्‍ट की डिमांड हमेशा रहती है। मेकअप कोर्स करवाने वाली वैसे तो भारत में कई एकेडमी मौजूद है लेकिन मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है। I मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंडिया की सबसे हाई कावलिटी ब्यूटी ट्रेनिंग देने वाली एकेडमी मानी  जाती है। आज के इस ब्लॉग में हम मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में Makeup कोर्स के लिए दाखिला कैसे लें कोर्स क्वालिटी प्लेसमेंट, फीस की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

मेकअप आर्टिस्‍ट की डिमांड बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी ज्यादा है। जरूरी नहीं कि बड़े शहर में रहकर ही मेकअप आर्टिस्‍ट के तौर पर करियर बनाया जाए बल्कि छोटे शहरों में भी किसी बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर शुरुआत की जा सकती है।  मेकअप आर्टिस्‍ट का कोर्स करके किसी बड़े सैलून में जॉब की जा सकती है या खुद का बिजनेस भी खोला जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी एक बड़ा मेकअप आर्टिस्ट बनने का सपना देख रहे हैं और करियर ग्रोथ करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे परफेक्ट है। 

आइए सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर मेकअप आर्टिस्ट होता कौन है ?

मेकअप आर्टिस्ट वह व्यक्ति होता है जिसने सौंदर्य के क्षेत्र में पारंगत हासिल किया हो। इसके साथ ही मेकअप के क्षेत्र में जिस व्यक्ति की रूचि होती है वह मेकअप आर्टिस्ट कहलाता है। एक मेकअप आर्टिस्ट अलग-अलग तकनीकों का उपयोग करके चेहरे, आँखों, होंठों, और बालों में सुंदरता और रंग उत्पन्न करते हैं। ऐसे में इनकी डिमांड बड़े – बड़े सैलूनों, ब्यूटी पार्लर, न्यूज चैनल के आफिस में इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा रहती है। 

Read more article: हाइड्राफेशियल कोर्स क्या है और आपके करियर के विकास के लिए इसके लाभ क्या हैं?

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मेकअप कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ? 

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से मेकअप कोर्स करना चाहते हैं तो यहां आपको बहुत कुछ सिखने को मिल सकता है। यहां पर प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा मेकअप की ट्रेनिंग दी जाती है। अगर यहां के कोर्स की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप के 4 प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं –

  1. बेसिक मेकअप कोर्स
  2. एडवांस्ड मेकअप कोर्स
  3. डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइल कोर्स
  4. मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइल 

चलिए अब हम आपको इन कोर्सेज की जानकारी नीचे विस्तार से देते हैं। 

1.बेसिक मेकअप कोर्स

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाला मेकअप कोर्स पूरी तरह से सर्टिफाइड कोर्स है। इस कोर्स की ट्रेनिंग हाई प्रोफेशनल मेकअप ट्रेनर के द्वारा दी जाती है। इस कोर्स में स्टूडेंट को कंसीलर , फाउंडेशन को लगाने का सही तरीका तथा दिन और रात के अनुसार मेकअप और सामान्य मेकअप, फंक्शन के लिए मेकअप आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाला यह कोर्स 2 महीने का होता है। इसके साथ ही इस एकेडमी में 12 -15 बच्चों को ही एक बैच में ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स को करके आप मेकअप आर्टिस्ट बनने के सफर की शुरुआत कर सकते हैं। 

https://www.meribindiya.com/blog/basic-make-up-course-near-me

2. एडवांस्ड मेकअप कोर्स

एडवांस्ड मेकअप कोर्स को करना तभी फायदेमंद है जब आपने बेसिक मेकअप कोर्स किया हो। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में इस कोर्स को भी करवाया जाता है। इस कोर्स में स्टूडेंट को  मेकअप की एडवांस स्किल जिसमे पारंपरिक मेकअप , Bridal Makeup , HD Makeup, Photo Shoot Make up की जानकारी प्रदान की जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आप मेकअप आर्टिस्ट बनने की दूसरी सीढ़ी को पार कर लेते हैं। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट का आत्मविश्वास बढ़ जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ट्रेनर बारीकी से चीजों की ट्रेनिंग देते हैं जिससे आप एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बन सके। इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 महीने का होता है। 

3. डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइल

डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स  में स्टूडेंट को एडवांस मेकअप के साथ – साथ बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइल सिखाया जाता है। इस कोर्स में स्टूडेंट को पार्टी मेकअप,एंगेजमेंट मेकअप से लेकर ब्राइडल मेकअप के बारे में पूरी डिटेल प्रदान की जाती है।  इस एकेडमी में  प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है| यह कोर्स एक बिगनर स्टूडेंट के लिए है। अगर आप मेकअप इंडस्ट्री में न्यू है और करियर बनाने जा रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आपके करियर ग्रोथ के लिए सबसे बेस्ट है। इस कोर्स को करने के बाद में स्टूडेंट एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन जाता है। यहां एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 4 महीने का है। 

https://www.meribindiya.com/blog/comprehensive-diploma-in-hairdressing-course

  4. मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग 

मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए सबसे बेस्ट कोर्स है। इस कोर्स में पार्टी मेकअप,एंगेजमेंट मेकअप के साथ – साथ प्रोस्थेटिक मेकअप की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।  इस कोर्स को करने के बाद आप हाई प्रोफेशनली मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। अगर करियर बनाने की बात करें तो स्टूडेंट इस कोर्स को करने के बाद पार्टी मेकअप आर्टिस्ट, ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के साथ – साथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर ग्रोथ कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इस कोर्स को करने वाले स्टूडेंट की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 5 मंथ का है। यह कोर्स मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का सबसे बेस्ट कोर्स माना जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इस कोर्स को करके निकले हुए बहुत से स्टूडेंट मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में जॉब कर रहे हैं। 

https://www.meribindiya.com/blog/learn-certificate-in-basic-to-advance-hair-styling-course-from-delhis-best-beauty-academy-meribindiya-international-academy

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मेकअप कोर्स की फ़ीस 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के चारों मेकअप कोर्स की फ़ीस अलग – अलग है। यह फ़ीस 40 हजार से लेकर 1 लाख 20 हज़ार तक है। कई बार कुछ कोर्स के ऑफर में मेकअप कीट भी दिया जाता है। इसके साथ ही एकेडमी के द्वारा दिए जा रहे अन्य ऑफर के लिए आप एकेडमी के नंबर पर कॉल कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की कोर्स कवालिटी हाई होने की वजह से बहुत से बैंक कोर्स की फ़ीस को जीरो इंट्रेस्ट पर फाइनेंस भी कर देते हैं। बैंक के द्वारा फाइनेंस होने की वजह से स्टूडेंट पूरी फ़ीस को एक साल की emi के माध्यम से पे कर सकते हैं। 

Read more article: वीएलसीसी है ब्राइडल मेकअप कोर्स के लिए बेस्ट विकल्प ,कोर्स ,फीस की पूरी जानकारी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मेकअप कोर्स का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप 

मेकअप एक सीजनल वर्क है। यह काम पूरे साल में शादी के टाइम पर ही ज्यादातर बुकिंग मिलती है। ऐसे में कोई भी सैलून मेकअप आर्टिस्ट को परमानेंट जॉब नहीं देता है। बहुत से मेकअप आर्टिस्ट इस कोर्स को करने के बाद सैलून के साथ जुड़कर फ़्रीलांसर के तौर पर जॉब करते हैं। अगर आपको परमानेंट जॉब करनी है तो मेकअप के साथ – साथ कम से कम कोई एक कोर्स स्किन, हेयर, नेल में से करना पड़ेगा। इन कोर्स को करने के बाद आपके पास में जॉब हमेशा रहेगी और अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। अगर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की बात करें तो यहां स्टूडनेट को इंटर्नशिप तो प्रदान किया जाता है लेकिन मेकअप के कोर्स में 100% जॉब प्लेसमेंट नहीं प्रोवाइड करवाई जाती। वहीं अगर आप 100 % जॉब प्लेसमेंट वाले कोर्स को करना चाहते हैं तो निचे दिए गए कोर्सेज का चुनाव कर सकते हैं।  

  • मास्टर इन  ब्यूटी कोर्स
  • डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स 
  • मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स 
  • नेल टेक्निशियन कोर्स 
  • मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स 
  • पोस्ट ग्रेजुएशन इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 
  • मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अन्य एकेडमी से बेस्ट क्यों है ?

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।  इस एकेडमी में अन्य एकेडमी की तरह एक बैच में ज्यादा भीड़ नहीं भरी जाती है। यहां एक मैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रैंनिंग प्रदान की जाती है। ऐसे में एक – एक स्टूडेंट पर यहां के ट्रेनर का फोकस होता है। दिल्ली एनसीआर  के अधिकतर फेमस मेकअप आर्टिस्ट यही से मेकअप कोर्स करके निकले हुए हैं।  इस एकेडमी को कई साल से लगातार  बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब मिल रहा है। ब्यूटी इंडस्ट्री के बड़े – बड़े इवेंट में यहां स्टूडेंट ही टॉप पर आते हैं। यहां के बैच बहुत ही छोटे होते हैं ऐसे में स्टूडेंट को सिखने में बहुत ही आसानी होती है।

अगर आप प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है यहां बच्चों को भरपूर प्रैक्टिकल करने का मौका मिलता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ही एक ऐसी एकेडमी हैं जहाँ आजीवन मेम्बरशिप प्रदान किया जाता है ऐसे में आप कोर्स करने के बाद भी आकर यहां ट्रेनिंग ले सकते हैं। यहां के हाई क्वालिटी ट्रेनिंग की वजह से देश के कई बैंक मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को फाइनेंस की सुविधा भी प्रदान करते हैं। इस एकेडमी में दो चीजों पर ज्यादा फोकस किया जाता है पहला है ट्रेनिंग और दूसरा प्लेसमेंट। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोस्ट्मोलॉजी किए हुए स्टूडेंट की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खासियत 

  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।  
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 12-15  स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे  ट्रेनर का फोकस एक – एक स्टूडेंट पर रहता है और वह बारीकी से समझाते हैं। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट को वर्ल्ड क्लास की ट्रेनिंग प्रदान करती है। स्टूडेंट अगर इस एकेडमी से ट्रेनिंग लेते हैं तो उनका विदेशों में भी जॉब आसानी से लग जाता है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की टॉप ब्यूटी एकेडमी में से एक है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार चार बार से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब मिल रहा है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के द्वारा भी   बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के आवार्ड से नवाजा गया है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की टॉप एकेडमी है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी और पोस्ट ग्रेजुएट कॉस्मेटोलॉजी,को इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी,कोर्स माना जाता है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग में ज्यादा फोकस किया जाता है। इसलिए यहां का कोर्स अन्य एकेडमी से कुछ टाइम ज्यादा का है। प्रैक्टिकल वर्क ज्यादा करने की वजह से यहां से स्टूडेंट पूरी तरह से एक्सपर्ट बनके निकलते हैं। 
  • यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी कंपनियां मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को पहले जॉब में प्रीफ्रेश देते हैं। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ज्यादातर कोर्स में 100% प्लसमेंट प्रदान किया जाता है। यह के हर एक स्टूडेंट को एकेडमी इंटर्नशिप भी प्रदान करती है। देश की अन्य एकेडमी जहां क्वांटिटी और बड़े – बड़े डिस्काउंट पर ध्यान देती है वहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी कवालिटी पर ध्यान देती है। इसकी वजह से ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में छोटे – छोटे बैच में स्टूडेंट को ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में स्टूडेंट को डिस्काउंट बहुत ही कम प्रदान किया जाता है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की कमियां 

  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट की सबसे फेवरेट एकेडमी में से एक है। ऐसे में इसकी केवल दो ही ब्रांचे हैं इसलिए कई बार स्टूडेंट को पहले से अपनी सीट बुक करवानी पड़ती है। 
  • यहां के ट्रेनर बहुत स्ट्रीक्ट है ऐसे में बच्चों को समय से अपने ट्रेनिंग को पूरा करना होता है।
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का कोर्स ड्यूरेशन अन्य एकेडमी से थोड़ा ज्यादा है ऐसा इसलिए क्योंकि एक – एक स्टूंडेट को आसानी से ट्रेनिंग करने का मौका मिल सके। इसके साथ ही स्टूडेंट परफेक्ट मेकअप आर्टिस्ट बनकर यहां से निकले। 
  • यहां एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ही ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में स्टूडेंट को कई बार एडमिशन नहीं मिल पाता है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचें हैं एक ब्रांच नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास में मौजूद है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है। ऐसे में स्टूडेंट अगर प्री सीट नहीं बुक करवाते हैं तो दाखिला नहीं मिलता है। 

Read more article: पारुल गर्ग एकेडमी से करें हेयर ड्रेसिंग का कोर्स और बनाएं करियर को बेहतर

 कैसे लें मेरीबिंदिया इंटरेनशनल एकेडमी में दाखिला ?

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में दाखिला लेने की सोच रहे हैं तो बहुत ही आसानी से ले सकते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं। एक ब्रांच नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास में मौजूद है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में मौजूद है। मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए किसी भी तरह के खास योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती है हाई स्कूल या फिर इंटर पास स्टूडेंट इस कोर्स को कर सकते हैं। यहां दाखिला लेने के लिए एकेडमी में विजिट करके ले  सकते हैं इसके साथ ही ऑनलाइन तरीके से भी दाखिला ले सकते हैं। स्टूडेंट की यह सबसे फेवरेट एकेडमी होने के कारण 2 -3 महीने पहले ही यहां सीट बुक करवानी पड़ती है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472

नोएडा– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *